जैसा कि आप सभी जानते हो ग्राम हमीनपुर का नाम खेलो के क्षेत्र में बड़े सम्मान से लिया जाता है उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए साल 2018 में भी गांव के खिलाड़ियों ने खेलो में अपना परचम लहराया है।
अमन और हिमांशु s/o श्री ओमवीर साई पंवार ने वॉलीबॉल में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट खेला उसके बाद स्टेट वॉलीबाल चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई है । ग्राम पंचायत हमीनपुर अपने लाड़लो को हार्दिक शुभकामनाएं देती है, एंव आगे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
कंप्यूटर पर होने वाली ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी www.haminpur.com के माध्यम से करने के लिए यहाँ क्लिक करे |