Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Sports

ग्राम पंचायत हमीनपुर में खेल के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियाँ हैं, और यह सत्य है कि हमारे गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है । यदि स्वस्थ वातावरण तैयार किया जाए और चयन उचित प्रक्रिया द्वारा किया जाए, तो हम इस क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते हैं ।

वॉलीबॉल

किसी खिलाड़ी के सम्मान के लिए कार्यक्रम या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन द्वारा यह लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकता । ग्राम पंचायत हमीनपुर इसके लिए गांव के खिलाड़ियों को प्रत्येक सुविधा प्रदान कराता है, ताकि वे अंपने खेल को गंभीरतापूर्वक लें । इन आवश्यक प्रयासों के द्वारा ही विश्व के खेल मानचित्र पर ग्राम पंचायत हमीनपुर का नाम अंकित है ।

तत्पश्चात उन्हें उचित प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है ताकि उनकी प्रतिभा का विकास हो सके । साथ ही सरकार को भी उन योग्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए । सरकार को इस कार्य को सामाजिक कल्याण के स्तर पर करना चाहिए । उचित प्रशिक्षण के द्वारा ही गाँवों में खेलों का स्तर ऊँचा उठ सकता है ।

 

हमारा देश घनी आबादी वाला देश है । हम अधिक संख्या में महिलाओं और पुरुषों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन दे सकते हैं । ग्राम पंचायत हमीनपुर अच्छे खिलाड़ियों का चुनाव उनके बाल्यकाल से ही कर लेने की कोशिश करता है । उनकी प्रतिभा और विभिन्न खेलों में रुचि की दृष्टि से उन्हें भिन्न-भिन्न वर्गो में विभाजित करता है ।

ग्राम पंचायत हमीनपुर मे मुख्य्त खेले जाने वाले खेल निम्न है:

 

वॉलीबॉल

क्रिकेट

कबड्डी

खो-खो

 

 

अगर आप ग्राम पंचायत से सम्बन्धित अन्य सुविधाये जुडवाना चाहते है तो आ.इ.टी. टीम से सम्पर्क करे ।