Swamiyo ki Dhani
स्वामियो की ढाणी गाँव ग्राम पंचायत हमीनपुर के दक्षिण-पुर्व दिशा में स्थित है | इसकी आबादी लगभग 100 परिवारों की है और सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं | गाँव का मुख्य आय स्त्रोत कृषि और पशु पालन है | कुछ परिवार लघु उद्योग पर निर्भर हैं | स्वामियो की ढाणी गाँव में सिंचाई का अच्छा प्रबंध है | टूबवैल और कुओं द्वारा सिंचाई होती है |
गाँव का मुख्य आय स्त्रोत कृषि और पशु पालन है। कुछ परिवार लघु उद्योग पर निर्भर हैं। मेरे गाँव में सिंचाई का अच्छा प्रबंध है।
