जैसा कि आप सभी जानते हो ग्राम हमीनपुर का नाम खेलो के क्षेत्र में बड़े सम्मान से लिया जाता है उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए साल 2018 में भी गांव के खिलाड़ियों ने खेलो में अपना परचम लहराया है।
उदय पूनिया s/o श्री प्रदीश पूनिया ने वॉलीबॉल में पहले अंडर-17 में नेशनल वॉलीबॉल खेला उसके बाद अंडर 19 राजस्थान 2018 की टीम में अपनी जगह बनाई है । साथ ही भारत सरकार के कार्यक्रम "खेलो_इंडिया" में भी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर उदय ने गांव को फिर से गौरवान्वित किया है । ग्राम पंचायत हमीनपुर अपने लाडले उदय को हार्दिक शुभकामनाएं देती है, एंव आगे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
कंप्यूटर पर होने वाली ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी www.haminpur.com के माध्यम से करने के लिए यहाँ क्लिक करे |