Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Piplantri Village

राजसमंद जिले में लगभग साढ़े छह हजार की आबादी की इस ग्राम पंचायत की कामयाबी की कहानी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गर्व के साथ सुनाई जाती है।

गांव में एकता की मिसाल का यह आलम है कि आज इस गांव में हर हाथ को काम है ।

पिपलांत्री ग्राम पंचायत की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे मॉडल बनाने में किसी सरकार या एजेंसी का हाथ नहीं बल्कि यहां के ग्रामीणों का है।

राजसमंद शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर बसा पिपलांत्री गांव देश ही नहीं दुनिया के लिए एक निर्मल ग्राम, स्वजल ग्राम, आदर्श ग्राम और अब पर्यटक ग्राम बन गया है।