Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

शहीद ओमवीर सिंह

शहीद ओमवीर सिंह

अमर शहीद ओमवीर सिंह का जन्म 5 अक्टूबर को गाँव हमीनपुर में श्री चतरू राम साईं पंवार के घर माता श्रीमती बिमला देवी की उज्जवल कोख से हुआ | दो भाइयो में ये छोटे थे | 10 वी तक की पढ़ाई गाँव के ही सरकारी स्कूल से पास कर 12 वी इन्होने बनगोठड़ी गाँव के राजकीय विद्यालय से की | सनातक शिक्षा प्राप्त करने के लिए इन्होने चिडावा कॉलेज में प्रवेश लिया | पढाई के साथ साथ ये फोज में भर्ती की तयारी भी करते थे |

इसी दौरान अपनी कड़ी मेहनत  से ये 15 जून 2003 को थल सेना के गार्ड्स सेण्टर कामती (महाराष्ट्र) में भर्ती  हो गये | 12 जनवरी 2003 को इन्हें शांति सेना में सयुंक्त राष्ट्र संघ की और से कांगो (साउथ अफ्रीका ) भेजा गया | अक्तूबर 2015 में इनकी तैनाती जम्मू - कश्मीर में 21 राष्ट्रीय रायफल में थी | 10 मई  2016 की रात को सूचना मिली की 5 आंतकवादी घुस्पैट करने की फ़िराक में है | ये सूचना मिलते ही ओप्रतिओं रक्षक के नाम से 1 टीम इन आतंकवादियों को घेर कर मरने के लिए रात को 2 बजे पनुची तो अचानक आतंकवादियों ने गोलिबारी शरू कर दी, इन्होने जवाबी फायरिंग कि, अँधेरा घना होने के कारन ये 1 गहरी खाई में गिर गए जिससे इनके सर में गंभीर चोटे आई | 11 मई 2016 को यह वीर सपूत सदा के लिए मातृभूमि की गोद में हमेशा के लिए सो गया | 12 मई 2016 को सेना का हेलीकॉप्टर इनके पार्थिव शरीर को शाम 7 बजे पिलानी (झुंझुनू ) लेकर पहुंचा |  13 मई 2016 को सुबह पिलानी से इनके पैतृक गाँव हमीनपुर ले जाया गया जहा पुलिस व सेना के जवानों द्वारा पुरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गयी, इनके पुत्र अमन ने इनको मुखागनी दी व इनकी अंतिम यात्रा में गाँव सहित आस पास के गाँवो के हजारो लोग शामिल हुए |

आतंकियों से लोहा लेते जम्मू कश्मीर में शहीद हुए ओमवीर सिंह की शुक्रवार सुबह पैतृक गांव हमीनपुर में सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि की गई। उनके अंतिम दर्शन करने और शव यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इससे पहले गुरुवार शाम शहीद के शव को भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से पिलानी स्थित हवाई पटट्ी लाया गया। जहां से सूरजगढ़ के उपखण्ड अधिकारी दिनेश चन्द्र भार्गव, सैनिक कल्याण अधिकारी रामसिंह तथा पुलिस अधिकारी विरेन्द्र पाल एवं शहीद के बड़े भाई रामपाल को सेना के अधिकारियों ने शहीद ओमवीर सिंह का शव सुपुर्द किया।

शव के साथ में आए  सेना के नायक प्रेम सिंह ने बताया कि जम्मू के कूपवाड़ा क्षेत्र के हलवाडा में मंगलवार की रात करीब 12 बजे  एक पहाड़ी पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर आर्मी ने ऑपरेशन चलाया था। लांस नायक ओमवीर सिंह अपनी टीम के साथ पहाड़ी पर मोर्चा संभालने के लिए गए। आतंकियों से जमकर लोहा लिया। इस दौरान आतंकियों के पहाड़ी पर होने के कारण उन्होंने पहले फायर कर दिया। इससे ओमवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ओमवीर शहीद हो गए।

उपखण्ड अधिकारी दिनेश चन्द्र भार्गव ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे शहीद के गांव स्थित राजकीय स्कूल के पास में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम यात्रा में सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर,सांसद संतोष अहलावत,अजा आयोग अध्यक्ष सुन्दर लाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।

Add comment