Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Bishanpura to Haminpur Road Work

आज ग्राम पंचायत मोरवा के बिसनपुरा में बिसनपुरा से लेकर ग्राम पंचायत हमीनपुर के बीच हुआ सड़क का शिलान्यास
 
#ग्रामीण_अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में #Road_Connectivity 1 महत्वपूर्ण कारक होता है, संसाधनों के सुगम परिवहन से लेकर समय की बचत सब अच्छे सड़क मार्गो के जाल से ही संभव होता है, उसी कड़ी में  कल #हमीनपुर से बिशनपुरा को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास माननीय श्री सुंदरलाल जी (अजा आयोग अध्यक्ष) विधायक पिलानी ने किया । 
इस सड़क के बनते ही #ग्रामपंचायत_हमीनपुर 3 तरफ से सड़क मार्ग से जुड़ जायगी । 
सर्वप्रथम गांव की अंदरुनी गलियों / रास्तो के निर्माण एंव सुदृढ़ीकरण के बाद अब पंचायत को आस-पास के गांवों एंव शहर से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण के पर्यतन किये जा रहे हैं, चारो ओर से सड़क से जुड़ने के पश्चात इनका उपयोग किसानों की लागत कम एंव आमदनी बढ़ाने वाला साबित होगा। 
#60_लाख निर्माण लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य 2 चरणों मे होगा, प्रथम चरण अभी प्रगति पर है, तथा द्वितीय चरण में डामरीकरण का कार्य बरसाती मौसम के बाद किया जाएगा । 
शिलान्यास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सूरजगढ़ प्रधान श्री सुभाष पूनिया, एंव चिड़ावा प्रधान श्री कैलाश मेघवाल थे। 
 
#Shining_haminpur
#Rural_Connectivity
#Digital_Village
#Sarpanch_Haminpur
 
हमीनपुर से बिशनपुरा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास समारोह के दौरान ग्राम पंचायत मोरवा व हमीनपुर व आस पास के ग्रामीणजनों ने ग्राम पंचायत में अब तक हुये विकाश कार्यो से ख़ुश होकर मंत्री जी व प्रधान जी का जोरदार नागरिक अभिनन्दन किया | ईस अवसर पर सुभाष पूनिया प्रधान सुरजगढ़, सुभाष जी सरपंच हमीनपुर, जितेंद्र सरपंच मोरवा, बीडीसी जुगतिराम, नरेंद्र सरपंच खेड़ला, कृष्ण कुमार पिपली, सुल्तान सरपंच डूलानिया, संदीप शर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, साथ में रहे मौजूद |
 
 
किसान मोर्चा के संजय बांगड़वा, रघुवीर जाखड़, मंडल अध्यक्ष दिलीप स्वामी, होशियार सिंह, हनुमान सिंह, सुबेसिंह, सुरेंद्र, शीशपाल चाहर, गोपाल काजला, महेंद्र सिंह, कर्णसिंह, जयसिंह, अमर सिंह, संजय पंच, जोगेश्वर, नरेश, सुभराम, कमल, गोकुल, मनवीर, रामकुमार, जयनारायण आदि रहे मौजूद |
 
इस अवसर पर बोलते हुये चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल ने, राजस्थान सरकार व केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही लोक  कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुये, उनके फ़ायदे के बारे में लोगो को बताया ओर साथ में सभी से सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की, ओर मौजूद जनप्रतिनिधयों  से उनके व्यापक प्रचार प्रसार की बात कही ओर हमे सरकार व जनप्रतिनिधि का मूल्याकंन अपने व अपने आस पास हुये विकाश कारियों के बल पर करना चाहिये न कि कोई दूसरा बुरा बता रहा ह, उसी की बात को सुनकर बुरा भला कहे ओर इस अवसर पर ग्राम पंचायत में अब तक हुये विकाश कारियों से ख़ुश होकर ग्रामीणजनों ने ज़ोरदार नागरिक अभिनन्दन भी किया व कैबिनेट मंत्री पिलानी विधायक श्री सुंदरलाल जी ने बोलते हुये कहा कि मैने विकाश के कारियों के लिये कभी राजनीती को हावी नहीं होने दिया और बात विकाश की आती ह् तो भेद भाव कभी नहीं किया और अपना विकाश का वादा दोहराते हुये कहा कि हमेशा विकाश के लिये ���हुगा तैयार, आप सब के साथ, प्यार और आशीर्वाद क्षेत्र के विकाश के जो प्रयाश कर रहा हु और आगे भी करता रहूंगा, और क्षेत्र को विकाश की नई बुलंदी पर ले कर जाना ही ह् मेरा लक्ष्य, बस आप अपना प्यार और आशीर्वाद यू ही बनाये रखे सदैव क्षेत्र के विकाश के लिये रहुगा तैयार |
 
 

Add comment