Recently a plantation Drive was held at #keharpura village . its a joint venture of #british_council & #Birla_school_pilani to create awareness about green enviournment and conservation of netural resources.
Students do many a activities cum quizzes and know about #water_conservation , Natural water resources and Irrigation techniques.
बिरला स्कूल पिलानी तत्वावधान में पौधारोपण
पिलानी बिरला स्कूल पिलानी में ब्रिटिष कॉंउंसिल के तत्वावधान में पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने हेतु एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया । ग्राम केहरपुरा के कृषक पीरदान चौधरी के खेत पर जल प्रबंधन , जल संरक्षण व भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाने के लिये एक्टिविटी इंचार्ज ब्रिटिष कांउसिल श्रीमति प्रीति भटनागर ने कार्यक्रम का संचालन किया । ग्राम सरपंच सुभाष हमीनपुर ने पौधारोपण व पौधावितरण किया । इस अवसर पर जल संरक्षण की विभिन्न जानकारियों एवं जल संरक्षण ढ़ांचे की तकनीकि जानकारी से बच्चों को अवगत कराया । विद्यालय प्रधानाध्यापक अषेष झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व लाइजन अधिकारी विजय तोला ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया ।