Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Shaheed Vikram Singh Shekhawat Chhapra Village

शहीद विक्रम सिंह की प्रतिमा का अनावरण

मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर एवं विशिष्ट अतिथि सूरजगढ़ प्रधान सुभाष पूनिया, चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल, डॉ. चंदा शर्मा, जिप सदस्य सरोज मान सिंह श्योराण, बेरी सरपंच कुंता देवी थे ।  अध्यक्षता अजा आयोग अध्यक्ष पिलानी विधायक सुंदर लाल ने की । कार्यक्रम के हरियाणा के वीरपाल खरकिया, नेहा तोमर, नीलू तोमर, रामेहर शर्मा एंड पार्टी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । 

झुंझुनू के छापड़ा गांव में आज शहीद विक्रम सिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण किया इस दौरान शहीद को याद करते हुए राज्य सरकार की ओर से अमर शहीद के परिजनों को भी सम्मानित किया।

छापड़ा में शहीद विक्रमसिंह शेखावत की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को समारोहपूर्वक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर एवं विशिष्ट अतिथि सूरजगढ़ प्रधान सुभाष पूनियां, डॉ. चंदा शर्मा, जिला परिषद सदस्य सरोज मानसिंह श्योराण, बेरी सरपंच कुंता देवी थे। 

अध्यक्षता अजा आयोग अध्यक्ष पिलानी विधायक सुंदरलाल ने की। कार्यक्रम में घीसाराम मौर्य, रणधीरसिंह, शेराराम जांगिड़, दानसिंह, हनुमानसिंह, सूबेदार मेजर पन्नेसिंह, रतनसिंह, विजेंद्रसिंह, अमरसिंह, सुषमा, शांतिदेवी सहित अन्य ग्रामीणों ने अतिथियों को माला व साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अतिथियों ने शहीद विक्रमसिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण कर कहा कि आज हम हमारे घरों में सुरक्षित बैठे हैं क्योकि हमारे फौजी भाई सीमा पर तैनात होकर हमारी रक्षा कर रहे हैं। 
बाजौर ने वीरांगना नीलम कंवर को सहायता राशि के रूप में डेढ़ लाख रुपए दिए। विधायक सुंदरलाल ने मनरेगा में प्रस्ताव लाकर मूर्ति स्थल तक सीसी सड़क बनवाने तथा सूरजगढ़ प्रधान सुभाष पूनिया ने मूर्ति स्थल पर पानी की टंकी बनवाने की घोषणा की। 

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने ओमप्रकाशसिंह, नीलम कंवर, सुशीला देवी, मंगेज देवी, मुन्नी देवी, सावित्री देवी, विजेंद्र सिंह सहित शहीद के अन्य परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर वीरसिंह खरड़िया, भाजपा नगर मंडल पिलानी अध्यक्ष मुरलीमनोहर शर्मा, दलीप स्वामी, रवि जैन, रामावतार प्रजापत, डॉ. नरेंद्रसिंह शेखावत, मोहनसिंह, हर्षवर्धनसिंह, बीडीसी सदस्य जुगतीराम व अनिल कुमार, डुलानिया सरपंच सुल्तानसिंह, पीपली सरपंच कृष्ण कुमार, लीखवा सरपंच पवन कुमार, सुभाष चंद्र हमीनपुर, संजय बांगड़वा, नरेंद्रसिंह राठौड़, सुरेंद्र मोहन कौशिक, अमित मीणा, राजकुमारी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Add comment