Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Rajasthan Sub Inspector Hindi Questions with Answer

↪ 1: ‘ तुंग ‘ का पर्यायवाची शब्द क्या है ?
ऊंचा ✔
पर्वत
प्रचंड
मुख्य

↪ 2: निम्नलिखित मे से विभाषा कोन सी है ?
हिन्दी
संस्कृत
मेथिली ✔
अँग्रेजी

↪ 3: ‘ जिसकी लाठी उसकी भेंस ‘ क्या है ?
मुहावरा
कहावत
लोकोवित या कहावत
लोकोवित ✔

↪ 4: रामा + ईश = रमेश – यह किस प्रकार की संधि है ?
गुण संधि ✔
यण संधि
व्रद्धि संधि
आयदी संधि

↪ 5: अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते है ?
तीन
पाँच
आठ ✔
छः

↪ 6: ‘ जो देखा नहीं जा सके ‘ वाक्य का शब्द इनमे से कोनसा है ?
दृश्य
अदृश्य ✔
पारदर्शी
अपारदर्शी

↪ 7: ‘ बेल ‘ शब्द का पर्यायवाची शब्द है ?
केहरी
व्र्षभ
पादप ✔
अज

↪ 8: इनमे से किस शब्द मे प्रत्यय लगा हुआ है ?
आलंबन
चिड़चिड़ाहट
अव्यवस्था ✔
मनोविकार

↪ 9: ‘ जो संभव नहीं हो ‘ वाक्य का एक शब्द है ?
अवश्यभावी
असंभव ✔
आसंभाव
होनहार

↪ 10: इनमे से किस शब्द मे उपसर्ग नहीं है ?
अधिकतर ✔
अनर्थ
प्रतीकार
अपरिचित

↪ 11: ‘ क्रपण ‘ शब्द का विलोम क्या है ?
दानी ✔
त्यागी
खचिला
कंजूस

↪ 12: ‘ जो व्याकरण जानता हो ‘ इसके लिए एक शब्द है ?
व्याकरनाचार्य
व्याकरण प्रणेता
वेयाकरण ✔
व्याकरण पंडित

↪ 13: इनमे से किस शब्द मे बहुब्रिही समास है ?
पंकज ✔
कमल नयन
राजकुमार
पानी

↪ 14: निम्नलिखित मे से किस शब्द मे उपसर्ग नहीं है ?
प्रहार
पहाड़
कमल ✔
कलश

↪ 15: चरण – कमल ‘ मे कोन – सा अलंकार है ?
उत्प्रेक्षा
श्लेष
रूपक ✔
अनुप्रास

↪ 16: प्रत्यय कितने प्रकार के होते है ?
दो ✔
तीन
चार
पाँच

↪ 17: हिन्दी की बोलियो को कितने वर्गो मे रखा जाता है ?
तीन
चार
पाँच ✔
आठ

↪ 18: राजभाषा अधिनियम कब पारित किया गया था ?
1961
1962
1963 ✔
1964

↪ 19: इनमे से कोन सा मुहावरा सही नहीं है ?
रस्सी का साप बनना
लकीर पीटना
पापड़ बेलना
सोचते रहना ✔

↪ 20: काव्य शास्त्र का प्रथम आचार्य किसे माना जाता है ?
भरतमुनी ✔
वामन
दंडी
मम्म्ट

↪ 21: भरतमुनी के अनुसार रासो की संख्या कितनी है ?
चार
एक
आठ ✔
पाँच

↪ 22: विलोम शब्द का कोनसा युग्म सही नहीं है ?
पाप – पुण्य
सरल – कठिन
मानव – दानव
पवित्र – मूर्ख ✔

↪ 23: ‘ वीर रस ‘ का स्थायी भाव क्या है ?
उत्साह ✔
रति
भय
क्रोध

↪ 24: इनमे कोनसा वाक्य शुद्ध है ?
लड़की गाता है
लड़का गाता है ✔
लड्कीया गाता है
लड़के गाता है

↪ 25: महाकाव्य मे कम से कम कितने सर्ग होने चाहिए ?
आठ ✔
दस
बारह
पंद्रह

↪ 26: विलोम शब्द का कोनसा युग्म सही है ?
लोकीक – भोतीक
कोमल – मधुर
अस्त – व्यस्त
मान – अपमान ✔

↪ 27: इनमे कोनसा काव्य गुण नहीं है ?
माधुर्य
प्रसाद
ओज
तेज़ ✔

↪ 28: इनमे कोनसे रसयुग्म है , जो महाकाव्य के प्रधान रस माने जाते है ?
श्रंगार – शांत ✔
वीर – भयानक
करुण – रोद्र
हास्य – वात्सल्य

↪ 29: इनमे से कोनसा शब्द ‘ अग्नि ‘ का पर्यायवाची नहीं है ?
पावक
आग
अनल
पवित्र ✔

↪ 30: ‘ होनहार बिरवान के होत ‘ इस कहावत को पूरा कीजिये ?
चिकना घड़ा
चिक्कड़ मे पड़ना
पात – पात
चिकने पात ✔

↪ 31: इनमे कोनसा शब्द प्रथ्वी का पर्यायवाची नहीं है ?
दामिनी ✔
वसुधा
अवनी
धरा

↪ 32: ‘ खड़ी ��ोली का दूसरा नाम क्या है ?
शुद्ध बोली
मूल बोली
ठेठ बोली ✔
ब्रजभाषा बोली

↪ 33: ‘ बंदर के गले मे ……..| इस कहावत को पूरा करो ?
फूलो की माला
केलो की माला
मोतियो की माला ✔
पत्तों की माला

↪ 34: इनमे से कोनसा शब्द शुद्ध है ?
अत्यधिक ✔
अत्याधिक
अतियाधिक
अत्यदीक

↪ 35: ‘ आप भला तो सब भला ‘ कहावत का अर्थ इनमे से कोनसा है ?
तुम अच्छा तो संसार अच्छा
खुद अच्छे तो सब अच्छा ✔
मे सब अच्छा तो मे अच्छा
संसार बुरा तो मे अच्छा

↪ 36: इनमे से कोनसा शब्द युग्म सही नहीं है ?
अस्त्र – शस्त्र
शोक – खेद
उपयुक्त – उपर्युक्त
संदेह – अधिक ✔

↪ 37: इनमे से कोनसा मुहावरा है ?
आँख चिपकाना
आँख फट जाना
अंखे चार होना ✔
आँख न होना

↪ 38: प्रबंध काव्य के कितने प्रकार होते है ?
दो ✔
चार
तीन
आठ

↪ 39: ‘ गृह ‘ शब्द का प्रत्यय बनता है ?
गहना
मिटना
घर
गहन

↪ 40: इनमे से कोनसा संधि का प्रकार नहीं है ?
भाषा – संधि ✔
स्वर – संधि
व्यंजन – संधि
विसर्ग – संधि

↪ 41: इनमे से कोनसा मुहावरा सही नहीं है ?
आँख दिखाना
आँख मे चुभना
आँख बिछाना
आँख मे गुदगुदी करना ✔

↪ 42: ‘ Reservation’ शब्द का हिन्दी पर्यय है ?
अश्वसित
आरक्षण ✔
आदान
आमदनी

↪ 43: ‘ इनमे से कोनसी कहावत सही नहीं है ?
घर का बेदी लंका ढाये
खोदा पहाड़ निकली चुहिया
चोर की दाढ़ी मे बाल ✔
काला अक्षर भेस बराबर

↪ 44: ‘ Notification ‘ का हिन्दी पर्याय है ?
अधिकार
सूचना
ज्ञापन
अधिसूचना ✔

↪ 45: भाषा का मूल रूप कोनसा है ?
लिखित रूप
मोखिक रूप ✔
मानक रूप
साहित्यिक रूप

↪ 46: राजपुत्र मे कोनसा समास है ?
बहुब्रिही
तत्पुरुष ✔
कर्मधारय
इनमे से कोई नहीं

↪ 47: ‘ हथियार दल देना ‘ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
हथियार दल देना
शस्त्र वापस करना
हार मान लेना ✔
हथियार छूट जाना

↪ 48: ‘ प्रभंजन ‘ शब्द का पर्यायवाची शब्द है ?
झंझा ✔
प्रचंड वायु
विध्वंसकारी
तेज़ हवा

↪ 49: ‘ कनिष्ठ ‘ का विपिरितार्थक शब्द है ?
श्रेष्ठ
अश्रेष्ठ
ज्येष्ठ ✔
व्रद्ध

↪ 50: ‘ वीणा – पाणि ‘ मे कोनसा समास है ?
बहुब्रिही ✔
कर्मधारय
अव्यव्यीभव
द्वंद्व

↪ 51: रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद है ?
दो
तीन ✔
चार
आठ

 

Add comment