मत्स्य संघ का गठन————17 मार्च, 1948)
पूर्व राजस्थान का गठन————-25 मार्च, 1948)
संयुक्त राजस्थान का गठन————18 अप्रेल, 1948)
वृहत राजस्थान का गठन——————–30 मार्च, 1949)
संयुक्त वृहत राजस्थान का गठन———–15 मई, 1949)
राजस्थान संघ का गठन———-26 जनवरी, 1950)
राजस्थान का पुनर्गठन————–1 नवंबर, 1956)
पहली राजस्थानी फिल्म कौन सी थी —- नजरानी । Najrani
राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है—– छह साल ।
हामिर महाकाव्य के रचयिता कौन है —- नयंनचंद्रा सुरी ।
शेखावाटी का गांधी किसे कहा जाता है —- बद्रीनाथ सोदनी को ।
एक रूपये के नोट पर किसके हक्ष्ताक्षर होते हैं—- वित सचिव भारत सरकार ।
प्रोटीन किस से बनती है — अमीनो अम्ल से
कम्प्युटर में मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या है —- बाईट
कच्चे फल को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लाई जाती है —– इथिलीन ।
राजस्थान का खजुराहो किसे कहा जाता है —– किराडू का मंदिर, बाड़मेर
शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) कहाँ स्थित है?– जोधपुर
कोठरी नदी पर निर्मित मेजा बांध किस जिले में स्थित है—– भीलवाड़ा
राजस्थान में ‘नबावों की नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध है—– टोंक
प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम कहाँ स्थित है—- डूंगरपुर
किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी इस्तेमाल किया गया था—- भांडाशाह जैन मंदिर, बीकानेर
मथैरण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला है —- बीकानेर
सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है—– भाकर
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किसे कहते है—- गोडावण
राजस्थान में भेड़ उन शिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है ——- टोंक
संतरा उत्पादन की दृष्टि से ‘राजस्थान का नागपुर’ किसे कहा जाता है—– झालावाड़
सवाई माधोपुर में ‘चौथ का बरवाड़ा’ किस खनिज के लिए जाना जाता है—– सीसा-जस्ता
मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता है- — जैसलमेर
किस किले के लिए कहा गया है कि ‘अन्य सब किले तो नगे है, जबकि यह बख्तरबंद है’—- रणथम्भौर किला
‘राजस्थान का खजुराहो’ किस मंदिर को कहा जाता है—– किराडू मंदिर (बाड़मेर)