Rajasthan GK Question Answers
Q.1 : ज़हरू खां मेवाती किस लोकवाध के पर्याय माने जाते थे ?
(a) भुपंग
(b) खड़ताल
(c) कमायचा
(d) सारंगी
Answer : सारंगी
Q.2 : जैसलमेर में हमीरा गाँव के निवासी पेपे खां किस लोक वाध के लिए प्रशिद थे ?
(a) भुपंग
(b) सुरनाई
(c) मोरचंग
(d) खड़ताल
Answer : सुरनाई
Q.3 : नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है ?
(a) दक्षिणी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) पूर्वी
Answer : पूर्वी
Q.4 : मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भील जाती का लोकनृत्य इनमे से कौनसा है ?
(a) गन्धर्व
(b) रम्मत
(c) भवाई
(d) गवरी
Answer : गवरी
Q.5 : इनमे से रम्मत क्या है ?
(a) संगीतकला शेली
(b) नृत्य कला
(c) चित्रकला शेली
(d) नशे का प्रभाव
Answer : चित्रकला शेली
Q.6 : राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ?
(a) ख्याल
(b) नौटंकी
(c) रामलीला
(d) रम्मत
Answer : ख्याल
Q.7 : इनमे से कौनसा राज्य वह है जो सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर आता है ?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) जम्मू कश्मीर
Answer : राजस्थान
Q.8 : हाल ही में जारी की गयी राजस्थान की खनिज निति के अनुसार -2015 में अवैध खनन पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है ?
(a) 3 वर्ष तथा जुर्माना 20 हजार रुपए
(b) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
(c) 8 वर्ष तथा जुर्माना 50 हजार रुपए
(d) 4 वर्ष तथा जुर्माना 15 हजार रुपए
Answer : 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
Q.9 : राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं ?
(a) घूमर
(b) केसरिया बालम
(c) प्रियतम प्रदेश गया
(d) उपरोक्त सभी
Answer : केसरिया बालम
Q.10 : राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं ?
(a) गरबा
(b) गीदड़
(c) घूमर
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Answer : घूमर
Q.11 : राजस्थान के मेवाड़ और बाड़मेर में पुरुषों का सामूहिक वृताकार नृत्य को क्या कहते हैं ?
(a) गीदड नृत्य
(b) गैर नृत्य
(c) तेरहाताली
(d) घूमर नृत्य
Answer : गैर नृत्य
Q.12 : राजस्थान के किस क्षेत्र मे गीदड नृत्य जो पुरुषों द्वा्रा सामूहिक वृताकार मे हाथो में डंडे लेकर होली के अवसर पर किया जाता हैं ?
(a) हाड़ोती क्षेत्र
(b) शेखावाटी क्षेत्र
(c) मेवाड़ क्षेत्र
(d) मेवात क्षेत्र
Answer : शेखावाटी क्षेत्र
Q.13 : राजस्थान के किस क्षेत्र में होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा वृताकार नृत्य हाथों में चंग लेकर किया जाता हैं ?
(a) शेखावटी
(b) मारवाड़
(c) मेवात
(d) हाड़ोती
Answer : शेखावटी
Q.14 : अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं ?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) जेसलमेर
(d) पाली
Answer : जेसलमेर
Q.15 : कौन-सा नृत्य राजस्थान मे "फतै-फतै" कहते हुये किया जाता हैं ?
(a) घूमर
(b) अग्नि
(c) गीदड़
(d) तेरहाताली
Answer : अग्नि
Q.16 : राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था ?
(a) पीपानन्द
(b) प्रतापसिंह
(c) उदयसिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : प्रतापसिंह
Q.17 : राजस्थान मे "पृथ्वीराज रासौ" की रचना किसने की थी ?
(a) नरपति नाल्ह
(b) चन्द बरदाई
(c) सांरगदेव
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : चन्द बरदाई
Q.18 : राजस्थान मे "बीसलदेव रासौ" की रचना किसने की थी ?
(a) चन्द बरदाई
(b) सांरगदेव
(c) नरपति नाल्ह
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : नरपति नाल्ह
Q.19 : राजस्थान मे "हम्मीररासौ व हम्मीर कव्य" की रचना किसने की थी ?
(a) चन्द बरदाई
(b) सांरगदेव
(c) जयानक
(d) उपरोक्त सभी
Answer : सांरगदेव
Q.20 : बीसलदेव की वीरता , पराक्रम एंव राजमति के साथ प्रेम का वर्णन किस कवि ने अपनी कृति "बीसलदेव रासौ" में की थी ?
(a) जयानक
(b) सांरगदेव
(c) नरपति नाल्ह
(d) चन्द बरदाई
Answer : नरपति नाल्ह
Q.21 : बीसलदेव की प्रेमिका "राजमति" कहा के शासक की पुत्री थी ?
(a) मारवाड़
(b) माल��ा
(c) मंडोर
(d) दिल्ली
Answer : मालवा
Q.22 : दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ "खुमाण रासो" में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं ?
(a) बीसलदेव
(b) महाराजा राजसिंह
(c) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(d) हम्मीरदेव
Answer : महाराजा राजसिंह
Q.23 : "खुमाण रासो" ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
(a) जयानक
(b) दलपति विजय
(c) ईसरदास
(d) विजयदान देथा
Answer : दलपति विजय
Q.24 : "पृथ्वीराज विजय" ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
(a) ईसरदास
(b) चन्दरबदाई
(c) दलपति विजय
(d) जयानक
Answer : जयानक
Q.25 : राजस्थान मे बूंदी के महाराव रामसिंह के दरबारी कवि कौन थे ?
(a) पदमनाम
(b) सूर्यमल्ल मिश्रण
(c) विजयदान देथा
(d) ईसरदास
Answer : सूर्यमल्ल मिश्रण
Q.26 : "हालां झालारीकुण्डलिया" की रचना किसने की थी ?
(a) जयानक
(b) ईसरदास
(c) सूर्यमल्ल मिश्रण
(d) दलपति नाल्ह
Answer : ईसरदास
Q.27 : "कान्हड़दे प्रबन्ध" ग्रंथ के रचियता कौन हैं ?
(a) जयानक
(b) पदमनाम
(c) ईसरदास
(d) विजयदान देथा
Answer : पदमनाम
Q.28 : राजस्थान मे प्रसिद्ध"वेली क्रिसण रूकमणी री" की रचना किसने की ?
(a) जयानक
(b) विजयदान देथा
(c) राठौड़ पृथ्वीराज
(d) चन्द बरदाई
Answer : राठौड़ पृथ्वीराज
Q.29 : "बाता री फुलवारी" की रचना किसने की हैं ?
(a) जयानक
(b) विजयदान देथा
(c) रसखान
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : विजयदान देथा
Q.30 : कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की किस रचना में बूंदी के महाराजा राव सुर्जन सिंह की उपलब्धियों का वर्णन किया गया हैं ?
(a) विर सतसई
(b) धातु रूपावली
(c) वंश भास्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : वंश भास्कर
Q.31 : राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) महाराणा कुम्भा ने
(b) धरणशाह ने
(c) विमलशाह ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : धरणशाह ने
Q.32 : राजस्थान के मरुस्थलीय प्रदेश जालौर में शादी के समय माली , ढ़ोली , सरगड़ा और भील के लोग "थाकना" शैली में कौनसा नृत्य करते हैं ?
(a) बमनृत्य
(b) घूमरनृत्य
(c) ढोलनृत्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : ढोलनृत्य
Q.33 : महाराणा कुम्भा द्वारा रचित कुछ ऐतिहासिक नाटकों में राजस्थान की किस बोली का प्रयोग हुआ ?
(a) मालवी
(b) मेवाड़ी
(c) मेवाती
(d) हाड़ौती
Answer : मेवाड़ी
Q.34 : राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा कमर से एडी तक पहना जाने वाला वस्त्र हैं ?
(a) चूनड़
(b) लूगड़ा
(c) घाघरा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : घाघरा
Q.35 : निम्न में से राजस्थान मे नाक में "नही" पहने जाने वाला आभूषण हैं ?
(a) नथ
(b) टीका
(c) कांटा
(d) ओवला
Answer : ओवला
Q.36 : ईसाई समाज के लोग ईसा मसीह का जन्म किस अवसर पर मनाते हैं ?
(a) ईस्टर
(b) क्रिसमिस
(c) गुड फ्रायडे
(d) उपरोक्त सभी
Answer : क्रिसमिस
Q.37 : मुस्लिम सम्प्रदाय में पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्म की याद में कौन-सा त्यौहार मनाते हैं ?
(a) इदुलजुहा
(b) बारावफात
(c) मोहर्रम
(d) शबे बारात
Answer : बारावफात
Q.38 : कालबेलियों की स्त्रियों द्वारा भीख मांगते समय राजस्थान मे किया जाने वाला नृत्य जिसमें चंग का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) इण्डोणी
(b) पाणिहारी
(c) बागड़िया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : बागड़िया
Q.39 : नाथद्वारा का राधा कृष्ण्नृत्य परंपरा का नृत्य है जो पुरुष महिला द्वारा युगल रूप में होली के अवसर पर किया जाता हैं ,वह नृत्य कौनसा है?
(a) पेजण नृत्य
(b) डांग नृत्य
(c) द्विचक्री नृत्य
(d) चरी नृत्य
Answer : डांग नृत्य
Q.40 : पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है जो दीपावली के अवसर पर किया जाता हैं ?
(a) मेवात
(b) बागड़
(c) मेवाड़
(d) उपरोक्त सभी
Answer : बागड़
Q.41 : रण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में पुरुषो के द्वारा हाथों में तलवार लेकर किया जाता हैं ?
(a) हाड़ोती क्षेत्र
(b) मारवाड़ क्षेत्र
(c) मेवात क्षेत्र
(d) मेवाड़ क्षेत्र
Answer : मेवाड़ क्षेत्र
Q.42 : श्रीमती फलकू बाई ,राजस्थान मे किस नृत्य की प्रसिद्ध नत्यांगाना हैं ?
(a) घूमर नृत्य
(b) इण्डोणी नृत्य
(c) चरी नृत्य
(d) ड़ाडिया नृत्य
Answer : चरी नृत्य
Q.43 : राजस्थान का चरी नृत्य किस समाज की महिलाओं द्वारा किया जाता हैं ?
(a) भील जाति की महिलाओं द्वारा
(b) गुर्जर जाति की महिलाओं द्वारा
(c) मीणा जाति की महिलाओं द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : गुर्जर जाति की महिलाओं द्वारा
Q.44 : राजस्थान के किस जिले में "मरु महोत्सव" का आयोजन होता हैं ?
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d) जोधपुर
Answer : जैसलमेर
Q.45 : "थार महोत्सव" उत्सव का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) पाली
(d) जैसलमेर
Answer : बाड़मेर
Q.46 : "ऊंट समारोह" का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?
(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
Answer : बीकानेर
Q.47 : राजस्थान में "तीजोत्सव" का आयोजन किस जिले में होता हैं ?
(a) झालावाड़
(b) जयपुर
(c) टोक
(d) अलवर
Answer : जयपुर
Q.48 : "ब्रजमहोत्सव" का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं ?
(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) सीकर
(d) धोलपुर
Answer : भरतपुर
Q.49 : राजस्थान में कहा पर "शरद महोत्सव" मनाया जाता हैं ?
(a) उदयपुर
(b) माउण्ट आबू
(c) झालावाड़
(d) डूगरपुर
Answer : माउण्ट आबू
Q.50 : राजस्थान के किस शहर में "हाथी समारोह" मनाया जाता हैं ?
(a) टोक
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) कोटा
Answer : जयपुर