Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Rajasthan GK Question Answer in Hindi

Q.1 : निम्न में से राजस्थान के किस जिले में "दशहरा मेला" लगता हैं ?
(a) जयपुर
(b) कोटा ✔
(c) बूंदी
(d) झालावाड़

Q.2 : राजस्थान मे "मारवाड़ उत्सव" कहा पर मनाया जाता हैं ?
(a) पाली
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर ✔
(d) बीकानेर

Q.3 : निम्न में से कौनसे उत्सव का आयोजन बूंदी में होता हैं ?
(a) ग्रीष्मोत्सव
(b) वैलून उत्सव
(c) कजली तीजोत्सव ✔
(d) गणगौर

Q.4 : "हाड़ौती बोली" राजस्थान के किस जिले में नहीं बोली जाती ?
(a) झालावाड़
(b) बारां
(c) टोक ✔
(d) कोटा

Q.5 : राजस्थान में कागज पर जो चित्र उकेरे जाते उसे क्या कहा जाता हैं ?
(a) मांडणा
(b) पाना ✔
(c) सांझी
(d) फड़

Q.6 : राजस्थान मे गोबर से घर की दीवारो व चबूतरे पर क्या बनाया जाता हैं ?
(a) फड़
(b) पाना
(c) सांझी ✔
(d) मांड़णा

Q.7 : कौनसा उत्सव चांद दिखाई देने पर मनाया जाता हैं ?
(a) उर्से
(b) ईदुलजुहा
(c) मोहर्रम
(d) उपरोक्त सभी ✔

Q.8 : कृष्ण भक्त मीरां बाई का मन्दिर राजस्थान मे कहा पर हैं ?
(a) झालावाड़
(b) मेड़ता ( नागौर ) ✔
(c) जोधपुर
(d) पुष्कर ( अजमेर )

Q.9 : राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं ?
(a) वैशाख पूर्णिमा
(b) चैत्र कृष्ण 8 ✔
(c) चैत्र शुक्ला 2
(d) वैशाख शुक्ला 3

Q.10 : श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) राजसमन्द
(b) अजमेर ✔
(c) झालावाड़
(d) कोटा

Q.11 : राजस्थान मे नवविवाहिताओं और बालिकाओं के द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार कौन-सा हैं ?
(a) गणगौर
(b) तीज ✔
(c) दशहरा
(d) उपरोक्त सभी

Q.12 : बौद्ध क्या मनाते हैं ?
(a) बुद्ध जयन्ती
(b) बुद्ध निर्वाण दिवस ✔
(c) बुद्ध पूर्णिमा को
(d) उपरोक्त सभी

Q.13 : राजस्थान के किस जिले में दिलवाड़ा मन्दिर हैं ?
(a) उदयपुर में
(b) बूंदी में
(c) सिरोही में ✔
(d) करौली में

Q.14 : राजस्थान का दिलवाड़ा मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों का धार्मिक स्थल हैं ?
(a) हिन्दुओं का
(b) बौद्ध धर्म का
(c) जैनियों का ✔
(d) पारसियों का

Q.15 : कुलदेवी बाणमाता की आराधना राजस्थान मे कहा पर होती हैं ?
(a) जयपुर में
(b) मेवाड़ में ✔
(c) बीकानेर में
(d) हाड़ौती में

Q.16 : ओसियां ( जोधपुर ) में अवशेष किस के पाये गये ?
(a) 100 के ऊपर जैन ब्राह्मण मन्दिर के ✔
(b) बौद्ध विहारों के
(c) विष्णु मन्दिर के
(d) शाही महलों के

Q.17 : एकलिंग मन्दिर कैलाशपुरी में है, यह राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(a) जोधपुर में
(b) उदयपुर में ✔
(c) कोटा में
(d) जयपुर में

Q.18 : प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेणेश्वर राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता हैं ?
(a) कोटा
(b) बांरा
(c) डूंगरपुर ✔
(d) भीलवाड़ा

Q.19 : धर्म का सर्वमान्य अर्थ हैं ?
(a) जो धारण किया जाये ✔
(b) जो हमें दूसरों से श्रेष्ठ सिद्ध करे
(c) जो पापों से मुक्ति प्रदान करे
(d) इनमे से कोई नही

Q.20 : राजस्थान में धार्मिकता की प्रवृत्ति अपेक्षाकृत अधिक रही हैं , इसका कारण हैं ?
(a) मन्दिरों का अधिक होना
(b) राज्य की संस्कृति में ही धर्म का पुट होना ✔
(c) लोगों का अन्धविश्वासी होना
(d) लोगों का शिक्षित होना

Q.21 : राजस्थान में किस धर्म को मानने वाले लोग सबसे अधिक संख्या में हैं ?
(a) मुसलमान
(b) हिन्दू धर्म ✔
(c) जैन धर्मं
(d) उपरोक्त सभी

Q.22 : हिन्दू धर्म के बाद किस धर्म के लोगों की संख्या अधिक हैं ?
(a) सिक्ख
(b) मुसलमान ✔
(c) बौद्ध धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.23 : निम्न में से फारसी लोग किसके उपासक हैं ?
(a) चन्द्रमा के
(b) सूर्य के ✔
(c) शक्ति के
(d) पृथ्वी के

Q.24 : पारसियों का धार्मिक ग्रन्थ कौन-सा हैं ?
(a) वेद व पुराण
(b) रामायण
(c) जेंद अवेस्तां ✔
(d) बाईबिल

Q.25 : किस धर्म का प्रचार-प्रसार राजस्थान में प्राचीन काल में अधिक हुआ ?
(a) इस्लाम धर्म का
(b) जैन धर्म का
(c) वैदिक धर्म का ✔
(d) उपरोक्त सभी

Q.26 : कौन-सा धर्म "सनातन धर्म" हैं ?
(a) सिक्ख धर्म
(b) हिन्दू धर्म ✔
(c) मानव धर्म
(d) जैन धर्म

Q.27 : निम्न में से राजस्थान में शियाओं का पवित्र स्थल हैं ?
(a) अजमेर शरीफ
(b) तारागढ़ ✔
(c) मेहंदीपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.28 : राजस्थान मे किस स्थान पर बौद्ध चेत्यालयों के अवशेष मिलते हैं ?
(a) आमेर ( जयपुर )
(b) बैराठ ( जयपुर ) ✔
(c) सांगानेर ( जयपुर )
(d) उपरोक्त सभी

Q.29 : राजस्थान के रामानुजाचार्य किस धर्म के अनुयायी थे ?
(a) वैष्णव धर्म के
(b) अद्वैतवाद के
(c) द्वैतवाद के
(d) इनमें से किसी के भी नहीं

Q.30 : इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रन्थ कौन-सा हैं ?
(a) बाईबिल
(b) कुरान ✔
(c) वेद
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.31 : निम्न में से किसको "भागवत मत" कहते हैं ?
(a) निम्बार्क को
(b) जैन धर्म को
(c) वैष्णव मत को ✔
(d) वल्लभ को

Q.32 : निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ सिक्ख धर्म का हैं ?
(a)आदि ग्रन्थ
(b) गुरु ग्रन्थ साहिब ✔
(c) गुरुद्वारा
(d) अमर वाणी

Q.33 : राजस्थान के किस जिले में ईसाई धर्मावलम्बियों की संख्या सबसे अधिक हैं ?
(a) पाली में
(b) जयपुर में
(c) अजमेर में ✔
(d) कोटा में

Q.34 : फारसी धर्म के लोग निम्न में से किस देवता की पूजा करते हैं ?
(a) विष्णु
(b) सूर्य तथा अग्नि ✔
(c) इन्द्र
(d) वरुण

Q.35 : राजस्थान के किन जिलों में बौद्ध अनुयाईयों का संकेन्द्रण अधिक हैं ?
(a) भरतपुर - दौसा
(b) अजमेर - जयपुर ✔
(c) भीलवाड़ा - कोटा
(d) अलवर - भरतपुर

Q.36 : निम्न में से राजस्थान मे किस जिले में दरगाह शरीफ हैं ?
(a) जयपुर में
(b) नागौर में
(c) अजमेर में ✔
(d) कोटा मैं

Q.37 : राजस्थान मे *ढाई दिन का झोंपड़ा* कहा पर हैं ?
(a) जयपुर
(b) अजमेर ✔
(c) कोटा
(d) सीकर

Q.38 : कृष्ण के बाल रूप की सेवा किस सम्प्रदाय के लोग करते हैं ?
(a) निम्बार्क
(b) वैष्णव धर्म के ✔
(c) जैन
(d) मुस्लिम

Q.39 : इस्लाम धर्म के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) सुलेमान
(b) मुहम्मद साहब ✔
(c) इब्राहिम
(d) शेखों बाबा

Q.40 : बौद्ध धर्म का प्रवर्तक किसको माना जाता हैं ?
(a) महावीर स्वामी को
(b) महात्मा बुद्ध को ✔
(c) संत मुनि को
(d) किसी को भी नहीं

Q.41 : मर्यादा पुरुषोत्तम राम को किसका अवतार माना जाता हैं ?
(a) शिव का
(b) विष्णु का ✔
(c) वरुण का
(d) सूर्य का

Q.42 : पुराणों की संख्या कितनी हैं ?
(a) 18 ✔
(b) 54
(c) 32
(d) 41

Q.43 : निम्न में से राजस्थान का कौनसा राजघराना शैव मत को मानने वाला था ?
(a) जयपुर
(b) मेवाड़ (उदयपुर ) ✔
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर

Q.44 : निम्न में से कौन मेवाड़ राजकुल के आराध्य देव माने जाते हैं ?
(a) एकलिंगेश्वर ✔
(b) राधागोविन्द
(c) श्रीनाथ जी
(d) द्वारिकाधीश

Q.45 : राजस्थान में वैष्णव धर्म का सर्वप्रथम उल्लेख कहां मिलता हैं ?
(a) घोसुन्डी लेख ✔
(b) पुराणों में
(c) बैराठ लेख
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.46 : राजस्थान के वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल हैं ?
(a) किशनगढ़
(b) उदयपुर
(c) नाथद्वारा ✔
(d) कांकरोली

Q.47 : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में किस सम्प्रदाय की पीठ स्थित हैं ?
(a)वल्लभ सम्प्रदाय
(b) दादू सम्प्रदाय
(c) निम्बार्क सम्प्रदाय
(d) रामानुज सम्प्रदाय ✔

Q.48 : राजस्थान मे संत पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन था ?
(a) यज्ञ
(b) मूर्ति पूजा
(c) तपस्या ✔
(d) भक्ति

Q.49 : वह कौनसे लोक देवता है , जिनकी आराधना इसलिए की जाती हैं क्योंकि उन्होंने गूजरों की गायों को मेवों से छुड़वाने हेतु जीवन की आहूति दी ?
(a) पाबूजी
(b) तेजाजी ✔
(c) गोगाजी
(d) मल्लीनाथ

Q.50 : जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में निम्न में से किस देवी की पूजा करते हैं ?
(a) नागणेची जी
(b) स्वांगिया देवी ✔
(c) करणी माता
(d) अन्नपूर्णा

Add comment