Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Important Question Answer RPSC SI Exam

‘उर्वरा’ शब्द के लिए वाक्यांश है ?

(A) ऊसर भूमि
(B) समतल भूमि
(C) बंजर भूमि
(D) उपजाऊ भूमि ✔

‘व्याकरण जानने वाला’ वाक्य के लिए एक शब्द है ?

(A) व्याकरण-विशेषज्ञ
(B) व्याकरण पण्डित
(C) वैयाकरण ✔
(D) व्याकरण ज्ञाता

गाल बजाना का अर्थ है ?

(A) पिटाई करना
(B) गाली देना
(C) डींग हाँकना ✔
(D) क्रोधित होना

अगर-मगर करना का अर्थ है ?

(A) कपट करना
(B) बहाने बनाना ✔
(C) इधर की बात उधर करना
(D) व्यर्थ समय गँवाना

शुद्ध शब्द कौन-सा है ?

(A) सचिदानन्द
(B) सच्चिदानन्द ✔
(C) सचतानन्द
(D) सच्छीदानंद

शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?

(A) सुसप्ति
(B) सुषप्ति
(C) सुषुप्ति ✔
(D) सुसुप्ति

सही वर्तनी छाँटिए ?

(A) जयोत्सना
(B) ज्योत्स्ना ✔
(C) ज्योत्स्ना
(D) जोत्सना

शुद्ध शब्द क्या है ?

(A) संपूर्ण
(B) सपूर्ण
(C) संपूर्ण ✔
(D) सर्म्पूण

दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) गुण संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) दीर्घ संधि ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) वृद्धि संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) दीर्घ संधि ✔

मेरा बेटा आशीष मेरी आँखों का तारा है। रेखांकित मुहावरे का अर्थ है?

(A) बहुत सुन्दर
(B) बहुत बुद्धिमान
(C) बहुत प्रिय ✔
(D) बहुत समझदार

अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना का अर्थ है?

(A) अनाड़ीपन करना
(B) आत्महत्या करना
(C) उपकार न मानना
(D) स्वयं अपने को हानि पहुँचाना ✔

‘तलवार की धार पर चलना’ का अर्थ है?

(A) नुकीला होना
(B) पराजित कर देना
(C) ईर्ष्या करना
(D) कठिन कार्य करना ✔

‘पत्थर की लकीर’ होने का अर्थ है?

(A) कठोर होना
(B) कठिन होना
(C) अमिट होना ✔
(D) मिट जाना

निम्न में कौन-सा मुहावरा नहीं है?

(A) आस्तीन का साँप
(B) उल्लू बनाना
(C) कमर टूटना
(D) दूर के ढोल सुहावने ✔

सूरत नजर आना का अर्थ है?

(A) गुण प्रकट होना
(B) वास्तविकता का पता चलना
(C) बहुत दिनों के बाद दिखाई पड़ना ✔
(D) उपाय सूझना

चादर के बाहर पैर पसारना का अर्थ है?

(A) आराम की नींद सोना
(B) बढ़ा-चढ़ाकर बातें करना
(C) आत्मप्रशंसा करना
(D) क्षमता से अधिक व्यय करना ✔

पेट में दाढ़ी होना का अर्थ है?

(A) भेद न लगने देना
(B) वस्तु का सही स्थान पर न होना
(C) अप्राकृतिक व्यवहार होना
(D) छोटी उम्र में ही बुद्धिमान होना ✔

गाल बजाना का अर्थ है?

(A) पिटाई करना
(B) क्रोधित होना
(C) डींग हाँकना ✔
(D) गाली देना

अवसरवादी व्यक्ति हमेशा अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास करता है। रेखांकित मुहावरे का अर्थ है?

(A) लोक व्यवहार के विरुद्ध
(B) स्वार्थ पूर्ति ✔
(C) विश्वासघात
(D) बात बदलने का

पाठशाला किस प्रकार का शब्द है ?

(A) रूढ़
(B) योगरूढ़
(C) यौगिक ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

‘क’ वर्ण किसके योग से बना है ?

(A) ज्‌ + ञ
(B) क्‌ + ष
(C) क् ‌+ र
(D) क् ‌+ अ ✔

‘उष्म और संयुक्त’ किसके प्रकार है ?

(A) व्यंजन ✔
(B) स्वर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

स्पर्श व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?

(A) 15
(B) 20
(C) 24
(D) 25 ✔

श कौन सा व्यंजन है ?

(A) उष्म व्यंजन ✔
(B) संयुक्त व्यंजन
(C) अन्तःस्थ व्यंजन
(D) स्पर्श व्यंजन

इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है?

(A) अनाधिकार
(B) अनुकुल ✔
(C) अमरूद
(D) स्थान

इनमें से किस शब्द में लिंगप्रत्यय-संबंधी अशुद्धियाँ है?

(A) गायिका
(B) नारि ✔
(C) अनाथा
(D) गोपी

इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है?

(A) भविष्यत्
(B) श्रीमान
(C) सतचित
(D) बुद्धिमान् ✔

इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है?

(A) अँगना
(B) पहुंच ✔
(C) दाँत
(D) चाँद

इनमें से योजक चिह्न कौन सा है ?

(A) ।
(B) – ✔
(C) ,
(D) इनमें से कोई नहीं

Add comment