Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Important Computer Question Answer for Govt Exams

प्रश्न 1 बैंकों में चेकों को पढ़ने के लिए निम्न में से कौन सी विधि का प्रयोग होता है-

(अ) OMR
(ब) MCR
(स) MICR ✔
(द) QR

प्रश्न 2 निम्न में से इनपुट डिवाइस नहीं है-

(अ) माउस
(ब) स्कैनर
(स) कि-बोर्ड
(द) माॅनिटर ✔

प्रश्न 3 कम्प्यूटर का बेसिक सिद्धान्त कौनसा है-

(अ) अर्थमैटिक आॅपरेशन
(ब) लाॅजिक आॅपरेशन
(स) भण्डारण क्षमता
(द) उपर्युक्त सभी ✔

प्रश्न 4 चाैथी पीढी के कंम्प्यूटरों का मुख्य पुर्जा है-

(अ) ट्रांजिस्टर
(ब) माइक्रो प्रोसेसर ✔
(स) वाॅल्ब
(द) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 5 ग्राफिक इमेज को कम्प्युटर में किसकी सहायता से इनपुट करते हैं-

(अ) कि-बोर्ड
(ब) माउस
(स) प्रोजेक्टर
(द) स्कैनर ✔

प्रश्न 6 आधुनिक कंम्पयुटर में प्रयोग किए जाते हैं-

(अ) ट्रांजिस्टर
(ब) VLSI ✔
(स) वाॅल्व
(द) उपरोक्त सभी

प्रश्न 7 इंटीग्रेटेड सर्किट किससे बनायी जाती है-

(अ) सीसा
(ब) तांबा
(स) सिलिकाॅन ✔
(द) सोना

प्रश्न 8 कंम्प्यूटर हार्ड वेयर को अधिक आधुनिक बनाने को कहते हैं-

(अ) अपलोड
(ब) न्यूग्रेड
(स) अपग्रेड ✔
(द) डेवलप्ड

प्रश्न 9 सबसे पुरानी आंकड़े गिनने वाली मशीन -

(अ) एबेकस ✔
(ब) घड़ी
(स) डिफ्रेंस
(द) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 10 एक समय में एक साथ एक से ज्यादा कार्य संपन्न करने वाले कम्प्यूटर तकनीक को क्या कहते है-

(अ) मल्टीयुजर
(ब) मल्टीटास्कीग ✔
(स) मल्टी प्रपज
(द) मल्टी फंक्शनल

प्रश्न 11 कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?

(अ) 128
(ब) 256
(स) 512
(द) 1024 ✔

प्रश्न 12 कम्प्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता हैं ?

(अ) एप्लिकेशन ✔
(ब) सिस्टम
(स) प्रोग्राम
(द) पैकेज

प्रश्न 13 कौन-सा सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता हैं

(अ) एप्लिकेशन
(ब) प्रोग्राम
(स) सिस्टम ✔
(द) मेमोरी

प्रश्न 14 उस फाइल को क्या कहते हैं जो ईमेल से जुड़ी होती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजा जाती है

(अ) एनेक्शर
(ब) एपैंडेज
(स) अटैचमेंट ✔
(द) ऐडऑन

प्रश्न 15 यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (user )के लिए 'पोर्टेबल' कम्प्यूटर कौनसे होते हैं

(अ) सुपर कम्प्यूटर
(ब) सर्वर
(स) लेपटॉप ✔
(द) मिनी कम्प्यूटर

प्रश्न 16 कम्प्यूटर के आई.सी. चिप्स किस धातु के बनाए जाते हैं

(अ) क्रोमियम की
(ब) सोने की
(स) प्लैटिनम की
(द) सिलिकॉन की ✔

प्रश्न 17 किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से 'मल्टी प्रोग्रामिंग' का प्रयोग शुरु हुआ

(अ) प्रथम पीढ़ी
(ब) द्वितीय पीढ़ी
(स) तृतीय पीढ़ी ✔
(द) चतुर्थ पीढ़ी

प्रश्न 18 निम्न में से कौन?सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?

(अ) एक्सेल
(ब) प्रिंटर ड्राइवर
(स) ऑपरेटिंग सिस्टम
(द) कंट्रोल यूनिट ✔

प्रश्न 19 निम्न में से कौन?सा सिस्टम यूनिट का भाग है?

(अ) मॉनिटर
(ब) CPU ✔
(स) फ्लॉपी डिस्क
(द) D-ROM

प्रश्न 20 HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?

(अ) ब्राउजर
(ब) इंटरनेट
(स) टेक्स्ट एडिटर✔
(द) सर्च इंजिन

प्रश्न.21 कंप्यूटर शब्द है

A) अंग्रेजी भाषा का✔
B) हिंदी भाषा का
C) लैटिन भाषा का
D) जापानी भाषा का

प्रश्न. 22 कंप्यूटर शब्द का अर्थ है

A) गणना करना✔
B) सोचना
C) नियंत्रण
D) सीखना

प्रश्न. 23 कंप्यूटर की विशेषता है

A) शुद्धता
B) सक्षमता
C) स्वचालन
D) सभी✔

प्रश्न. 24 विश्व के सबसे पहले सुपर कंप्यूटर का निर्माण हुआ था

A) 1978
B) 1942
C) 1962✔
D) 1980

प्रश्न. 25 सबसे पहले कंप्यूटर का क्या नाम था

A) एनी 1
B) मार्क वन ✔
C) अबेकस
D) यूनिवेक प्रथम

प्रश्न. 26 PC का पूरा नाम है

A) प्रोसेस कंप्यूटर
B) पर्सनल कंप्यूटर✔
C) पब्लिक कंप्यूटर
D) प्राइवेट कंप्यूटर

प्रश्न. 27 मिनी कंप्यूटर को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है

A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट
C) मिड रेंज कंप्यूटर✔
D) लैपटॉप कंप्यूटर

प्रश्न. 28 असेंबलर का कार्य है

A) बेसिक भाषा को मशीनी भाषा में बदलना
B) उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलना
C) असेंबली भाषा को मशीनी भाषा में बदलना✔
D) असेंबली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में बदलना

प्रश्न. 29 एक कंप्यूटर को चालू करने की प्रक्रिया कहलाती है

A) स्टार्टिंग
B) टर्निंग ऑन
C) बूटिंग✔
D) हॉयबरनेटिगं

प्रश्न. 30 प्रिंट किए जाने वाले कैरेक्टर की ऊंचाई और चौड़ाई को प्रदर्शित करता है

A) फोंट साइज✔
B) बॉर्डर
C) सेल
D) फॉन्ट स्टाइल

राजवीर जी प्रजापत

प्रश्न 31 कौनसी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है-

(अ) परम पदम
(ब) फ्लोसॉल्वर मार्क
(स) चिप्स
(द) अनुपम✔

प्रश्न 32 भारत के पहले द्विभाषिक कम्प्यूटर का नाम क्या है-

(अ) परम
(ब) टेलनेट
(स) सिद्धार्थ✔
(द) महावीर


प्रश्न 33 10 की घात 2 को प्रदर्शित करने के लिए आप किस फॉन्ट का इस्तेमाल करेंगे-

(अ) Italic
(ब) Small
(स) Superscript✔
(द) Subscript

प्रश्न 34 इंडिया का पहला प्राइवेट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है-

(अ) रिलायंस
(ब) सत्यम इंफोवे✔
(स) टाटा कॉर्पोरेशन
(द) इनमे में से कोई नहीं

प्रश्न 35 '@' को ई-मेल पते में उपयोग करने के लिए किस वर्ष चुना गया था-

(अ) 1972✔
(ब) 1976
(स) 1980
(द) 1984

Q-36. एकल संचार में मीडिया के अनुक्रमिक अथवा सहकालिक प्रयोग को कहते हैं?

(a)- कंप्यूटर सहायताकृत शिक्षा
(b)- बहु मीडिया शिक्षा✔
(c)- प्रौद्योगिकी सहायता प्राप्त शिक्षा
(d)- वेब सहायता प्राप्त शिक्षा

Q-37. एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है और जो अपनी प्रतियाँ स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है वह कहलाता है?

(a)-वॉर्म
(b)-ट्रोजन
(c)-वायरस✔
(d)- इनमें से कोई नहीं

Q-38. डिस्क के उस कंटेंट को क्या कहते हैं जो विनिर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या इरेज नहीं कर सकता?

(a)- केवल राइट
(b)- केवल रीड✔
(c)- केवल मेमोरी
(d)- केवल रन

Q-39. इंटेल का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a)- रेडमंड वाशिंगटन
(b)- टेक्सन एरीजोना
(c)- सांता क्लारा कैलिफोर्निया✔
(d)- रिचमंड वर्जीनिया

Q-40. डिस्क के लेवल पर टू HD का मतलब?

(a)- एक तरफ अधिक घनत्व
(b)- दो तरफ अधिक घनत्व✔
(c)- दो तरफ कम घनत्व
(d)- इनमें से कोई नहीं

Q-41. एक सॉफ्टवेयर जो h l l प्रोग्राम को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है उसे कहते हैं?

(a)- कंपाइलर✔
(b)- एसेंबल
(c)- लोडर
(d)- इंटरप्रेटर

Q-42. ओरेकल है?

(a)- एक प्रचालन तंत्र
(b)- शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
(c)- डाटाबेस सॉफ्टवेयर✔
(d)- इनमें से कोई नहीं

Q-43.यू.एस.बी का तात्पर्य है?

(a)- यूनिवर्सल सीरियल बस✔
(b)- यूनिफॉर्म सिंपली फाइट बस
(c)- यूनिफाइड सिस्टम बस
(d)- इनमें से कोई नहीं

Q-44. किसने प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था?

(a)- जोसेफ मेरी जैक्वार्ड
(b)- ब्लेज पास्कल✔
(c)- हावर्ड आइकन
(d)-जॉन माउक्ली

Q-45. सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था?

(a)-हावर्ड एल्केन
(b)-जॉन माँकले
(c)-जोसेफ मेरी✔
(d)-ब्लेज पास्कल

Q-46. किस बॉक्स में कंप्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होता है?

(a)- हार्डवेयर
(b)- सॉफ्टवेयर
(c)- सिस्टम यूनिट ✔
(d)- इनमें से कोई नहीं

Q-47. कंप्यूटर में आई बी एम का पूरा नाम है?

(a)- इंटरनेशनल बिजनेस मशीन✔
(b)- इंडियन विजन मशीन
(c)- इंडिपेंडेंस वर्चुअल मशीन
(d)- इसमें कोई नहीं है

Q-48. फर्मवेयर से क्या तात्पर्य है?

(a)- कंप्यूटर सिस्टम में प्रयुक्त भौतिक उपकरण
(b)- कंप्यूटर प्रक्रिया में शामिल होना
(c)- अनुदेशों का वह सेट जिसमें कंप्यूटर एक या अधिक कार्य करता है
(d)- प्रोग्रामों का सेट निर्माण के समय कंप्यूटर की रीड ओनली मेमोरी में प्री-इंस्टॉल किया जाता है✔

Q-49. रियल टाइम सिस्टम है?

(a)- जब कंप्यूटर द्वारा त्वरित सूचना उपलब्ध होती है✔
(b)- जब कंप्यूटर द्वारा काफी समय अंतराल से सूचना उपलब्ध होती है
(c)- ए और बी दोनों
(d)- इनमें से कोई नहीं

Q-50. किससे वॉइस डाटा को शब्दों में इंटरप्रेटर कर सकता है जिससे कंप्यूटर समझ सकता है?

(a)- Talking सॉफ्टवेयर
(b)- स्पीच रिकोग्नीशन सॉफ्टवेयर✔
(c)- वर्ल्ड रिकोग्नीशन सॉफ्टवेयर
(d)- एडोब रीडर

Q-51. पंचकार्ड के कोड्स का आविष्कार किसने किया?

(a)- चार्ल्स बैबेज
(b)- कार्ल लूई
(c)-हार्लिथ✔
(d)-आइकिन

Add comment