Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Gadoli

गाडोली गाँव ग्राम पंचायत हमीनपुर के पूर्वी दिशा में स्थित है | इसकी आबादी लगभग 300 परिवारों की है और सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं | गाँव का मुख्य आय स्त्रोत कृषि और पशु पालन है | कुछ परिवार लघु उद्योग पर निर्भर हैं | गाडोली गाँव में सिंचाई का अच्छा प्रबंध है | टूबवैल और कुओं द्वारा सिंचाई होती है |

गेंहू, चना, सरसों यंहा की उपज है | गाँव के प्रबंध के लिए पंच है | भिन्न-भिन्न समितियां बनाई गई हैं | सफाई समिति गलियों की सफाई का प्रबंध करती हैं | शिक्षा समिति गाँव में शिक्षा का प्रबंध करती है | ग्राम की आय के अनेक साधन है |

यंहा की सारी गलियाँ पक्की है | यंहा बिजली की अच्छी व्यवस्था है | गाँव में डिस्पेंसरी भी है | यंहा प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र भी चल रहा है | यह गाँव सही मायनों में एक आदर्श गाँव है |

गाँव के सभी वर्णों के लोग बिना किसी भेदभाव के रहते है ! गाडोली गाँव के लोग बहुत उद्यमी और संतोषी है ! गाँव के लोगों की सभी जरूरतों की पूर्ति गाँव के लोग ही विविध ग्र्होद्योगों के माध्यम से करते है ! कभी-कभी गाँव में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी होता है !  गाँव में अधिकतर किसान रहते है ! अनेक देवी-देवताओं में उनका अटूट विशवास है ! होली के रंग सबके ह्रदय में हर्ष और उल्लास भर देते हैं, तो दिवाली की रोशनी से सबके दिल जगमगा उठते है !

 गाडोली गाँव के बच्चे उत्साह से पाठशाला में पढ़ते हैं ! आज तो गाँव में प्रौढ़ शिक्षा का भी प्रबंध हो चूका है ! यहाँ घरेलु उपयोग की सभी चीजें मिलती हैं !

Add comment