इंडियन एयर फोर्स रिक्रूटमेंट रैली विभिन्न सैन्य बलों में देश के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होने वाली भर्ती प्रक्रियाओं में से एक है.
ऐसे उम्मीदवार जो कि प्रतिष्ठित इंडियन एयर फोर्स में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए रिक्रूटमेंट रैली एक अच्छा अवसर होता है. इंडियन एयर फोर्स अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों को आइएएफ रिक्रूटमेंट रैली के लिए आमंत्रित करता है जो कि देश भर में विभिन्न स्थानों पर पूरे वर्ष चलती रहती हैं. इन रैलियों का आयोजन टेक्निकल (एक्स-ग्रुप) और नॉन-टेक्निकल (वाई-ग्रुप) में भर्ती के लिए किया जाता है.
इंडियन एयर फोर्स रिक्रूटमेंट रैली के लिए योग्यता मानदंड
सभी उम्मीदवारों को रिक्रूटमेंट रैलियों में शामिल होने का मौका नहीं मिलता है. रिक्रूटमेंट रैली के लिए निर्धारित योग्यता मानदंड है जो कि आवेदन के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को पूरा करना आवश्यक है.
इंडियन एयर फोर्स रिक्रूटमेंट रैली के लिए योग्यता मानदंड में शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मानदंड एवं विजुएल मानक- हाईट, लेग-लेंग्थ (ग्रुप-एक्स) शामिल होते हैं जिनके आधार पर तय किया जाता है कि इच्छुक उम्मीदवार पद के योग्य है या नहीं.
शैक्षणिक योग्यता
टेक्निकल (एक्स-ग्रुप) और नॉन-टेक्निकल (वाई-ग्रुप) के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को निश्चित शैक्षणिक योग्यताओं का पूरा करना होता है:-
- एक्स-ग्रुप ट्रेड – न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैथमेटिक्स के साथ इंटरमीडिएट/10+2 या समकक्ष या इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा.
- एक्स-ग्रुप (एजूकेटर इंस्ट्रक्टर ट्रेड) – (आयु समूह 20-25 वर्ष)- फिजिक्स/साइक्लॉजी/ केमिस्ट्री / मैथमेटिक्स / आइटी / कंप्यूटर साइंस / स्टैटिस्टिक्स (किसी भी एक विषय में) न्यूनतम 55 अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.एड. डिग्री. (आयु समूह 20-28 वर्ष)- इंग्लिश/ मैथमेटिक्स/ स्टैटिस्टिक्स / कंप्यूटर साइंस में न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.एड. डिग्री.
- ग्रुप Y ट्रेड्स- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में 10+2.
- ग्रुप Y (मेड. असिस्टेंट ट्रेड)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी एवं इंग्लिश विषयों के साथ 10+2.
- ग्रुप Y (म्यूजिशियन ट्रेड)- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से निम्नलिखित में से किसी एक वाद्य-यंत्र में निपुण - ट्रंपेट/बास/वॉयलिन/सैक्साफोन/क्लैरिनेट/यूफोनियम/जैज-ड्रम/पिकोलो/ब्रास ट्रोंबोन/ की बोर्ड / गिटार/सरोद/विओला/शेलो/काँट्रा बास (स्ट्रिंग बास).
आयु सीमा
इंडियन एयर फोर्स रिक्रूटमेंट रैली के द्वारा नियुक्ति होने वाले हर पद के लिए निश्चित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और शारीरिक मानदंड निर्धारित हैं. ग्रुप-एक्स एवं ग्रुप-वाई में निश्चित श्रेणियां हैं. ग्रुप एक्स ट्रेड में आयु सीमा 17-28 वर्ष (पद के अनुसार अलग-अलग) और ग्रुप – वाई के लिए– 17-25 वर्ष (पद के अनुसार अलग-अलग) और अधिकतम आयु सीमा सभी पदों के लिए 21 वर्ष है.
शारीरिक मानदंड
एयरमैन के पद के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना चाहिए ताकि वे विश्व के किसी भी हिस्से में अपनी ड्यूटी कर सकें. वेट हाईट और आयु के अनुरूप होना चाहिए, छाती का फुलाव 5 सेमी, सुनने की क्षमता सामान्य, दांत एवं मसूढ़े स्वस्थ होने चाहिए और दांतों की संख्या कम से कम 14 होनी चाहिए. उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कम्यूनिकेबल डिजीज और त्वचा रोग नहीं होना चाहिए और देखने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए.
इंडियन एयर फोर्स रिक्रूटमेंट रैली के लिए चयन प्रक्रिया
इंडियन एयर फोर्स रिक्रूटमेंट रैली में चयन प्रक्रिया में निर्धारित टेस्ट / रिक्रूटमेंट रैली होती है. निर्धारित टेस्ट के माध्यम से एयरमैन के पद के लिए एयरमैन सेलेक्शन कमेटी पूरे देश से उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करती है. परीक्षा का क्रम लिखित परीक्षा, एडैप्टेबिलिटी टेस्ट I एवं II, मेडिकल एवं शारीरिक फिटनेस परीक्षा होता है.
इंडियन एयर फोर्स रिक्रूटमेंट रैली के पदों के लिए वेतनमान
इंडियन एयर फोर्स रिक्रूटमेंट रैली के माध्यम से भरे जाने वाले के पदों के लिए वेतनमान पदों के अनुसार अलग-अलग होती है.
ट्रेनिंग के दौरान रु.14,600/- प्रति महीने का वेतनमान दिया जाता है-
- ग्रुप एक्स (टेक्निकल) ट्रेड- रु.33,100/- प्रति महीने के साथ डीए (कैरियर में आगे बढ़ने पर बढ़ती रहती है)
- ग्रुप वाई (नॉन-टेक्निकल) ट्रेड - रु.26,900/- प्रति महीने के साथ डीए (कैरियर में आगे बढ़ने पर बढ़ती रहती है).
- एजूकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड – रु.40,600/- प्रति महीने के साथ डीए (कैरियर में आगे बढ़ने पर बढ़ती रहती है).
वेतनमान के अतिरिक्त कई प्रकार के भत्ते, जैसे ट्रांसपोर्ट, कंपोजिट पर्सनल मेंटेनेंस, लीव, राशन, बच्चों की शिक्षा, आदि एयरमैन को दिये जाते हैं.
ऐसे सभी उम्मीदवार जो कि उच्च प्रतिष्ठा वाली देश की सेवा की नौकरी करना चाहते हैं वे इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये गये रिक्रूटमेंट रैली के शेड्यूल के अनुसार भाग ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.