Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Govt Senior Secondary School Devrod Junior Volleyball Team Training Camp

Jhunjhunu District Junior Volleyball Team Training Camp Start in Govt Senior Secondary School Devrod

 

जिले की जूनियर वॉलीबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर सोमवार से राउमावि देवरोड़ में शुरू हुआ। चार दिवसीय शिविर का शुभारंभ सरपंच कुलदीपसिंह कुलहरि और जिला वॉलीवॉल एसोसिएशन के चेयरमैन रामावतार कुलहरि ने किया। आरंभ में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जयसिंह धनखड़ ने 14 सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों का परिचय करवाया। टीम के चयनित खिलाड़ी एक से तीन दिसंबर तक चौमू में होने वाली 44वीं राज्यस्तरीय जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में झुंझुनूं जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिविर शुभारंभ पर एसोसिएशन के सचिव महावीर जाखड़, डाॅ. सत्यपाल चाहर, संजय नेहरा, पीटीआई राजेश, तोताराम, रघुवीरसिंह, वीरेंद्र कुमार मौजूद थे। 



जिला टीम में ये खिलाड़ी शामिल : 44 वीं राज्य स्तरीय जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए बनाई गई जिला टीम में 14 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। शिविर के लिए चयनित टीम में मोहित कुलहरि, बृजेश, मोहित कुमार, प्रविंद्र, प्रदीप, संदीप, पंकज, अशोक, दिनेश, अश्विनी, मनीष अमित, सचिन और उदय कोच जयसिंह धनखड़ और नरेंद्र काजला से खेल प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

बच्चों ने दिखाया खेलकूद प्रतियोगिता में जोश : पिलानी | पिलानी पब्लिक स्कूल के जूनियर सेक्शन में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय चेयरमैन जगदीशप्रसाद शर्मा थे। मेंढ़क दौड़, तीन टांग दौड़, लेमन रेस, बाधा दौड़, रस्सी दौड़ सहित अन्य स्पर्धाएं हुई। दौड़ में रणविजय, अनुग्र निखिल, लेमन रेस में योगेंद्र, विहान केशव, बाधा दौड़ में विनय, हंसिका इनाक्क्षी, मेंढ़क दौड़ में निर्वेक्ष वालिया, जयमोहित, मन्नत, रौनक वेदांत, रस्सी दौड़ में ध्रुव, सारांश, पायल, कार्तिक, लोकेश, यामिन चंचल विजेता रहे। 

 

State Level Open Volleyball Championships

Add comment