1. किसी एस.एस एक्सेल सूत्र में संलग्न विस्तार के प्रारम्भ व अंत के सेल अड्रेस को.........के द्वारा पृथक किया जाता है।
(A). सेमी कॉलन
(B). कौमा
(C). फुल स्टाप
(D). कॉलन
Right Answer: D
2. पावर प्वाईट के प्रस्तुतीकरण में प्रतिरूप(डुप्लीकेट) स्लाइडर को जोड़ने के लिए कौन-कौन सी चीज को मिलाकर प्रयोग करते है-
(A). कन्ट्रोल+एक्स
(B). कन्ट्रोल+एन
(C). कन्ट्रोल+डी
(D). कन्ट्रोल+जेड
Right Answer: &
3. ई-मेल संप्रेषण में प्रयोग आने वाले ‘BCC’ का विस्तारित रूप है-
(A). ब्लू कार्बन कॉपी
(B). ब्लाईड कार्बन कॉपी
(C). ब्लैक कार्बन कॉपी
(D). बैक कार्बन कॉपी
Right Answer: B
4. यूजर के बारे में सूचना संग्रहीत करने वाली फाईलें........कहलाती है।
(A). वेब फाइल
(B). कुकीज
(C). वेब साईट
(D). टैम्पलेट
Right Answer: B
5. निम्नलिखित में से कौन सी कीज वर्तमान में चल रही एप्लीकेशनों के मध्य चयन करने के लिए दबायी जाती हैं-
(A). F1
(B). Alt+F4
(C). Tab
(D). Alt+Tab
Right Answer: D
6. आसानी से पढ़ने के लिए.......का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल रो और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है-
(A). सेल
(B). शीट
(C). बॉक्स
(D). टेबल
Right Answer: D
7. निम्न को सुमेलित कीजिये
(A). कंट्रोल(Ctrl)+शिफ्ट(Shift)+सी(C) v iii ii i
(B). कंट्रोल(Ctrl)+जेड(Z) v iv ii i
(C). कंट्रोल(Ctrl)+एल(L) vi iv ii i
(D). कंट्रोल(Ctrl)+एच(H)
(i) बदलने हेतु
(ii) पाठ का सीखना
(iii) फॉन्ट परिवर्तन
(iv) पूर्ववत्
(v) फार्मेट पेंटर
(vi) चिपकाने हेतु
(a) (b) (c) (d) iii ii i v
Right Answer: B
8. ‘‘एम.एस.वर्ड 2010’’ में जब टेक्स्ट का चयन किया जाता है तो स्वत: कया दिखाई देता है-
(A). टास्कबार
(B). मेन टूलबार
(C). मिनी टूलबार
(D). स्टेटसवार
Right Answer: C
9. कौन सी कीज का प्रयोग करने से ‘‘फाइन्ड व रिप्लेस’’ का विकल्प खुलता है-
(A). कन्ट्रोल+एफ
(B). कन्ट्रोल+एक्स
(C). कन्ट्रोल+आर
(D). कन्ट्रोल+एच
Right Answer: &
10. ‘‘अन डू’’ ऑपरेशन किन कीज के द्वारा सम्पादित होता है-
(A). कन्ट्रोल+एक्स
(B). कन्ट्रोल+सी
(C). कन्ट्रोल+जेड
(D). कन्ट्रोल+वी
Right Answer: C
11. ‘‘एक्सेल’’ फॉर्मूला सेल के एड्रेस SA S4 का प्रतिनिधित्व करता है-
(A). रिलेटिव सेल रेफरेन्स
(B). मिक्स्ड सेल रेफरेन्स
(C). एबसोल्यूट सेल रेफरेन्स
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: C
12. 'URL' का विस्तारित रूप है:
(A). अनइनटरपटेड रिसौर्स लोकेशन
(B). यूनिफार्म रिसौर्स लोकेशन
(C). यूनिफाईड रिसौर्स लोकेटर
(D). यूनिफार्म रिसौर्स लोंकेटर
Right Answer: D
13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एप्लीकेशन साफ्टवेयर है:
(A). डॉस
(B). विडोज
(C). एम.एस.वर्ड
(D). लिनक्स
Right Answer: C
14. माइक्रो प्रोसेसर के मुख्य भाग का/के है/है:
(A). कन्ट्रोल यूनिट
(B). अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(C). अ और ब दोनों
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: C
15. ब्लू रे डिस्क की धारक क्षमता के विस्तार की सीमा.........है:
(A). 650 MB-1GB
(B). 2 GB- 7GB
(C). 25 GB- 50GB
(D). 1 TB- 2TB
Right Answer: C
16. .gov, .edu, .mil और .net के एक्स्टेशनों को............कहा जाता है-
(A). डी.एन.एस.
(B). ई-मेल की निशानियाँ
(C). टॉप लेवल डोमेन
(D). वेब मशीन अड्रेस(पता)
Right Answer: C
17. ‘‘डिस्क क्लीनअप यूटिलिटी’’ की उपयोगिता है-
(A). डिस्क स्पेस पैकअप करने के लिए
(B). व्यर्थ की फाइल को अपने कम्प्यूटर से हटाने के लिए
(C). फाइल साइज को देखने के लिए
(D). वाइरस को हटाने के लिए
Right Answer: B
18. कम्प्यूटर की किस मेमोरी को रैम से अक्सर प्रयोग की जाने वाली सूचना को संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है?
(A). कैश मेमोरी
(B). मुख्य मेमोरी
(C). रजिस्टर
(D). रोम
Right Answer: A
19. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन है? (a) सी.आर.टी. मॉनीटर सबसे अधिक पतला मॉनीटर होता है।
(b) डॉट मेट्रिक्स सर्वाधिक गति वाला कम्प्यूटर है।
(c) कैश मेमोरी रीडर मेमोरी से धीमी है।
(d) बार कोड रीडर एक इनपुट उपकरण है।
(A). a और b
(B). a, b और c
(C). c और d
(D). a और d
Right Answer: B
20. निम्नलिखित मेमोरी में से किसकी प्रकृति विघटित प्रकार की है-
(A). रैम
(B). पी रैम
(C). रॉम
(D). जी रॉम
Right Answer: A
21. .......................डेटा आवश्यकताओं का अनुमान करते हुए हार्ड डिस्क के निष्पादन में सुधार करता है।
(A). डिस्क कैचिंग
(B). डिस्क डीफ्रेग्मेंट
(C). डिस्क राईटिंग
(D). इनमें से कुछ भी नहीं
Right Answer: A
22. इनमें से कौन से करेक्टर का प्रयोग फोल्डर/फाइल नामित करते समय नहीं किया जाता है-
(A). <>
(B). :
(C). \
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: D
23. निम्नलिखित में से कौन एक फाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम है-
(A). विनजिप
(B). विंडोज
(C). राडी
(D). डॉस
Right Answer: A
24. विन्डोज में ... एक पावर-सेविंग की अवस्था है।
(A). लॉग ऑफ
(B). स्लीप
(C). रिस्टार्ट
(D). लॉक
Right Answer: B
25. एक फाईल जिसमें पूर्वनिर्धारित सैटिंग्स का प्रयोग सामान्य प्रेसेटेंशन(प्रस्तुतीकरण)/डॉक्यूमेंट के बनाने में किया जाता है..............कहलाता है-
(A). पैटर्न
(B). मॉडल
(C). टेम्प्लेट
(D). ब्लू प्रिंट
Right Answer: C
26. एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें एक साथ बहुत से प्राप्तकर्ताओं को संदेश भेजा जाता है, कहलाती है-
(A). मेल मर्ज
(B). मैक्रो मर्ज
(C). मेगा मर्ज
(D). माइक्रो मर्ज
Right Answer: A
27. एम.एस.वर्ड में किस शार्ट कट कीज का प्रयोग फॉन्ट साईज(आकार) को बढ़ाने हेतु प्रयोग किया जाता है-
(A). Ctrl+Shift+>
(B). Ctrl+Shift+<
(C). Ctrl+Shift++
(D). Alt++
Right Answer: A
28. ‘एम.एस.एक्सेल’ में सभी फॉर्मूले.........से शुरू होते है-
(A). %
(B). +
(C). -
(D). ->
Right Answer: C
29. ‘‘ऑटोमेटिक रिलेटिव सेल रेफरेन्स’’ को रोकने के लिए किस विशेष करेक्टर का प्रयोग कॉलम व रोल नम्बर के पूर्व में होता है-
(A). #
(B). $
(C). %
(D). "
Right Answer: B
30. ‘‘एम.एस. पावर प्वाइंट’’ में ‘‘रेडी-टू-यूज’’ का तात्पर्य....होता है-
(A). क्लिप आर्ट
(B). वर्ड आर्ट
(C). स्मार्ट चार्ट
(D). स्मार्ट क्लिप
Right Answer: A
31. ‘‘एम.एस. पावर प्वाइंट2010’’ की फाइल का डिफाल्ट एक्सटेंशन क्या होता है-
(A). .ppt
(B). .pptx
(C). .pps
(D). .ppsx
Right Answer: B
32. वेब में एक साईट से दूसरे साईट पर जाने की प्रक्रिया कहलाती है-
(A). रोमिंग
(B). लिंकिंग
(C). नेविगेटिंग
(D). ड्राइविंग
Right Answer: C
33. संक्षिप्त रूप ‘‘आईएसपी’’ का विस्तारित रूप है-
(A). इन्टरनेट सर्विस प्रोटोकॉल
(B). इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(C). इन्टरनेट सर्विस पैक
(D). इन्टरनेट सर्विस पैकेट
Right Answer: B
34. संक्षिप्त रूप ‘‘फैट’’ का विस्तारित रूप है-
(A). फाइल अलोकेशन टेबल
(B). फिनिस्ड ऑल ट्रॉन्सेक्शन
(C). फुली ऑटोमेटेड ट्रॉन्सेक्शन
(D). फाइल ऐसेस टेबल
Right Answer: A
35. ऑपरेटिंग प्रणाली जब एक साथ एक से अधिक अनुप्रयोग पर कार्य करता है तो वह योग्यता......................कहलाती है-
(A). बूटिंग
(B). थ्रेडिंग
(C). मल्टी ग्रेडिंग
(D). मल्टी टास्किंग