1. ‘जी यू आई’ का विस्तृत रूप है :
(A). ग्राफिकल यूजर इंस्टालेशन
(B). ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(C). ग्राफिकल यूनिवर्सल इंटरफेस
(D). जनरल यूनिलिटी इंटरफेस
Right Answer: B
2. HTTP का विस्तारित रूप है :
(A). हाइपर टेक्स्ट ट्रांसमिशन प्रोटोकोल
(B). हाइपर टेक्स्ट टर्मिनल प्रोटोकोल
(C). हाइपर ट्रांसफर टेक्स्ट प्रोसेस
(D). हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल
Right Answer: D
3. निम्न में से कौन एक ओपरेटिंग प्रणाली नहीं है :
(A). लिनक्स
(B). विन्डोज
(C). मैक ओएस एक्स
(D). वर्ड प्रोसेसर
Right Answer: D
4. मीडिया कागज पर पेंसिल के निशान की व्याख्या करने वाला आप्टिकल उपकरण है :
(A). औ एम् आर
(B). पंच कार्ड रीडर
(C). मैग्नेटिक टेप
(D). ओप्टिकल स्कैनर
Right Answer: A
5. निम्नलिखित में से कौन -सा एक यूटिलिटी प्रोग्राम का उदाहरण नहीं है ?
(A). वायरस स्कैनर
(B). डिस्क डीफ्रैगमेन्ट्स
(C). डिस्क क्लीनअप
(D). एम् एस एक्सेल
Right Answer: D
6. निम्नलिखित उदाहरणों में से किस एक के अतिरिक्त सभी कम्प्यूटर इनपुट इकाई है :
(A). स्कैनर
(B). स्पीकर
(C). बार कोड रीडर
(D). कीबोर्ड
Right Answer: B
7. ................एक आधारभूत टेक्स्ट एडिटिंग (विषय वस्तु संपादक ) प्रोग्राम है और वह सामान्यत : टेक्स्ट फाईल को देखने और संपादित करने में प्रयुक्त होता है :
(A). संगणक
(B). नोट पैड
(C). अड्रेस पुस्तिक
(D). पेंट
Right Answer: B
8. स्क्रीन के सबसे निचले भाग पर अपा जो एक लंबा सा बार (दंडाकृति ) देखते है ,.......कहलाता है :
(A). टास्क बार
(B). टाइटल बार
(C). मेन्यू बार
(D). स्पेस बार
Right Answer: A
9. एक कम्प्यूटर की भाषा जो ‘ 0’ और ‘ 1’ संख्याओं की मदद से लिखा जाता है , कहलाता है -
(A). मशीन लेवल लैंगुवेज
(B). हाई लेवल लैंगुवेज
(C). असेम्बली लेवल लैंगुवेज
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: A
10. ..........एक प्वाइंटिंग युक्ति है -
(A). मॉउस
(B). प्रिंटर
(C). स्कैनर
(D). कीबोर्ड
Right Answer: A
11. कीबोर्ड के जिन बटनों पर तीर का निशान होता है उन्हें .........कहते है।
(A). फंक्शन कीजि (कुंजी )
(B). नेविगेशन कीज (कुंजी )
(C). टाइप राइटर कीज (कुंजी )
(D). स्पेशल पर्पस कीज (कुंजी )
Right Answer: B
12. मेमोरी की गति (तीव्र से मन्दं )का सही अनुक्रम है :
(A). रजिस्टर्स ,कैश मेमोरी , मेन मेमोरी ,हार्ड डिस्क
(B). केश मेमोरी ,रजिस्टर्स ,कैश मेमोरी ,हार्ड डिस्क
(C). मेन मेमोरी ,रजिस्टर्स ,कैश मेमोरी ,हार्ड डिस्क
(D). हार्ड डिस्क , मेन मेमोरी ,कैश मेमोरी ,रजिस्टर्स
Right Answer: A
13. यदि आप किसी एक फाईल को ‘‘डाक्यूमेंट’’ फोल्डर से कट (cut) कर ‘‘म्यूजिक’’ फोल्डर में पेस्ट (paste) करते हैं तो :
(A). आप उस फाईल को केवल ‘‘म्यूजिक’’ फोल्डर में पा सकते है
(B). आप उस फाईल को कंवल ‘‘डाक्यूमेंट’’ फोल्डर में पा सकते है
(C). आप उस फाईल को ‘‘म्यूजिक’’ व ‘‘डाक्यूमेंट’’ फोल्डर दोनों जगह पा सकते है
(D). आप उस फाईल को ‘‘म्यूजिक’’ व ‘‘डाक्यूमेंट’’ फोल्डर दोनों में नही पा सकते है
Right Answer: A
14. ‘‘डीवीडी’’ का विस्तृत रूप है :
(A). डिजिटल वर्सटाइल डिस्क
(B). डिजिटल विडियो डिस्क
(C). डिजिटल विडियो डेफिनिशन
(D). अ एवं ब दोनों
Right Answer: D
15. एमएस वर्ड में डिफॉल्ट व्यू होता है ..............:
(A). प्रिंट लेआउट व्यू
(B). हेड लोइन व्यू
(C). वैब लेआउट व्यू
(D). आउटलाइन व्यू
Right Answer: A
16. निम्नलिखित में से कौन -सा फॉण्ट का स्टाइल (शैली ) नहीं है ?
(A). बोल्ड
(B). इटैलिक
(C). रेगुलर
(D). सुपर स्कि्रप्ट
Right Answer: D
17. .........फाईल का प्रकार इंगित करता है कि ये फाइल वर्ड 2010 डॉक्यूमेंट है :
(A). .msw
(B). .wor
(C). wrd
(D). .docx
Right Answer: D
18. डॉक्यूमेंट के अंत तक पहुँचने के लिए ............कीज (कुंजी ) इबाई जाए :
(A). डाउन एरो
(B). एंड कीज (कुंजी )
(C). कण्ट्रोल +डाउन एरो
(D). कण्ट्रोल +एंड कीज (कुंजी )
Right Answer: D
19. एम एस वर्ड में शब्दों के नीचे लाल रंग की तरंगित रेखा ...........को दर्शाता है :
(A). वर्तनी (स्पेल्लि्ंग ) में अशुद्धि
(B). व्याकरण की अशुद्धि
(C). एड्रेस ब्लाक
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: A
20. निम्नलिखित में से कौन -सा फार्मूला (सूत्र ) सही रूप में प्रविष्टित है ?
(A). =SUM(A1A10)
(B). =SUM(:A10A10)
(C). =SUM(A1:A10)
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: C
21. यदि आप चौड़े फॉर्मेट में प्रिंट लेना चाहते है तो किस तरह पेज (पृष्ठ ) ओरिएटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेंगे ?
(A). लैंडस्केप
(B). पोर्ट्रेट
(C). क्षैतिज
(D). उर्ध्वाधर
Right Answer: A
22. एक पृथक शीट के सेल से आंकड़ों को प्राप्त करना .......कहलाता है :
(A). एक्सेसिंग
(B). रेफेरेंसिंग
(C). अपडेटिंग
(D). फंक्शनिंग
Right Answer: D
23. एक्सेल वर्कशीट के चयनित अंश को आप कैसे प्रिट करेंगे ?
(A). फॉण्ट के साइज (आकार ) बदलकर
(B). स्टेटस बार मे जूम निर्देश का प्रयोग करके
(C). पेज ब्रेक निर्देश का प्रयोग करके
(D). वर्कशीट के जिस अंश को प्रिंट करना है उसे सेलेक्ट कर प्रिंट डायलॉग बॉक्स में ‘‘सेलेक्शन’’ विकल्प चुनकर
Right Answer: D
24. एम् एस एक्सेल में ##### क्या इंगित करता है ?
(A). फार्मूला गलत है
(B). सेल के सामग्री बहुत बड़ी होने के कारण प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है
(C). सेल सुरक्षित है
(D). सामग्री छुपाया गया है
Right Answer: B
25. पॉवर पॉइंट में प्रत्येक पेज ...............कहलाता है :
(A). वर्कशीट
(B). टेक्स्ट पेज
(C). स्लाइड
(D). प्रस्तुति
Right Answer: C
26. स्लाइड प्रस्तुति में विशेष प्रभाव डालने को ..........कहते है :
(A). इफेक्ट्स
(B). कस्टम एनीमेशन
(C). ट्रांजीशन
(D). प्रेजेंट एनीमेशन
Right Answer: B
27. निम्नलिखित में से किस पैकेज को स्लाइड प्रस्तुति के लिए प्रयुक्त किया जाता हे ?
(A). एम् एस वर्ड
(B). एम् एस एक्सेस
(C). एम् एस पॉवर पॉइंट
(D). एम् एस एक्सेस
Right Answer: C
28. माइक्रोसॉफ्ट पावरपोइंट 2010 प्रोग्राम में आपका फाइल ..........एक्सटेंशन में संग्रहित होता है :
(A). .psd
(B). .rtf
(C). .pptx
(D). .docx
Right Answer: C
29. इनमें से किस प्रोग्राम का उपयोग वेब देखने हेतु किया जाता है ?
(A). इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(B). मोजिला फॉयरफाक्स
(C). सफारी
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: D
30. निम्न में से कौन एक वेब ब्राउज़र का उदाहरण है ?
(A). वेब साइट
(B). माइक्रोसॉफ्ट
(C). W W W
(D). मोजिला फायर फॉक्स
Right Answer: D
31. नेट्रस्केप नेविगेटर एक प्रकार का .....है ?
(A). आपरेटिंग सिस्टम
(B). कम्पाइलर
(C). ब्राउजर
(D). एंटी वायरस प्रोग्राम
Right Answer: C
32. इन्टरनेट के माध्यम से निम्नलिखित में से कौन -से कार्य किए जा सकते है ?
(A). ई -मेल
(B). खरीददारी
(C). शिक्षा
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: D
33. अवांछित व अनचाही ई -मेल ......कहलाती है :
(A). स्पैम
(B). फ्लेम
(C). जंक
(D). लर्क
Right Answer: A
34. इनमें से कौन सी संग्रहण युक्ति अधिकतम आंकड़ों को संग्रहित रखती है ?
(A). फ्लॉपी डिस्क
(B). डी .वी .डी .
(C). सी .डी .रोम
(D). सी .डी .आर .डब्ल्यू .
Right Answer: B
35. एक कम्प्यूटर को ऑन (चालू ) करने की प्रक्रिया कहलाती है :
(A). स्टार्टिग
(B). टर्निग ऑन
(C). बूटिग्
(D). हायबरनेटिंग