Logo
 

Patwari Solved Question Paper haminpur.com


1. कंन्ट्रोल+W विंडोज में प्रयुक्त होता है-
(A). एंटी वायरस प्रोग्राम रन करने हेतु


(B). कम्प्यूटर को बंद करने हेतु
(C). वर्तमान विंडोज को बंद करने हेतु
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: C

2. यू.आर.एल. का संक्षिप्त रूप है-
(A). युनिफार्म रिसोर्स लाइब्रेरी
(B). यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
(C). यूनाइटेड रिसोर्स लोकेशन
(D). यूनिफार्म रिसोर्स लिंकर
Right Answer: B

3. बुलेट लाइब्रेरी में........होता है-
(A). वृत्त
(B). डिस्क
(C). वर्ग
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: D

4. किसी पंक्ति व स्तंभ का अन्त:विच्छेदन कहलाता है-
(A). आँकड़ा
(B). एक क्षेत्र
(C). सेल
(D). एक समीकरण
Right Answer: C

5. स्लाइड शो के लिए संक्षिप्त कुंजी(कीज) है-
(A). F3
(B). F5
(C). F7
(D). F9
Right Answer: B

6. पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण में प्रयुक्त किया जा सकता है-
(A). हाइपर लिंक
(B). स्मार्ट आर्ट
(C). क्लिप आर्ट
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: D

7. एक फाइल अथवा फोल्डर को स्थाई रूप से मिटाने के लिए प्रयुक्त होता है-
(A). Shift+Delete+Enter
(B). Ctrl+Shift+Delete
(C). Shift+Delete
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: C

8. एक साथ चल रहे दो प्रोग्राम में से किसी एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर जाना हो तो-कुंजी दबाई जाती है।
(A). Alt+Tab
(B). Shift+Tab
(C). Shift+Break
(D). Shift+Delete
Right Answer: A

9. डिस्क डीफ्राग्मेंटर एक प्रोग्राम है जो-
(A). अनावश्यक फ्रेगमेंट को ढूँढ़ता तथा उसे हटाना तथा फाइलों को पुन:व्यवस्थित कर अप्रयुक्त डिस्क स्पेस उपलब्ध करता है।
(B). एंटी वायरस प्रोग्राम के रूप में कार्य करता है।
(C). ऑपरेटिंग सिस्टम का अद्यतन करता है।
(D). डिस्क को बांटता है
Right Answer: A

10. सॉफ्टवेयर का एक प्रकार जिसे ‘‘अतिंम प्रयोगकर्ता’’ के रूप में वर्णित किया जाता है-
(A). डॉस
(B). सिंस्टम सॉफ्टवेयर
(C). एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(D). ऑपरेशन सॉफ्टवेयर
Right Answer: C

11. कौन-सा प्रिंटर स्याही की छोटी बूंदों के स्प्रे के माध्यम से जो कागज की सत पर तीव्र गति से निकलता हैं आकड़ों का प्रिंट करता है।
(A). इंक जेट प्रिंटर
(B). लेजर प्रिंटर
(C). डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(D). ड्रम प्रिंटर
Right Answer: A

12. किसी संग्रहण माध्यम के व्रत के उस अंश का क्या नाम है जहाँ आंकड़े लिखे जाते है?
(A). ट्रैक
(B). सेक्टर
(C). सिलेंडर
(D). स्पाइरल
Right Answer: B

13. एम् एस वर्ड में पृष्ठ प्रथम करने के लिए संक्षिप्त कुंजी(शार्टकट कीज) का प्रयोग होता है
(A). कण्ट्रोल+रिटर्न
(B). कण्ट्रोल+शिफ्ट
(C). शिफ्ट+डिलीट
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: A

14. वर्ड रेप की विशेषता है
(A). टेक्स्ट को आवश्यकतानुसार स्वत: अगली पंक्ति में से ले जाता है
(B). डाक्यूमेंट के निचले हिस्से में दिखाई देता है
(C). टेक्स्ट पर टंकण करने में मदद करता है
(D). यह डाक्यूमेंट के अंत में दर्शाई जाने वाली आड़ी रेखा है
Right Answer: A

15. Ctrl+Alt+Del:
(A). फंक्शन को बाधित करने अथवा उसे बाधित करेन हेतु सुविधा जनक बनाता है
(B). पीसी को बंद करता है
(C). पीसी को पुन:चालू करता है
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: A

16. किसी डाक्यूमेंट में कोई टेक्स्ट(ढूँढने) हेतु संक्षिप्त कुंजी(कीज) प्रयोग होती है-
(A). कंट्रोल+ऐफ
(B). ऑल्ट+ऎफ
(C). शिफ्ट+ऎफ
(D). कंट्रोल+एस
Right Answer: A

17. एक टेक्स्ट को स्ट्राइकथू करने से तात्पर्य है
(A). टेक्स्ट को तिरछा करना
(B). टेक्स्ट को हाईलाइट करना
(C). चयनित टेक्स्ट के मध्य भाग में एक रेखा खींचना
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: C

18. टाइम्स न्यू रोमन हैं-
(A). फॉण्ट शैली
(B). फॉण्ट आकार
(C). फॉण्ट अलाइनमेन्ट
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: A

19. वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ कहलाता है
(A). मेन पेज
(B). होम पेज
(C). फ्रंट पेज
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: B

20. कम्प्यूटर हेतु प्रयुक्त संक्षिप्त रूप KB का अर्थ है-
(A). किलो बाईट
(B). किलो बिट्स
(C). किलो बायोस
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: A

21. निम्नलिखित में से कौन-सा इन्टरनेट को ब्राउज करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है?
(A). ब्राउजर
(B). स्प्रेड शीट
(C). क्लिप बोर्ड
(D). थंडरवर्ड
Right Answer: A

22. डी.वी.डी. एक उदाहरण है-
(A). संगणक युक्ति
(B). संग्रहण युक्ति
(C). (a) एवं (b) दोनों
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: B

23. एम् एस वर्ड 2010 में पोट्रेट और लैडस्केप है......।
(A). पृष्ठ सम्बन्धी दिशा निर्देश
(B). पृष्ठ का आकार
(C). पृष्ठ लेआउट
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: A

24. एक एंटी वायरस होता है-
(A). ऑपरेटिंग सिस्टम
(B). डेटाबेस
(C). संग्रहण हार्डवेयर
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: D

25. चालू स्लाइड शो के प्रारंभ करने की शॉर्टकट कीज है-
(A). Shift+F5
(B). Ctrl+Shift+F5
(C). Ctrl+F5
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: A

26. चयनित साईटों के एक्सेंस को रोकने हेतु प्रयुक्त किया जाता है-
(A). एम् एस ऑफिस
(B). फिल्टर्स
(C). डिवाईस ड्राइवर्स
(D). प्लग-इन्स
Right Answer: B

27. निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक स्मृति(मेमोरी) है?
(A). रेम
(B). रोम
(C). प्लॉपी
(D). हार्ड डिस्क
Right Answer: &

28. विशिष्ट स्तंभों को चिन्हित करने की प्रक्रिया ताकि वे पंक्तिया व स्तम्भ व दृश्यपटल पर देखा जा सके...........
(A). फ्रीजिंग
(B). लॉकिंग
(C). सेलेक्टिंग
(D). फिक्सिंग
Right Answer: A

29. ध्वनि व संगीत को सुनने हेतु स्वीकार होता है
(A). प्रदा(आउटपुट) युक्ति
(B). अदा(इनपुट) युक्ति
(C). (a) एवं (b) दोनों
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: A

30. वेबसाइट को ब्राउज करने के लिए कौन-सा प्रोटोकॉल प्रयोग किया जाता है?
(A). टी.सी.पी.
(B). टी.एफ.टी.पी.
(C). एफ.टी.पी.
(D). एच.टी.टी.पी.
Right Answer: D

31. एम् एस एक्सेल विभिन्न् प्रकार की.........के लिए प्रयुक्त होता है जो सरल से जटिल प्रकार का होता है
(A). गणना


(B). प्रस्तुतीकरण
(C). इमेज कम्प्रेशन
(D). इमेज एडिटिंग
Right Answer: A

32. ब्राउजर का बार जहाँ यू.आर.एल. को प्रवेशित किया जाता है कहलाता है-
(A). स्टेटस बार
(B). एड्रेस बार
(C). मेनू बार
(D). उपोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: B

33. एम् एस एक्सेल में "ABS" प्रकार्य प्रयुक्त होता है-
(A). किसी संख्या का निर्पेक्ष मान हेतु
(B). किसी संख्या का अमूर्त मान हेतु
(C). किसी संख्या का वर्धित मान हेतु
(D). ABS एक फंक्शन(प्रकार्य) नहीं है
Right Answer: A

34. पॉवर प्वाइंट को हम ऐसे देख सकते है
(A). रंगीन
(B). ग्रेस्केल
(C). शुद्ध श्वेत एवं श्याम रंग में
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: D

35. विंडोज कुंजी(कीज) प्रयुक्त होती है-
(A). स्टार्ट बटन को लांच(शुरू) करने हेतु
(B). कम्प्यूटर को पुन:चालू करने हेतु
(C). वर्तनी को जांचने हेतु
(D). कम्प्यूटर को बंद करने हेतु
Right Answer: A



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.