Logo
 

Patwari Solved Question Paper haminpur.com


1. एमएस वर्ड में वाटरमार्क का प्रयोग …………… के लिए किया जाता है –


(A). दस्तावेज में प्रतीक सम्मिलित करने हेतु
(B). टेक्स्ट को रेखांकित करने हेतु
(C). किसी भी विषय वस्तु वाले पृष्ठ के पीछे घोस्टेड टेक्स्ट को डालने हेतु
(D). उपरोक्त में से कोई नही
Right Answer: C

2. एक सिस्टम की स्मृती ……………… . में मापी जाती है –
(A). MHz,GHz
(B). Kms/sec
(C). MB,GB,TB
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: C

3. QWERTY……………. में पाया जाता है –
(A). कीबोर्ड लेआउट
(B). क्लिप आर्ट
(C). स्क्रीन लेआउट
(D). माऊस बटन
Right Answer: A

4. MP3 ……….. से सम्बन्धित है –
(A). आडिओ
(B). वोडिओ
(C). इंटरनेट
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: A

5. वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरू करने के लिए शॉर्टकट कुंजी ………… है –
(A). Shift+F5
(B). Ctrl+Shift+F5
(C). Ctrl+F5
(D). उपरोक्त में से कोई नही
Right Answer: A

6. शुरू से स्लाइड शो शुरू करने के लिए शॉर्टकट कुंजी ……… . है –
(A). F5
(B). Shift+F5
(C). Ctrl+F5
(D). Tab+F5
Right Answer: A

7. निम्न में से सर्च इंजन ……… . है –
(A). Google.com
(B). bing.com
(C). both {A} and {B}
(D). vmou.ac.in
Right Answer: C

8. इंटरनेट एक्सप्लोरर , फ़ायरफ़ॉक्स एवं क्रोम ……… .. है –
(A). ऑपरेटिंग सिस्टम
(B). एंटीवायरस प्रोग्राम
(C). डेटाबेस
(D). वेब ब्राउज़र
Right Answer: D

9. एमएस एक्सेल में चयनित सेल का छनन ………… . कुंजी द्वारा किया जाता है –
(A). Ctrl+Shift+F
(B). Ctrl+Shift+C
(C). Ctrl+Shift+P
(D). Ctrl+Shift+L
Right Answer: D

10. कम्प्यूटर कुंजीपटल में ……… .. फंक्शन कुंजी होती है -
(A). 05
(B). 12
(C). 13
(D). 14
Right Answer: B

11. URL का विस्तारित रूप है –
(A). यूनिवर्सल रीयल लाइब्ररी
(B). यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
(C). यूनिफार्म रिसोर्स लोकेशन
(D). यूनाइटेड रेस्टोर लाइब्ररी
Right Answer: B

12. कम्प्यूटर भंडारण के संदर्भ में , निम्न में से कौन माप की सबसे बड़ी इकाई है ?
(A). बाईट (Byte)
(B). किलोबाईट (Kilobyte(Kb)
(C). मेगाबाईट (Megabyte(Mb)
(D). गीगाबाईट (Gigabyte(Gb)
Right Answer: D

13. ………………नियम हैं , जो कम्प्युटर के बीच डेटा का आदान -प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है –
(A). तार रहित मॉड़म
(B). टिवस्टेड पेयर केबल
(C). रेडियो फ्रिक्वेन्सी
(D). प्रोटोकॉल
Right Answer: D

14. एम एस एक्सेल में function जोड़ने के लिए शॉर्टकट कुंजी……… . हैं –
(A). Shift +F3
(B). Shift + F4
(C). Shift + F5
(D). Shift +F6
Right Answer: A

15. …………… एमएस पावर पॉइंट मे 2010 सजावटी पाठ सम्मिलित करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं –
(A). वर्ड क्लिप
(B). वर्ड आर्ट
(C). क्लिप आर्ट
(D). डेको पाठ
Right Answer: B

16. Arial ……… है –
(A). Font Size
(B). Font Style
(C). Font Alignment
(D). उपरोक्त मे से कोई नहीं
Right Answer: D

17. बारकोड रीडर ……… हैं –
(A). आउटपुट डिवाइस
(B). इनपुट डिवाइस
(C). प्रिंटिंग डिवाइस
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: B

18. फ़ाइल अथवा फोल्डर को पुनः नामांकित करने की function key है –
(A). F1
(B). F2
(C). F3
(D). F4
Right Answer:

19. हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा का प्रयोग किया जाता हैं –
(A). वेब निर्माण हेतु
(B). प्रिंटिंग हेतु
(C). कॉल करने हेतु
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: A

20. Windows मे एक चलते हुए प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर जाने हेतु निम्न कीज दबाया जाता है –
(A). Alt +Shift
(B). Alt + Tab
(C). Alt + Caps Lock
(D). Alt + Space bar
Right Answer: B

21. एंटिवायरस है –
(A). ऑपरेटिंग प्रणाली
(B). ब्राउज़र
(C). सर्च इंजिन
(D). उपर्युक्त मे से कोई नही
Right Answer: D

22. एमएस वर्ड मे ……… का प्रयोग फॉर्म लैटर के निर्माण हेतु उस समय करतेहै जब आप प्रिंट अथवा ई -मेल को बहुत बार अलग -अलग प्राप्तकर्ता को प्रत्येककॉपी भेजने के लिए करते हैं –
(A). मेल मर्ज
(B). ई -मेल
(C). प्रिंट -आउट
(D). वर्ड आर्ट
Right Answer: A

23. पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण मे हाइपर लिंक का प्रयोग करने हेतु निम्न संक्षिप्त कीज का प्रयोग किया जाता है –
(A). Ctrl + J
(B). Ctrl + K
(C). Ctrl + M
(D). Shift + Ctrl + Z
Right Answer: B

24. कोई भी व्यक्ति पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण को देख सकता है –
(A). पूर्ण काले तथा उजले रंग में
(B). भूरे रंग में
(C). रंगीन रूप में
(D). उपर्युक्त सभी
Right Answer: D

25. स्ट्राइक थ्रू अ टेक्स्ट का तात्पर्य है –
(A). टेक्स्ट को इटेलिक्स (तिरछे ) करना
(B). टेक्स्ट को हाई लाइट करना
(C). टेक्स्ट के मध्य में एक रेखा खिचना
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: C

26. वेबसाइट का मुख्य प्रष्ठ कहलाता हाई –
(A). प्रथम प्रष्ठ
(B). जीरो प्रष्ठ
(C). सर्च प्रष्ठ
(D). होम प्रष्ठ
Right Answer: D

27. सीडी , डीवीडी तथा पेन ड्राइव उदाहरण है –
(A). संगठन युक्ति
(B). संधारक युक्ति
(C). {A} {B} दोनों
(D). उपरोक्त में से कोई नही
Right Answer: B

28. दशमलव संख्या का आधार है –
(A). 2
(B). 8
(C). 10
(D). 16
Right Answer: C

29. विंडोज में किसी भी फ़ाइल अथवा फोंल्डर को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है –
(A). Shift+Delete+Enter
(B). Ctrl+Shift+Delete
(C). Shift+Delete+Space Bar
(D). Ctrl+Shift+D
Right Answer:

30. एमएस वर्ड मे Ctrl + Return का प्रयोग किया जाता है –
(A). कॉपी पेस्ट करने हेतु
(B). कट पेस्ट करने हेतु
(C). पेज ब्रेक करने हेतु
(D). पेज को डिलीट करने हेतु
Right Answer: C

31. किसी भी Document को प्रिंट करने हेतु निम्न मे से किस संक्षिप्त कीज का प्रयोग किया जाता है -
(A). Ctrl + P
(B). Ctrl + P + D
(C). Ctrl + P + X
(D). Alt + P + D
Right Answer: A

32. स्क्रीन सेवर है –
(A). एक एंटिवायरस प्रोग्राम
(B). ट्रोजन होर्स का प्रकार
(C). एक ऑपरेटिंग प्रणाली
(D). उपर्युक्त मे से कोई नही
Right Answer: D

33. Portrait तथा landscape है –
(A). Slide Orientation
(B). Animation Scheme
(C). वर्ड आर्ट
(D). क्लिप आर्ट
Right Answer: A

34. पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में –
(A). एक स्लाइड अवशय होना चाहिए
(B). दो स्लाइड अवशय होना चाहिए
(C). दस स्लाइड से आधिक होने चाहिए
(D). कितने भी स्लाइड हो सकते हैं
Right Answer: D

35. MP4 है –
(A). Text Format
(B). Audio Format
(C). Video Format
(D). उपर्युक्त मे से कोई नही
Right Answer: C



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.