Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

RPSC Last Years Question Paper pdf in Hindi

1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(A). समस्त सजीय कोशिकाओं में सुगठित केन्द्रक होता है।
(B). जन्तु एवं पादप - दोनों की कोशिकाओं में सुस्पष्ट कोशिका भित्ति होती है।
(C). असीमकेन्द्रकी (प्रोकेरियोट्स) जीवों में कलायुक्त कोशिकाओं का अभाव होता है।
(D). नवीन कोशिकाओं का निर्माण अजैव पदार्थो से नये सिरे से (डि नोवो) होता है।

2. कोशिका चक्र के विभिन्न प्रकमों का सही क्रम होता है?

(A).
(B).
(C).
(D).

3. एक् न्यूक्लिवोटाइड का फॉस्फेट समूह तथा शर्करा अणु सहलग्न रहते है -

(A). हाइड्रोजन बंध द्वारा
(B). फॉस्फोडाईएस्टर बंध द्वारा
(C). एकसंयोजक बंध द्वारा
(D). पेप्टाइड बंध द्वारा

4. एक पादप पदार्थ के अनुप्रस्थ परिच्छेद में निम्नलिखित शारीरीय लक्षण दिखाई देते है -

(i) अधश्चर्म दृढ़ोतकी

(ii) संवहन पूल संयुक्त, अवर्धी तथा भरण ऊतक में बिखरे हुये

(iii) फ्लोयम मृदूतक अनुपस्थित इस पदार्थ की आप क्या पहचान करेंगे?

(A). एकबीजपत्री तने के रूप में
(B). द्विबीजपत्री तने के रूप में
(C). एकबीजपत्री मूल के रूप में
(D). द्विबीजपत्री मूल के रूप में

5. सूचीI तथा II को सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये-

सूची I

सूची II

{A}

ब्रैसिकेसी

(i)

जायांग एकअण्डपी

{B}

माल्बेसी

(ii)

बीजाण्डासन फूला हुआ

{C}

मोरल बाँध

(iii)

पुंकेसर चतुर्दीर्घी

{D}

सोलेनेसी

(iv)

पुष्प त्रितयी

{E}

लिलिएसी

(v)

परागकोश एककोष्ठकी

कूट:

(A). {A} (iii); {B} (v); {C} (iv); {D} (ii); {E} (i)
(B). {A} (i); {B} (ii); {C} (iii); {D} (iv); {E} (v)
(C). {A} (v); {B} (iv); {C} (iii); {D} (ii); {E} (i)
(D). {A} (iii); {B} (v); {C} (i); {D} (ii); {E} (iv)

6. कौन सा कार्य वाष्पोत्सर्जन का नहीं है?

(A). खनिज पदार्थो का उत्सर्जन
(B). जल का उद्ग्रहण
(C). खनिज पदार्थो का उद्ग्रहण
(D). पर्णो का शीतलन

7. लौहा है-

(A). अनावश्यक तत्व
(B). आयिषालु तत्व
(C). गुरूपोषक
(D). सूक्ष्मपोषक

8. PS I तथा PS II का अभिक्रिया केन्द्र होता है -

(A). P680 तथा P700
(B). P390 तथा P760
(C). P400 तथा P700
(D). P700 तथा P680

9. क्रेब्स चक्र के दौरान बनने वाले मध्यवर्ती में एकमात्र 5-C कार्बनिक अम्ल है -

(A). साइटि्रक अम्ल
(B). कीटाग्लूटेरिक अम्ल
(C). मेलिक अम्ल
(D). ऑक्सेलोएसिटिक अम्ल

10. एन्जाइम डिहाइड्रोजिनेज का सहएन्जाइम है-

(A). NADP
(B). NAD
(C). FAD
(D). उपर्युक्त सभी

11. सजीव विभेदित कोशिकाये जिनमें विभेदन की क्षमता नष्ट हो चुकी होती है, कुछ परिस्थितियों में विभाजन की क्षमता को पुन:प्राप्त कर लेती है। इस परिघटना को कहते है-

(A). विभेदन
(B). निर्विभेदन
(C). पुनर्विभेदन
(D). परिपक्वन

12. ये पौधें जिनमें पुष्पन के लिये सुनिश्चित क्रांतिक दीप्तीकाल से दीर्घ अवधि का दीप्तीकाल आवश्यक हो, कहलाते है -

(A). दिवस उदासीन पादप
(B). दीर्घ दिवस पादप
(C). लघु दिवस पादप
(D). मध्यवर्ती पादप

13. सूचीI व II को सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये:

सूची I

सूची II

{A}

वैद्युत अवक्षेपित्र

(i)

ओजोन अवक्षय

{B}

सी.एस.सीएस

(ii)

नगरपालिका ठोस अपशिष्ट

(C}

स्वच्छता भूपरक(सैनिटरी लैण्डफिल्स)

(iii)

झीलों का काल प्रभावन

{D}

सुपोषण

(iv)

कणिकीय पदार्थ

कूट:

(A). {A} (iv); {B} (iii); {C} (ii); {D} (i)
(B). {A} (i); {B} (ii); {C} (iii); {D} (iv)
(C). {A} (iv); {B} (i); {C} (ii); {D} (iii)
(D). {A}(iii); {B} (iv); {C} (ii); {D} (i)


14. लाइकेन्स में कवकोश का कार्य है -

(A). खनिज़ पोषकों का अवशोषण
(B). सुरक्षा प्रदान करना
(C). जल का अवशोषण
(D). उपर्युक्त सभी

15. विश्व उष्मोकरण के लिये निम्नलिखित में से कौन हरितगृह गैसों में सर्वाधिक योगदान करता है?

(A). CH4
(B). CO2
(C). CFCs
(D). N2O

16. हृदय पेशीय तन्तु होते है-

(A). रेखित, ऐच्िछक
(B). रेखित, अनैच्िछय
(C). अरेखित, ऐच्िछक
(D). अरेक्षित, अनैच्िछक

17. हमारे शरीर में किटाणुओं के विरूद्ध एण्टीबॉडीज का निर्माण होता है-

(A). यकृत में आर.बी.सी.द्वारा
(B). थायनस में लिम्फोसाइट्स द्वारा
(C). रूधिर में प्लेटलेट्स द्वारा
(D). रूधिर में इआसिनोफिन्स द्वारा

18. पिट्यूटरी की अग्रपाली से कौनसे हॉर्मोन स्त्रावित होते है?

(A). टी उस एच, ए डी एच, प्रोलेबिटन
(B). एल एस, एफ एल एच, वृद्धि होर्मोन
(C). ए सी टी एच, टी एस एच, ऑक्सीटोसिन
(D). एस टी एच, जी एच, एन्टीहाइयूरेटिक हॉर्मोन

19. मेंढ़क का शिरातंत्र स्तनियों के शिरातंत्र से निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति द्वारा भिन्न है?

(A). वृक्क निवाहिका तंत्र
(B). यकृत निवाहिका तंत्र
(C). वकृत शिरा
(D). सुपीरियर वेना केवी

20. मानव नेत्र के दृष्टिपटल का यह क्षेत्र जहाँ से दृक् तांत्रिका निकलती है, कहलाता है-

(A). पीत बिन्दु
(B). दृक् तंत्रिका व्यत्यापिका
(C). स्त्रात
(D). अंध बिन्दु


21. हीमोजो़इन नामक आविषालू पदार्थ जो कि मलेरिया से पीड़ित मनुष्य में ठिठुरन तथा आवर्ती उच्च ज्वर के लिए उत्तरदायी है, को निर्मुक्त किया जाता है-

(A). जीवाणुज द्वारा
(B). लाल रूधिर कणिकाओं के फटने से
(C). मादा ऐनाफेलीज द्वारा
(D). कारण अज्ञात है

22. तिलचट्टे के मुखांग होते है -

(A). कृंतक एवं चवर्णक प्रकार के
(B). बेधक एवं चूषक प्रकार के
(C). विनालीय प्रकार के
(D). स्पंजी प्रकार के

23. प्राकृतिक वरण के सिद्धान्त के अनुसार -

(A). आनुवंशिक विभिन्नताएँ जीन कोष में परिवर्तन से उत्पन्न होती है।
(B). उद्विकास में वातावरण की भूमिका होती है।
(C). प्राकृतिक वरण जीवों में उत्पन्न अनुकूल एवं उपयोगी विभिन्नताओं पर प्रभाव डालता है।
(D). उपार्जित लक्षण वंशानुगत होते है।

24. विस्थानिक जाति उद्भवन का कारण है -

(A). उत्परिवर्तन
(B). समष्टियों का भौगोलिक पृथक्करण
(C). एक प्रजाति के सदस्यों का दूसरी समष्टि में प्रवजन
(D). समीपस्थ प्रजातियों में संकरण

25. ड्रोसोफिला(फलमक्खी) में लाल नेत्र सफेद नेत्रों पर प्रभावी होते है।यदि एक लाल नेत्रों वाले समयुग्मजी प्राणी का एक सफेद नेत्रों वाले समयुग्मजी प्राणी से संकरण हो एवं F1 संतति में परस्पर संकरण द्वारा 12(बारह) प्राणी प्राप्त हों तो उनमें सफेद नेत्रों वाले प्राणियों की संख्या होगी -

(A). तीन
(B). छ:
(C). नौ
(D). बारह

26. निम्नांकित में से कौनसा रोग लिंग सहलग्न रोग है?

(A). रत्तौंधी
(B). सबलबाम(ग्लूकोमा)
(C). छाजन(एक्जिमा)
(D). हीमोफीलिया

27. ‘पुनर्योगज डी. एन.ए. प्रविधि’ के जैविक औजार क्या है?

(A). प्रतिबंध किण्यक
(B). क्लोनिंग वेक्टर्स(वाहक)
(C). योग्य मेजबान
(D). उपरोक्त सभी

28. भारत सरकार द्वारा गठित कमेटी, जो आनुबंशिकत: रूपान्तरित (GM) अनुसंधान की वैधता तथा आनुवंशिकत: रूपान्तरित जीवों के जान उपयोग के प्रति सुरक्षा से सम्बन्धित निर्णय लेने के लिए प्राधिकृत है, यह है -

(A). एन.बी.पी.जी.आर.(पादप आनुवंशिक संसाधनों का राष्ट्रीय ब्यूरो)
(B). सी.बी.डी.(जैविक विविधता परिपाटी)
(C). सी.एम.एस.(प्रवासी प्रजातियों की परिपाटी)
(D). जी.ई.ए.सी.(आनुवंशिक अभियांत्रिकी संस्तृति समिति)

29. प्राणी जो क्रमश: असममिति, अरीय सममिति तथा द्विपार्श सममिति प्रदर्शित करते हैं, है

(A). केंकड़ा, स्पॉन्ज, तारामछली
(B). स्पॉन्ज, केंकड़ा, तारामछली
(C). स्पॉन्ज, तारामछली, केंकड़ा
(D). तारामछली, केंकड़ा, स्पॉन्ज

30. मनुष्यों में कौनसे समूह का प्लैसेन्टा (अपरा) पाया जाता है?

(A). ऐपिथिलियोकोरियल - विसरित
(B). ऐन्डोथिलियोकोरियल - मेखलाकार
(C). हीमोऐन्डोथिलियल - बिम्बाभ
(D). हीमोकोरियल- पश्चबिम्बाभ

31. मुख्य क्वान्टम संख्या n = 4 से सम्बंधित कुल कक्षकों की संख्या है:

(A). 4
(B). 8
(C). 12
(D). 16

32. स्पिसीज का यह युग्म जिस में बन्ध क्रम समान है:

(A). N2, CI2
(B).
(C). NO -, CO
(D). O2, N2

33. मेथेन के x मोल के दहन से 11 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड प्राप्त की जा सकती है। x का मान है:

(A). 0.11
(B). 0.22
(C). 0.25
(D). 0.50

34. आदर्श गैस का अणुभार निम्न समीकरण द्वारा ज्ञात किया जा सकता है:

(A).
(B).
(C).
(D).

35. T- आकृति वाला अणु/ आयन है:

(A). BF3
(B). NH3
(C). H3O+
(D). CIF3

36. यदि AgNO3 का अधिक्य एक ऐसे विलयन में मिलाया जाए, जिसमें CoCI3.4MH3 का एक मोल उपस्थित हो, तो AgCI के अवक्षेपित मोल होगे:

(A). 0
(B). 1
(C). 2
(D). 3

37. [Co(NH3)5SO4]Br [Co(NH3)5Br]SO4 किस प्रकार की समावयवता प्रदर्शित करते है?

(A). आयनन समावयवता
(B). उपसहसंयोजन समावयवता
(C). बंधनी समावयवता
(D). प्रकाशिक समावयवता

38. NH3,CN लिगेंड्स की बढ़ती हुई क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन क्षमता का क्रम है:

(A).
(B).
(C).
(D).

39. C,N,O और F के लिए प्रथम आयनन ऊर्जा का सही क्रम है:

(A). C >N >O>F
(B). O>N>F>C
(C). O>F>N>C
(D). F>N>O>C

40. निम्नलिखित में से उभयधर्मी ऑक्साइडों का युग्म है:

(A). CaO, CI2O7
(B). CO2, SO2
(C). H2O, Na2O
(D). AI2O3, As2O3

41. 1 x10-8 M HCI का विलयन का pH क्या है?

(A). 8
(B). 1
(C). 6.9
(D). 7

42. किसी अभिक्रिया के स्वत: प्रवर्तित होने के लिए:

(A). ( H-T S) ऋणात्मक होने चाहिए
(B). ( H+T S)ऋणात्मक होने चाहिए
(C). ( H) ऋणात्मक होने चाहिए
(D). ( S) ऋणात्मक होने चाहिए

43. निम्न अभिक्रिया में :3CI2+6NaOHNaCIO3 +5 NaCI+3H2oयह तत्व जो इलेक्ट्रॉन त्यागता भी है और ग्रहण भी करता है:

(A). Na
(B). CI
(C). O
(D). H

44. फेन प्लवन विधि का उपयोग निम्न के सान्द्रण में किया जाता है:

(A). ऑक्साइड अयस्क
(B). सल्फाइड अयस्क
(C). क्लोराइड अयस्क
(D). अमलगम

45. वाटर-गैस है:

(A). CO+H2O
(B). CO2+H2
(C). CO+N2
(D). CO+H2

46. निम्नलिखित में से कौन-सा कॉपर का खनिज है?

(A). कैलामाइन
(B). क्रायोलाइट
(C). हैमाटाइट
(D). मैलेकाइट

47. का IUPAC का नाम है:

(A). 1- एथिल -3, 3 - डाइमेथिलसाइक्लोहेक्सेन
(B). 1, 1- डाइमेथिल - 3 - एथिलबेंजीन
(C). 3 - एथिल - 1, 1 - डाइमेथिलसाइक्लोहेक्सेन
(D). 3 - एथिल - 1, 1 - डाइमेथिलहैक्सेन

48. ब्युटीनाईन (butenyne)मे तथा बन्धों की संख्या है:

(A).
(B).
(C).
(D).

49. उस ऐल्कीन का नाम बताइए जिसके ओजोनीअघटन से ऐसीटोन प्राप्त होता है:

(A). 2 - ब्यूटीन
(B). 1- ब्यूटीन
(C). 2, 3 - डाईमेथिल -2 - ब्यूटीन
(D). प्रोपीन

50. निम्न में से कौन-सा समूह आने वाले इलैक्ट्रोन स्नेही को बेंजीन वलय की मेटा स्थिति पर निर्देशित करता है?

(A). -C2H5
(B). -NHCOCH3
(C). -OCH3
(D). -COR

51. किस हाइड्रोकार्बन को मर्क्यूरिक सल्फेट तथा तनु सलफ्यूरिक अम्ल के साथ गर्म करने से कार्बोनिल यौगिक प्राप्त होते है?

(A). ऐंल्केन
(B). ऐल्कीन
(C). ऐल्काइन
(D). बेंजीन

52. ग्लिपटल निम्न का बहुलक है:

(A). फीनॉल और फॉर्मेल्डिहाइड
(B). स्टाइरीन
(C). एंथिलीन ग्लाइकॉन और थैलिक अम्ल
(D). एथिलीन ग्लाइकॉल और टरथैलिक अम्ल

53. पॉलिथीन निम्न प्रकार के बहुलक का उदाहरण है:

(A). तापदृढ़ बहुलक
(B). तापसुघट्य बहुलक
(C). रेशे
(D). प्रत्यास्थ बहुलक

54. नॉरएथिनड्रॉन है एक:

(A). प्रतिजननक्षमता औषध
(B). एंजाइम
(C). प्रति-अम्ल
(D). पीड़ाहारी

55. विटामिन B12 में उपस्थित धातु है:

(A). Zn
(B). Fe
(C). Mg
(D). Co

56. निम्न में से कौन-सी संकीर्ण-स्पेक्ट्रम प्रतिजीवाणु है?

(A). पेनिसिलिन -G
(B). क्लोरेम्फैनिकॉल
(C). ऑफ्लोक्सासिन
(D). येंकोमाइसिन

57. FC2O3, xH2O सॉल के लिए किस आयन की ऊर्णन क्षमता उच्चतम है?

(A). PO43-
(B). AI3+
(C). Na+
(D). [Fe(CN)6]4-

58. एक अनायनिक अपमार्जक बनता है, जब स्टीऐरिक अम्ल अभिक्रिया करता है:

(A). लॉरिल ऐल्कोहॉल से
(B). ग्लिसरॉल से
(C). ग्लिसरिल ओलिऐट से
(D). पॉलिएथिलीन ग्लाइकॉल से

59. कोलॉइड, जिसमें परिक्षिप्त अवस्था गैस तथा परिक्षेपण माध्यम ठोस होता है, का उदाहरण है:

(A). मक्खन
(B). झांवा पत्थर
(C). धूल
(D). झाग

60. प्रकाश-रासायनिक धूम-कोहरा इस नाम से भी जाना जाता है:

(A). थिरसम्मत धूम-कोहरा
(B). ऑक्सीकारक धूम-कोहरा
(C). अपचायक धूम-कोहरा
(D). अम्लीय धूम-कोहरा

61. 1kg व 5 kg के दो गोले समान ऊँचाई से एक ही समय पर गिराये जाते है। जो गोला धरातल पर पहले पहुँचेगा? वह होगा (यदि हवा का घर्षण को नगण्य मान ले)

(A). 1 kg
(B). 5 kg
(C). दोनों एक साथ पहुँचेंगे
(D). अपर्याप्त सूचना

62. एक खिलाड़ी क्षैतिज धरातल से किस कोण पर एक गेंद फेंके जिससे गेंद अधिकतम दूरी तक जा सके?

(A). 300
(B). 450
(C). 600
(D). 750

63. "m" कि.ग्रा. द्रव्यमान एक रस्सी की सहायता से "n" चक्कर प्रति सैकेण्ड के कोणीय वेंग से धूम रहा है। यदि त्रिज्या का मान स्थिर रखते हुए रस्सी का तनाव दोगुना कर दिया जाये तो परिणामी कोणीय वेग लगभग होगा-

(A). n
(B). 2n
(C).
(D).

64. X- अक्ष के अनुदिश एक कण एक परिवर्ती बल F=7-2x+3x2 न्यूटन के प्रभाव में x=O से x=5m तक प्रतिस्थापित होता है। इस प्रक्रिया में किये गये कार्य का मान होगा।

(A). 70J
(B). 270J
(C). 35J
(D). 135J

65. विषुवत् रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर "g" का मान -

(A). घटेगा
(B). बढेगा
(C). अप्रभावित रहेगा
(D). ध्रुवों पर शुन्य हो जायेगा

66. एक केशनली को ऊध्वधिर एक द्रव में डुबोया जाता है जिससे केशनली में द्रव का नवचन्द्रक तल केशनली के बाहर के द्रव के तल के बराबर हो जाता है। इस अवस्था में स्पर्श कोण का मान होगा-

(A). शून्य
(B). 900
(C). न्यून कोण
(D). अधिक कोण

67. दिये गये परिपथ में 2uF के संघारित्र में प्लेटों के मध्य विभवान्तर का मान होगा-

(A). 200 V
(B). 400 V
(C). 600 V
(D). 900 V

68. p-n संधि डावोड में अबदाय परत की चौडाई बढ़ाई जा सकती है-

(A). युक्ति का ताप बढाकर
(B). पश्च वापस का मान बढ़ाकर
(C). युक्ति ताप घटाकर
(D). पश्च बायस का मान घटाकर

69. दिये गये परिपथ में R1 तथा R2 त्रिज्या के दो अर्धवृत्त दिखायें गये है जिनमें धारा प्रवाहित हो रही है। संयुक्त केन्द्र 'O' का चुम्बकीय क्षेत्र का परिमाण व दिशा होंगे-

(A). /तल के लम्बवत् ऊपर की ओर
(B). /तल के लम्बवत् ऊपर की ओर
(C). /तल के लम्बवत् नीचे की ओर
(D). /तल के लम्बवत् नीचे की ओर

70. निम्न में किस युग्मित राशियों का विमीय सूत्र समान नहीं है?

(A). वलाधूर्ण तथा कार्य
(B). प्रकाशवर्ष तथा तरंगदैर्ध्य
(C). दाब तथा प्रत्यास्था गुणांक
(D). कोणीय संवेग तथा शक्ति

71. त्रिज्या R के वृत्तीय ट्रेक का एक पूर्ण चक्कर करने में एक धावक को 40 सै. लगते है। 2 मिनट 20 सेकेण्ड पश्चात् उसका विस्थापन क्या होगा?

(A). शून्य
(B). 2R
(C). 2 R
(D). 7 R

72. यदि तथा A एवं B परिमित है, तब

(A). के समान्तर है
(B). तथा एक दूसरे के परस्पर लम्बवत् है
(C).
(D).

73. कोणीय संवेग में परिवर्तन की दर बराबर होती है-

(A). बल
(B). कोणीय त्वरण
(C). बल आधूर्ण
(D). जडत्य आधूर्ण

74. दो तरंगों का समीकरण तथा है। दोनों तरंगों के मध्य कलान्तर का मान होगा:

(A).
(B).
(C). x
(D). शून्य

75. रेडियम की अर्थ आयु 1600 वर्ष है, उसकी औसत आयु होगी-

(A). 6200 वर्ष
(B). 4800 वर्ष
(C). 2309 वर्ष
(D). 4217 वर्ष

76. माना A=BC,जहाँ A की विमा है तथा C की विमा है तब B की विमा है-

(A).
(B).
(C).
(D).

77. 5 kg की एक वस्तु X-अक्ष के अनुदिश चल सकती हैं। इस पर धनात्मक X-अक्ष की दिशा में एक बल लग रहा है। F का समय t के फलन के रूप में एक ग्राफ नीचे दर्शाया गया है। समय जिसके लिये बल आरोपित है में वस्तु के वेग में परिवर्तन है:

(A). 0.8 m/s
(B). 1.6 m/s
(C). 2.3 m/s
(D). 4.0 m/s

78. एक वस्तु पृथ्वी की सतह पर पृथ्वी की त्रिज्या के बराबर ऊँचाई से गिराई जाती है। यदि पृथ्वी का द्रव्यमान M है तथा पृथ्वी की त्रिज्या R है, तो पृथ्वी की सतह पर टकराते समय वस्तु की चाल है -

(A).
(B).
(C).
(D).

79. दो ज्यावकीय तरंगें प्रत्येक की आवृत्ति 100 Hz है अध्यारोपित होकर अप्रगामी तरंगें निर्माण करती है। दूसरे निस्पंद से पांचवें निस्पंद की दूरी 60 cm है। दोनों मूल तरंगों में प्रत्येक की तरंगदैर्थ्य है-

(A). 50 cm
(B). 30 cm
(C). 40 cm
(D). 20 cm

80. निकट आ रहे एक साइरन के तारत्व में चढ़ाव, आभासी वृद्धि है इसके (इसकी) -

(A). चाल में
(B). आयम में
(C). आवृत्ति में
(D). तरंगदैर्ध्य में

81. एक द्रढ द्विपरमाणुक अणु की स्वातंत्र्य कोटियों की संख्या है-

(A). 2
(B). 3
(C). 4
(D). 5

82. आवेश q का एक बिन्दु कण एक धन के भीतर रखा गया है पर इसके केन्द्र पर नही।धन के किसी भी एक पार्श्व में विद्युत अभिवाह(फ्लक्स) -

(A). शून्य है
(B).
(C).
(D). गाउस नियम द्वारा परिकलित नहीं किया जा सकता

83. किसी तार का प्रतिरोध R है। इसी पदार्थ का एक अन्य तार है जिसकी लम्बाई पहले तार की आधी तथा व्यास पहले तार का आधा है। दूसरे तार का प्रतिरोध है -

(A). 2R
(B).
(C).
(D). 4R

84. यंग के द्वि स्लिट प्रयोग में स्लिटों के मध्य पार्थक्य 'd' है तथा पर्दा स्लिटों में 'D' दूरी पर है। D, d से बहुत अधिक है तथा प्रकाश का तरंगदैर्ध्व है। पर्दे पर प्रति एकांक चौडाई में चमकिली फ्रिंजों की संख्या है -

(A).
(B).
(C).
(D).

85. एक प्रकाश विद्युत प्रभाव प्रयोग में देहली से ऊपर एक आवृत्ति पर, उत्सर्जित इलेक्ट्रोनों की संख्या समानुपाती है -

(A). इनकी गतिज ऊर्जा के
(B). इनकी स्थितिज ऊर्जा के
(C). आपति प्रकाश की आवृत्ति के
(D). प्रतिदर्श पर आपतित फोटोनों की संख्या के

86. अग्रलिखित में से कौन सा 4K पर अतिचालक हो सकता है?

(A). सिलिकोन
(B). जरमेनियम
(C). हीरा
(D). पारा

87. तरल प्रवाह के लिये सांतत्य समीकरण..........................संरक्षण नियम से व्सुत्पन्न की जा सकती है।

(A). द्रव्यमान
(B). ऊर्जा
(C). संवेग
(D). दाब

88. 1.5 m लम्बी महिला एक समतल दर्पण में अपनी पूर्ण लम्बाई का प्रतिबिंब देखना चाहती है। आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई है -

(A). 1.5 m
(B). 3 m
(C). 0.75 m
(D). 6 m

89. गुणनफल के मात्रक वही है जो ................. के है।

(A). (वेग)2
(B). (वेग)½
(C).
(D).

90. यदि तब 4 का परिमाण है -

(A). 10
(B). 20
(C). 40
(D). 50

91. जब किसी पादप की अण्ड कोशिका अथवा भ्रूणकोष की किसी भी अन्य कोशिका से बिना निषेचन क्रिया के, अगुणित भ्रूण का परिबर्धन होता है, तो इस प्रकार के परिवर्धन को कहते है

(A). उभयमिश्रण
(B). अनावर्ती समंगजनन
(C). पुनरावर्ती(आवृत्ति) असंगजनन
(D). अपस्थानिक भ्रूणता

92. निम्नांकित में से कौन से शैवालों के जीवन चक्र में गतिशील कोशिकाओं का अभाव होता है?

(A). क्लोरोफाइसी
(B). जैन्थोफाइसी
(C). फियोफाइसी
(D). रोडोफाइसी

93. अगर आपको बंदगोभी जैस स्तब पादप में पुष्पन से पूर्व ‘उत्स्फुटन’ करने हेतु कहा जाये तो आप कौन सा पादप वृद्धि निवामक पदार्थ का उपयोग करेंगे?

(A). डोमिन्स
(B). साइटोकाइनिन्स
(C). जिबरेलिन्स
(D). ऑक्सिन्स

94. प्रकाशीय श्वसन सम्पन्न होता है -

(A). क्लोरोप्लास्ट, परॉकसीसोम व माइटोकोन्डि्रया में
(B). क्लोरोप्लास्ट, गोल्जीकाय व माइटोकोन्डि्रया में
(C). क्लोरोप्लास्ट, डीएनए व माइटोकोन्डि्रया में
(D). क्लोरोप्लास्ट, आरएनए व म���इटोकोन्डि्रया में

95. केंचुए में ‘वृक्क वन’ क्या है?

(A). क्लाइटेलर खण्डों में उपस्थित पटीय उत्सर्गिकाएँ।
(B). क्लाइटेलर खण्डों में उपस्थित अध्यावरणी उत्सर्गिकाएँ।
(C). 4, 5, 6 खण्डों में उपस्थित प्रसनीय उत्सर्गिकाएँ।
(D). शरीर के पश्व खण्डों में उपस्थित सभी उत्सर्गिकाएँ।

96. विभिन्न जातियोंके वे अंग जो उत्पत्ति में समान होते है परन्तु भिन्न कार्य सम्पादित करते है, कहलाते है:

(A). अवशेषी
(B). समवृत्ति
(C). असमजात
(D). समजात

97. निम्नलिखित में से किस समूह के लक्षण सभी कशेरूकियों के जीवन चक्र में किसी न किसी अवस्था में पाये जाते है?

(A). स्तन ग्रंथियाँ, रोम, ग्रसनी क्लोम छिद्र
(B). पृष्ठ रज्जू, ग्रसनी क्लोम छिद्र, पृष्ठी नालावत केन्दि्रय तंत्रिका
(C). पृष्ठ रज्जू, शल्क, पृष्ठिय नालावत केन्दि्रय तांत्रिका तंत्र
(D). ग्रसनी क्लोम छिद्र, कशेरूक दण्ड, पृष्ठ रज्जू

98. कोरक रन्ध्र पाया जाता है -

(A). ब्लैस्टूला में तथा यह कोरक-गुहा का छिद्र है।
(B). ब्लैस्टूला में तथा यह आध्यान्त्र का छिद्र है।
(C). गैस्टूला में तथा यह कोरक-गुहा का छिद्र है।
(D). गैस्टूला में तथा यह आध्यान्त्र का छिद्र है।

99. जीवाणुभोजी द्वारा एक जीवाणु कोशिका से दूसरी कोशिका तक डी.एन.ए. का स्थानान्तरण कहलाता है -

(A). रूपान्तरण
(B). पारक्रमण
(C). ट्रॉसलेशन
(D). सामर्थ्य

100. दूध के किण्वन से भारतीय दही प्राप्त होता है

(A). लेक्टोबैसीलस व स्ट्रेप्टोकोकस जीवाणुओं द्वारा
(B). लेक्टोबेसीलस व क्लोस्ट्रीडियम जीवाणुओं द्वारा
(C). लेक्टोबेसीलस व माइक्रोकोकस जीवाणुओं द्वारा
(D). लेक्टोबैसीलस व राइजोबियन जीवाणुओं द्वारा

101. निम्नलिखित में से कौन सा जीवाणु कोशिकाओं मे पाया जाने वाला एक अतिरिक्त गुणसूत्रीय, स्वतंत्र रूप से प्रतिकृतिकरण करने वाला एवं वर्तुलाकर डी.एन.ए. होता है?

(A). कॉस्मिड
(B). प्लाज्मिड
(C). बी-क्रोमोसोम
(D). बेक्टिरियोफेज

102. सूची I व II को सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये:

सूची I (रोग)

सूची II(सूक्ष्मजीवी वंश)

(i)

डिप्थीरिया

{A}

वेरीसेला

(ii)

वूपिंग कफ

{B}

रूबिबोला

(iii)

थिकन पॉक्स

{C}

बोडीटेला

(iv)

मीजल्स

{D}

यरसीनिया

(v)

न्यूमोनिक प्लेग

{E}

फोरिनीबेक्टिरियम

कूट:

(A). (i) {E}; (ii) {C}; (iii) {A}; (iv) {B}; (v) {D}
(B). (i) {E}; (ii) {D}; (iii) {B}; (iv) {C}; (v) {A}
(C). (i) {A}; (ii) {C}; (iii) {E}; (iv) {B}; (v) {D}
(D). (i) {A}; (ii) {B}; (iii) {D}; (iv) {C}; (v) {E}

103. टीकाकरण के पश्चात्, शरीर बनाता है

(A). लिम्फ
(B). प्लाज्मा
(C). प्रतिजन
(D). प्रतिरोधी

104. जीवाणुओं के संवर्धन से उत्पादित प्रथम हॉर्मोन है -

(A). टेस्टोस्टीरोन
(B). थाइरोक्सिन
(C). इन्सूलिन
(D). एड्रेनेलिन

105. पुनर्योगज डी.एन.ए. प्रविधि की प्रक्रिया के चरण निम्नानुसार है

(i) आनुवांशिक पदार्थ का पृथक्करण।

(ii) डी.एन.ए. का विशिष्ट स्थलों पर विखण्डन।

(iii) इच्िछत जीन का प्रवर्धन।

(iv) पुनर्योगज डी.एन.ए. का मेजबान कोकिका में अन्तरन्यास

(v) विदेशी जीन उत्पाद प्राप्त करना।

(vi) अनुप्रवाहिक प्रक्रिया। निम्नलिखित में से चरणों का कौनसा क्रम सही है?

(A). (i), (ii), (iii), (iv), (v), (vi)
(B). (v), (iii), (i), (ii), (iv), (vi)
(C). (iii), (ii), (i), (iv), (v), (vi)
(D). (ii), (i), (iii), (iv), (v), (vi)

106. प्रतिबन्ध अन्त: न्यूक्लिजों का आनुवंशिक अभिवात्रिकी में व्यापक उपयोग किया जाता है क्योकि-

(A). ये प्रोटीन अपघटक किण्यक होते है, जो हानिकारक प्रोटीनों को निष्कि्रय कर देते है।
(B). ये डी.एन.ए. के विभिन्न खण्डों को जोड़ सकते है।
(C). ये डी.एन.ए. को परिवर्ती क्षार स्थलों से विखण्डित कर सकते है।
(D). ये डी.एन.ए. को विशिष्ट क्षार स्थलों से विखण्डित कर सकते है।

107. इच्िछत जीनों के पात्रे प्रवर्धन की सर्वाधिक प्रभावी विधि है -

(A). पी.सी.आर. (पॉलीमरेज श्रृखला अभिक्रिया)
(B). पी.ए.जी.ई (पॉलीएकिलेमाइड जेल विद्युत-कम-संचलन)
(C). सी.ई.(केशिका विद्युत-कण संचलन)
(D). एच.पी.सी.ई.(उच्च निष्पादन केशिका विद्युत-कण-संचलन)

108. ECORI क्या है?

(A). एक किण्वक जो डीएनए खण्डों के सिरों को जोडने की क्रिया को उत्प्रेरित करने में समर्थ होता है।
(B). एक प्रतिबन्ध अंत:न्यूक्लिएज जो एक जीवाणु से प्राप्त किया जाता है।
(C). एक रोगवाहक(वेक्टर)।
(D). एक जीवाणुभोजी।

109. ‘डॉली’ नामक भेड़ बनाई गयी थी-

(A). केन्द्रक प्रतिरोपण द्वारा
(B). केन्द्रक संलयन द्वारा
(C). ब्लास्टोसाइट संलयन द्वारा
(D). अंडाणु प्रतिरोपण द्वारा

110. एन्जाइम लाइसेज(Lysases) निम्न के लिए उत्तरदायी है -

(A). जटिल अणुओं के जलअपघटन के लिए
(B). द्विबन्ध पर अणुओं के योग के लिएव
(C). समूहों के विलोपन से द्विबन्ध उत्पन्नदोनों
(D).

111. सभी लिपिडों के जलअपघटन से उत्पादित होता है-

(A). मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल
(B). डाईकार्बोक्सिलिक अम्ल
(C). ट्राईकार्बोक्सिलिक अम्ल
(D). उपर्युक्त तीनों का मिश्रण

112. निम्न में से कौन सा आवश्यक (cssential) ऐमीनों ऐसिड नहीं है?

(A). वेलीन
(B). ल्यूसीन
(C). एलेनीन
(D). आइसोल्यूसीन

113. ग्लुकोस और फ्रुक्टोस की निम्न संरचनाएँ होती है-

(A). दोनों की फ्यूरेनोस संरचना होती है।
(B). दोनों की पायरेनोस संरचंना होती है।
(C). ग्लूकोस की पायरेनोस संरचना तथा फ्रुक्टोस की फ्यूरेनोस संरचना होती है।
(D). ग्लूकोस की फ्यूरेनोस संरचना तथा फ्रुक्टोस की पासरेनोस संरचना होती है।

114. सही वेक्स(True waxes) होती है -

(A). प्रोटीन
(B). कार्बोहाइड्रेट
(C). ऐल्केंन
(D). लिपिड

115. XeF6 अणु की आकृति होती है :

(A). षटकोणीय
(B). त्रिकोणीय द्विपिरेमिडी
(C). नियमित अष्टफलकीय
(D). विस्कृत अष्टफलकीय

116. निम्नलिखित आयनों में से किसके चुम्बकीय आघूर्ण का मान उच्चतम है?

(A). [Cr(H2O)6]3+
(B). [Fe(H2O)6]2+
(C). [Zn(H2O)6)2+
(D). [Fe(CN)6]4-

117. परमाणु क्रमाक 105 वाले अतिभारी तत्व का प्रतीक चिन्ह (symbol) है:

(A). Uno
(B). Unh
(C). Unb
(D). Unp

118. कोशिका भित्ती, हडि्डयों और कुछ कवची में प्रयुक्त होने वाला तत्व है :

(A). Mg
(B). Ca
(C). Fc
(D). Cu

119. 2 - ब्रोमो -3 - मेथिलब्यूटेन के जल अपघटन से निम्न मुख्य उत्पाद प्राप्त होगा:

(A). 2 - मेथिलब्यूटेन -2-ऑल
(B). 3-मेथिलब्यूटेन-2-ऑल
(C). 2 - मेथिलब्यूटेन -1- ऑल
(D). 3 - मेथिलब्यूटेन -1- ऑल

120. और दोनों संक्रमण प्रदर्शित करने वाला क्रोमोफोर है:

(A). नाइट्राइल
(B). एथिलीन
(C). ऐसिटिलीन
(D). संयुग्मी डाइन

121. यदि 5.85 ग्राम NaCI को 90 ग्राम जल में विलयम किया जाये तो NaCI का मोल भिन्न होगा:

(A). 0.1
(B). 0.01
(C). 0.2
(D). 0.0196

122. जब 1 फेराडे विद्युत को क्यपटिक लवण के विलयन से गुजारा जाए तो मुक्त होने वाले कॉपर का भार कितना होगा(अणुभार 63.5)?

(A). 63.5 ग्राम
(B). 31.75 ग्राम
(C). 127 ग्राम
(D). 1.0 ग्राम

123. यदि पृथ्वी अपने प्रारम्भिक आयतन को अचानक सिकुड कर प्राप्त कर ले तथा द्रव्यमान अप्रभावित रहे तब पृथ्वी का एक घूर्णन काल हो जायेगा।(यदि पृथ्वी के प्रारम्भिक आयतन पर एक घूर्णनकाल का समय 24 घंटे है)।

(A). 0.66 घंटा
(B). 1.5 घंटा
(C). घंटा
(D). 4 घंटा

124. 10 किग्रा भार द्वारा खींचे गये 1 व���्ग मीमी समरूपी अनुप्रस्थ काट का तार जिसका धनत्व 9800 किग्रा/मी3 है, में उत्पन्न अनुप्रस्थ तरंग का वेग है -

(A). 100 मी/सै.
(B). 10 मी/सै.
(C). 1000 मी/सै.
(D). 1 मी/सै.

125. विद्युतीय परिपथ में प्रेरकत्य L, प्रतिरोध R तथा धारिता C है। विद्युत दोलित्र हेतु आवश्यक होगा -

(A).
(B).
(C).
(D).

126. यदि Cm अधिकतम प्रसंभाव्य चाल, Crms वर्ग माध्य मूल चाल तथा औसत चाल है, तब एक निश्चित ताप Cm : C : Crms का मान है।

(A). 1 : 1.128 :1.228
(B). 1 : 1.281: 1.282
(C). 1 : 1.821: 1.200
(D). 1 : 1.182: 1.246

127. दो स्त्रोत कला सम्बन्ध कहलाते है यदि उत्पन्न दोनों तरंगों का -

(A). समान तरंगदैर्ध्य हो
(B). समान वेग हो
(C). तरंग्राग की समान आवृत्ति हो
(D). कालान्तर नियत रहे

128. एक कुचालक में संयोजन बैंड एवं चालन बैंड के मध्य वर्जित ऊर्जा अन्तराल का मान लगभग होता है-

(A). 0.67 eV
(B). 1.14 eV
(C). 1.43 eV
(D). 5 eV

129. एक तांबे का टुकड़ा और दूसरा जरमेनियम के टुकडे को कमरे के ताप से 80 K तक ठण्डा किया गया है। इससे इनके प्रतिरोध-

(A). प्रत्येक का बढ़ता है।
(B). प्रत्येक का घटता है।
(C). तांबे का बढ़ता है और जरमेनियम का घटता है।
(D). तांबे का घटता है और जरमेनियम का बढ़ता है।

130. एक प्रणोदित दोलक का न्यून आवृत्ति का आयाम 0.01x10-2m हैं। आयाम का मान 100 Hz पर 5 mm हो जाता है। विशेषता गुणांक का मान है-

(A). 50
(B). 500
(C). 5
(D). 5000

131. निम्नलिखित में से कौन-सा वैज्ञानिक विधि का चरण नहीं है?

(A). प्रेक्षण
(B). वर्गीकरण
(C). जिज्ञासा
(D). मापन

132. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन विज्ञान की अवधारणा के लिए सही नहीं है?

(A). विज्ञान में सदैव सत्य की खोज की जाती है।
(B). विज्ञान व्यक्ति के व्यवहार और दृष्टिकोण में विशेष प्रकार का परिवर्तन लाता है।
(C). विज्ञान प्रक्रिया भी है तथा प्रक्रिया का परिणाम भी।
(D). विज्ञान में अवधारणाएँ स्थाई होती है और ये कभी बदलती नही।

133. ‘थर्बर एवं कोलेट’ के अनुसार विज्ञान शिक्षक को किस तरह कार्य करना चाहिए?

(A). अनुवादक
(B). अनुदेशक
(C). मध्यस्थ
(D). प्रशिक्षक

134. विज्ञान शिक्षण के उद्देश्यों पर तारादेवी सेमिनार किस वर्ष में हुई थी?

(A). 1955
(B). 1954
(C). 1957
(D). 1956

135. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा-2005 के अनुसार पाठ्यचर्या निर्माण के पाँच निर्देशक सिद्धान्तों में से एक है-

(A). ज्ञान को स्कूल के बाहरी जीवन से जोढ़ना
(B). द्वितीय भाषा सीखना
(C). दृष्टिकोण को बदलना
(D). उच्च शिक्षा के लिए प्रबल आधार का निर्माण करना

136. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-1986 में यह कहा गया कि-

(A). विज्ञान शिक्षा को शिक्षकों और विघाथियों में सहनशक्ति विकसित करनी चाहिए।
(B). विधाथियों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी चाहिए।
(C). विज्ञान शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि यह विधाथियों को समस्या समाधान करने और निर्णय लेने योग्य बनाए।
(D). विज्ञान के विषयों में प्रोयोगिक कार्य पर अधिक बल देना चाहिए।

137. व्लूम द्वारा प्रस्तुत शैक्षिक उद्देश्यों के वर्गीकरण को 2001 में किसने संशोधित किया?

(A). यंग
(B). एंडरसन
(C). लेविस
(D). एडगर

138. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा-2005 के अन्तर्गत कितने केन्द्र समूह गठित किये गये थे?

(A). 20
(B). 22
(C). 21
(D). 23

139. शिक्षण प्रक्रम के तीन अवयव है-

(A). विधार्थी, पुस्तकें और परीक्षा
(B). पाठ्यचर्या, विधार्थी और शिक्षक
(C). स्कूल, शिक्षक और विधार्थी
(D). शिक्षक, स्कूल और कक्षा-कक्ष

140. परियोजना कार्य के कुछ चरण यहाँ दिए जा रहे है-

{A} रूप-रेखा निर्माण

{B} मूल्यांकन

{C} परियोजना का चुनाव

{D} परियोजना का कार्यान्वयन

{E} रिपोर्ट तैयार करना इन चरणों का सही क्रम है-

(A). {A},{D},{C},{B},{E}
(B). {C},{A},{E},{D},{B}
(C). {E},{A},{C},{B},{D}
(D). {C},{A},{D},{B},{E}

141. सकमैन का पृच्छा मॉडल है-

(A). निगमनात्मक
(B). आगमनात्मक
(C). आगमनात्मक एवं निगमनात्मक
(D). उक्त कोई नहीं

142. ‘‘विज्ञान को सीखना, विज्ञान को करना है। विज्ञान सीखने को कोई और तरीका नहीं है।’’

(A). एस.चन्द्रशेखर
(B). यू.आर.राव
(C). डी.एस.कोठारी
(D). जयन्त नार्लीकर

143. निम्नलिखित में से कौन-सी विज्ञान की एक पाठ्य-सहगामी गतिविधि नही है?

(A). विज्ञान प्रयोगशाला
(B). विज्ञान मेला
(C). विज्ञान प्रदर्शनी
(D). विज्ञान क्लब

144. किस समूह की वस्तुएँ परस्पर संबंधित है?

(A). विराम धड़ी, लोलक, परख नली होल्डर
(B). तारा जाली,त्रिपाद स्टैण्ड, वर्नर
(C). परख नली स्टैण्ड, गैल्वेनोमीटर, मापक सिलिंडर
(D). क्वथन नली, निकास नली, आवर्धक लेन्स

145. यदि प्रयोगशाला में कार्य करते समय ज्वलनशील तरल से भरे पात्र को गर्म करते समय उसमें आग लग जाती है तो आपका पहला काम होगा-

(A). मदद के लिए चिल्लाएँ
(B). जलते तरल पर पानी डालें
(C). उस स्थान से भाग जाएँ
(D). गैस वर्नर को बुझा दें

146. ‘स्कूल साइंस’ त्रिमासिक पत्रिका का प्रकाशन किस संस्था द्वारा किया जाता है?

(A). राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्
(B). राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्
(C). केन्दि्रय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
(D). विज्ञान एंव पर्यावरण केन्द्र

147. निम्नलिखित में से निश्चित उत्तर प्रकार का प्रश्न है-

(A). विद्युतरोधी क्या होता है?
(B). पौधों की वृद्धि के लिए सूर्य का प्रकाश आवश्यक है। क्या यह कथन सही है?
(C). कॉपर और आयरन में क्या अन्तर है?
(D). प्रबल अम्ल का एक उदाहरण दें।

148. प्रश्न पत्र निर्माण के कुछ चरण है-

{A} ब्लू प्रिंट तैयार करना

{B} मूल्यांकन

{C} उद्देश्यों का अंक भार

{D} प्रश्न निर्माण

{E} अंक तालिका तैयार करना इन चरणों का सही क्रम है-

(A). {C},{A},{D},{E},{B}
(B). {C},{D},{E},{A},{B}
(C). {D},{B},{C},{A},{C}
(D). {C},{D},{E},{B},{A}

149. किस प्रकार के प्रश्न बालकों में समीक्षात्मक सोच को विकसित नही कर सकते?

(A). खुले प्रश्न
(B). खोजपूर्ण प्रश्न
(C). बन्द प्रश्न
(D). विभिसारी प्रश्न

150. निम्न में से कौन आदर्श मूल्यांकन को मानदंड नहीं है?

(A). विश्वसनीयता
(B). विषयानुकूलता
(C). सम्भाव्यता
(D). वस्तुनिष्ठा

 

Add comment