Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

One Time Election in Five Year

कुछ समय अपने देश के लिये निकालिये और ईस लेख को पुरा पढ़ें, अगर सही लगे तो शेयर जरुर करे ।

 

हिंदुस्तान की जनता बस यही देखती रहती है की कौनसे राज्य के चुनाव में कौन जीता, क्यूंकि कुछ समय के अंतराल में कही न कही चुनाव होते रहते है | जनता जिन नेताओ को विकाश के लिए चुनती है, वो नेता अपनी पार्टी के प्रचार में लगे रहते है |

 

प्रधानमंत्री जी ने जनता के समक्ष एक विचार रखा था कि पुरे देश मे निम्न दर्जे से लेकर उच्च दर्जे तक के चुनाव एक ही समय मे होने चाहिए । मीडिया इस आईडिया को कभी नही दिखाती और चाहती भी नहीं की ऐसा हो क्यूंकि अगर ऐसा हो जाये तो मीडिया के पास टी. आर. पि. बनाने के लिए न्यूज़ नही होगी | 

 

यह विचार देश हित मे कितना सही साबित हो सकता है, यह लेख सिर्फ इसी लिये लिखा है ।

 

अगर ऐसा हो जाये तो हमारे देश के नेता एक चुनाव खत्म होते ही अगले चुनाव की तैयारी मे ना लग कर पुरे पाँच साल में देश के लिये कुछ करने का विचार अपने दिमाग मे ला कर देश हित मे कुछ कर सकते है ।

 

इस देश का सरकारी कर्मचारी चुनावो के भ्रष्ट माहौल से निकल कर देश के लिये कुछ अच्छा सोच कर देश के विकास मे अपना योगदान दे सकता है ।

 

चुनावो मे लगने वाला लाखो करोड़ों रुपया देश के विकास मे लग सकता है ।

 

चुनाव मे जीत के बाद पटाखो से होने वाले वायु प्रदूषण से छुटकारा मिल सकता है । चुनावी रैलियों की वजह से शहरो मे लगने वाले यातायात जाम से छुट्कारा मिल सकता है ।

 

चुनावी नतिजो के इंत्जार मे टेलीविजन के सामने बैठकर समय व्यतीत करने की बजाय कुछ अच्छी बातो के बारे मे विचार किया जा सकता है । जनता चुनावी माहोल मे आपसी वाद विवाद से बाहर निकल कर अपने गांव, शहर और देश के विकास के बारे मे सोच सकती है ।

 

एक अध्यापक अपनी चुनावी बुथ पर लगने वाली उसकी डयूटी की चिंता ना करने की बजाय स्कुल मे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की सोच सकता है । पुलीस, अर्ध सैनिक बल और सेना चुनावो के समय जगह – जगह भटकने के बजाय एक जगह पर रहकर अच्छे मानसिक संतुलन के साथ देश की हिफाजत कर सकते है ।

 

असामाजिक तत्वो द्वारा चुनावो के समय करने वाले जातिगत भेदभाव और हिंसक कार्यो से छुटकारा मिल सकता है । चुनावो मे होने वाले दंगा फसाद और खौफनाक माहौल से छुट्कारा मिल सके ।

 

आइये हम सब मिल कर इस सोच का समर्थन करे और एक ही समय पुरे देश मे चुनाव कराने की अपील करे ताकी यह विधेयक जल्द से जल्द पारित हो । अगर यह लेख पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे ।

 

“एक हिंदुस्तान - एक चुनाव”

 

धन्यवाद

डिजिटल विलेज टीम,

ग्राम पंचायत हमीनपुर

 

 

Take some time for your country and read this article, if you liked this article share it.


The people of India continue to see who won the election of which state, because there are  elections in the interval of time. The leader who chooses to develop the country, those engaged in the promotion of his party.


The Prime Minister had held an idea that the elections in the entire country from low to high level should be held at the same time. Media never shows this idea and does not want it to happen because if it happens then the media lost T.R. P. because there will be no news to make it.


How much of this idea can be proven in the interest of the country, this article is written just for this.


If this happens then the leader of our country can do anything in the country's interest by taking an idea of ​​doing something for the country in the five years without considering the preparation of the next election after an election is over.


Government servants of this country can get out of the polling environment and make good contributions to the country and contribute to the development of the country.


Millions of crores of rupees spent in the election can take place in the country's development. After the victory in elections, air pollution from crackers can get rid of. Due to electoral rallies, traffic in the cities can be avoided.


Instead of spending time sitting in front of television in the electoral process, some good points can be considered. People can think of the development of their village, city and country by exiting mutual dispute in the electoral process.


A teacher can think of giving good education to the children in school instead of worrying about his duty on his election booth. Police, paramilitary force and army can save the country with good mental balance by staying at one place instead of wandering in place - instead of wandering.


Anti-social elements can get rid of caste discrimination and violent acts that take place during elections. Due to the election riot and frightening atmosphere, the election can be avoided.


Let us all come together to support this thinking and at the same time urged to hold elections in the country so that the bill is passed as soon as possible. If you liked this article, please share it.

 

"One India, One Time Election"

 

Thank You

Digital Village Team,

Gram Panchayat Haminpur

Add comment