Gram Panchayat Haminpur Pilani Jhunjhunu

Haminpur

Gram Panchayat

Keharpura

केहरपुरा गाँव ग्राम पंचायत हमीनपुर के पश्चिम दिशा में 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | इसकी आबादी लगभग 250 परिवारों की है और सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं | गाँव का मुख्य आय स्त्रोत कृषि और पशु पालन है |

यहाँ प्रकर्ति की शोभा हैं, स्नेहभरे लोग हैं, धर्म की भावना हैं और मनुष्यता का प्रकाश है ! भोल-भाले स्त्री-परूष और सरल बच्चों से हरा-भरा यह गाँव बहुत प्यारा है ! 

कुछ परिवार लघु उद्योग पर निर्भर हैं। गाँव में सिंचाई का अच्छा प्रबंध है। गांव मेँ ग्राम-सुधार की दृष्टि से शिक्षा पर भी पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है। 

गाँव के हर घर मे सरकारी नौकरी करने वाला है । गाँव में शिक्षा की दर 100% हैं । कभी-कभी गाँव में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी होता है ! अनेक देवी-देवताओं में उनका अटूट विशवास है ! 

 

 

Add comment