Logo
 

Patwari Solved Question Paper haminpur.com


1. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति से सम्बन्धित अर्हताओं के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है ?
(A). वह भारत का नागरिक हो।
(B). भारतीय राज्य क्षेत्र में उसने कम से कम  15 वर्षों तक कोई न्यायिक पद धारण किया हो।
(C). कम से कम 10 वर्षों तक एक या एक से अधिक न्यायालयों में निरंतर वकालत की हो।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: B

2. संविधान में स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लेख कुल कितने अनुच्छेदों में है?
(A). तीन
(B). चार
(C). पांच
(D). दो
Right Answer: B

3. लोकसभा का प्रमुख पीठासीन अधिकारी होता हैं -
(A). प्रधान मंत्री
(B). नेता प्रतिपक्ष
(C). लोक सभा अध्यक्ष
(D). राष्ट्रपति
Right Answer: C

4. शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान का कौनसा स्थान हैं?
(A). 15 वाँ
(B). 17 वाँ
(C). 20 वाँ
(D). 22 वाँ
Right Answer: D

5. राज्य मन्त्रिमण्डल ने पशुधन विकास नीति की घोषणा की-
(A). 17 फरवरी 2010
(B). 26 जनवरी 2010
(C). 15 अगस्त 2010
(D). 1 अप्रैल 2010
Right Answer: A

6. 2016 में देश की सबसे बड़ी न्यूक्लियर इकाई वाला क्षेत्र कौनसा होगा?
(A). कैगा (कर्नाटक)
(B). रावतभाटा (राजस्थान)
(C). काकरापार (गुजरात)
(D). तूतीकोरन (तमिलनाडु)
Right Answer: B

7. मेवाड टैक्सटाइल मिल्स कहाँ पर स्थित हैं?
(A). चित्तौड़गढ़
(B). पाली
(C). भीलवाड़ा
(D). ब्यावर
Right Answer: C

8. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत की यात्रा पर कब आए?
(A). 6 नवम्बर, 2010 को
(B). 4 नवम्बर, 2010 को
(C). 1 नवम्बर, 2010 को
(D). 8 नवम्बर, 2010 को
Right Answer: A

9. कौनसा पशु राष्ट्रीय धरोहर बना हैं?
(A). घोड़ा
(B). हाथी
(C). भैंस
(D). गाय
Right Answer: B

10. राजस्थान की प्रथम लोक अदालत किस जिले में लगाई गई थी?
(A). कोटा
(B). अजमेर
(C). जोधपुर
(D). जयपुर
Right Answer: A

11. केन्द्र सरकार ने जमीन रिकार्ड को आॅनलाईन कराने के लिए कौनसी योजना शुरू की हैं?
(A). नेशनल लैण्ड रेवेन्यू मॉर्डनाइजेशन पॉलिसी
(B). नेशनल लैण्ड डवलपमेंट विजन प्रोग्राम
(C). नेशनल लैण्ड रिसोर्ट मॉर्डनाइजेशन पॉलिसी
(D). नेशनल लैण्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम
Right Answer: D

12. राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना में निम्न में कौनसा देश सहायता देगा?
(A). जापान
(B). चीन
(C). इटली
(D). दक्षिणी कोरिया
Right Answer: A

13. राजस्थान की मैट्रो परियोजना कब प्रारम्भ हुई?
(A). 14 नवम्बर, 2010 को
(B). 12 नवम्बर, 2010 को
(C). 15 अगस्त, 2010 को
(D). 26 जनवरी, 2010 को
Right Answer: &

14. राजस्थान सरकार के शासन सचिवालय के एकीकृत स्वरूप का शुभारंभ हुआ-
(A). 1950
(B). 1948
(C). 1949
(D). 1951
Right Answer: C

15. मुख्य सचिव की सेवा अवधि निर्भर करती है -
(A). राज्यपाल के साथ संबंधों पर।
(B). मुख्यमंत्री के साथ संबंधों पर।
(C). विधानसभा अध्यक्ष के साथ संबंधों पर।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: B

16. उपखण्ड स्तर के नीचे राजस्व प्रशासन हेतु प्रत्येक उपखण्ड को बाँटा गया है-
(A). जिलों में
(B). संभागों में
(C). तहसीलों में
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: C

17. खरीफ और रबी गिरदावरी के दौरान स्थल निरीक्षण करना एवं सत्यापित कर रिपोर्ट करने का दायित्व है-
(A). तहसीलदार का
(B). कानूनगो का
(C). ग्राम सेवक का
(D). पटवारी का
Right Answer: D

18. पंचायती राज व्यवस्था का स्वर्ण जयन्ती समारोह कब मनाया गया?
(A). 02-10-2010 को
(B). 02-10-2009 को
(C). 03-10-2010 को
(D). 02-10-2008 को
Right Answer: B

19. राजस्थान के किस कस्बे में छावनी बोर्ड है?
(A). चित्तौड़गढ़
(B). सलेमाबाद
(C). नसीराबाद
(D). ब्यावर
Right Answer: C

20. शहरों में जन्म व म̀त्यु के पंजीकरण के लिए उत्तरदायी है-
(A). शहरी निकाय
(B). जिला प्रशासन
(C). पुलिस प्रशासन
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

21. इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है?
(A). यह एक स्वाशासी पंजीकृत संस्था है।
(B). इसका उद्देश्य पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास से संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं समस्त पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देना है।
(C). इसका गठन पंचायती राज संस्थान तथा ग्रामीण विकास संस्थान का विलय कर किया गया है।
(D). समस्त वर्णित कथन।
Right Answer: D

22. राजस्थान का क्षेत्रफल है-
(A). 3, 42,239 वर्ग किमी.
(B). 3, 45,240 वर्ग किमी.
(C). 3, 30,238 वर्ग किमी.
(D). 3, 42,259 वर्ग किमी.
Right Answer: A

23. राजस्थान का कौनसा शहर कर्क रेखा के सबसे निकट स्थित है?
(A). डूंगरपुर
(B). बांसवाड़ा
(C). उदयपुर
(D). जैसलमेर
Right Answer: B

24. राजस्थान के पश्चिम की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा कहलाती है-
(A). मेक मोहन रेखा
(B). कर्क रेखा
(C). रेड किल्फ रेखा
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: C

25. राजस्थान में सबसे अधिक गर्मी किस महीने में होती है?
(A). अप्रैल
(B). जून
(C). मई
(D). जुलाई
Right Answer: B

26. राज्य में ऐसे कौनसे जिले है जहाँ कोई नदी नहीं है?
(A). चूरू व बीकानेर
(B). सिरोही व पाली
(C). डूंगरपुर व बांसवाड़ा
(D). बीकानेर व गंगानगर
Right Answer: A

27. राज्य का सर्वाधिक न्यूनतम वन क्षेत्र वाला जिला है-
(A). गंगानगर
(B). हनुमानगढ़
(C). चूरू
(D). जोधपुर
Right Answer: C

28. उड़न गिलहरी के लिए प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य है-
(A). सीतामाता
(B). फुलवारी की नाल
(C). कुम्भलगढ़
(D). टाटगढ़ रावली
Right Answer: A

29. राज्य में सर्वाधिक मसाले किस जिले में उत्पादित होते हैं?
(A). गंगानगर
(B). बाराँ
(C). डूंगरपुर
(D). बांसवाड़ा
Right Answer: B

30. एक मालिक से दूसरे मालिक के पास जमीन-सम्पत्ति की बदली के सम्बन्ध में किया गया सर्वेक्षण कहलाता है-
(A). नगर सर्वेक्षण
(B). भू-कर सर्वेक्षण
(C). स्थालिकृत सर्वेक्षण
(D). भू-पृष्ठ सर्वेक्षण
Right Answer: B

31. भू-मापन में होने वाली वह त्रुटि जो कभी एक दिशा में घटित होती है तो कभी दूसरी दिशा में, कहलाती है-
(A). समकारी त्रुटि
(B). प्राकृतिक त्रुटि
(C). व्यक्तिगत त्रुटि
(D). उपकरण त्रुटि
Right Answer: A

32. मुहणौत नैणसी का प्रसिद्ध ग्रन्थ है-
(A). बातां री फुलवारी
(B). मुहणौत नैणसी री ख्यात
(C). मुहणौत नैणसी री बातें
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B

33. सोरठा, छंद और माँड राग जिस बोली की शिल्पगत विशेषताएँ है वह है-
(A). मारवाड़ी
(B). मेवाती
(C). बागड़ी
(D). ढूंढ़ाड़ी
Right Answer: A

34. ‘नाक रै चूनौ लगाणौ’ से तात्पर्य है-
(A). निर्लज्ज व ढ़ीठ
(B). उचित बात कहना
(C). किसी की इज्जत के बट्टा लगाना
(D). परोसी हुई थाली में कुछ भी नहीं खाना
Right Answer: C

35. निम्न में से कौनसी माँड गायिका बीकानेर से सम्बंधित नहीं है?
(A). गवरी देवी
(B). हाजन अल्लाह जिलाई बाई
(C). बन्नो बेगम
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: C

36. मरूभूमि के लोकगीत उनकी किस भावना के परिचायक हैं?
(A). उमंग
(B). वियोग
(C). हृदय की पीडा
(D). समस्त वर्णित विकल्प
Right Answer: D

37. ब्रिचेस वस्त्र है-
(A). पुरूषों का कमर से नीचे का वस्त्र
(B). महिलाओं का घाघरा
(C). महिलाओं की एक ओढ़नी
(D). महिला के गले का आभूषण
Right Answer: A

38. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के गुरू थे-
(A). खुदाबक्श बाबा
(B). हजरत शेख उस्मान हारूनी
(C). अमीर अली पीरशाह
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: B

39. अन्नपूर्णा देवी किस राजपरिवार की आराध्य देवी है?
(A). कछवाहा
(B). सिसोदिया
(C). राठौड़
(D). चैहान
Right Answer: A

40. श्री अब्दुल गफूर खाँ, इम्तियाज अली तथा अब्दुल रजाक कुरैशी किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
(A). तारकशी
(B). थेवा कार्य
(C). पीतल पर खुदाई
(D). चमडे़ पर पेन्टिंग
Right Answer: C

41. ‘बाण्डोली की छतरी’ किस शासक ने बनवाई थी?
(A). महाराणा प्रताप
(B). जोधसिंह
(C). राव रायसिंह
(D). राजा बख्तावर सिंह
Right Answer: &

42. रणथम्भौर के दुर्ग का पतन कब हुआ?
(A). 11 जुलाई, 1311 ई.
(B). 11 जुलाई, 1306 ई.
(C). 11 जुलाई, 1303 ई.
(D). 11 जुलाई, 1301 ई.
Right Answer: D

43. छत्रपति शिवाजी को पुरन्दर की सन्धि (1665 ई.) करने हेतु विवश करने वाले शासक थे-
(A). सवाई जयसिंह
(B). राजा मानसिंह
(C). महाराजा जसवन्तसिंह
(D). मिर्जा राजा जयसिंह
Right Answer: D

44. राजस्थान में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ सन्धि करने वाल अन्तिम राज्य था-
(A). अलवर
(B). सिरोही
(C). मेवाड़
(D). बीकानेर
Right Answer: B

45. राजस्थान के किस क्रान्तिकारी की बरेली की जेल में अमानुषिक यातनाओं के कारण मृत्यु हुई?
(A). प्रताप सिंह बारहठ
(B). केशरी सिंह बारहठ
(C). विजय सिंह पथिक
(D). अर्जुनलाल सेठी
Right Answer: A

46. इंडिया हाउस की स्थापना किसने और कहाँ की?
(A). श्याम जी कृष्ण वर्मा, इंग्लैंड में
(B). लाला हरदयाल, अमेरिका में
(C). रामनारायण चैधरी, बिजौलिया में
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

47. सातूड़ी तीज का पर्व मनाया जाता है -
(A). भाद्रपद की कृष्ण अष्टमी को
(B). भाद्रपद कृष्ण तृतीया को
(C). चैत्र कृष्ण अष्टमी को
(D). कार्तिक पूर्णिमा को
Right Answer: B

48. कोटा के महाराव भीमसिंह कौनसा संघ बनाना चाहते थे?
(A). कोटा संघ
(B). राजस्थान संघ
(C). हाड़ौती संघ
(D). यूनियन स्टेट
Right Answer: C

49. मरूस्थल का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
(A). जोधपुर
(B). जयपुर
(C). बीकानेर
(D). जैसलमेर
Right Answer: A

50. राजस्थान में अकबर की मस्जिद स्थित है -
(A). कोटा
(B). आमेर (जयपुर)
(C). सांभर (जयपुर)
(D). जोधपुर
Right Answer: B

51. किस क्रमांक में सघोष व्यंजन है?
(A). क, ख
(B). य, र
(C). त, थ
(D). प, फ
Right Answer: B

52. किस क्रंमाक में अंतस्थ व्यंजन है?
(A). श, स
(B). र, ल
(C). ट, ढ
(D). ब, म
Right Answer: B

53. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है?
(A). अयोध्या जाने के लिए किससे कहूँ?
(B). शर्माजी का घर यह नहीं, वह है।
(C). इस घड़ी को देखो, यह कितनी उपयोगी है।
(D). तेते पाँव पसारिये, जेती लाँबी सौर।
Right Answer: D

54. ‘गरीबों के निमित्त धन इकट्ठा करो’ में कौन-सा कारक है?
(A). करण कारक
(B). अपादान कारक
(C). सम्प्रदान कारक
(D). कत्र्ता कारक
Right Answer: C

55. किस शब्द में कर्मधारय समास है?
(A). रणवीर
(B). दुश्चरित्र
(C). विचार मग्न
(D). सिरदर्द
Right Answer: B

56. ‘अंधकूप’ में कौन-सा समास है?
(A). द्विगु
(B). द्वन्द्व
(C). कर्मधारय
(D). अव्ययीभाव
Right Answer: C

57. ‘नवनिधि’ में कौन-सा समास है?
(A). अव्ययीभाव
(B). द्विगु
(C). कर्मधारय
(D). बहुब्रीहि
Right Answer: B

58. ‘वाग्दत्ता’ में कौन-सा समास है?
(A). द्विगु
(B). अव्ययीभाव
(C). तत्पुरूष
(D). द्वन्द्व
Right Answer: C

59. किस वाक्य में परिमाणवाचक विशेषण हैं?
(A). सोहन पाँच किलो दूध पी गया।
(B). थोड़े बच्चे दिखाई दे रहे हैं।
(C). रमन पाँच केले खा गया।
(D). आज मैंने अधिक अंगूर खा लिए।
Right Answer: A

60. किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नहीं हैं?
(A). मोहन हँसता है।
(B). सुधीर कार चलाता है।
(C). पुलिस ने चोर को पकड़ लिया।
(D). रामू को दवा पिलाओ।
Right Answer: A

61. ‘उत्कर्ष’ में कौनसा उपसर्ग लगा है?
(A). उ
(B). उन्
(C). उत्
(D). उद्
Right Answer: C

62. ‘आकर्षण’ में कौनसा उपसर्ग लगा है?
(A). आक्
(B). अक्
(C). आकष्
(D). आ
Right Answer: D

63. किस शब्द में ‘अध’ उपसर्ग नहीं लगा है?
(A). अधर्म
(B). अधमरा
(C). अधपका
(D). अधजला
Right Answer: A

64. ‘जय’ शब्द में कौनसा उपसर्ग लगाने पर अर्थ उलट जाता है?
(A). प्र
(B). प्रति
(C). वि
(D). परा
Right Answer: D

65. ‘उपनिषद्’ शब्द में ‘इक्’ प्रत्यय लगाने पर कौनसा शब्द बनता है?
(A). औपनिषदिक
(B). उपनिषदिक
(C). औपनिषद्
(D). औपनीषदीक
Right Answer: A

66. ‘आवट’ प्रत्यय से कौनसा शब्द नहीं बना है?
(A). रूकावट
(B). गुर्राहट
(C). तरावट
(D). सजावट
Right Answer: B

67. ‘गिरीश’ में कौनसी संधि है?
(A). गुण
(B). दीर्घ
(C). वृद्धि
(D). यण
Right Answer: B

68. ‘परिच्छेद’ में कौनसी संधि है?
(A). व्यंजन
(B). दीर्घ
(C). गुण
(D). अयादि
Right Answer: A

69. ‘तद्रूप’ में कौनसी संधि है?
(A). यण
(B). गुण
(C). व्यंजन
(D). विसर्ग
Right Answer: C

70. ‘भानूदय’ में कौनसी संधि है?
(A). गुण
(B). अयादि
(C). यण
(D). दीर्घ
Right Answer: D

71. ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(A). कंगन पहनने से सुन्दरता बढ़ जाती है।
(B). हाथ के कंगन को आइने में देखना।
(C). प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होती।
(D). सुन्दर व्यक्ति को कंगन की जरूरत नहीं पड़ती।
Right Answer: C

72. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(A). मन की पवित्रता ही सबसे बड़ी पवित्रता है।
(B). कठौती में हाथ धोना।
(C). बाहरी बातों पर ध्यान न देना।
(D). बाह्याडम्बरों में अविश्वास।
Right Answer: A

73. किस क्रमांक में सभी शुद्ध हैं?
(A). सन्मुख, ऐक्यता
(B). उत्कर्षता, तदोपरान्त
(C). पुज्यनीय, पुज्य
(D). उत्कर्ष, पूजनीय
Right Answer: D

74. किस क्रमांक में सभी शुद्ध हैं?
(A). जीव्हा, इतिहासिक
(B). चातुर्यता, उपरोक्त
(C). जिह्वा, अत्युक्ति
(D). जागृत, वैधव्यता
Right Answer: C

75. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द शुद्ध है?
(A). कृतज्ञ
(B). कृतग्य
(C). क्रितग्य
(D). प्रतिग्या
Right Answer: A

76. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द शुद्ध है?
(A). संसारिक
(B). सांसारिक
(C). संस्कारीक
(D). सांसारीक
Right Answer: B

77. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द शुद्ध है?
(A). उन्नती
(B). ऊन्नती
(C). उनन्ती
(D). उन्नति
Right Answer: D

78. किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(A). तुम, सीता और मैं खेलेंगे।
(B). मैं, सीता और तुम खेलेंगे।
(C). मैं भी मेरी पुस्तक ले आया हूँ।
(D). वहाँ भारी भरकम भीड़ जमा थी।
Right Answer: A

79. किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(A). जल्दी मत करो, धैर्यता से काम लो।
(B). दूसरों का परोपकार करना अच्छा है।
(C). हम सभी कालचक्र के पहिये के नीचे पिस रहे हैं।
(D). प्रमाणसहित उत्तर दीजिए।
Right Answer: D

80. किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(A). वह प्रातःकाल घूमने जाता है।
(B). वहाँ फूलों की प्रदर्शनी बुलाई जाने वाली है।
(C). अक्षय की पत्नी विद्वान है।
(D). शत्रु मैदान से दौड़ खड़ा हुआ।
Right Answer: A

81. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिह्न लगा है?
(A). जो परिश्रमी होते हैं, वही सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
(B). पानी हमारा जीवन है; हवा प्राण है, और अन्न हमारी शक्ति है।
(C). मित्रों! आज मैं आ रहा हूँ।
(D). हाँ! मैं यह काम अवश्य करूँगा।
Right Answer: A

82. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ̂ विद्युत’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A). चपला
(B). कोदंड
(C). तड़ित
(D). सौदामिनी
Right Answer: B

83. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ̂चाँद’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A). हिमांशु
(B). रजनीश
(C). अम्बु
(D). सोम
Right Answer: C

84. ‘मौखिक’ का सही विलोम है-
(A). लिखित
(B). मुद्रित
(C). अपठित
(D). पठित
Right Answer: A

85. ‘निरपेक्ष’ का सही विलोम है-
(A). प्रत्यक्ष
(B). परोक्ष
(C). सापेक्ष
(D). प्रतिपक्ष
Right Answer: C

86. ‘Authorise’ के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-
(A). अधिकार
(B). अधिकार योग्य
(C). नियुक्त करना
(D). प्राधिकार देना
Right Answer: D

87. ‘Authentic’ के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-
(A). सौन्दययुक्त
(B). सही
(C). प्रामाणिक
(D). प्रमाणित
Right Answer: C

88. ‘Bibliography’ के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-
(A). संदर्भ ग्रन्थ-सूची
(B). संदर्भ
(C). ग्रन्थक्रम
(D). आत्मकथा
Right Answer: A

89. ‘Legal’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(A). अच्छा
(B). न्यायपूर्ण
(C). उचित
(D). वैध
Right Answer: D

90. राजभाषा अधिनियम कब पारित किया गया-
(A). 1963 ई.
(B). 1961 ई.
(C). 1965 ई.
(D). 1969 ई.
Right Answer: A

91. किस क्रमांक में ‘क्षति-क्षिति’ शब्द युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). धरती-हवा
(B). हानि-आकाश
(C). समूह-हानि
(D). हानि-पृथ्वी
Right Answer: D

92. किस क्रमांक में ‘कुंतल-कुंडल’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). सेना-कुंडली
(B). कुंभ-हाथी
(C). केश-कर्णाभूषण
(D). हाथी-साँप
Right Answer: C

93. किस क्रमांक में ‘कुल-कूल’ शब्द युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). परिवार-योग
(B). परिवार-ढंडा
(C). किनारा-ठंडा
(D). वंश-किनारा
Right Answer: D

94. किस क्रमांक में ‘श्वेत-स्वेद’ शब्द युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). सफेद-स्वच्छ
(B). सफेद-पसीना
(C). स्वच्छ-धुँधला
(D). पसीना-उज्ज्वल
Right Answer: B

95. किस क्रमांक में ‘कटक-कंटक’ शब्द युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). सेना-काँटा
(B). सवारी-सेना
(C). काँटा-कड़ा
(D). द्वीप-सेना
Right Answer: A

96. ‘न’ व्यंजन का उच्चारण स्थान है -
(A). मूर्धा और नासिका
(B). वत्र्स और नासिका
(C). ओष्ठ और नासिका
(D). कंठ और नासिका
Right Answer: B

97. वर्णमाला में कुल वर्ण है -
(A). 33
(B). 42
(C). 52
(D). 35
Right Answer: C

98. श् के साथ ऋ की मात्रा जोड़ने पर बनता है -
(A). श्र
(B). श्री
(C). श्रृ
(D). शत्री
Right Answer: &

99. संकल्प शब्द में उपसर्ग है -
(A). स
(B). सम्
(C). सड्.
(D). सन्
Right Answer: B

100. किस क्रमांक में ‘वि’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A). विधायक
(B). वियोग
(C). व्यस्त
(D). विगव
Right Answer: A

101. 8 संख्याओं का औसत 38.4 है तथा इनमें से 7 संख्याओं का औसत 39.2 हैं आठवीं संख्या क्या होगी?
(A). 0.8
(B). 32.8
(C). 34.8
(D). 33.4
Right Answer: B

102. एक नाव के 10 नाविकों में से 56 किग्रा भार वाले नाविक के स्थान पर नया नाविक आने से उनके औसत भार में 800 ग्राम की वृद्धि हो जाती है नये नाविक का भार कितना है?
(A). 64 किग्रा.
(B). 62 किग्रा.
(C). 60 किग्रा.
(D). 58 किग्रा.
Right Answer: A

103. 3 के प्रथम 5 गुणजो का औसत कितना है?
(A). 3
(B). 6
(C). 9
(D). 12
Right Answer: C

104. तीन संख्याओं का औसत 28 है पहली संख्या दूसरी संख्या से आधी है तथा तीसरी संख्या दूसरी संख्या से दुगनी है तीसरी संख्या क्या होगी?
(A). 18
(B). 24
(C). 36
(D). 48
Right Answer: D

105. पाँच संख्याओं का औसत 18 है एक संख्या छोड़ देने पर शेष का औसत 16 है छोड़ी गई संख्या क्या है?
(A). 25
(B). 26
(C). 27
(D). 30
Right Answer: B

106. x का 40% =12.8 हो तो x का मान होगा?
(A). 32
(B). 36
(C). 42
(D). 48
Right Answer: A

107. 90 का कितने प्रतिशत 240 होगा?
(A). (B). (C). (D). Right Answer: D

108. 300 ग्राम चीनी के घोल में 40% चीनी है इसमें कितने ग्राम चीनी मिलाई जाए कि नये घोल में 50% चीनी हो?
(A). 10 ग्राम
(B). 40 ग्राम
(C). 60 ग्राम
(D). 80 ग्राम
Right Answer: C

109. यदि नीता का वेतन पायल के वेतन से 25% अधिक है तो पायल का वेतन नीता के वेतन से कितने प्रतिशत कम होगा?
(A). 25%
(B). 20%
(C). 15%
(D). 32%
Right Answer: B

110. एक टोकरी में रखे सेवों में से 36% खराब है यदि इस टोकरी में अच्छे सेवों की संख्या 144 हो तो कुल सेवों की संख्या कितनी है?
(A). 169
(B). 198
(C). 180
(D). 225
Right Answer: D

111. एक हीटर को 840 रू.में बेचने पर एक दुकानदार को 4% हानि होती है हीटर का क्रय मूल्य कितना है?
(A). 875 रू.
(B). 900 रू.
(C). 880 रू.
(D). 890 रू.
Right Answer: A

112. यदि 15 वस्तुओं का क्रय मुल्य 12 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए-
(A). 15%
(B). 12%
(C). 25%
(D). 20%
Right Answer: C

113. एक सब्जी विक्रेता ने 1 रू.के 6 की दर से नींबू खरीदे इन पर 20% लाभ कमाने के लिए उसे 1 रू के कितने नींबू बेचने होगें?
(A). 5
(B). 6
(C). 4
(D). 3
Right Answer: A

114. एक कुर्सी को 720 रू.में बेचने से दुकानदार को 25% की हानि होती है वह इस कुर्सी को कितने में बेचे की उसे 25% का लाभ हो?
(A). 1250 रुपये
(B). 1200 रुपये
(C). 1100 रुपये
(D). 1000 रुपये
Right Answer: B

115. एक दुकानदार अपने सामान पर क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है तथा अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है। उसका लाभ प्रतिशत होगा?
(A). 10%
(B). (C). 8%
(D). Right Answer: C

116. (2: 3), (4: 7), (1: 2), (5: 8) में सबसे बड़ा अनुपात कौनसा है?
(A). 5: 8
(B). 1: 2
(C). 4: 7
(D). 2: 3
Right Answer: D

117. 18, 24 का तृतीनुपाती क्या होगा?
(A). 32
(B). 18
(C). 24
(D). 20
Right Answer: A

118. यदि m का 15% = n का 20% हो तो m: n का मान होगा?
(A). 3: 4
(B). 4: 3
(C). 17: 16
(D). 16: 17
Right Answer: B

119. यदि 7: x:: 17.5: 22.5 हो तो x का मान होगा?
(A). 5.5
(B). 7.5
(C). 6
(D). 9
Right Answer: D

120. 624 रू को A, B, C में केअनुपात में बांटे जाने पर ब्का मान कितना होगा?
(A). 144 रू.
(B). 156 रू.
(C). 180 रू.
(D). 190 रू.
Right Answer: A

121. एक व्यापार में तीन साझेदारों के लाभ का अनुपात 5: 7: 8 है तथा इनका धन क्रमशः 14 माह, 8 माह तथा 7 माह के लिए निवेशित रहा इनकी पूँजियों का अनुपात क्या होगा?
(A). 5: 7: 8
(B). 20: 49: 64
(C). 38: 21: 28
(D). 14: 8: 7
Right Answer: B

122. एक व्यापार में A, B, C ने क्रमशः 26000 रू., 34000 रू.तथा 10000 रू.लगाये वर्ष के अन्त में कुल लाभ 3500 रू.हो तो B का भाग कितना होगा?
(A). 1200 रू.
(B). 1500 रू.
(C). 1700 रू.
(D). 1900 रू.
Right Answer: C

123. A तथा B ने मिलकर व्यापार किया। A ने 3600 रू.8 माह के लिए तथा B ने कुछ पूंजी 6 माह के लिए व्यापार में लगाई अन्त में B को कुल लाभ का भागमिला। Bनेकितना धन लगाया?
(A). 4200 रू.
(B). 3900 रू.
(C). 3500 रू.
(D). 4500 रू.
Right Answer: D

124. 1250 रू.पर 5% वार्षिक दर से 219 दिन का साधारण ब्याज कितना होगा?
(A). (B). (C). (D). Right Answer: A

125. किसी धन का साधारण ब्याज से 2 वर्ष का मिश्रधन 8400 रू.तथा

वर्षका मिश्रधन 9075रू.होजाता है मूलधन कितना होगा?


(A). 7200 रू.
(B). 7300 रू.
(C). 7400 रू.
(D). 7500 रू.
Right Answer: D

126. कितने समय में वार्षिकसाधारण ब्याज की दर से 72रु.कामिश्रधन 81रु.होजाएगा?
(A). 1 वर्ष 6 माह
(B). 2 वर्ष
(C). 2 वर्ष 6 माह
(D). 3 वर्ष
Right Answer: B

127. 3375 रू.का वार्षिकदर से 3वर्षका चक्रवृद्धि ब्याज कितनाहोगा?
(A). 650 रू.
(B). 681 रू.
(C). 721 रू.
(D). 740 रू.
Right Answer: C

128. 10000 रू.का 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा जबकि ब्याज की दर प्रथम वर्ष 4 प्रतिशत द्वितीय वर्ष 5 प्रतिशत तथा तृतीय वर्ष 6 प्रतिशत हो? (दर वार्षिक है)
(A). 1600 रू.
(B). 1625.80 रू.
(C). 1575.20 रू.
(D). 2000 रू.
Right Answer: C

129. कितने समय में 800 रू.का 10 प्रतिशत वार्षिक दर से छमाही देय चक्रवृद्धि मिश्रधन 926.10 रू.हो जाएगा?
(A). वर्ष
(B). वर्ष
(C). वर्ष
(D). वर्ष
Right Answer: D

130. एक समचतुर्भुज के विकर्णों की लम्बाइयां क्रमशः 36 सेमी.तथा 22.5 सेमी.है इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
(A). 310 वर्ग सेमी.
(B). 405 वर्ग सेमी.
(C). 512 वर्ग सेमी.
(D). 385 वर्ग सेमी.
Right Answer: B

131. एक समबाहू त्रिभुज की प्रत्येक भुजा 4 सेमी.है इस त्रिभुज की ऊँचाई कितनी होगी?
(A). (B). (C). (D). Right Answer: C

132. एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात 3: 4: 5 है तथा इस त्रिभुज का क्षेत्रफल 216 वर्ग सेमी.है त्रिभुज का परिमाप कितना होगा?
(A). 72 सेमी.
(B). 76 सेमी.
(C). 80 सेमी
(D). 84 सेमी
Right Answer: A

133. एक आयत का विकर्ण 10 सेमी है तथा यह इसकी लम्बाई से दुगना है आयत का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A). 25 वर्ग सेमी
(B). 100 वर्ग सेमी
(C). वर्गसेमी
(D). 10 3 वर्ग सेमी
Right Answer: C

134. एक पहिये का अर्धव्यास 14 सेमी.है। 352 मी.दूरी तय करने के लिए कितने चक्कर लगाएंगे?
(A). 100 चक्कर
(B). 200 चक्कर
(C). 300 चक्कर
(D). 400 चक्कर
Right Answer: D

135. यदि एक वृत्त का अर्धव्यास 50 प्रतिशत घटा दिया जाए तो इसका क्षेत्रफल कितना कम होगा?
(A). 25 प्रतिशत
(B). 50 प्रतिशत
(C). 75 प्रतिशत
(D). 80 प्रतिशत
Right Answer: C

136. यदि   हो,तो कामान ज्ञात कीजिए-
(A). (B). (C). (D). Right Answer: &

137. होतो कामान ज्ञात करो,जबकिθन्यूनकोण हो-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: B

138. यदि होतो का मान ज्ञात करो-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: B

139. कासरलतम मान होगा-
(A). 0
(B). 2
(C). 3
(D). 1
Right Answer: D

140. बराबरहै-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C

141.

Sin2500+Cos2500+1कामान होगा-


(A). 2
(B). 1
(C). 0
(D). 1 2
Right Answer: A

142. कामान ज्ञात कीजिए-
(A). 3
(B). 2
(C). 4
(D). 1
Right Answer: D

143.

Cos600tan450+Sin2600+tan2300कामान कितना होगा?


(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C

144. एक घर की छत से मैदान में पड़ी गेंद का अवनमन कोण 60व् है यदि गेंद से छत की तिरछी दूरी मीटरहो तो मकान की ऊँचाई ज्ञातकीजिए-
(A). 5 मी.
(B). 6 मी.
(C). 7 मी.
(D). 8 मी.
Right Answer: B

145.

पृथ्वीसे 900मीटरकी ऊँचाई पर उड़ते हुए एक वायुयानका हवाई अड्डे से उन्नयन कोण600है उसक्षण वायुयान की हवाई अड्डेसे क्षैतिज दूरी ज्ञात कीजिए-


(A). मी.
(B).

मी.


(C). मी.
(D). मी.
Right Answer: B

146. यदि होतो कामान कितना होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: B

147. यदि होतो कामान होगा -
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: A

148. यदि किसी वृत्त की परिधि उसके व्यास से 16.8 सेमी.अधिक है तो वृत्त का व्यास कितना होगा?
(A). 6.54 सेमी.
(B). 6.84 सेमी.
(C). 7.54 सेमी.
(D). 7.84 सेमी.
Right Answer: D

149.

tan70tan230tan600tan670tan830कामान होगा -


(A). 1
(B). 0
(C).
(D).
Right Answer: C

150. यदि किसी अर्धवृत्त की त्रिज्या 7 सेमी.है तो अर्धवृत्त का कुल परिमाप कितना होगा?
(A). 58 सेमी.
(B). 54 सेमी.
(C). 36 सेमी.
(D). 88 सेमी.
Right Answer: C



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.