1. भारत सरकार अधिनियम 1919 की प्रमुख विशेषता थी-
(A). प्रान्तीय द्वैध शासन
(B). प्रान्तीय स्वायत्तता
(C). पृथक साम्प्रदायिक निर्वान
(D). महिला मताधिकार
Right Answer: A
2. संसद के संयुक्त अधिवेशन को आहूत करता है-
(A). प्रधानमंत्री
(B). लोकसभा अध्यक्ष
(C). राष्ट्रपति
(D). सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Right Answer: C
3. भारतीय संसद के उच्च सदन को कहते हैं-
(A). लोकसभा
(B). राज्यसभा
(C). विधान परिषद
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B
4. सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तरप्रदेश में भूमि अधिग्रहण के मामले में निम्न में से क्या व्यवस्था दी है?
(A). राज्य सरकार की भू-अधिग्रहण नीति को अवैध घोषित किया है।
(B). सरकार पर भवन निर्माताओं को लाभ पहँुचाने का आरोप लगाया।
(C). किसानों को उनकी भूमि वापिस करने का आदेश।
(D). समस्त वर्णित कथन।
Right Answer: D
5. तेलंगाना विवाद किस राज्य से सम्बन्धित है?
(A). केरल
(B). तमिलनाडु
(C). कर्नाटक
(D). आन्ध्र प्रदेश
Right Answer: D
6. निम्न में से किस देश ने भारत को यूरेनियम की बिक्री करने से इन्कार किया है?
(A). आस्ट्रेलिया
(B). कनाडा
(C). पाकिस्तान
(D). इजराइल
Right Answer: A
7. प्रदेश में 100 लोगों की आबादी वाली छोटी ढ़ाणियों में बिजली पहुचाने सम्बन्धी योजना है-
(A). राजस्थान ग्रामीण विद्युतीकरण योजना।
(B). राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना।
(C). महात्मा गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना।
(D). इन्दिरा गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना।
Right Answer: B
8. प्रदेश में ग्वार गम प्रयोगशाला की स्थापना किस जिले में की जायेगी?
(A). उदयपुर में
(B). जोधपुर में
(C). कोटा में
(D). जैसलमेर में
Right Answer: B
9. राणा प्रताप सागर बांध कहाँ बनाया गया है?
(A). रावतभाटा में
(B). कोटा में
(C). भानपुरा में
(D). चैरासीगढ़ में
Right Answer: A
10. इन्दिरा गाँधी नहर के प्रणेता कौन थे?
(A). पं. गोविन्दवल्लभ पंत
(B). श्री कँवर सेन
(C). गंगा सिंह
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B
11. वृक्ष यज्ञ कार्यक्रम किस परियोजना क्षेत्र में क्रियान्वित किया जा रहा है?
(A). अरावली वृक्षारोपण परियोजना
(B). शहरी वृक्षारोपण योजना
(C). वानिकी विकास परियोजना
(D). जनता वन योजना
Right Answer: C
12. विरासत संरक्षण योजना किस वर्ष में प्रारम्भ की गई?
(A). 2002-03
(B). 2004-05
(C). 2003-04
(D). 2005-06
Right Answer: B
13. मरूभूमि विकास कार्यक्रम के प्रारम्भ करने का उद्देश्य रहा है-
(A). रोजगार के साधन उपलब्ध कराना।
(B). मरूस्थलीकरण की प्रक्रिया पर नियंत्रण।
(C). वनारोपण एवं चरागाह।
(D). मरूस्थली क्षेत्रों में जैव विविधता का संरक्षण।
Right Answer: B
14. प्रथम राजस्थान विधानसभा का गठन कब हुआ?
(A). 26 अप्रैल, 1951
(B). 3 मार्च, 1952
(C). 26 अप्रैल, 1953
(D). 26 अपै्रल, 1954
Right Answer: B
15. निम्न में से कौनसा कथन सत्य है?
(A). संसद व विधानसभा में जनजाति के लोगों के लिए उनकी जनसंख्या के अनुपात में सीटें आरक्षित है।
(B). राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 3 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
(C). राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से 24 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
(D). सभी कथन सत्य है।
Right Answer: D
16. जिला कलक्टर वह धुरी है जिसके चारों ओर जिला प्रशासन घूमता है। उसकी कई प्रशासनिक भूमिकाएं होती हैं। निम्न में से कौनसी उससे संबंधित नहीं है?
(A). राजस्व कार्य एवं जिला विकास अधिकारी
(B). उपखण्ड का सर्वोच्च अधिकारी
(C). जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला अधिकारी
(D). जिला निर्वाचन एवं जनगणना अधिकारी
Right Answer: B
17. पटवारियों का निम्न में से कौनसा उत्तरदायित्व नहीं है?
(A). तहसील में उपस्थिति।
(B). ग्राम सेवक पर नियंत्रण रखना।
(C). तहसीलदार पर नियंत्रण रखना।
(D). अपने अधिकार क्षेत्र की अकाल रिपोर्ट प्रेषित करना।
Right Answer: C
18. निम्न में से कौन सी नगरीय स्वशासन संबंधी संस्था राजस्थान में नहीं है?
(A). नगर पालिका
(B). नगर परिषद्
(C). नगर निगम
(D). महानगर निगम
Right Answer: D
19. स्थानीय स्वशासन विषय है-
(A). संघीय सूची का
(B). राज्य सूची का
(C). समवर्ती सूची का
(D). इनमें से किसी का भी नहीं
Right Answer: B
20. सर्वेक्षण मुख्यतः कितने प्रकार का होता है?
(A). दो प्रकार का
(B). तीन प्रकार का
(C). पाँच प्रकार का
(D). चार प्रकार का
Right Answer: A
21. इन्जीनियरिंग चेन की लम्बाई कितनी होती है?
(A). 90 फीट
(B). 100 फीट
(C). 105 फीट
(D). 95 फीट
Right Answer: B
22. पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक व विस्तृत क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी है-
(A). रेतीली मिट्टी
(B). कच्छारी मिट्टी
(C). मध्यम काली मिट्टी
(D). लाल व पीली मिट्टी
Right Answer: A
23. निम्न में से किस वृक्ष का वैज्ञानिक नाम प्रोसेपिप सीनेरिया है-
(A). आम
(B). बबूल
(C). खेजड़ी
(D). रोहिड़ा
Right Answer: C
24. देश में राजस्थान का घीया पत्थर के उत्पादन में कौन सा स्थान है?
(A). तृतीय
(B). प्रथम
(C). द्वितीय
(D). चतुर्थ
Right Answer: B
25. पूर्वी राजस्थान की जलवायु है-
(A). आर्द्र
(B). उष्ण
(C). उप आर्द्र
(D). शुष्क
Right Answer: C
26. राजस्थान की खारे पानी की झीलें किस महासागर का अवशेष मानी जाती है?
(A). अरब सागर
(B). हिन्द महासागर
(C). प्रशान्त महासागर
(D). टेथिस सागर
Right Answer: D
27. राजस्थान में मिर्च उत्पादन में प्रथम है-
(A). जोधपुर
(B). जैसलमेर
(C). सिरोहि
(D). पाली
Right Answer: A
28. गोड़वाड़ी क्या है?
(A). मारवाड़ी की उपबोली
(B). मेवाड़ी की उपबोली
(C). मालवी की उपबोली
(D). बागड़ी की उपबोली
Right Answer: A
29. वात साहित्य से आशय है-
(A). इतिहास परक ग्रन्थों से
(B). कथा या कहानी से
(C). वीर गाथा से संबंधित ग्रन्थों से
(D). राजवंशों की वंशावली से संबंधित ग्रन्थों से
Right Answer: B
30. राजस्थानी भाषा के विद्वान व राजस्थानी में रामायण के रचयिता है-
(A). जांखो मणिहार
(B). संत हनवन्त किंकर
(C). राजशेखर
(D). केशरी सिंह बारहट
Right Answer: B
31. आठवीं शताब्दी के ‘
कुवलयमाला’
नामक ग्रन्थ में भारत की 18 देशी भाषाओं में मारवाड़ की भाषा किस नाम से व्यक्त की गई है?
(A). मारवाड़ी
(B). मरूवाणी
(C). बागड़ी
(D). डिंगल
Right Answer: B
32. ‘चूहों की देवी’
के रूप में प्रसिद्ध है-
(A). शीतला माता
(B). कैला देवी
(C). करणी माता
(D). समस्त
Right Answer: C
33. ‘लोकगीत किसी संस्कृति के मुंह बोले चित्र है।’ यह किसका कथन है?
(A). देवेन्द्र सत्यार्थी
(B). सत्येन्द्र त्रिपाठी
(C). महात्मा गाँधी
(D). डॉ.जेतनारायण लाल शास्त्री
Right Answer: A
34. राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली के रूप में किस चित्र शैली को माना जाता है?
(A). मारवाड़ी शैली
(B). किशनगढ़ शैली
(C). मेवाड़ी शैली
(D). शेखावाटी शैली
Right Answer: C
35. राजस्थान का वह संगीतज्ञ जिसके विषय में किंवदन्ती है कि उसने एक राग से पत्थर को पिघला दिया था-
(A). हरिसिंह
(B). मोहनलाल
(C). कुशालीराम
(D). ख्यालीराम
Right Answer: A
36. निम्नलिखित नृत्यों में से कौनसा नृत्य राजस्थान से संबंधित नहीं है?
(A). घूमर
(B). भवाई
(C). कालबेलिया
(D). गरबा
Right Answer: D
37. जयपुर ब्लू पॉलरी के लिए प्रसिद्ध है। यह चित्रकारी किन बर्तनों पर की जाती है?
(A). कांच और चीनी के बर्तनों पर
(B). केवल कांच के बर्तनों पर
(C). चीनी मिट्टी के बर्तनों पर
(D). पीतल के बर्तनों पर
Right Answer: C
38. प्रसिद्ध मीनाकारी ‘थेवा कला’ का संबंध है-
(A). प्रतापगढ़ से
(B). बांसवाड़ा से
(C). जयपुर से
(D). बीकानेर से
Right Answer: A
39. आदिवासियों में कटकी वस्त्र पहना जाता है-
(A). पुरुषों द्वारा
(B). अविवाहित युवतियों द्वारा
(C). विधवाओं द्वारा
(D). विवाहित स्त्रियों द्वारा
Right Answer: B
40. जैसलमेर की पटवों की हवेलियां क्यों प्रसिद्ध है?
(A). अपनी विशालता के कारण।
(B). दीवारों पर चित्रकारी के कारण।
(C). पत्थर की जालियों में की गई कटाई के कारण।
(D). हवेली शैली के मध्य विशाल प्रांगण के कारण।
Right Answer: C
41. जोधपुर शहर के संस्थापक थे-
(A). राव सीहा
(B). राव चन्द्रसेन
(C). राव मालदेव
(D). राव जोधा
Right Answer: D
42. ‘सुमेल गिरी का युद्ध’ (1543) किस-किस के मध्य लड़ा गया?
(A). मालदेव व हुमायूँ के मध्य
(B). इब्राहीम लोदी व बाबर के मध्य
(C). राव कल्याणमल व शेरशाह के मध्य
(D). राव मालदेव व शेरशाह सूरी के मध्य
Right Answer: D
43. ‘सर टॉमस रो’ ने अपना परिचय मुगल सम्राट जहांगीर को किस स्थान पर दिया?
(A). मेहरानगढ़ (जोधपुर)
(B). मैग्जीन दुर्ग (अजमेर)
(C). लोहागढ़ दुर्ग (भरतपुर)
(D). बसन्तगढ़ दुर्ग (सिरोही)
Right Answer: B
44. राजस्थान में गैटोर की छतरियां किस वंश के राजपरिवार से संबंधित है?
(A). हाड़ा
(B). सिसोदिया
(C). परमार
(D). कछवाहा
Right Answer: D
45. 1857 के विप्लव के समय राजस्थान में एजेन्ट टु द गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत थे-
(A). कैप्टन शावर्स
(B). मेजर बर्टन
(C). कैप्टन मोंक मेसन
(D). जार्ज पेट्रिक लारेन्स
Right Answer: D
46. राजस्थान के किस किसान आन्दोलन में सेवा संघ के साथ हुए समझौते को सरकार ने ‘बोल्शेविक’ फैसले की संज्ञा दी?
(A). बिजौलिया किसान आन्दोलन
(B). बेगूँ किसान आन्दोलन
(C). शेखावाटी किसान आन्दोलन
(D). अलवर किसान आन्दोलन
Right Answer: B
47. निम्न में से सिरोही प्रजामण्डल के संस्थापक कौन हैं?
(A). माणिक्य लाल वर्मा
(B). अर्जुन लाल सेठी
(C). श्री गोकुल भाई भट्ट
(D). कृष्णदत्त पालीवाल
Right Answer: C
48. राजस्थान में स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान जनता में लोकनायक की उपाधि से विभूषित नेता थे-
(A). जयनारायण व्यास
(B). हरिभाऊ उपाध्याय
(C). हीरालाल शास्त्री
(D). माणिक्यलाल वर्मा
Right Answer: A
49. राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण का नाम मत्स्य संघ रखने का सुझाव किसने दिया?
(A). श्री के. एम. मुंशी
(B). श्री पी सत्यनारायण राव
(C). श्री वी. एन. गाडगिल
(D). श्री शंकर राव देव
Right Answer: A
50. राजस्थान की वह एकमात्र रियासत कौनसी थी जिसने अपने राज्य में पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना 14 अगस्त, 1947 को ही कर दी थी?
(A). प्रतापगढ़
(B). अलवर
(C). शाहपुरा
(D). टोंक
Right Answer: C
51. किस क्रमांक में स्पर्श व्यंजन नहीं है?
(A). ल, ह
(B). ख, ग
(C). त, थ
(D). द, ब
Right Answer: A
52. ‘प’ और ‘फ’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(A). कंठ्य
(B). तालव्य
(C). दन्त्य
(D). ओष्ठ्य
Right Answer: D
53. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है?
(A). मैं अपना काम स्वयं करता हूँ।
(B). कोई कुछ भी कहे, हमें क्या।
(C). जिसे भी देखता हूँ, वही व्यस्त है।
(D). वह स्वतः समझ गया।
Right Answer: C
54. ‘लोटा छत से गिरा’ में कौन-सा कारक है?
(A). कर्म
(B). अपादान
(C). करण
(D). अधिकरण
Right Answer: B
55. किस शब्द में द्विगु समास है?
(A). त्रिकाल
(B). प्रेममग्न
(C). कृतज्ञ
(D). कामचोर
Right Answer: A
56. किस शब्द में तत्पुरूष समास है?
(A). निडर
(B). लम्बोदर
(C). तुलसीकृत
(D). सज्जन
Right Answer: C
57. ‘अन्याय’ में कौन-सा समास है?
(A). तत्पुरुष
(B). द्विगु
(C). अव्ययीभाव
(D). द्वन्द्व
Right Answer: A
58. ‘आशातीत’ में कौन-सा समास है?
(A). बहुब्रीहि
(B). द्वन्द्व
(C). द्विगु
(D). तत्पुरुष
Right Answer: D
59. किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है?
(A). कुछ चने मेरे लिए छोड़ देना।
(B). यह लड़का बहुत चालाक है।
(C). कुछ बच्चे चंदा माँग रहे थे।
(D). प्रतीक पाँच केले खा गया।
Right Answer: B
60. अकर्मक क्रिया के कितने भेद होते हैं?
(A). तीन
(B). दो
(C). चार
(D). पाँच
Right Answer: A
61. ‘संस्कार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(A). सु
(B). संस
(C). सम्
(D). स
Right Answer: C
62. ‘स्वागत’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(A). सु
(B). स्वा
(C). स
(D). सत्
Right Answer: A
63. ‘प्रतिष्ठा’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(A). प्र
(B). प्रति
(C). परि
(D). परा
Right Answer: B
64. ‘उद्योग’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(A). उत्
(B). उद्
(C). उन
(D). उ
Right Answer: A
65. तद्धित प्रत्यय कितने प्रकार के होते हैं?
(A). पाँच
(B). तीन
(C). चार
(D). छः
Right Answer: D
66. ‘कलंक’ में ‘इत्’ प्रत्यय लगाने पर कौन-सा शब्द बनता है?
(A). कलंकी
(B). कालंकीत
(C). कलंकित
(D). कलंकीत
Right Answer: C
67. ‘गंगोदक’ में कौन-सी संधि है?
(A). वृद्धि
(B). गुण
(C). दीर्घ
(D). व्यंजन
Right Answer: B
68. ‘न्यून’ में कौन-सी संधि है?
(A). यण
(B). दीर्घ
(C). वृद्धि
(D). अयादि
Right Answer: A
69. ‘निष्फल’ में कौन-सी संधि है?
(A). विसर्ग
(B). व्यंजन
(C). दीर्घ
(D). यण
Right Answer: A
70. ‘वाग्दान’ में कौन-सी संधि है?
(A). वृद्धि
(B). दीर्घ
(C). व्यंजन
(D). विसर्ग
Right Answer: C
71. ‘आम के आम गुठलियों के दाम’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(A). बिना मेहनत काम निकालना।
(B). सिर्फ लाभ ही देखना।
(C). हानि-लाभ बराबर होना।
(D). दोहरा फायदा।
Right Answer: D
72. ‘बहती गंगा में हाथ धोना’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(A). बहती गंगा में डूबना-उतराना।
(B). बहती गंगा में तैरना।
(C). अवसर का लाभ उठाना।
(D). धारा के विपरीत आचरण करना।
Right Answer: C
73. ‘काठ का उल्लू होना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A). बुरे आचरण वाला।
(B). अत्यन्त मूर्ख व्यक्ति।
(C). उल्लू के समान दिखाई देना।
(D). काठ की तरह शुष्क होना।
Right Answer: B
74. ‘उल्टी गंगा बहाना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A). असंभव कार्य करना।
(B). गंगा की धारा में तैरना।
(C). रीति के विपरीत कार्य करना।
(D). गंगा की धारा को पलट देना।
Right Answer: C
75. ‘अक्ल के घोड़े दौड़ाना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A). केवल कल्पनाएं करते रहना।
(B). दार्शनिक की तरह बात करना।
(C). गंभीर चिन्तन में पड़े रहना।
(D). घोड़े पर चढ़कर दौड़ना।
Right Answer: A
76. किस क्रमांक में सभी शुद्ध हैं?
(A). माधुर्य, नीरस
(B). माधुर्यता, साम्यता
(C). ग्यान, विग्यान
(D). कृतग्य, सन्हार
Right Answer: A
77. किस क्रमांक में सभी शुद्ध है?
(A). सन्मुख, तदोपरान्त
(B). सम्प्रती, सन्स्कृत
(C). तदुपरान्त, सम्मुख
(D). मान्यनीय, निरपराधी
Right Answer: C
78. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम-चिन्ह लगा है?
(A). राम! तुम अब सो जाओ।
(B). वाह, आप खूब हैं!
(C). श्याम! तुम आ गए?
(D). अध्यक्षजी, हमारी बात सुनिये?
Right Answer: A
79. कौन-सा शब्द ‘पक्षी’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A). केकी
(B). खग
(C). अंडज
(D). विहग
Right Answer: A
80. कौन-सा शब्द ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A). मधुप
(B). अलि
(C). भौंरा
(D). शफरी
Right Answer: D
81. ‘निराहार’ का सही विलोम है-
(A). अनुहार
(B). आहार
(C). विहार
(D). संथार
Right Answer: B
82. ‘अनुज’ का सही विलोम है-
(A). भ्राता
(B). ज्येष्ठ
(C). कनिष्ठ
(D). अग्रज
Right Answer: D
83. ‘ Autonomous’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(A). स्वयंभू
(B). स्वायत्त
(C). स्वयं संचालित
(D). खुद का
Right Answer: B
84. ‘a Administration’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(A). प्रशासन
(B). प्रशासनिक
(C). शासकीय
(D). प्रशासकीय
Right Answer: A
85. ‘ Memorandum’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(A). सूचना
(B). अधिसूचना
(C). विज्ञप्ति
(D). ज्ञापन
Right Answer: D
86. ‘ Arrears’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(A). बकाया
(B). देय
(C). प्रदत्त
(D). वेतन
Right Answer: A
87. हिन्दी को भारतीय संविधान में संघ की राजभाषा के रूप में कब मान्यता मिली?
(A). 14 सितम्बर 1950
(B). 26 जनवरी 1949
(C). 14 सितम्बर 1949
(D). 14 सितम्बर 1948
Right Answer: C
88. किस क्रमांक में ‘कृति-कृती’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). कर्म-रचना
(B). रचना-करने वाला
(C). किया गया-कर्म
(D). रचना-रम्य
Right Answer: B
89. किस क्रमांक में ‘आदि-आदी’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). पूर्व-अन्त
(B). अभ्यस्त-बगैरह
(C). अंत-प्रारम्भ
(D). प्रारम्भ-अभ्यस्त
Right Answer: D
90. किस क्रमांक में ‘अंबुज-अंबुद’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). कमल-बादल
(B). पृथ्वी-आकाश
(C). जल-धरती
(D). गुलाब-बादल
Right Answer: A
91. किस क्रमांक में ‘परिमाण-परिणाम’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). दूरी-फल
(B). मात्रा-नतीजा
(C). दूरी-मोटाई
(D). मात्रा-दूरी
Right Answer: B
92. किस क्रमांक का शब्द शुद्ध है?
(A). पौराणिक
(B). पुराणिक
(C). पौराणीक
(D). पुराणीक
Right Answer: A
93. किस क्रमांक का शब्द शुद्ध है?
(A). उज्जवल
(B). ऊज्वल
(C). उज्ज्वल
(D). उजवल
Right Answer: C
94. किस क्रमांक का शब्द शुद्ध है?
(A). कवीत्री
(B). कवयित्री
(C). कवित्री
(D). कवियित्री
Right Answer: B
95. किस क्रमांक में शुद्ध वाक्य है?
(A). कई पुलिस के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
(B). विदुषी स्त्री का सम्मान करना चाहिए।
(C). शरीर पर कई अंग होते हैं।
(D). अपने बच्चे बहादुर बनाओ।
Right Answer: B
96. किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(A). महाविद्यालय एक तारीख के दिन खुलेंगे।
(B). निश्चय रूप से नहीं कहा जा सकता।
(C). भोजन बनाने की व्यवस्था करें।
(D). प्रेम करना तलवार की नोंक पर चलना है।
Right Answer: C
97. किस क्रमांक का शब्द तत्सम है?
(A). मक्षिका
(B). मीत
(C). मुट्ठी
(D). मोर
Right Answer: A
98. किस क्रमांक का शब्द तत्सम है?
(A). सींग
(B). साँवला
(C). सीख
(D). शुष्क
Right Answer: &
99. किस क्रमांक का शब्द तद्भव है?
(A). पीत
(B). पहरुआ
(C). पुष्कर
(D). प्रस्तर
Right Answer: B
100. किस क्रमांक का शब्द तद्भव है?
(A). बाँझ
(B). वधिर
(C). वत्स
(D). वणिक
Right Answer: A
101. एक कक्षा के 24 छात्रों में से 6 की औसत ऊँचाई 1 मी.15 सेमी., 8 की औसत ऊँचाई 1 मी.5 सेमी. तथा शेष छात्रों की औसत ऊँचाई 1 मी.11 सेमी. है इन सभी छात्रों की औसत ऊँचाई कितनी है?
(A). 1.10 मी.
(B). 1.11 मी.
(C). 1.12 मी.
(D). 1.13 मी.
Right Answer: A
102. 5 संख्याओं का औसत 18 है एक संख्या छोड़ देने पर औसत 16 हो जाता है छोड़ी गई संख्या क्या है?
(A). 25
(B). 26
(C). 27
(D). 30
Right Answer: B
103. तीन बच्चों की औसत आयु 15 वर्ष है यदि इनकी आयु का अनुपात 3: 5: 7 हो तो सबसे छोटे बच्चे की आयु कितनी है?
(A). 9 वर्ष
(B). 15 वर्ष
(C). 18 वर्ष
(D). 21 वर्ष
Right Answer: A
104. 24 छात्रों तथा एक अध्यापक की औसत आयु 15 वर्ष है यदि अध्यापक की आयु छोड़ दें तो औसत आयु 1 वर्ष घट जाती है, अध्यापक की आयु कितनी है?
(A). 38 वर्ष
(B). 39 वर्ष
(C). 40 वर्ष
(D). 41 वर्ष
Right Answer: B
105. किक्रेट के एक खिलाड़ी का 10 पारियों का कुछ औसत था, 11वीं पारी में उसने 108 रन बनाए तथा इससे उसकी औसत रन संख्या में 6 की वृद्धि हो गई अब उसकी औसत रन संख्या कितनी है?
(A). 60 रन
(B). 55 रन
(C). 52 रन
(D). 48 रन
Right Answer: D
106. यदि चीनी के मूल्य में 20% वृद्धि हो जाए, तो एक गृहिणी को इसकी खपत कितने प्रतिशत कम करनी होगी कि इस पर खर्च न बढे़?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: &
107. एक कस्बे की जनसंख्या 176400 है इसमें 5% वार्षिक दर से वृद्धि होती है तो 2 वर्ष बाद कस्बे की जनसंख्या कितनी होगी?
(A). 160000
(B). 194481
(C). 184526
(D). 195231
Right Answer: B
108. यदि x का x% = 49 हो तो x का मान होगा-
(A). 50
(B). 60
(C). 70
(D). 40
Right Answer: C
109. 2 क्विन्टल, 2.5 किग्रा. का कितने प्रतिशत है?
(A). 8%
(B). 80%
(C). 800%
(D). 8000%
Right Answer: D
110. 3 लीटर चीनी के घोल में 40% चीनी है एक लीटर पानी डालने पर नये घोल में कितने प्रतिशत चीनी होगी?
(A). 33%
(B). 40%
(C). 25%
(D). 30%
Right Answer: D
111. रहीम को एक घड़ी 1440 रु. में बेचने पर 10% की हानि होती है वह इसे कितने में बेचे कि उसे 5% लाभ हो?
(A). 1680 रु.
(B). 1640 रु.
(C). 1600 रु.
(D). 1580 रु.
Right Answer: A
112. एक फल विक्रेता ने 5 रु. के 6 की दर से केले खरीद कर 3 रुपये के 4 की दर से बेच दिये उसका लाभ अथवा हानि प्रतिशत ज्ञात करो।
(A). 5% लाभ
(B). 5% हानि
(C). 10% हानि
(D). 10% लाभ
Right Answer: C
113. एक वस्तु को 575 रु.में बेचने पर जितना लाभ होता है उतनी ही हानि इसे 385 रु. में बेचने से होती है, उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना है?
(A). 496 रु.
(B). 400 रु.
(C). 475 रु.
(D). 480 रु.
Right Answer: D
114. किसी वस्तु के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 20:21 है इस पर लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(A). 5.5%
(B). 5%
(C). 4.5%
(D). 4%
Right Answer: B
115. एक व्यक्ति ने अपने दो घोड़ों में से प्रत्येक को 46580 रु. में बेचा उसे एक पर 6% लाभ तथा दूसरे पर 6% हानि हुई, उसे कुल सौदे पर कितना लाभ या हानि हुई?
(A). 0.36% हानि
(B). 0.36% लाभ
(C). 3.6% हानि
(D). 3.6% लाभ
Right Answer: A
116. यदि a: b=5: 9 तथा b : c=6 : 11 हो तो a : c का मान होगा-
(A). 9: 11
(B). 5: 6
(C). 10: 33
(D). 33: 10
Right Answer: C
117. यदि हो तो x का मान कितना होगा?
(A). 1.12
(B). 1.20
(C). 1.25
(D). 1.30
Right Answer: B
118. मोना और शर्मिला की वर्तमान आयु का अनुपात 9:10 है चार वर्ष बाद यह अनुपात 11:12 हो जाता है मोना की वर्तमान आयु कितनी है?
(A). 15 वर्ष
(B). 16 वर्ष
(C). 17 वर्ष
(D). 18 वर्ष
Right Answer: D
119. वह कौनसी भिन्न है जिसका के साथ वही अनुपात है जो तथा का अनुपात है?
(A).
(B).
(C). 55
(D).
Right Answer: D
120. A तथा B की मासिक आय का अनुपात 5:6 है तथा उनके खर्चों का अनुपात 3:4 है यदि वे क्रमशः 1800रु. तथा 1600 रु. की बचत करे तो B की मासिक आय कितनी है?
(A). 8400 रु.
(B). 7200 रु.
(C). 3400 रु.
(D). 2700 रु.
Right Answer: B
121. A, B, C एक कार्य को 1650 रु. मंे करने का ठेका लेते है। A तथा B ने मिलकर कुल कार्य का भाग किया तथा शेष कार्य C ने किया। इस धन में से C का भाग कितना होगा?
(A). 540 रु.
(B). 600 रु.
(C). 680 रु.
(D). 520 रु.
Right Answer: B
122. राम, सलीम और जॉन ने कुल 50000 रु. की पूंजी लगाकर व्यापार शुरू किया यदि राम की पूंजी सलीम से 4000 रु. अधिक हो तथा सलीम की पूंजी जॉन से 5000 रु. अधिक हो तो 35000 रु. के कुल लाभ में से राम का भाग कितना होगा?
(A). 8400 रु.
(B). 11900 रु.
(C). 13600 रु.
(D). 14700 रु.
Right Answer: D
123. आनंद व प्रकाश ने क्रमशः 5000 रु.7 माह के लिए और 7000 रुपये 5 माह के लिए लगाकर व्यापार प्रारम्भ किया, दोनों के लाभ का अनुपात होगा?
(A). 7:5
(B). 5:7
(C). 1:1
(D). 5:12
Right Answer: C
124. अनीता ने अपनी मित्र से 12% वार्षिक दर से वर्ष के लिए 400 रु. उधार लिए उसके द्वारा दिया गया साधारण ब्याज कितना होगा?
(A). 125 रु.
(B). 120 रु.
(C). 115 रु.
(D). 110 रु.
Right Answer: B
125. साधारण ब्याज की किसी दर पर 2000 रु. का 5 वर्ष का मिश्रधन 2600 रु. हो जाता है ब्याज की दर क्या होगी?
(A). 6%
(B). 7%
(C). 8%
(D). 9%
Right Answer: A
126. साधारण ब्याज की वार्षिक दर से 8% हो जाने के कारण मुकेश की 40.50 रु. की वृद्धि हो जाती है। मुकेश का मूलधन कितना है?
(A). 3500 रु.
(B). 2700 रु.
(C). 3000 रु.
(D). 3200 रु.
Right Answer: B
127. 5000 रु. के 10% वार्षिक दर से 3 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर कितना होगा?
(A). 135 रु.
(B). 145 रु.
(C). 155 रु.
(D). 165 रु.
Right Answer: C
128. किसी धन पर 5% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 35 रु.ए है वह धन कितना है?
(A). 10000 रु.
(B). 13000 रु.
(C). 12000 रु.
(D). 14000 रु.
Right Answer: D
129. किसी राशि पर 8% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से प्रथम वर्ष का ब्याज 48 रु. है दूसरे वर्ष का ब्याज क्या होगा?
(A). 48 रु.
(B). 51.84 रु.
(C). 56.48 रु.
(D). 96 रु.
Right Answer: B
130. एक समान्तर चतुर्भुज का आधार ऊँचाई से दुगना है यदि इस चतुर्भुज का क्षेत्रफल 72 वर्ग सेमी. हो तो इसका आधार ज्ञात कीजिए।
(A). 12 सेमी.
(B). 10 सेमी.
(C). 8 सेमी.
(D). 6 सेमी.
Right Answer: A
131. एक समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा 20 सेमी. है तथा इसके एक विकर्ण की लम्बाई 24 सेमी. है। समचतुर्भुज का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A). 284 वर्ग सेमी.
(B). 480 वर्ग सेमी.
(C). 384 वर्ग सेमी.
(D). 240 वर्ग सेमी.
Right Answer: C
132. एक पहियां 88 किमी. दूरी तय करने में 4000 चक्कर लगाता है तो पहिये की त्रिज्या कितनी होगी?
(A). 3.5 मी.
(B). 7 मी.
(C). 14 मी.
(D). 21 मी.
Right Answer: A
133. एक आयताकार मैदान की परिमिति 480 मी. है इसकी लम्बाई और चैड़ाई का अनुपात 5:3 है मैदान का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A). 13500 वर्ग मी.
(B). 12000 वर्ग मी.
(C). 18500 वर्ग मी.
(D). 2200 वर्ग मी.
Right Answer: A
134. किसी वर्ग का क्षेत्रफल तथा उसके विकर्ण पर खींचे गये वर्ग के क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा?
(A). 1: 1
(B). 1: 2
(C). 1: 3
(D). 1: 4
Right Answer: B
135. 6 मी. भुजा के वर्गाकार फर्श पर 20 सेमी. X 30 सेमी. आकार के कितने पत्थर लगेंगे?
(A). 300
(B). 400
(C). 500
(D). 600
Right Answer: D
136. एक समलम्ब चतुर्भुज की समान्तर भुजाओं का योग 90 सेमी. तथा समान्तर भुजाओं के मध्य दूरी 40 सेमी है तो समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A). 3600 वर्ग सेमी.
(B). 3000 वर्ग सेमी.
(C). 1800 वर्ग सेमी.
(D). 900 वर्ग सेमी.
Right Answer: C
137. यदि ∆ABC में सेमी., सेमी. हो तो कोण ∠A के लिए sinA का मान कितना होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D
138. यदि हो तो काम मान कितना होगा?
(A). 4
(B). 5
(C). 6
(D). 7
Right Answer: D
139. का मान होगा-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: A
140. का मान होगा-
(A). 2
(B). 1
(C).
(D).
Right Answer: B
141. यदि तथा हो तो का मान होगा-
(A).
(B).
(C).
(D). 1
Right Answer: B
142. का मान होता है-
(A). 1
(B).
(C).
(D). 0
Right Answer: B
143. का मान होगा-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C
144. एक मीटर ऊँची मीनार की छाया 30 मीटर है तो सूर्य का उन्नतांश कोण कितना होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: A
145. एक चिमनी के आधार से 200 मीटर की दूरी पर से उसके शिखर का उन्नयन कोण है, चिमनी की ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D
146. 2.5 लाख रु., 20 लाख रु. का कितने प्रतिशत है?
(A). 10%
(B). 12.5%
(C). 15%
(D). 17.5%
Right Answer: B
147. एक मेज को 1200 रु. की अपेक्षा 1125 रु. में बेचने से 5% अधिक हानि होती है, मेज का क्रय मूल्य कितना होगा?
(A). 1350 रु.
(B). 1600 रु.
(C). 1500 रु.
(D). 1460 रु.
Right Answer: C
148. यदि हो तो का मान होगा-
(A). 2: 1
(B). 1: 2
(C). 1: 1
(D). 1: 4
Right Answer: A
149. साधारण ब्याज की किस दर पर कोई धन 8 वर्ष में दुगुना हो जायेगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D
150. 20480 रु. का वार्षिक दर से 2 वर्ष 73 दिन का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(A). 3000 रु.
(B). 3131 रु.
(C). 2929 रु.
(D). 3636 रु.