Logo
 

Patwari Solved Question Paper haminpur.com


1. ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सभी विकल्प है:
(A). उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए
(B). उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता
(C). a और b दोनों
(D). उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer: C

2. दस्तावेजों को सेव करते समय, ‘‘सेव’’ और ‘‘सेव एज’’ में अंतर है:
(A). कोई भी अंतर नहीं है
(B). ‘‘सेव उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहीत है
(C). ‘‘सेव एज’’ हमें नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है
(D). b और c दोनों
Right Answer: D

3. इनमें से कौन सा फॉण्ट स्टाइल एम् एस वर्ड में नहीं है:
(A). सबस्कि्रप्ट
(B). बोल्ड
(C). रेगुलर
(D). इटेलिक्स
Right Answer: A

4. Ctrl+P इस्तेमाल किया जाता है:
(A). वर्ड फाइल को बंद करने के लिए
(B). कंप्यूटर को बंद करने के लिए
(C). दस्तावेज को छापने के लिए
(D). दस्तावेज को कॉपी पेस्ट करने के लिए
Right Answer: C

5. टेबल बनाते समय(एम् एस वर्ड में)ए माउस पॉइंटर............के जैसा दिखाई देता है-
(A). पेंसिल
(B). पहले जैसा हे रहता है
(C). सीधी रेखा
(D). वर्गीकार
Right Answer: A

6. पॉवरपॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल नहीं जोडा जा सकता है:
(A). .jpeg
(B). .htm
(C). .gf
(D). .wav
Right Answer: B

7. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोडा जा सकता है:
(A). Ctrl+x
(B). Ctrl+N
(C). Ctrl+M
(D). Ctrl+Z
Right Answer: C

8. 'ASCII' का विस्तारित रूप है-
(A). अमेरिकन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(B). अमेरिकन र्स्टेडर्ड कोड फॉर इनफोर्मेशन इंटरचेंज
(C). ऑस्ट्रेलियन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(D). एम्पल र्स्टेडर्ड कोड फॉर इनफोर्मेशन इंटरचेंज
Right Answer: B

9. आधुनिक कुंजीपटल(की बोर्ड) में फंक्शन क्रीज की कुल संख्या होती है-
(A). 8
(B). 10
(C). 11
(D). 12
Right Answer: D

10. संक्षिप्त रूप 'GUI' का विस्तारित रूप है:
(A). जनरल यूजर इनपुट
(B). जनरल अन-यूस्ड इनपुट
(C). ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(D). जनरल यूजर इंटरफेस
Right Answer: C

11. इन्टरनेट एक्स्प्लोर है:
(A). वेब ब्राउज़र
(B). कैलकुलेटर
(C). म्यूजिक प्लेयर
(D). चैट रूम
Right Answer: A

12. संक्षिप्त रूप 'DIMIM' का विस्तारित रूप है:
(A). डुअल इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल
(B). डुअल इंटरचेंज मेमोरी मॉडल
(C). डुअल इन-लाइन मेमोरी मॉड्यूल
(D). डिवाइडेड इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल
Right Answer: C

13. कंप्यूटर में BMP छवियों (images) का तात्पर्य होता है:
(A). बिटमैप
(B). बिट मैग्निफाएइड पिक्सेल्स
(C). ब्रिटिश मेड प्कि्सेल्स
(D). बाई एक्सियल मैग्निफाएइड पिक्सेल्स
Right Answer: A

14. इनमें से कौन इनपुट/आउटपुट युक्ति नहीं है:
(A). स्पीकर
(B). प्लॉटर
(C). मॉनिटर
(D). ऐ एल यु
Right Answer: D

15. 'HDMI' पोर्ट का विस्तारित रूप है.
(A). हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस
(B). हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरफेस
(C). हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरचेंज
(D). हाई डेफिनिशन मार्कअप इंटरफेस
Right Answer: A

16. 'TCP/IP' का विस्तारित रूप है.
(A). ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल
(B). ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंट्रानेट प्रोटोकॉल
(C). ट्रांसमिशन कमीशन प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल
(D). ट्रांसफर कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट परमिशन
Right Answer: A

17. विंडोज में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु, हम इस्तेमाल करते है:
(A). Shift+Del
(B). Alt+Del
(C). Ctrl+Del
(D). Nome of the above
Right Answer: A

18. किसी फाइल का नाम बदलने के लिए, हम.....................फंक्शन कुंजी को इस्तेमाल करते है:
(A). F1
(B). F2
(C). F3
(D). उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer: B

19. ऑपरेटिंग सिस्टम का/के कार्य है/है:
(A). मेमोरी मैनेजमेंट
(B). प्रक्रिया मेंनेजमेंट
(C). फाइल मेंनेजमेंट
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: D

20. बायनेरी प्रणाली में 8 को..................के द्वारा व्यक्त किया जाता है:
(A). 0100
(B). 0010
(C). 1000
(D). 0001
Right Answer: C

21. पेन ड्राइव इस्तेमाल की जाती है:
(A). भण्डारण हेतु
(B). गणना हेतु
(C). बिजली बैक अप हेतु
(D). उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer: A

22. बार कोड रीडर है:
(A). इनपुट युक्ति
(B). आउटपुट युक्ति
(C). प्रसंस्करण युक्ति
(D). भण्डारण युक्ति
Right Answer: A

23. 'HTML' का विस्तार है:
(A). हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
(B). हाइपर टेक्स्ट मैनेजमेंट लैंग्वेज
(C). हाइपर टेक्स्टुअल मैनेजमेंट लैंग्वेज
(D). हाइपर ट्रानजैक्शन मार्कअप लैग्वेज
Right Answer: A

24. टिम बेर्नेर्स ली द्वारा दिया अवधारणा है:
(A). WWW
(B). HTML
(C). सिर्मेटिक वेब
(D). उपर्युक्त सभी
Right Answer: A

25. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सुपर कंप्यूटर का उदाहरण नहीं है:
(A). परम
(B). अनुराग
(C). AS400
(D). उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer: C

26. SATA का विस्तारित रूप है
(A). सीरियल एडवांसमेंट टैक्नोलॉजी अटैचमेंट
(B). सिंघल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट
(C). सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट
(D). सीरियल एडवांस्ड टर्मिनोलॉजी अटैचमेंट
Right Answer: C

27. 'MODEM' का विस्तार है:
(A). मॉड्यूलेशन डीमॉड्यूलेशन
(B). मॉड्यूलेशन डीएक्टिवेशन
(C). मॉड्यूलेशन डिकंपोजीशन
(D). मॉड्यूलेशन डिसइंटीग्रेशन
Right Answer: A

28. 'MICR' का विस्तार है-
(A). मेंगनेटीक इंक करेक्टर रेकोग्निशन
(B). मेगनेटीक इंसेट करेक्टर रेकोग्निशन
(C). मेंगनेटीक इनपुट करेक्टर रेकोग्निशन
(D). मेंगनेटीक इनोवेशन करेक्टर रेकोग्निशन
Right Answer: A

29. करसर के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते है:
(A). एंड
(B). बैक स्पेस
(C). डिलीट
(D). होम
Right Answer: B

30. एम् एस एक्सेल प्रोग्राम में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है:
(A). इंच
(B). पिक्सेल
(C). सेंटीमीटर
(D). परसेंटेज
Right Answer: A

31. एक दस्तावेज के सभी सामग्री को चयनित करने के लिए हम प्रयोग करते है:
(A). Ctrl+A
(B). Ctrl+z
(C). Ctrl+C
(D). Ctrl+U
Right Answer: A

32. इनमें से कौन सा एम् एस ऑफिस का वैध संस्करण नहीं है:
(A). एम् एस ऑफिस 97
(B). एम् एस ऑफिस 2003
(C). एम् एस ऑफिस 2005
(D). एम् एस ऑफिस 2007
Right Answer: C

33. इनमें से कौन सी कीज़ वर्तनी और व्याकरण की जांच की सक्रिय करता है:
(A). F5
(B). F7
(C). F2
(D). Shift+F7
Right Answer: B

34. 'QWERTY(कवेर्टी)’ सम्बंधित है:
(A). लाईट पेन
(B). माउस
(C). की बोर्ड
(D). स्कैनर
Right Answer: C

35. 'PCI' का विस्तारित रूप है-
(A). पेरफिरल कंपोर्नेट इंटरकनेक्ट
(B). पैस कंपोर्नेट इंटरकनेक्ट
(C). पर्सनल कंपोर्नेट इंटरकनेक्ट
(D). पसॉनेल कंपोर्नेट इंटरकनेक्ट
Right Answer: A



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.