Logo
 

Patwari Solved Question Paper haminpur.com


1. यह आपके कम्प्यूटर में संसाधनों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है-
(A). यूटिलिटीज प्रोग्राम
(B). ऑपरेटिंग
(C). सिस्टम डिफ्रैगमेंट
(D). उपरोक्त मे से कोई नहीं
Right Answer: B

2. जब आप कंप्यूटर पर कार्य कर रहे होते है तो यह मेमोरी अपने आप बार-बार प्रयोग में लाये गए आंकड़ों को रखती है-
(A). हार्ड डिस्क
(B). EPOROM
(C). रैम
(D). उपरोक्त मे से कोई नहीं
Right Answer: D

3. पैरेलल(समानांतर) कम्युनिकेशन में आंकड़े स्थानांतरित होते है-
(A). एक समय में 8 बिट्स
(B). एक समय में 1 बिट्स
(C). एक समय में 8 बाईट
(D). एक समय में 4 बिट्स
Right Answer: A

4. किसी कंप्यूटर प्रणाली में हार्डवेयर और यूजर प्रोग्राम के मध्य.............नाम का एक परत होता है।
(A). ऑपरेटिंग एनवायरनमेंट
(B). सिस्टम एनवायरनमेंट
(C). ऑपरेटिंग सिस्टम
(D). सिस्टम यूनिट
Right Answer: C

5. मैकिनटोश ऑपरेटिंग सिस्टम................कंपनी का प्रोप्राइटरी उत्पाद है।
(A). माइक्रोसॉफ्ट
(B). एम्पल
(C). गूगल
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B

6. .......................एक विशेष इनपुट और आउटपुट डिवाइस है जो ध्वनि संदेशों को प्राप्त करने और भेजने के काम आती है।
(A). फैक्स मशीन
(B). इन्टरनेट टेलीफोन
(C). नेटवर्क टर्मिनल
(D). उपरोक्त में से कोई नही
Right Answer: B

7. इनमेंसे कौन-सा कथन असत्य है?
(A). प्रिंटर रेजोल्यूशन को dpi में मापा जाता है
(B). अक्सर प्रिंटर आउटपुट को हार्डकॉपी कहा जाता है
(C). प्रिंटर में स्थित मेमोरी, प्रिटिंग अनुदेशों को संचित करने के प्रयोग में लायी जाती है
(D). प्रति सेकण्ड प्रिंट हाने वाले शब्दों की संख्या के आधार पर प्रिंटर गति का मापन किया जाता है
Right Answer: D

8. इनमें से कौन मैग्नेटिक टेप संग्रहण पक्ष्ति का एक प्रकार नहीं है?
(A). मैग्नेटिक टेप
(B). फ्लॉपी डिस्क
(C). कॉम्पैक्ट डिस्क
(D). हार्ड रिस्क
Right Answer: C

9. वर्तमान समय में कंप्यूटर प्रणाली में संग्रहण हेतु हाई डेफिनेशन मानक का प्रकार है.........।
(A). डिजिटल वर्सटाइल डिस्क
(B). कॉम्पैक्ट डिस्क
(C). ब्लू रे डिस्क
(D). एन टी एफडीआर डिस्क
Right Answer: C

10. इनमें से कौन-सा फाइल प्रास्प विंडोज पॉवर पॉइंट 2007 में जोड़ा जा सकता है-
(A). .jpg
(B). .gif
(C). .wav
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: D

11. यदि आप चाहते है कि कोई लोगो प्रत्येक स्लाइड में समान स्थिति में स्वत: आ जाय, इस हेतु आप उस लोगों को इन्सर्ट करेंगे-
(A). हैंडआउट मास्टर पर
(B). नोट्स मास्टर पर
(C). स्लाईड मास्टर पर
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: C

12. पॉवर पॉइंट प्रस्तुतीकरण को अतिशीघ्र बनाने हेतु प्रयोग में लाया जाता है-
(A). ऑटो किएशन विज़ार्ड
(B). ऑटो कंटेंट विज़ार्ड
(C). ऑटो कन्फिगर विज़ार्ड
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: B

13. यदि आप किसी प्रेसेटेशन के समस्त स्लाईड में समान प्रभाव देखना चाहते है, तो आप प्रयोग करेगे-
(A). स्लाईड लेआउट ऑप्शन
(B). स्लाईड ऑप्शन का चयन
(C). आउटलाईन व्यू
(D). डिज़ाइन टेम्पलेट ऑप्शन
Right Answer: D

14. यदि आप अपने फोटो एल्बम को निरंतरता के साथ देखना चाहते है तो आप प्रयोग करेंगे-
(A). रैडम स्लाइड ट्रांजीशन
(B). ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट
(C). निरंतर लूपिंग
(D). उपरोक्त में से कोई नही
Right Answer: C

15. इनमें से कौन एक्सेल फाइल को प्रदर्शित कर रही है-
(A). Tax01-02
(B). STW Accounts
(C). Word documents
(D). City and Guilds 1999
Right Answer: A

16. इनमें से कौन ब्राउज़र सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है-
(A). माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक्सप्रेस
(B). माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर
(C). विंडोज एक्स्प्लोरर
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: D

17. ईमेल प्राप्त करने हेतु निम्न में से कौन-सा प्रोटोकॉल प्रयोग में लाया जाता है?
(A). SMNTP
(B). SMTP
(C). POP
(D). SMTTP
Right Answer: C

18. एक वर्कशीट में आप चयन कर सकते हैं-
(A). सम्पूर्ण वर्कशीट
(B). एकसाथ बहुत से रो और कॉलम
(C). केवल रो
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: D

19. फाईल प्रणाली "NTFS" का विस्तृत रूप है-
(A). न्यू टाइप फाईल सिस्टम
(B). नेवर टर्मिनेटेड फाईल सिस्टम
(C). न्यू टेक्नोलॉजी फाईल सिस्टम
(D). नॉन टर्मिनेटेड फाईल सिस्टम
Right Answer: C

20. VLOOKUP फंक्शन निम्न में से क्या करता है-
(A). ऐसे टेक्स्ट का पता लगाता है जिसमें ‘V’ हो।
(B). इस बाता का पता लगाता है कि एक सेल में वही टेक्स्ट है जो किसी दूसरे सेल में है।
(C). सम्बंधित रिकार्ड का पता लगाता है।
(D). उपर्युक्त सभी
Right Answer: C

21. आप एक्सेल में निम्न में से किस टूल का प्रयोग करेंगे जब वांछित परिणाम को प्राप्त करने हेतु यह ज्ञात करना हो कि किसी सेल का मान क्या होना चाहिए-
(A). फार्मूला ऑडिटिंग
(B). रिसर्च
(C). ट्रैक चेंज
(D). गोल सीक
Right Answer: D

22. किसी चार्ट के ऊपर बना बॉक्स जिसमें प्रत्येक व्यक्तिगत रिकार्ड का नाम अंकित होता है, कहलाता है-
(A). सेल
(B). टाईटल
(C). ऐक्सिस
(D). लीजेंड
Right Answer: D

23. निम्न में से कौन सेल एड्रेस वैध है-
(A). 11 25
(B). 935
(C). 3A
(D). A3
Right Answer: D

24. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में गटर की स्थिति को निम्न रूप में व्यवस्थित किया जा सकता है?
(A). बाएं और दायें
(B). बाएं और ऊपर
(C). बाएं और नीचे
(D). केवल बाएं
Right Answer: B

25. यदि 3/6 को किसी एक सेल में बिना किसी फार्मेट के प्रवेशित किया जाता है, एक्सेल उसे व्यवहार में लाएगा-
(A). टेक्स्ट के रूप में
(B). सूत्र के रूप में
(C). दिनांक के रूप में
(D). भिन्न के रूप में
Right Answer: C

26. इनमें से कौन माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस संस्करण का एक प्रकार नहीं है-
(A). ओपन ऑफिस 2007
(B). ओपन ऑफिस 2003
(C). ओपन ऑफिस 2005
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer: D

27. इनमे से कौन प्रोपराईटर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण है-
(A). मोज़िला फ़ायरफोक्स
(B). गूगल क्रोम
(C). ओपेरा
(D). इंटरनेट एक्सप्लोरर
Right Answer: D

28. यह असंगठित तथ्यों व विवरणों का संग्रह है-
(A). सूचना
(B). परिणाम
(C). आंकड़े
(D). उपर्युक्त सभी
Right Answer: C

29. इनमें से कौन-सी कुंजी समूह का प्रयोग वर्ड प्रोसेसर में टेक्स्ट को सबस्कि्रप्ट करने के लिए किया जाता है-
(A). Ctrl+Shift+=
(B). Ctrl+Alt+=
(C). Ctrl+=
(D). Alt+=
Right Answer: C

30. इनमें से कौन एक हार्डवेयर नहीं है-
(A). सिस्टम यूनिट
(B). द्वितीयक स्टोरेज यूनिट
(C). ऑपरेटिंग सिस्टम
(D). एसएमपीएस
Right Answer: C

31. जब आप विंडोज 7 कंप्यूटर बंद करते है, तो इनमे से कौन-सा एक विकल्प नहीं आता है?
(A). स्टैड बाई
(B). लॉन ऑफ
(C). हाइबरनेट
(D). स्लीप
Right Answer: A

32. इनमें से कौन माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम नही है-
(A). विंडोज 7
(B). विंडोज 8
(C). विंडोज XP
(D). उबुन्तु 12.04
Right Answer: D

33. असत्य कथन का चयन कीजिये-
(A). सॉफ्टवेयर सूचनाओं को संसाघित करता है
(B). टेक्स्ट संख्याये, आवाजों को आंकड़े के नाम से जाना जाता है
(C). हार्डवेयर को सॉफ्टवेयर द्वारा नियंत्रित किया जाता है
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer: A

34. इनमें से कौन डिजिटल कैश प्रोवाइडर्स साईट है-
(A). www.webidzs.com
(B). searchmsn.com
(C). www.ebates.com
(D). checkout.google.com
Right Answer: D

35. इनमें से कौन-से प्रोटोकॉल का प्रयोग इन्टरनेट के माध्यम से फाइल्स को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है-
(A). SFTP
(B). TFP
(C). FSTP
(D). HTTP
Right Answer: A



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.