1. 1946 में बनी अन्तरिम सरकार में निम्न में से कौन सदस्य नहीं था?
(A). मोहम्मद अली जिन्नाह
(B). बलदेव सिंह
(C). सी. राज गोपालाचारी
(D). गजनफर अली खान
Right Answer: A
2. भारत के द्वितीय राष्ट्रपति कौन थे?
(A). डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(B). डॉ.जाकिर हुसैन
(C). डॉ.फखरूद्दीन अली अहमद
(D). श्री नीलम संजीवा रेड्डी
Right Answer: &
3. ‘गंगा लोकयात्रा ’ का आयोजन किसने किया?
(A). श्री अन्ना हजारे
(B). श्री सुशील कुमार
(C). श्री राजेन्द्र सिंह
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: C
4. राष्ट्रीय पुस्तकालय कहाँ पर है?
(A). हैदराबाद
(B). कलकत्ता
(C). मैसूर
(D). नई दिल्ली
Right Answer: B
5. निम्न में किसे विश्व धरोहर स्थल की सूची में सम्मिलित किया गया-
(A). हुमायूँ का मकबरा
(B). कुतुब मीनार
(C). लाल किला
(D). समस्त विकल्प
Right Answer: D
6. राजस्थान दिवस मनाया जाता है-
(A). 30 मार्च
(B). 21 नवम्बर
(C). 30 नवम्बर
(D). 15 अप्रैल
Right Answer: A
7. प्राचीन काल में बीकानेर को किस नाम से जाना जाता था?
(A). मरूप्रदेश
(B). मत्स्य जनपद
(C). जाँगल देश
(D). राजपूताना
Right Answer: C
8. राजस्थान राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर सुशोभित हैं-
(A). सुश्री गिरजा व्यास
(B). तारा भण्डारी
(C). कांता खतूरिया
(D). पवन सुराना
Right Answer: &
9. ‘मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा ’ योजना का उद्घाटन कब और किसने किया?
(A). 10 मई, 2010 को श्री अशोक गहलोत
(B). 10 मई, 2007 को श्रीमती वसुन्धरा राजे
(C). 15 अगस्त, 2002 को श्री अशोक गहलोत
(D). 15 अगस्त, 2007 को श्रीमती वसुन्धरा राजे
Right Answer: A
10. राज्य सरकार द्वारा अवैध शराब के कारोबार से जुडे लोगों से इस धंधे को छुड़वाकर उनके पुनर्वास के लिए कौन सी योजना प्रारम्भ की गई?
(A). राजीव गांधी किशोरी सशक्तिकरण योजना
(B). नवजीवन योजना
(C). प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B
11. ब्रिटिश शासन काल में राष्ट्रीय राजधानी कलकत्ता से दिल्ली कब हस्तांतरित की गई?
(A). 1 जनवरी, 1911 को
(B). 5 जनवरी, 1911 को
(C). 12 दिसम्बर, 1911 को
(D). 15 फरवरी, 1911 को
Right Answer: C
12. संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष को ‘अन्तर्राष्ट्रीय वन वर्ष ’ घोषित किया है?
(A). वर्ष 2011 को
(B). वर्ष 2009 को
(C). वर्ष 2010 को
(D). वर्ष 2008 को
Right Answer: A
13. ‘शिक्षा का अधिकार ’ कानून कब से लागू किया गया?
(A). 31 मार्च, 2010 से
(B). 1 अप्रैल, 2010 से
(C). 8 अप्रैल, 2010 से
(D). 15 अप्रैल, 2010 से
Right Answer: B
14. राजस्थान में स्वायत्त शासन संस्था कब स्थापित की गई?
(A). 1947 में
(B). 1951 में
(C). 1955 में
(D). 1959 में
Right Answer: C
15. राज्य प्रशासन में सर्वोच्च प्रशासकीय पद हैं-
(A). अध्यक्ष, राज. लोक सेवा आयोग का
(B). मुख्य सचिव का
(C). अध्यक्ष राजस्व मण्डल का
(D). गृह सचिव का
Right Answer: B
16. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष है-
(A). श्री पुखराज सीरवी
(B). श्री यादराम मीणा
(C). श्री एम.एन. वेंकटचेलैया
(D). श्री ए.एस.आनन्द
Right Answer: &
17. विकास खण्ड स्तर पर पंचायत का स्वरूप कहलाता हैं-
(A). ग्राम पंचायत
(B). नगर परिषद्
(C). जिला परिषद्
(D). पंचायत समितियां
Right Answer: D
18. राजस्थान की जलवायु के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौनसा कथन असत्य है-
(A). राज्य की जलवायुवीय दशाएं तापमान और वर्षा की अतिशयता से युक्त हैं।
(B). नवम्बर माह मानसून के प्रत्यावर्तन का समय होता हैं।
(C). राज्य में वर्षा की मात्रा दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिम की ओर कम होती जाती है।
(D). कपास का सर्वाधिक उत्पादन गंगानगर जिले में होता है।
Right Answer: D
19. ग्रीष्म काल में सर्वाधिक आँधियां निम्नलिखित में से किस जिले में आती हैं-
(A). गंगानगर
(B). बीकानेर
(C). जैसलमेर
(D). बाड़मेर
Right Answer: A
20. कपास की फसल के लिए राज्य के कौन से मिट्टी क्षेत्र अधिक उपयुक्त हैं?
(A). मिश्रित लाल और काली मिट्टी क्षेत्र
(B). गहरी मध्यम भारी मिट्टी क्षेत्र
(C). मध्यम काली मिट्टी क्षेत्र
(D). लाल लोमी मिट्टी क्षेत्र
Right Answer: C
21. कुएँ एवं नलकूपों से सिंचाई करने की दृष्टि से सबसे प्रमुख जिला हैं-
(A). जयपुर
(B). भरतपुर
(C). अलवर
(D). धौलपुर
Right Answer: A
22. राजस्थान में मक्का के कुल उत्पादन का 55 प्रतिशत से अधिक उत्पादन किन जिलों में होता है?
(A). उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़
(B). अलवर, भरतपुर, दौसा
(C). बांरा, कोटा, बूंदी
(D). झुंझुनू, अजमेर, टोंक
Right Answer: A
23. जरीब को सही करते समय किस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये?
(A). गोल छल्लों को ठीक करना चाहिए।
(B). लम्बाई मध्य बिन्दु से दोनों ओर बराबर हो।
(C). हैंडल के पास वाली कड़ी को सही करें।
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B
24. भू-प्रबन्ध सर्वेक्षण में अन्तर्लम्ब सामान्यतः लिए जाते हैं-
(A). कम्पास से
(B). राइट एंगल से
(C). 600 के कोण पर
(D). 1200 के कोण से
Right Answer: B
25. राजस्थानी साहित्य का वीर गाथा काल हैं-
(A). विक्रम संवत् 800 से 1460 तक
(B). विक्रम संवत् 750 से 1401 तक
(C). विक्रम संवत् 800 से 1300 तक
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A
26. जवाई बांध स्थित हैं-
(A). भीलवाड़ा जिला
(B). बाली जिला
(C). कोटा जिला
(D). पाली जिला
Right Answer: D
27. राजस्थान में सन्तरा उत्पादन के लिए छोटा नागपुर के नाम से जाना जाने वाला जिला हैं-
(A). कोटा
(B). झालावाड़
(C). चित्तौड़
(D). उदयपुर
Right Answer: B
28. राज्य में ऊँट प्रजनन का कार्य निम्न में से किसके द्वारा संचालित किया जा रहा है?
(A). भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
(B). भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
(C). राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान
(D). केन्द्रीय पशुपालन विभाग
Right Answer: A
29. राजस्थान में पक्षियों के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध पार्क कौनसा है?
(A). वन विहार, धौलपुर
(B). केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर
(C). कैलादेवी, करौली
(D). फुलवारी की नाल, उदयपुर व पाली
Right Answer: B
30. निम्न में कौन मध्य काल का साहित्यकार नहीं हैं?
(A). आसा बारहट
(B). कवि कुशललाभ
(C). दुरसा आढ़ा
(D). सूर्यमल्ल मिश्रण
Right Answer: D
31. ‘जीम्यां पछै चलू होणौ ’ से क्या तात्पर्य है?
(A). काम पूरा होने पर स्थिति में परिवर्तन हो सकना।
(B). जीवन भर के लिए नाता तोड़ लेना।
(C). किसी काम से बचने के लिए बहाना करना।
(D). बोलती बन्द करना।
Right Answer: A
32. ‘पावणा ’ नामक गीत गाए जाते हैं-
(A). नए दामाद को ससुराल में खाना खिलाते समय गाया जाने वाला गाना।
(B). जैसलमेर में गाया जाने वाला शृ ंगारिक लोकगीत।
(C). यह किसानों का प्रेरक गीत है जो खेती करते समय गाया जाता है।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: A
33. जो वाद्य
फूँक कर बजाए जाते हैं उन्हें कहा जाता है-
(A). तत् वाद्य
(B). ताल वाद्य
(C). सुषिर वाद्य
(D). घन वाद्य
Right Answer: C
34. द्विचकी नृत्य क्या हैं?
(A). विवाह के अवसर पर भील पुरूषों एवं महिलाओं द्वारा घेरा बनाकर किया जाने वाला नृत्य।
(B). फाल्गुन मास में भील पुरूषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य।
(C). नाटिका के रूप में मंचित किया जाता है।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: A
35. हिन्दुओं की सामाजिक एवं धार्मिक संस्कृति में कितने संस्कार सम्पन्न करवाये जाते है?
(A). 15
(B). 36
(C). 16
(D). 18
Right Answer: C
36. राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोशाक को मान्यता मिली है?
(A). जोधपुरी कोट
(B). अचकन
(C). अंगरखी
(D). मेवाड़ी पगड़ी
Right Answer: A
37. बाण माता कुल देवी की आराधना होती हैं-
(A). जोधपुर
(B). मेवाड़
(C). बीकानेर
(D). जयपुर
Right Answer: B
38. सांथू गांव में किस लोक देवता का विशाल मन्दिर है जहाँ प्रतिवर्ष भादवा सुदी नवमी को मेला लगता है?
(A). वीर कल्ला जी
(B). बिग्गा जी
(C). हडबू जी
(D). फता जी
Right Answer: D
39. तिलवाड़ा का पशु मेला राजस्थान के किस जिले में लगता है?
(A). जालौर
(B). बाड़मेर
(C). सवाई माधोपुर
(D). अलवर
Right Answer: B
40. राजस्थानी चित्रकला में कौनसी विशेषता नहीं हैं?
(A). स्त्री सुन्दरता
(B). विषय वस्तु की विविधता
(C). चित्र पर चित्रकार का नाम अंकित होना
(D). आदर्श हिन्दू जीवन परंपरा एवं वीरता का समावेश
Right Answer: C
41. राजस्थान का ऐतिहासिक जौहर किस किले में हुआ?
(A). तारागढ़
(B). रणथम्भौर
(C). चित्तौड़गढ़
(D). कुम्भलगढ़
Right Answer: C
42. हल्दी घाटी के युद्ध को अबुल फज़ल ने कहा है-
(A). गोगुन्दा का युद्ध
(B). बादशाह बाग का युद्ध
(C). लोहगांव का युद्ध
(D). खमनौर का युद्ध
Right Answer: D
43. किस राजपूत रानी ने हुमायूँ के पास राखी भेजकर बहादुरशाह के खिलाफ सहायता का सन्देश भेजा?
(A). रानी हाड़ा
(B). रानी कर्णावती
(C). रानी कृष्णावती
(D). रानी पद्मिनी
Right Answer: B
44. ‘जैसलमेर राज्य का गुण्डा शासन ’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A). समर्थदान (मनीषी)
(B). डॉ. सीताराम लालस
(C). डॉ. सुधीन्द्र
(D). सागरमल गोपा
Right Answer: D
45. राजस्थान में 1857 के विद्रोह के प्रमुख केन्द्र थे-
(A). शाहपुरा
(B). बिजौलिया
(C). टोंक
(D). कोटा तथा आहुवा
Right Answer: D
46. कोटा रियासत में प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई थी?
(A). 1936 ई. में
(B). 1937 ई. में
(C). 1938 ई. में
(D). 1940 ई. में
Right Answer: C
47. गडसीसर सरोवर कहाँ है?
(A). जोधपुर
(B). जैसलमेर
(C). बीकानेर
(D). अजमेर
Right Answer: B
48. तिमनगढ़ (त्रिभुवनगढ़ दुर्ग) कहाँ है?
(A). धौलपुर
(B). सिरोही
(C). बयाना
(D). जैसलमेर
Right Answer: C
49. किस पुरातात्विक स्थल को पूर्व में ‘मालव नगर ’ कहते थे ?
(A). नगर (टौंक)
(B). नलियासर (सांभर)
(C). सुनारी (झुंझुनू)
(D). रेड (टौंक)
Right Answer: A
50. मत्स्य संघ का राज प्रमुख किसे बनाया गया?
(A). महाराजा अलवर
(B). महाराजा धौलपुर
(C). महाराजा करौली
(D). महाराजा भरतपुर
Right Answer: B
51. किस क्रम में सत्य कथन है?
(A). सरकारी कामकाज की भाषा को राजभाषा कहते हैं।
(B). संविधान की अष्टम सूची में 15 भाषाएं सम्मिलित है।
(C). संविधान में हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया है।
(D). केन्द्रीय हिन्दी समिति का अध्यक्ष मुख्यमंत्री होता है।
Right Answer: A
52. राजभाषा नियम 1976 में ‘ख ’ क्षेत्र में कौनसा राज्य सम्मिलित नहीं हैं?
(A). गुजरात
(B). पंजाब
(C). महाराष्ट्र
(D). हरियाणा
Right Answer: D
53. किस क्रम में सही मेल नहीं है?
(A). ग्रह-दशा गृह-घर
(B). चिर-बहुत समय चीर-वस्त्र का खण्ड
(C). तरणि-सूर्य तरणी-नाव
(D). मात्र-केवल मातृ-माता
Right Answer: A
54. किस क्रम में सही मेल है?
(A). अंस-सूर्य अंश-कंधा
(B). छात्र-छत्ता क्षात्र-क्षत्रिय
(C). तुरंग-घोड़ा तरंग-लहर
(D). प्रसाद-मंदिर प्रासाद-कृपा
Right Answer: C
55. किस क्रम में अंतस्थ वर्ण नहीं हैं?
(A). य
(B). र
(C). व
(D). ह
Right Answer: D
56. किस क्रम में स्पर्श-संघर्षी व्यंजन है?
(A). छ
(B). क
(C). ख
(D). ड
Right Answer: A
57. किस क्रम में पार्श्विक व्यंजन है?
(A). ट
(B). ठ
(C). ल
(D). च
Right Answer: C
58. किस क्रम में तालव्य व्यंजन नहीं है?
(A). च
(B). घ
(C). श
(D). य
Right Answer: B
59. किस क्रम में तद्भव शब्द नहीं है?
(A). केला
(B). छीन
(C). घटिका
(D). घिन
Right Answer: C
60. किस क्रम में ‘भद्र ’ का तद्भव रूप है?
(A). भला
(B). भद्दा
(C). बद
(D). भदा
Right Answer: A
61. ‘चकल्लस ’ शब्द किस रूप में है?
(A). तत्सम
(B). तद्भव
(C). देशज्
(D). विदेशी
Right Answer: C
62. किस क्रम में तत्सम रूप नहीं है?
(A). मर्कटी
(B). श्मश्रु
(C). रीछ
(D). लवंग
Right Answer: C
63. ‘तू ’ सर्वनाम का प्रयोग किस क्रम में नहीं होता?
(A). समीपता
(B). आत्मीयता
(C). अपमान
(D). संबंध बताने
Right Answer: D
64. ‘सामने जो बड़ा-सा मकान दिखाई दे रहा है, वह मेरा है, में कौनसा सर्वनाम है?
(A). निजवाचक
(B). संबंध वाचक
(C). निश्चय वाचक
(D). पुरूष वाचक
Right Answer: C
65. ‘किन-किन का नाम सूची में है?’ में प्रश्नवाचक सर्वनाम का भाव किस में है?
(A). किन-किन
(B). सूची
(C). का
(D). नाम
Right Answer: A
66. ‘ईमानदार व्यक्ति का सम्मान होता है ’ में किस शब्द में विशेषण है?
(A). व्यक्ति
(B). सम्मान
(C). ईमानदार
(D). होता है
Right Answer: C
67. ‘बिहारी ने ‘सतसई ’ लिखी ’ में ‘सतसई ’ शब्द में कौनसा विशेषण है?
(A). समुच्चय बोधक
(B). समुदाय बोधक
(C). परिमाण बोधक
(D). क्रम बोधक
Right Answer: A
68. किस क्रम में परिमाण बोधक विशेषण है?
(A). आज मैंने अधिक केले खा लिए।
(B). उस पुस्तक को पढ़ो।
(C). मोहन दो किलो दूध पी गया।
(D). सोहन पाँच केले खा गया।
Right Answer: C
69. किस क्रम में सही समास विग्रह नहीं हुआ हैं?
(A). नीली है जो गाय- नीलगाय
(B). बैलों से खींची जाने वाली गाड़ी - बैलगाड़ी
(C). क्रोध रूपी अग्नि- क्रोधाग्नि
(D). नौ है जिसमें विधियाँ - नवविधि
Right Answer: D
70. किस शब्द में अधिकरण तत्पुरूष समास है?
(A). लाभालाभ
(B). अश्वारोही
(C). त्रिवेणी
(D). सुमुखी
Right Answer: B
71. किस क्रम में सुमेल नहीं है?
(A). कनफटा - द्वन्द्व समास
(B). चक्रपाणि - बहुब्रीहि समास
(C). दोपहर - द्विगु समास
(D). कार्य निपुण - अधिकरण तत्पुरूष समास
Right Answer: A
72. ‘वीरों ने देश के हेतु बलिदान दे दिया ’ में कौनसा कारक है?
(A). कर्ता कारक
(B). करण कारक
(C). सम्प्रदान कारक
(D). अपादान कारक
Right Answer: C
73. अपादान कारक के संबंध में कौनसा उदाहरण सही नहीं है?
(A). मैं जयपुर से चला आ रहा हूँ।
(B). सूर्य पृथ्वी से दूर है।
(C). राजीव छत से कूद पड़ा।
(D). सब प्राणी आँखों से देखते हैं।
Right Answer: D
74. कौन सा क्रम सही नहीं है?
(A). पेड़ से पत्ता गिरा-करण कारक
(B). ओ लड़के! धीरे चल- संबोधन कारक
(C). छत के ऊपर चले जाओ - अधिकरण कारक
(D). आसमान का रंग नीला है - संबंध कारक
Right Answer: A
75. किस क्रम में अकर्मक क्रिया नहीं है?
(A). युवक टहल रहा है।
(B). रमेश ने मुझे पत्र लिखा।
(C). हरदेव सोता है।
(D). शेखर कार में चलता है।
Right Answer: B
76. ‘कमला ने शांति को पुस्तक दी ’ में कौनसी क्रिया है?
(A). अकर्मक क्रिया
(B). भविष्यत् कालीन क्रिया
(C). संयुक्त क्रिया
(D). पूर्ण किकर्मक क्रिया
Right Answer: &
77. कौनसा क्रम सही नहीं है?
(A). मामा ने मुझे साड़ी दी - किकर्मक क्रिया
(B). चिड़िया उड़ रही है - अकर्मक क्रिया
(C). वह चालाक निकला - सकर्मक क्रिया
(D). पुलिस ने चोर पकड़वाया - प्रेरणार्थक क्रिया
Right Answer: &
78. किस क्रम में ‘अ ’ उपसर्ग नहीं है?
(A). अनन्य
(B). अनिद्र
(C). अनैतिक
(D). अनिर्वाच्य
Right Answer: A
79. ‘अन् ’ उपसर्ग किसका द्योतक है?
(A). भीतर
(B). अभाव, निषेध
(C). अधिक
(D). अनुकूल
Right Answer: B
80. किस क्रम में भाववाचक संज्ञा तद्धित प्रत्यय नहीं है?
(A). एकांतर
(B). नैयायिक
(C). फिरौती
(D). मधुरिमा
Right Answer: C
81. किस क्रम में क्रिया बोधक कृत् प्रत्यय है?
(A). चलता हुआ
(B). कुम्हार
(C). कथनीय
(D). मध्यांतर
Right Answer: A
82. किस क्रम में संधि का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(A). शब्द+इतर=शब्देतर
(B). अनु+दित=अनुदित
(C). रजनी+ईश=रजनीश
(D). अहम्+कार=अहंकार
Right Answer: B
83. व्यंजन संधि का सही उदाहरण किस क्रम में है?
(A). सु+उक्ति=सूक्ति
(B). हित+इच्छा=हितेच्छा
(C). शुभ+इच्छा=शुभेच्छा
(D). सम्+गठन=संगठन
Right Answer: D
84. किस क्रम में अयादि संधि का उदाहरण है?
(A). देवी+अर्पण=देव्यर्पण
(B). वि+ऊह=व्यूह
(C). दै+इनी=दायिनी
(D). अभि+अर्थी=अभ्यर्थी
Right Answer: C
85. द् के पहले यदि ऋ स्वर आये तो ‘द् ’ किसमें बदल जाता है?
(A). त्
(B). ण्
(C). न्
(D). म्
Right Answer: B
86. किस क्रम में संधि का गलत प्रयोग हुआ है?
(A). आश्+चर्य=आश्चर्य
(B). बहिः+कृत=बहिष्कृत
(C). नमः+ते=नमस्ते
(D). यजुः+वेद=यजुर्वेद
Right Answer: A
87. ‘डंका बजना ’ मुहावरे का सही प्रयोग किस क्रम मे हुआ है?
(A). प्रचारित करना
(B). झूठ बोलना
(C). प्रतिष्ठित हो जाना
(D). शोर करना
Right Answer: C
88. किस क्रम में मुहावरा है?
(A). ऊँची दुकान फीके पकवान
(B). जो गुड़ खाए सो कान छिदाय
(C). तीन लोक से मथुरा न्यारी
(D). दूर के ढोल सुहावने
Right Answer: D
89. ‘प्रभुता पाहि काहि मद नाहिं ’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(A). उच्च स्वप्न देखना
(B). उच्च पद प्राप्त करके किसे घमंड नहीं होता
(C). मन की इच्छा पूरी करना
(D). घमण्डी हो जाना
Right Answer: B
90. कौनसा क्रम सही नहीं है?
(A). होनहार बिरबान के होत चीकने पात - मुहावरा
(B). अक्ल के घोडे़ दौड़ाना - मुहावरा
(C). हथेली पर सरसों नहीं उगती - लोकोक्ति
(D). विष दे पर विश्वास न दे - लोकोक्ति
Right Answer: A
91. किस क्रम में अशुद्ध वर्तनी है?
(A). राजनीतिक
(B). युधिष्ठिर
(C). मध्याह्न
(D). मरीचिका
Right Answer: &
92. ‘वह कहा तब मैं आया ’ में किस तरह की अशुद्धि है?
(A). अनियमित क्रियापद संबंधी अशुद्धि
(B). कर्ताकारक संबंधी अशुद्धि
(C). लिंग संबंधी अशुद्धि
(D). वचन संबंधी अशुद्धि
Right Answer: B
93. किस क्रम में अशुद्ध वाक्य है?
(A). रमा ने अपनी सहेली को उपहार दिया
(B). तुम्हारा यहाँ क्या काम हैं
(C). विंध्याचल हरा-भरा हो गया
(D). यह पानी का कुआँ कैसे सूख गया?
Right Answer: D
94. (:-) कोष्ठक में दिया गया कौनसा चिह्न है?
(A). योजक चिह्न
(B). निर्देशक चिह्न
(C). विवरण चिह्न
(D). लाघव चिह्न
Right Answer: C
95. ‘आदर्श ’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है -
(A). प्रतिमान
(B). यथार्थ
(C). मानक
(D). प्रतिरूप
Right Answer: B
96. ‘अर्जुन ’ का पर्यायवाची है -
(A). धनंजय
(B). सुरपति
(C). पुरंदर
(D). शक्र
Right Answer: A
97. ‘उपत्यका ’ का विलोम क्या है?
(A). बंजर
(B). उर्वर
(C). अधित्यका
(D). ऊसर
Right Answer: C
98. ‘AVOID ’ शब्द का हिन्दी समकक्ष शब्द है -
(A). स्वीकार करना
(B). वर्जन करना
(C). प्रशंसा करना
(D). अहित
Right Answer: B
99. ‘TRIBUNAL’ का हिन्दी समकक्ष शब्द है -
(A). अधिकरण
(B). प्राधिकरण
(C). न्यास
(D). विभाग
Right Answer: A
100. किस क्रम में उचित मेल नहीं है?
(A). VALID = विधिमान्य
(B). UNPAID = देय
(C). REMOVAL = निष्कासन
(D). SURPLUS = अधिशेष
Right Answer: B
101. फुटबाल की किसी टीम के 11 खिलाड़ियों का औसत भार 45 क्रिग्रा. है यदि प्रथम 6 खिलाड़ियों का औसत भार 42 किग्रा. और अंतिम 6 खिलाड़ियों का औसत भार 48 किग्रा. हो, तो छठवें खिलाड़ी का भार ज्ञात करो-
(A). 42 किग्रा.
(B). 44 किग्रा.
(C). 45 किग्रा.
(D). 46 किग्रा.
Right Answer: C
102. एक परिवार के 7 सदस्यों की औसत आयु 18 वर्ष है यदि परिवार के मुखिया को अलग कर दिया जावे तो शेष की औसत आयु 5 वर्ष कम हो जाती है मुखिया की आयु ज्ञात कीजिए -
(A). 45 वर्ष
(B). 48 वर्ष
(C). 52 वर्ष
(D). 54 वर्ष
Right Answer: B
103. 7 संख्याओं का औसत 5 है यदि पहली 6 संख्याओं का औसत 4 है, तो सातवीं संख्या क्या होगी?
(A). 14
(B). 12
(C). 11
(D). 15
Right Answer: C
104. 4 से प्रारम्भ करते हुए पांच क्रमागत सम संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए -
(A). 7.5
(B). 8
(C). 7
(D). 6
Right Answer: B
105. 5 वर्ष पहले A, B, C और D की औसत आयु 45 वर्ष थी यदि Eको शामिल कर लिया जाए तो इन पांचों की वर्तमान औसत आयु 49 वर्ष हो जाती है। E की वर्तमान आयु कितनी है?
(A). 64 वर्ष
(B). 48 वर्ष
(C). 45 वर्ष
(D). 40 वर्ष
Right Answer: C
106. बनवारी को एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 36% अंक प्राप्त करने थे उसने 24% अंक प्राप्त किये तथा वह 9 अंकों से अनुर्तीण घोषित किया गया। पूर्णांक ज्ञात कीजिए -
(A). 75
(B). 72
(C). 70
(D). 80
Right Answer: A
107. अंजली अपनी मासिक आय का 17% बचत करती है यदि उसका मासिक खर्च 4980 रू. हो तो उसकी मासिक आय कितनी है?
(A). 5000 रू.
(B). 5400 रू.
(C). 5800 रू.
(D). 6000 रू.
Right Answer: D
108. एक भिन्न के अंश को 15% बढ़ाने तथा हर को 10% घटाने पर भिन्न के समतुल्य हो जाती है वह भिन्न ज्ञात कीजिए -
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D
109. 150 का 30% =X का 5% हो तो X का मान होगा?
(A). 1000
(B). 900
(C). 800
(D). 700
Right Answer: B
110. आनंद अपनी आय का 75% खर्च करता है उसकी आय 20% बढ़ गई तथा उसने अपने खर्च में 10% की वृद्धि कर ली। इसकी बचत में कितनी वृद्धि हुई?
(A). 40%
(B). 45%
(C). 50%
(D). 55%
Right Answer: C
111. एक दुकानदार अपने सामान की लागत पर कितने प्रतिशत अधिक मूल्य अंकित करे, ताकि वह अपने ग्राहकों को 10% कमीशन देने पर भी 26% का लाभ उठा सके?
(A). 35%
(B). 40%
(C). 36%
(D). 42%
Right Answer: B
112. कोई वस्तु 10% लाभ से बेची गई यदि वह 36 रू. कम में बेची जाती है तो 8% हानि होती है। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए -
(A). 200 रू.
(B). 250 रू.
(C). 300 रू.
(D). 150 रू.
Right Answer: A
113. एक दुकानदार 6 वस्तुएं उतने में ही बेचता है जितने में उसने 7 वस्तुएं खरीदी थी। दुकानदार का लाभ प्रतिशत ज्ञात करो?
(A).
(B).
(C). 216: 3
(D).
117:
Right Answer: C
114. एक घड़ी 880 रु. में बेची जाती है और इससे 20% की हानि होती है उस पर 10% लाभ कमाने के लिए उसे कितने में बेचना चाहिए?
(A). 1000 रु.
(B). 1100 रु.
(C). 1210 रु.
(D). 1300 रु.
Right Answer: C
115. किसी वस्तु को 340 रु. की जगह 350 रु. में बेचने पर 5% अधिक लाभ कमाया जाता है। वस्तु का क्रय मूल्य कितना होगा?
(A). 180 रु.
(B). 190 रु.
(C). 200 रु.
(D). 220 रु.
Right Answer: C
116. 0.5 और 1.5 का तृतीयानुपाती क्या होगा?
(A). 4.5
(B). 3
(C). 2.5
(D). 1.5
Right Answer: A
117. 12,500 रु. की धन राशि को A ,B तथा C के बीच क्रमशः 2: 3: 5 के अनुपात में बांटा जाता है। B तथा A के भागों में अन्तर होगा-
(A). 1000 रु.
(B). 1100 रु.
(C). 1200 रु.
(D). 1250 रु.
Right Answer: D
118. यदि a: b =7:9 तथा b: c =3:5 हो तो a: b: c बराबर होगा -
(A). 7: 9: 15
(B). 7: 9: 3
(C). 7: 9: 5
(D). 21: 35: 45
Right Answer: A
119. दो संख्याओं का अनुपात 3: 4 है यदि दोनों में से 5 घटा दिया जाए तो उनका अनुपात 2: 3 हो जाता है इनमें से छोटी संख्या होगी -
(A). 24
(B). 18
(C). 15
(D). 12
Right Answer: C
120. कुछ धन 160 पुरूषों और कुछ महिलाओं के बीच 16: 21 के अनुपात में बांटा जाता है प्रत्येक पुरूष को 4 रु. और प्रत्येक महिला को 3 रु. मिलते हैं महिलाओं की संख्या कितनी है?
(A). 198
(B). 280
(C). 284
(D). 270
Right Answer: B
121. किसी व्यापार में 20,000 रु. की पूंजी लगाने पर 1 वर्ष में वही लाभ मिलता है जितना X रुपये की पूंजी वर्ष के लिए लगानें पर, तो X का मान है -
(A). 25,000 रु.
(B). 20,000 रु.
(C). 16,000 रु.
(D). 15,000 रु.
Right Answer: C
122. A तथा B ने मिलकर व्यापार किया। A द्वारा लगाया गया धन B के धन से तिगुना है। B ने A से दुगुने समय तक पूंजी लगाई यदि दोनों के लाभों का अन्तर 1000 रु. हो तो कुल लाभ कितना हुआ?
(A). 4000 रू.
(B). 5000 रु.
(C). 6000 रु.
(D). 7000 रु.
Right Answer: B
123. A, B, C मिलकर व्यापार आरम्भ करते हैं। आरम्भ में इनकी पूंजी के अनुपात में है। चार माह बाद B अपनी आधी पूंजी निकाल लेता है। वर्ष के अन्त में कुल 4150 रु. लाभ हुआ, तो लाभ में से A का भाग क्या होगा?
(A). 2150 रु.
(B). 2250 रु.
(C). 2350 रु.
(D). 2450 रु.
Right Answer: B
124. कोई धन राशि साधारण ब्याज से 8 वर्षों में दस गुनी हो जाती है, तो उसी दर से कितने वर्षों में 14 गुनी हो जाएगी?
(A). वर्ष
(B). वर्ष
(C). वर्ष
(D). वर्ष
Right Answer: A
125. कोई धन निश्चित साधारण ब्याज दर पर वर्षों में 1350 रु. तथा वर्षों में 1800 रु. हो जाता है। ब्याज की वार्षिक दर क्या होगी?
(A). 42%
(B). 40%
(C). 30%
(D). 45%
Right Answer: B
126. वह राशि क्या होगी जिस पर 5.5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 5 वर्षों में मिश्रधन 7280 रू. हो जाता है?
(A). 5698.63 रु.
(B). 5798.63 रु.
(C). 5898.63 रु.
(D). 5998.63 रु.
Right Answer: &
127. किसी मूलधन पर 9% वार्षिक दर से 2वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज 1128.60 रू. है तो वह मूलधन क्या होगा?
(A). 5000 रु.
(B). 8000 रु.
(C). 9000 रु.
(D). 6000 रु.
Right Answer: D
128. 8690 रू. पर 4 वर्षों में 8% वार्षिक दर से साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर कितना होगा?
(A). 57.61 रु.
(B). 56.61 रु.
(C). 55.61 रु.
(D). 58.71 रु.
Right Answer: C
129. एक समद्धिबाहु त्रिभुज का आधार 10 सेमी. है और उसकी बराबर भुजाओं की लम्बाई 13 सेमी. है। त्रिभुज का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A). 60 वर्ग सेमी.
(B). 120 वर्ग सेमी.
(C). 130 वर्ग सेमी.
(D). 65 वर्ग सेमी.
Right Answer: A
130. एक वर्गाकार मैदान का परिमाप सेमी. है उसके विकर्ण की लम्बाई कितनी होगी?
(A). 4 सेमी.
(B). 8 सेमी.
(C). 12 सेमी.
(D). 16 सेमी.
Right Answer: B
131. एक वृत्त की परिधि और व्यास में 30 सेमी. का अन्तर है वृत्त की त्रिज्या कितनी होगी?
(A). 7 सेमी.
(B). 6 सेमी.
(C). 8 सेमी.
(D). 5 सेमी.
Right Answer: A
132. यदि एक वृत्त की परिधि से बढ़कर हो जाती है तो क्षेत्रफल में क्या बदलाव होगा?
(A). दुगुना
(B). तिगुना
(C). चैगुना
(D). आधा
Right Answer: C
133. एक आयत की लम्बाई उसकी चैड़ाई की 3 गुनी है यदि एक विकर्ण की लम्बाई सेमी. हो तो आयत का परिमाप कितना है?
(A). सेमी.
(B). सेमी.
(C). 64 सेमी.
(D). सेमी.
Right Answer: C
134. एक अर्धवृत्ताकार पार्क की सीमा 2 मीटर लम्बी है अर्धवृत्त का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
(A). 180 वर्ग सेमी.
(B). 248 वर्ग सेमी.
(C). 296 वर्ग सेमी.
(D). 308 वर्ग सेमी.
Right Answer: &
135. हो तो का मान कितना होगा?
(A).
(B).
(C). 3
(D).
Right Answer: D
136. sin 47 0 .cos13 0 +cos47 0 sin 13 0 का मान क्या होगा?
(A).
(B).
(C).
(D). 1
Right Answer: B
137. यदि हो, तो का मान होगा-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: A
138. (cosec 2 45 0 +3sec 2 30 0 -3tan45 0 -3sin 3 90-2cos 3 0 0 ) का मान होगा -
(A). -2
(B). 2
(C). -3
(D). 3
Right Answer: A
139. sec 45 0 का मान होता है-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: A
140. बराबर है-
(A). 1
(B). 2
(C). 3
(D). 4
Right Answer: B
141. यदि तथा हो तो का मान होगा -
(A).
(B).
(C).
(D). 0
Right Answer: C
142. का मान होगा -
(A). 0
(B). 1
(C). 2
(D). -1
Right Answer: C
143. 20 मी. और 14 मी. ऊँचे दो खंभों के ऊपरी सिरों को एक तार द्वारा जोड़ा जाता है। यदि तार क्षैतिज से का कोण बनाता है, तो तार की लम्बाई क्या होगी?
(A). 12 मी.
(B). 10 मी.
(C). 8 मी.
(D). 6 मी.
Right Answer: A
144. समतल मैदान पर खड़े एक टॉवर की परछाई सूर्य का उन्नयन कोण से बदलने पर 50 मीटर अधिक लम्बी हो जाती है, तो टावर की ऊँचाई क्या होगी?
(A). मी.
(B). मी.
(C). मी.
(D). मी.
Right Answer: C
145. जब एक खंभे की परछाई की लम्बाई उस खंभे की ऊँचाई के बराबर हो, तो बिजली के स्त्रोत का उन्नयन कोण होगा -
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: B
146. कितने समय में वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 72 रु. का मिश्रधन 81 रू. हो जाएगा?
(A). 2 वर्ष
(B). 2 वर्ष 6 माह
(C). 3 वर्ष
(D). 1 वर्ष
Right Answer: A
147. 1, 25,000 रु. का 8% वार्षिक दर से 9 माह का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करो जबकि ब्याज तिमाही देय हो-
(A). 5612 रु.
(B). 6538 रु.
(C). 7651 रु.
(D). 4832 रु.
Right Answer: C
148. एक थैली में 1 रु. 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के 5: 6: 8 के अनुपात में है। यदि थैली में कुल 210 रु. हो तो 1 रु. के कितने सिक्के हैं?
(A). 100
(B). 105
(C). 110
(D). 120
Right Answer: B
149. यदि कोई वस्तु 4% हानि की अपेक्षा 4% लाभ में बेची जाती हैं, तो 106 रु. अधिक मिलते हैं। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(A). 1250 रु.
(B). 1285 रु.
(C). 1300 रु.
(D). 1325 रु.
Right Answer: D
150. 630 रू. का कितने प्रतिशत 7 रू. है?
(A).
(B).
(C).
(D).