Logo
 

Patwari Solved Question Paper haminpur.com


1. भारतीय संविधान की आत्मा है -
(A). प्रस्तावना
(B). नीति निर्देशक तत्व
(C). संघीय व्यवस्था
(D). मौलिक अधिकार
Right Answer:

2. सर्वोच्च न्यायालय के ऐसे कौन से मुख्य न्यायाधीश थे जिन्होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया?
(A). जी. बालकृष्णन
(B). मोहम्मद हिदायतुल्ला
(C). श्रीमती प्रतिभा पाटिल
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer:

3. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की डबल सैन्चुरी को किस मैग्जीन ने दस यादगार लम्हों में शामिल किया है?
(A). इण्डिया टुडे (भारत)
(B). टाइम (अमेरिका)
(C). सरिता (भारत)
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer:

4. निम्न में से संसद की ‘लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रहे -
(A). सुषमा स्वराज
(B). सोनिया गांधी
(C). लालकृष्ण आडवाणी
(D). मुरली मनोहर जोशी
Right Answer:

5. निम्न में किसे विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया है?
(A). हुमायूँ का मकबरा
(B). कुतुबमीनार
(C). लालकिला
(D). समस्त वर्णित विकल्प
Right Answer:

6. केन्द्रीय नगरीय विकास मन्त्रालय ने जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को सैद्धान्तिक मंजूरी कब प्रदान की?
(A). 21 जनवरी, 2011
(B). 15 अगस्त, 2010
(C). 1 अप्रैल, 2011
(D). 21 जनवरी, 2010
Right Answer:

7. विश्व बैंक द्वारा प्रायोजित ̂बायोमैट्रिक योजना परीक्षण के तौर पर राजस्थान में कहाँ प्रारम्भ की गई?
(A). ओसिया तहसील के गांवों में (जोधपुर)
(B). सोजत के आस पास के गांवों में (पाली)
(C). पिलानी तहसील के गांवों में (झुंझुनूं)
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer:

8. राज्य सरकार की किस योजना के अन्तर्गत किसानों को मृदा (मिट्टी) स्वास्थ्य कार्ड जारी होगा?
(A). राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
(B). इन्दिरा गांधी स्वरोजगार कार्यक्रम
(C). विश्वास योजना
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer:

9. राज्य के अनु. जाति तथा अनु. जनजाति के बच्चों को आई.ए.एस. तथा आर.ए.एस. परीक्षा की तैयारी हेतु क्रमशः एक लाख व 45 हजार की सहायता प्रदान करने हेतु कौन सी योजना प्रारम्भ की गई है?
(A). अनुप्रति योजना
(B). पालनहार योजना
(C). अक्षय कलेवा योजना
(D). आजीविका मिशन
Right Answer:

10. राज्य सरकार ने महिला नीति कब घोषित की?
(A). 8 मार्च, 1995
(B). 8 मार्च, 1996
(C). 8 मार्च, 1999
(D). 8 मार्च, 2000
Right Answer:

11. महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन पुरस्कार, 2010 के अन्तर्गत ‘पन्नाधाय अलंकरण’ अवार्ड किसे दिया गया?
(A). संजीव श्रीवास्तव (सी.ई.ओ. सहारा इण्डिया)
(B). MkW शैलेष नायक (भू वैज्ञानिक)
(C). प0श्री प्रो. शान्ता सिन्हा (समाजसेवी)
(D). नंदिता दास (अभिनेत्री)
Right Answer:

12. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 7 नवम्बर 2010 को वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये राजस्थान के कौन से गाँव के लोगों से बातचीत की?
(A). कनकपुरा
(B). नायला
(C). पुष्कर
(D). सिलोरा
Right Answer:

13. राजस्थान का किस राज्य के साथ सीमा विवाद चल रहा है?
(A). मध्यप्रदेश
(B). गुजरात
(C). उत्तरप्रदेश
(D). पंजाब
Right Answer:

14. राज्य में सबसे कम विधानसभा सीटें किस जिले में है?
(A). जैसलमेर
(B). सिरोही
(C). जोधपुर
(D). जयपुर
Right Answer:

15. राजस्थान में राज्यपाल का पद, किस सन् में सर्वप्रथम गठित हुआ?
(A). 1 अप्रैल, 1955
(B). 1 नवम्बर, 1956
(C). 26 जनवरी, 1950
(D). 15 अगस्त, 1951
Right Answer:

16. किस अधिकारी के रूप में सभी विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिलाधीश की है?
(A). जिला मजिस्ट्रेट के रूप में
(B). संकटकालीन प्रशासक के रूप में
(C). विकास अधिकारी के रूप में
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer:

17. जनसंख्या की द̀ ष्टि से राज्य का सबसे छोटा संभाग है-
(A). कोटा
(B). भरतपुर
(C). जोधपुर
(D). अजमेर
Right Answer:

18. राज्य में सबसे कम पंचायत समितियां किन जिलों में है?
(A). अलवर तथा चित्तौड़गढ़
(B). हनुमानगढ़ तथा जैसलमेर
(C). जैसलमेर तथा बाड़मेर
(D). दौसा तथा धौलपुर
Right Answer:

19. भू-माप करते समय चैन लाईन के नीचे कटान देकर आने वाली लाईन को कहा जाता है -
(A). रवानगी लाईन
(B). वापिसी लाईन
(C). दाखिली लाईन
(D). मुरब्बा लाईन
Right Answer:

20. भू-मापन में क्षैतिज दूरी मालूम करने की कितनी विधियाँ हैं?
(A). दो
(B). तीन
(C). एक
(D). चार
Right Answer:

21. मारवाड़ के मैदानी भाग को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाली पर्वत श्रेणी कौनसी है?
(A). तारागढ़ नाग पहाड़ियाँ
(B). मेवाड़ पहाड़ियाँ
(C). पश्चिमी अरावली पहाड़ियाँ
(D). मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
Right Answer:

22. संरचनात्मक दृष्टि से अरावली पर्वत श्रं̀ खला किस रचना क्रम से है?
(A). देहली क्रम
(B). धारवाड़ क्रम
(C). दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्रम
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer:

23. राज्य में भूमि कटाव रोकने के लिए प्राथमिक भू-परिष्करण की कौन सी क्रिया उपयुक्त है?
(A). निराई, गुड़ाई
(B). गहरी जुताई
(C). पंक्ति में बुवाई
(D). मेड़ बन्दी
Right Answer:

24. किस पेड़ में गैसीय विषपान करने की क्षमता सबसे अधिक होती है?
(A). जलेबी
(B). पीपल
(C). नीम
(D). सागौन
Right Answer:

25. गांधी सागर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(A). पार्वती
(B). माही
(C). चम्बल
(D). पश्चिमी बनास
Right Answer:

26. इंदिरा गांधी फीडर का उद्गम किस राज्य में है?
(A). हरियाणा
(B). पंजाब
(C). राजस्थान
(D). दिल्ली
Right Answer:

27. निम्न में से कौन से पशु के लिए राजस्थान राज्य, भारत में एकाधिकार रखता है?
(A). ऊँट
(B). भेड़
(C). बकरी
(D). गाय
Right Answer:

28. राज्य में संगमरमर का सर्वाधिक उत्पादन होता है-
(A). उदयपुर में
(B). राजसमन्द में
(C). डूंगरपुर में
(D). नागौर में
Right Answer:

29. गोपाल योजना में सामुदायिक स्वावलम्बन की भावना है इसका मुख्य उद्देश्य है -
(A). कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु नस्ल संवर्धन है।
(B). राज्य में पशुओं की संख्या esa वृद्धि करना।
(C). राज्य में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना।
(D). यह योजना मुख्य रूप से गायों की नस्ल में सुधार से सम्बन्धित है।
Right Answer:

30. हीरे की खान राजस्थान में कहाँ है?
(A). लगुमान
(B). टिरबी
(C). दादिया
(D). केसरपुरा
Right Answer:

31. फारसी इतिहासकार ने ‘हशमत वाला’ राजा किसे कहा है?
(A). राव चन्द्रसेन को
(B). राव मालदेव को
(C). राव जोधा को
(D). राव बीका को
Right Answer:

32. जयपुर शहर का नक्शा किस वास्तुविद् की देखरेख में तैयार किया गया?
(A). मण्डन
(B). पंडित वि?kkधर
(C). कर्नल VkWड
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer:

33. कर्नल VkWड ने किस युद्ध को ̂ ‘मेवाड़ का मैराथन’ कहा था?
(A). हल्दी घाटी का युद्ध
(B). पानीपत का युद्ध
(C). दिवेर का युद्ध
(D). खातोली का युद्ध
Right Answer:

34. शाकम्भरी के चैहान वंश की नींव डालने वाला शाkसक था -
(A). सोमदेव
(B). वासुदेव चैहान
(C). अर्णोराज
(D). विग्रहराज प्रथम
Right Answer:

35. राज्य के किस किले को सुवर्णगिरी कहा जाता है?
(A). जोधपुर के किले को
(B). आमेर के किले को
(C). जालौर के दुर्ग को
(D). बूंदी के किले को
Right Answer:

36. ‘पृथ्वीराज विजय’ की रचना किसने की?
(A). जयानक
(B). चन्दबरदाई
(C). मलिक मोहम्मद जायसी
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer:

37. आधुनिक कालीन हिन्दी साहित्य में कन्हैयालाल सेठिया, मेघराज चतुर्वेदी तथा सत्यप्रकाश जोशी का सम्बन्ध है -
(A). कविता साहित्य से
(B). लघु साहित्य से
(C). नाटक से
(D). कथा साहित्य से
Right Answer:

38. पूर्वी राजस्थान के मध्य पूर्व भाग की प्रधान बोली है -
(A). रांगड़ी
(B). ढूंढारी
(C). मेवाती
(D). बागड़ी
Right Answer:

39. ‘रावलौ तेल पल्लै में ई खटै’ से तात्पर्य है -
(A). राज का आदेश सर्वोपरि होता है।
(B). रुपया और औजार तो अपना रंग बता ही देते है।
(C). रूढ़ियों का अन्धानुकरण करना।
(D). अपनी प्रतिष्ठा बनाये रखना।
Right Answer:

40. ‘गोरबन्द’ क्या है?
(A). स्त्रियों के गले का आभूषण
(B). ऊँट के गले का आभूषण
(C). पैरों का आभूषण
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer:

41. गरासिया महिलाओं द्वारा किया जाने वाला वृत्ताकार नृत्य-
(A). मांदल नृत्य
(B). गौर नृत्य
(C). मौरिया नृत्य
(D). लूर नृत्य
Right Answer:

42. राजस्थान में भोपों का मुख्य वाद्ययंत्र है -
(A). तंदूरा
(B). रावण हत्था
(C). अलगोजा
(D). कमायचा
Right Answer:

43. आदिवासी जातियों में पत्नी अपने पति को छोड़कर दूसरे पुरूष के साथ रहने लग जाती है - यह कौन सी प्रथा है?
(A). नाता प्रथा
(B). डावरिया प्रथा
(C). जौहर प्रथा
(D). फूल पदराना
Right Answer:

44. लाख का सर्वाधिक काम होता है -
(A). भीलवाड़ा में
(B). जयपुर में
(C). किशनगढ़ में
(D). जोधपुर में
Right Answer:

45. ‘हुरडा सम्मेलन’ का उद्देश्य था -
(A). अंग्रेजों के बढ़ते प्रभाव को रोकना।
(B). मुस्लिम आक्रान्ताओं से राज्य को बचाना।
(C). मराठों के बढ़ते हस्तक्षेप को रोकना।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer:

46. ‘खातौली’ किस जिले में है?
(A). लोहावट में
(B). धौलपुर में
(C). भरतपुर में
(D). बूँदी में
Right Answer:

47. ‘खाटू श्याम जी’ का मंदिर स्थित है -
(A). खाटू (सीकर जिले में)
(B). फलौदी (जोधपुर जिले में)
(C). रेवासा (सीकर जिले में)
(D). रामगढ़ (सीकर जिले में)
Right Answer:

48. 18वीं शताब्दी के मध्य में जाट वंश का किन रियासतों पर आधिपत्य था?
(A). धौलपुर, करौली
(B). धौलपुर, भरतपुर
(C). अलवर, भरतपुर
(D). भरतपुर, करौली
Right Answer:

49. बसन्तगढ़ का शिलालेख किस से सम्बन्धित है-
(A). सोलंकी
(B). चैहान
(C). चावड़ा
(D). राठौड़
Right Answer:

50. किस शासक ने चन्देरी के युद्ध को ‘जेहाद’ घोषित किया और युद्धोपरान्त राजपूतों के सिरों की मीनार बनवायी?
(A). बाबर
(B). औरंगजेब
(C). बलबन
(D). जहांगीर
Right Answer:

51. किस क्रम में तालव्य व्यंजन है?
(A). ट्, ठ्, ड्, ढ, ण
(B). क्, ख्, ग्, घ्, ङ
(C). च्, छ्, ज्, झ्, ञ्
(D). त्, थ्, द्, ध्, न
Right Answer:

52. ‘ओउम्’ को किस तरह का स्वर कहा जाता है?
(A). ह्रस्व स्वर
(B). प्लुत स्वर
(C). घोष स्वर
(D). दीर्घ स्वर
Right Answer:

53. जिन स्वरों के उच्चारण में ‘मुँह सबसे कम खुलता है उसे कहते है?’
(A). संवृत स्वर
(B). विवृत स्वर
(C). पश्च स्वर
(D). अग्र स्वर
Right Answer:

54. किस क्रम में अघोष व्यंजन नहीं है?
(A). क्
(B). य्
(C). थ्
(D). फ्
Right Answer:

55. किस क्रम में सर्वनाम का भेद नहीं है?
(A). पुरूषवाचक सर्वनाम
(B). निजवाचक सर्वनाम
(C). सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(D). अस्तित्ववाचक सर्वनाम
Right Answer:

56. ‘तेते पाँव पसारिए, जेती लाँबी सौर’ में कौनसा सर्वनाम है?
(A). सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(B). पुरूषवाचक सर्वनाम
(C). प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D). निजवाचक सर्वनाम
Right Answer:

57. किस क्रम में निजवाचक सर्वनाम नहीं है?
(A). वह अपने आप ही विद्यालय गया।
(B). मैं अपना काम स्वयं करता हूँ।
(C). किन-किन का नाम सूची में नहीं आया।
(D). वह स्वतः समझ जायेगा।
Right Answer:

58. ‘जिस वस्तु पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाले संज्ञा रूप’ को कौनसा कारक कहा जाता है?
(A). कत्र्ता कारक
(B). कर्म कारक
(C). अपादान कारक
(D). सम्प्रदान कारक
Right Answer:

59. किस क्रम में करण कारक नही हैं?
(A). लड़का छत से गिर पड़ा।
(B). पिताजी कार से कार्यालय जाते हैं।
(C). बाजार में पैसे से ही सामान खरीदा जाता है।
(D). प्राचार्य ने यह आदेश चपरासी के द्वारा भिजवाया है।
Right Answer:

60. ‘देवेन्द्र मैदान में खेल रहा है पंक्ति में कौनसा कारक है?
(A). कर्म कारक
(B). सम्बन्ध कारक
(C). अपादान कारक
(D). अधिकरण कारक
Right Answer:

61. ‘जिस शब्द का कोई भी खण्ड प्रधान नही होता, अपितु उसका अन्य अर्थ निकलता हो’ उसे कौनसा समास कहते है?
(A). f}गु समास
(B). बहुब्रीहि समास
(C). कर्मधारय समास
(D). }U} समास
Right Answer:

62. किस क्रम में कर्म तत्पुरुष समास नहीं है?
(A). यथासमय
(B). जलपिपासु
(C). स्वर्गगत
(D). यशप्राप्त
Right Answer:

63. किस क्रम में समास का सही प्रयोग हुआ है?
(A). राम-कृष्ण-बहुब्रीहि समास
(B). यमुना तट - करण तत्पुरूष समास
(C). भला मानस - द्विगु समास
(D). कनकलता - कर्मधारय समास
Right Answer:

64. ‘गर्म दूध पीना लाभदायक होता है’ में कौनसा विशेषण है?
(A). संख्यावाचक विशेषण
(B). गुणवाचक विशेषण
(C). परिमाणवाचक विशेषण
(D). सार्वनामिक विशेषण
Right Answer:

65. किस क्रम में निश्चित परिमाणवाचक विशेषण है?
(A). एक एकड़ जमीन में धान की फसल खड़ी है।
(B). कुछ आटा और मिलाओ।
(C). कोई व्यक्ति आया हुआ है।
(D). उस पंखे को साफ करो।
Right Answer:

66. ‘चाय में थोड़ा दूध मिलाओ’ में किस शब्द में विशेषण है?
(A). चाय
(B). दूध
(C). थोड़ा
(D). मिलाओ
Right Answer:

67. ‘जब दो या दो से अधिक क्रियाएं मिलकर किसी पूर्ण क्रिया को बनाती है’, तब कौनसी क्रिया कहलाती है?
(A). सकर्मक क्रिया
(B). अकर्मक क्रिया
(C). संयुक्त क्रिया
(D). प्रेरणार्थ क्रिया
Right Answer:

68. किस क्रम में प्रेरणार्थक क्रिया है?
(A). रमा ने राधा से पत्र लिखवाया।
(B). युवक टहल रहा है।
(C). राम ने अमरूद खरीदे।
(D). रमजान रोजे रखता है।
Right Answer:

69. ‘जो शब्दांश शब्द के प्रारम्भ में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं या उसमें विशेषता उत्पन्न करते हैं’, उसे कहते हैं -
(A). संधि
(B). उपसर्ग
(C). प्रत्यय
(D). समास
Right Answer:

70. किस शब्द में उर्दू का उपसर्ग नहीं है?
(A). बदकिस्मत
(B). लाचार
(C). अवरोध
(D). हरदम
Right Answer:

71. उर्दू उपसर्ग ‘ला’ किस अर्थ में प्रयुक्त होता है?
(A). अभाव
(B). अच्छा
(C). प्रत्येक
(D). बिना
Right Answer:

72. किस क्रम में भाववाचक प्रत्यय नहीं है?
(A). मर्दानगी
(B). टोपीवाला
(C). बपौती
(D). बहुतायत
Right Answer:

73. ‘किस शब्द में तद्धित प्रत्यय है’?
(A). कोचवान
(B). पछतावा
(C). धरती
(D). घुमाव
Right Answer:

74. ‘गुर्राहट’ में कौनसा प्रत्यय है?
(A). क्रियाबोधक कृत प्रत्यय
(B). कर्त̀ वाचक तद्धित प्रत्यय
(C). भाववाचक कृत प्रत्यय
(D). करणवाचक कृत् प्रत्यय
Right Answer:

75. किस शब्द में संधि नहीं संयोग है?
(A). दुष्कर्म
(B). मात्राज्ञा
(C). उल्लेख
(D). प्रतिज्ञा
Right Answer:

76. वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है -
(A). अभ्यागत
(B). एकैक
(C). जलौध
(D). महौषध
Right Answer:

77. ‘भावुक’ का संधि-विच्छेद किस क्रम में है?
(A). भा+ उक
(B). भव+ औक
(C). भौ+ उक
(D). भव+ उक
Right Answer:

78. किस क्रम में सही मेल नहीं है?
(A). अच्+ अन्त = अजन्त
(B). षट्+ दर्शन = षटदर्शन
(C). चाचा+ एरा = चचेरा
(D). अनु+ अय = अन्वय
Right Answer:

79. ‘द्रोपदी का चीर’ मुहावरे का सही अर्थ है -
(A). बहुत पवित्र
(B). लज्जा हरण
(C). अत्यधिक कुरूप
(D). ऐसी वस्तु जो समाप्त ही न हो
Right Answer:

80. किस क्रम में मुहावरा नहीं है -
(A). भगीरथ - प्रयत्न
(B). समझ पर पत्थर पड़ना
(C). अशर्फियाँ लुटें कोयलों पर मोहर
(D). हाथों के तोते उड़ना
Right Answer:

81. ‘कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली’ लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(A). आकाश-पाताल का अन्तर होना
(B). बराबरी करना
(C). अत्यधिक मित्रता
(D). बहुत दूर की बात
Right Answer:

82. किस क्रम में सही मेल नहीं है?
(A). खोदा पहाड़ निकली चुहिया - लोकोक्ति
(B). एक और एक ग्यारह - मुहावरा
(C). दुविधा में दोनों गये माया मिली न राम -लोकोक्ति
(D). हम्मीर हठ - मुहावरा
Right Answer:

83. ‘महात्मा गाँधी का देश सदैव आभारी रहेगा’ में किस तरह की अशुद्धि है?
(A). वाच्य प्रयोग की अशुद्धि
(B). पुनरुक्ति की अशुद्धि
(C). पदक्रम सम्बन्धी अशुद्धि
(D). संयुक्त क्रिया की अशुद्धि
Right Answer:

84. किस क्रम में वाक्य शुद्ध नहीं है?
(A). बच्चे को चाकू से काटकर गाजर खिलाओ।
(B). कृपया मेरे घर आएं।
(C). वहाँ लगभग सौ लोग थे।
(D). कृपया हमारी मांग भी मान लें।
Right Answer:

85. किस क्रम में शुद्ध शब्द है?
(A). सौन्दर्यता
(B). कविन्द्र
(C). एकत्रित
(D). नीहारिका
Right Answer:

86. किस क्रम में सभी अशुद्ध नहीं है?
(A). निरुत्तर, निषेध, द्वारिका
(B). त्योहार, दिवारात्र, ऐश्वर्य
(C). कृप्या, कसाय, कुसुम
(D). उपनिवेशिक, ऊर्जस्वित, संग्रहीत
Right Answer:

87. अर्द्ध विराम (;) के प्रयोग के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है?
(A). अर्द्धविराम समानाधिकृत वाक्यों के बीच प्रयुक्त होता है।
(B). अर्द्ध विराम मिश्र तथा संयुक्त वाक्यों में विपरीत अर्थ प्रकट करने वाले उपवाक्यों के बीच प्रयुक्त होता है ।
(C). शब्द-युग्मों को एक-दूसरे से अलग करने के लिए अर्द्धविराम प्रयुक्त होता है।
(D). अर्द्धविराम का प्रयोग किसी वाक्य में उदाहरणसूचक शब्द के पहले होता है।
Right Answer:

88. द्वन्द्व समास के दोनों पदों के बीच किस चिह्न का प्रयोग होता है?
(A). विराम चिह्न
(B). योजक चिह्न
(C). अर्द्ध विराम
(D). अल्प विराम
Right Answer:

89. किस क्रम में मछली का पर्याय नहीं है?
(A). चिकुर
(B). मकर
(C). अंडज
(D). मत्स्य
Right Answer:

90. किस क्रम में सेना का पर्याय है?
(A). अरि
(B). विभा
(C). पुंज
(D). चमू
Right Answer:

91. किस क्रम में स्फूर्ति का विलोम है?
(A). चुस्ती
(B). तेज
(C). आलस्य
(D). निराशा
Right Answer:

92. विलोम शब्दों के रूप में कौनसा मेल ठीक नहीं है?
(A). सार्थक - उपयोगी
(B). दाता - याचक
(C). मनुष्यता - पशुता
(D). गहरा - उथला
Right Answer:

93. कौनसा क्रम ठीक नहीं है?
(A). प्रमाण - सबूत, परिमाण - मात्रा
(B). प्रसाद - भेंट, प्रासाद - नींव
(C). लक्ष - लाख, लक्ष्य - उद्देश्य
(D). गज - हाथी, गज़ - माप
Right Answer:

94. ‘आधि-आधी’ समश्रुत शब्दों का क्रमशः सही अर्थ किस क्रम में है?
(A). प्रारम्भ - अन्त
(B). पूर्व - पश्चात्
(C). शारीरिक कष्ट - मानसिक कष्ट
(D). मानसिक कष्ट - भाग या दो टुकड़े
Right Answer:

95. ‘GRATUTTY ’ का हिन्दी समकक्ष शब्द है -
(A). निर्वाह भत्ता
(B). आदेश
(C). आनुतोषिक
(D). लाभ
Right Answer:

96. ‘न’व्यंजन का उच्चारण स्थान है -
(A). मूर्धा और नासिका
(B). वर्त्स और नासिका
(C). ओष्ठ और नासिका
(D). कंठ और नासिका
Right Answer:

97. वर्णमाला में कुल वर्ण है -
(A). 33
(B). 42
(C). 52
(D). 35
Right Answer:

98. श् के साथ ऋ की मात्रा जोड़ने पर बनता है -
(A). श्र
(B). श्री
(C). श्रृ
(D). शत्री
Right Answer:

99. संकल्प शब्द में उपसर्ग है -
(A). स
(B). सम्
(C). सङ्
(D). सन्
Right Answer:

100. किस क्रमांक में ‘वि’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A). विधायक
(B). वियोग
(C). व्यस्त
(D). विगत
Right Answer:

101. 16 परीक्षार्थियों का औसत अंक 60 है बाद में पाया गया कि एक परीक्षार्थी का अंक 87 के बदले 55 और दूसरे परीक्षार्थी का अंक 43 के बदले 59 लिखा गया है। सही औसत कितना है?
(A). 58
(B). 59
(C). 60
(D). 61
Right Answer:

102. एक कक्षा में लड़कों की आयु का औसत लड़कियों की संख्या से दुगुना है। कक्षा में 36 विद्यार्थियों में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5:1 है। कक्षा में लड़कों की आयु का योग (वर्षो में) कितना है?
(A). 340 वर्ष
(B). 360 वर्ष
(C). 380 वर्ष
(D). 400 वर्ष
Right Answer:

103. किसी छात्रावास में 30 छात्र है। 10 छात्र और आ जाने से कुल खर्च 60 रु. बढ़ गया किन्तु प्रति व्यक्ति खर्च 1 रु. कम हो गया। छात्रावास का पिछला व्यय कितना था?
(A). 300 रु.
(B). 320 रु.
(C). 340 रु.
(D). 360 रु.
Right Answer:

104. यदि a, b, c, d, e तथा f छः क्रमागत विषम संख्याए हो तो इनका औसत होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer:

105. सोनी तथा टोनी की औसत आयु 28 वर्ष है। यदि मोनी की आयु भी शामिल कर ली जाए तो तीनों की औसत आयु 26 वर्ष ही रह जाती है। मोनी की आयु है-
(A). 24 वर्ष
(B). 23 वर्ष
(C). 22 वर्ष
(D). 21 वर्ष
Right Answer:

106. संतरे के मूल्य में 10% वृद्धि हो जाने पर एक ग्राहक 270 रु. में पहले से 5 किग्रा. संतरा कम खरीद पाता है। संतरे का प्रति किग्रा. बढ़ा हुआ मूल्य क्या है?
(A). 5.40 रु.
(B). 5.20 रु.
(C). 5 रु.
(D). 4.80 रु.
Right Answer:

107. दो उम्मीद्वारों के बीच चुनाव हुए, चुनाव में डाले गये कुल मतों का 35% मत प्राप्त करके एक उम्मीद्वार 15000 मतों से हार गया। जीतने वाले उम्मीद्वार को कुल कितने वोट मिले?
(A). 32,000
(B). 32,500
(C). 33,000
(D). 33,500
Right Answer:

108. 348 का होगा -
(A). 132
(B). 230
(C). 332
(D). 232
Right Answer:

109. किसी संख्या का का है। तो उस संख्या का 30% कितना होगा?
(A). 35
(B). 36
(C). 45
(D). 54
Right Answer:

110. एक वर्ग की लम्बाई में 30% तथा चैड़ाई में 20% की वृद्धि किये जाने पर प्राप्त आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से कितना प्रतिशत अधिक होगा?
(A). 50%
(B). 52%
(C). 56%
(D). 60%
Right Answer:

111. एक दुकानदार अपने सामान को क्रय मूल्य पर ही बेचता है परन्तु 1 कि.ग्रा. के स्थान पर 960 ग्राम का बाट ही प्रयोग करता है उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer:

112. एक दुकानदार अपने सामान पर क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है तथा अंकित मूल्य पर 10% छूट देता है तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(A). 11%
(B). 10%
(C). 9%
(D). 8%
Right Answer:

113. एक दुकानदार ने 2 रु. में 6 की दर से टॉफियाँ खरीदकर 4 रु. में 9 की दर से बेच दिया उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(A).
(B). 20%
(C). 25%
(D).
Right Answer:

114. एक व्यापारी को 140 पेन बेचने पर 20 पेन के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है उसे कितने प्रतिशत का लाभ होता है?
(A). 20%
(B). 10%
(C).
(D).
Right Answer:

115. 9,600 रु. प्रत्येक की दर से एक गाय तथा एक घोड़ा बेचा गया यदि घोड़े पर 20% लाभ तथा गाय पर 20% हानि हुई हो तो पूरे सौदे में कितनी हानि हुई?
(A). 1000 रु.
(B). 900 रु.
(C). 800 रु.
(D). 700 रु.
Right Answer:

116. यदि तथा हो तो A:B:C का मान क्या होगा?
(A). 9: 15: 7
(B). 7: 9: 15
(C). 15: 9: 7
(D). 9: 7: 15
Right Answer:

117. एक व्यक्ति अपनी मासिक बचत 846 रु. को अपने दो पुत्रों एवं एक पुत्री के अनुपात में

विभक्त करता है। पुत्री का भाग कितना होगा?
(A). 360 रु.
(B). 340 रु.
(C). 320 रु.
(D). 300 रु.
Right Answer:

118. यदि A,B का भाग, B,C का भाग तथा C,D का भाग हो तो A : D बराबर होगा -
(A). 7: 1
(B). 7: 3
(C). 3: 5
(D). 1: 7
Right Answer:

119. एक व्यक्ति के पास 480 रु. में 1 रु., 5 रु. तथा 10 रु. के नोट हैं यदि प्रत्येक प्रकार के नोटों की संख्या समान हो तो नोटों की कुल संख्या कितनी है?
(A). 45
(B). 60
(C). 90
(D). 75
Right Answer:

120. 4800 रु. को A,B तथा C के बीच 6: 5: 4 के अनुपात में बाँटा जाता है। A और C के हिस्से में कितने का अन्तर है?
(A). 600 रु.
(B). 640 रु.
(C). 500 रु.
(D). 320 रु.
Right Answer:

121. मोहन, राम तथा किशन ने क्रमशः 2700 रु., 8100 रू. तथा 7200 रु. लगाकर एक व्यापार किया। वर्ष के अन्त में राम ने 3600 रु. का लाभ पाया तो उनका कुल लाभ कितना था?
(A). 8,000 रु.
(B). 9,000 रु.
(C). 10,000 रु.
(D). 12,000 रु.
Right Answer:

122. A तथा B ने क्रमशः 12,000 रु. तथा 16,000 रु. लगाकर व्यापार आरम्भ किया तथा 8 माह बाद C भी 15,000 रु. लगाकर व्यापार में सम्मिलित हो गया। 2 वर्ष बाद 45,600 रु. के लाभ में से C का भाग कितना होगा?
(A). 10,000 रु.
(B). 11,600 रु.
(C). 12,000 रु.
(D). 12,600 रु.
Right Answer:

123. सलीम ने 4500 रु. की पूँजी लगाकर व्यापार आरम्भ किया कुछ समय पश्चात B 5400 रु. की पूँजी लगाकर व्यापार में साझेदार हो गया यदि वर्ष के अन्त में लाभ 2: 1 के अनुपात में बांटा गया तो B कितने महीने पश्चात व्यापार में आया?
(A). 7
(B). 6
(C). 8
(D). 5
Right Answer:

124. एक निश्चित साधारण ब्याज की दर पर 2400 रु. का 5 वर्ष का मिश्रधन 2760 रु. हो जाता है यदि ब्याज की दर 2% अधिक होती तो मिश्रधन कितना होता?
(A). 2850 रु.
(B). 3000 रु.
(C). 3100 रु.
(D). 3150 रु.
Right Answer:

125. कोई धनराशि 8 वर्षो में स्वयं की तिगुनी हो जाती है यह धनराशि कितने वर्षो में स्वयं की 5 गुना होगी जबकि ब्याज की दर साधारण है?
(A). 10 वर्ष
(B). 12 वर्ष
(C). 14 वर्ष
(D). 16 वर्ष
Right Answer:

126. यदि किसी धन का साधारण ब्याज उस धन का भाग हो तथा वर्षो की संख्या वार्षिक ब्याज की दर की संख्या के बराबर हो तो ब्याज की दर कितनी होगी?
(A). 6%
(B). 5%
(C). 4%
(D). 3%
Right Answer:

127. 8000 रु. का 10% वार्षिक ब्याज दर से वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा जबकि ब्याज प्रति छमाही

देय हो?
(A). 1121 रु.
(B). 1261 रु.
(C). 1138 रु.
(D). 1210 रु.
Right Answer:

128. किस धन का 15% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष का मिश्रधन 13,225 रु. हो जाएगा? (ब्याज वार्षिक देय है)
(A). 11,000 रु.
(B). 10,000 रु.
(C). 12,000 रु.
(D). 12,500 रु.
Right Answer:

129. किसी राशि पर दो वर्षो का साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज का अन्तर 15 रु. है यदि दर 10% वार्षिक हो तो राशि कितनी होगी?
(A). 1500 रु.
(B). 1200 रु.
(C). 1600 रु.
(D). 2000 रु.
Right Answer:

130. एक आयताकार खेत का क्षेत्रफल 180 वर्गमीटर है तथा परिमाप 54 मी. है तो खेत की लम्बाई तथा चौड़ाई होगी?
(A). 18 मी., 10 मी.
(B). 20 मी., 9 मी.
(C). 30 मी., 6 मी.
(D). 15 मी., 12 मी.
Right Answer:

131. यदि किसी समचतुर्भुज के विकर्ण 16 सेमी. तथा 12 सेमी. है तो समचतुर्भुज का परिमाप कितना होगा?
(A). 32 सेमी.
(B). 40 सेमी.
(C). 44 सेमी.
(D). 48 सेमी.
Right Answer:

132. एक वर्ग तथा उस वर्ग के विकर्ण पर खींचे गये वर्ग के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer:

133. एक पहिये का अर्द्धव्यास 7 सेमी. है 1408 सेमी. दूरी तय करने के लिए कितने चक्कर लगाने पडे़गें?
(A). 32
(B). 36
(C). 42
(D). 48
Right Answer:

134. दो संकेन्द्रीय वृत्तो की त्रिज्याएं 5 सेमी. और 4 सेमी. है इन वृत्तों के बीच वाले स्थान का क्षेत्रफल कितना

होगा?
(A). वर्ग सेमी.
(B). वर्ग सेमी.
(C). वर्ग सेमी.
(D). वर्ग सेमी.
Right Answer:

135. एक पहिये का अर्द्धव्यास 7 सेमी. है 44 किमी. दूरी तय करने में पहिया कितने चक्कर लगाएगा?
(A). 1,000
(B). 10,000
(C). 10, 0000
(D). 50,000
Right Answer:

136. यदि हो तो का मान ज्ञात कीजिए-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer:

137. का मान होगा -
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer:

138. का मान बताईए -
(A). 0
(B). 1
(C). 2
(D). -1
Right Answer:

139. का मान होगा-
(A). 0
(B). 1
(C). 2
(D). -1
Right Answer:

140. यदि हो तो θ का मान होगा -
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer:

141. का मान होगा -
(A).
(B).
(C). 1
(D).
Right Answer:

142. का मान होगा -
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer:

143. एक मकान की छत से मैदान में पड़े एक पत्थर का अवनमन कोण है, यदि पत्थर की छत से तिरछी दूरी मी. हो तो मकान की ऊँचाई ज्ञात कीजिए-
(A). 4 मी.
(B). मी.
(C). 6 मी.
(D). मी.
Right Answer:

144. 100 मी. ऊँचे एक प्रकाश स्तम्भ के शिखर से किसी नाव का अवनमन कोण 450 है नाव की प्रकाश स्तम्भ

से दूरी ज्ञात कीजिए -
(A). मी.
(B). मी.
(C). 50 मी.
(D). 100 मी.
Right Answer:

145. एक मीनार की ऊँचाई से उसकी छाया गुनी है तो सूर्य का उन्नतांश कोण कितना होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer:

146. यदि का मान कितना होगा?


(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer:

147. यदि का मान होगा -
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer:

148. यदि किसी वृत्त की परिधि उसके व्यास से 16.8 सेमी. अधिक है तो वृत्त का व्यास कितना होगा?
(A). 6.54 सेमी.
(B). 6.84 सेमी.
(C). 7.54 सेमी.
(D). 7.84 सेमी.
Right Answer:

149. का मान होगा -
(A). 1
(B). 0
(C).
(D).
Right Answer:

150. यदि किसी अर्धवृत्त की त्रिज्या 7 सेमी. है तो अर्धवृत्त का कुल परिमाप कितना होगा?
(A). 58 सेमी.
(B). 54 सेमी.
(C). 36 सेमी.
(D). 88 सेमी.
Right Answer:



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.