1. निम्न में से कौन संविधान सभा की महिला सदस्य नहीं थी ?-
(A). सरोजनी नायडू
(B). श्रीमती जी. दुर्गाबाई देशमुख
(C). विजय लक्ष्मी पंडित
(D). नजमा हेपतुल्ला
Right Answer: D
2. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अलावा कितने न्यायाधीश है ?
(A). 25
(B). 30
(C). 31
(D). 35
Right Answer: B
3. भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी का स्वर्गवास हुआ-
(A). 24 जनवरी, 2011
(B). 26 जनवरी, 2011
(C). 15 अगस्त, 2011
(D). 23 जनवरी, 2011
Right Answer: A
4. ‘हमें विकास चाहिए विनाश नहीं’ किस आंदोलन से सम्बन्धित है ?
(A). नन्दीग्राम योजना से सम्बन्धित आंदोलन से।
(B). सिंगुर में नैनो कार परियोजना से सम्बन्धित आंदोलन।
(C). नर्मदा बचाओ आंदोलन से।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: C
5. दिसम्बर 2010 में कांग्रेस ने अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे किए?
(A). 126 वर्ष
(B). 125 वर्ष
(C). 131 वर्ष
(D). 130 वर्ष
Right Answer: B
6. शेखावटी भू-भाग में कुएं स्थानीय भाषा में किस नाम से जाने जाते हैं ?
(A). बावड़ी
(B). जोहर
(C). बेरा
(D). खूं
Right Answer: B
7. बंजर भूमि विकास कार्यक्रमों से सम्बन्धित कौन-सा कार्यक्रम नहीं है?
(A). कन्दरा सुधार व अरावली विकास कार्यक्रम
(B). राष्ट्रीय मरूउद्यान कार्यक्रम
(C). जल संग्रहण विकास कार्यक्रम
(D). परवर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम
Right Answer: D
8. ‘अडयार इको पार्क’ स्थापित किया जा रहा है-
(A). चेन्नई
(B). हैदराबाद
(C). त्रिवेन्द्रम
(D). मद्रास
Right Answer: A
9. आगामी पूर्ण कुंभ का आयोजन कब और कहाँ किया जाएगा?
(A). 2013 में हरिद्वार में
(B). 2013 में इलाहाबाद में
(C). 2012 में इलाहाबाद में
(D). 2012 में हरिद्वार में
Right Answer: B
10. राजीव गांधी सशक्तिकरण योजना ‘सबला’ का शुभारंभ कब किया गया ?
(A). 14 दिसम्बर, 2010
(B). 2 नवम्बर, 2011
(C). 19 नवम्बर, 2010
(D). 8 नवम्बर, 2010
Right Answer: C
11. राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल का नया मुख्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
(A). श्रीगंगानगर
(B). बाड़मेर
(C). बीकानेर
(D). जैसलमेर
Right Answer: C
12. वह कौन सी योजना है जो बिना वित्तीय सहयोग के मात्र प्रेरणा के माध्यम से ग्राम के सामान्य घरों में संचालित है ?
(A). आंगनबाड़ी केन्द्र
(B). ग्रामीण स्वच्छता सामग्री एवं सेवा केन्द्र
(C). फेसिलिटी पार्क केन्द्र
(D). जन साधारण शिविर केन्द्र
Right Answer: B
13. राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौन सी नई रेलगाड़ी चलाने की योजना है?
(A). द ग्रेट अरावली सफारी ट्रेन
(B). पैलेस ऑन व्हील्स
(C). विंध्या व्हील्स
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A
14. 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आरोपित मंत्री है -
(A). श्री कलमाडी
(B). श्री ए. राजा
(C). श्री पी. चिदम्बरम
(D). श्री कपिल सिब्बल
Right Answer: B
15. राजस्थान में विश्व विद्यालयों के उपकुलपतियों की नियुक्ति की जाती है -
(A). राज्यपाल द्वारा
(B). मुख्यमंत्री द्वारा
(C). विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
(D). प्रधानमंत्री द्वारा
Right Answer: A
16. राजस्थान शासन सचिवालय का एकीकृत रूप अस्तित्व में आया -
(A). 1948 में
(B). 1949 में
(C). 1950 में
(D). 1951 में
Right Answer: B
17. मुख्य सचिव के निम्न में कौन सा कार्मिक प्रशासन से सम्बन्धित दायित्व नहीं है?
(A). सेवा शर्तों में संशोधन करना।
(B). लोक सेवकों में नियमों के प्रति प्रतिबद्धता पर नजर रखना।
(C). पदोन्नति व वरिष्ठता निर्धारण से सम्बन्धित कार्य।
(D). मंत्रिमण्डलों की बैठकों के बुलाने के विषय में सूचना देना।
Right Answer: D
18. राजस्थान में कुल कितने उपखण्ड है ?
(A). 245
(B). 247
(C). 244
(D). 248
Right Answer: C
19. जिला प्रशासन का वर्तमान स्वरूप सर्वप्रथम प्राचीन काल में किस युग में दिखलाई पड़ता है ?
(A). मौर्य काल में
(B). गुप्त काल मे
(C). राजपूत शासन काल में
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A
20. ‘ऑफिस कानूनगो’ कहाँ पदस्थापित होता है?
(A). जिला मुख्यालय पर
(B). प्रत्येक उपखण्ड में
(C). संभागीय मुख्यालय पर
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: D
21. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन कब और किसके द्वारा किया गया?
(A). 2 अक्टूबर 1959, पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा।
(B). 15 अगस्त 1957, पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा।
(C). 26 जनवरी 1952, महात्मा गांधी द्वारा।
(D). 2 अक्टूबर 1959, सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा।
Right Answer: A
22. राजस्थान में जिला परिषद् की आय का स्रोत है-
(A). मेलों हेतु लाइसेंस फीस।
(B). पेयजल कर।
(C). कृषि उपज के मार्केट पर 0.5 प्रतिशत सरचार्ज।
(D). समस्त वर्णित विकल्प।
Right Answer: D
23. राज्य के किस भाग में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(A). पूर्वी मैदानी भाग
(B). दक्षिण पूर्वी पठारी भाग
(C). उत्तर पश्चिमी मरूस्थलीय भाग
(D). मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश
Right Answer: A
24. अरावली पर्वत की सर्वोच्च दो चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
(A). सीकर में
(B). सिरोही में
(C). अजमेर में
(D). उदयपुर में
Right Answer: B
25. राजस्थान की पवित्र झील है?
(A). सिलीसेढ झील
(B). फतेहसागर झील
(C). बालसमंद झील
(D). पुष्कर झील
Right Answer: D
26. मुकन्दरा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है-
(A). कोटा-झालावाड़
(B). उदयपुर-राजसमंद
(C). कोटा-बूंदी
(D). झालावाड़-बांसवाड़ा
Right Answer: A
27. राजस्थान में ̂ ‘मानसून का जुआ’ किसे कहा जाता है?
(A). उद्योगो को
(B). कृषि को
(C). व्यापार को
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B
28. ‘ईसबगोल’ का सर्वाधिक उत्पादन राजस्थान के किस जिले में होता है ?
(A). जालौर में
(B). उदयपुर में
(C). श्रीगंगानगर मे
(D). हनुमानगढ़ में
Right Answer: A
29. काजरी शोध संस्थान कहाँ है ?
(A). अजमेर में
(B). जोधपुर में
(C). उदयपुर मं
(D). जयपुर में
Right Answer: B
30. ट्राईंगुलेशन सर्वे कहलाता है-
(A). चैन सर्वे
(B). माल रेखा सर्वेक्षण
(C). थियोडोलाइट सर्वे
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A
31. भू-मापन हेतु ‘इलाहीगज’ का उपयोग किसके शासन काल में हुआ ?
(A). शाहजहाँ
(B). अकबर
(C). हुमायूँ
(D). शेरशाह सूरी
Right Answer: B
32. उदयपुर, भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ में अधिकांशतः बोली जाती है-
(A). मेवाड़ी
(B). रांगड़ी
(C). बागड़ी
(D). मारवाड़ी
Right Answer: A
33. दक्षिणी पूर्वी राजस्थान की बोली है-
(A). रांगडी
(B). मालवी
(C). सोड़वाड़ी
(D). समस्त
Right Answer: B
34. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना कब और कहाँ हुई?
(A). सन् 1949 में जयपुर में।
(B). सन् 1950 में जोधपुर में।
(C). सन् 1948 में जोधपुर में।
(D). सन् 1951 में जयपुर में।
Right Answer: B
35. ‘लंका नै मूंदड़ी दिखाणी’ से तात्पर्य है-
(A). समृद्ध व्यक्ति के समक्ष तुच्छ वस्तु पर गर्व करना।
(B). बड़ी विजय प्राप्त करना।
(C). दुःख में सहायता प्राप्त हो जाना।
(D). रूढ़ियों का अन्धानुकरण करना।
Right Answer: A
36. ‘म्हारी बरसाले री मूमल, हालैनी ऐ आलीजे रे देख’ नामक लोकगीत किस क्षेत्र का है ?
(A). जोधपुर
(B). बीकानेर
(C). जैसलमेर
(D). सिरोही
Right Answer: C
37. ‘कूद’ नृत्य किस जनजाति का है?
(A). भील जनजाति का
(B). मीणा जनजाति का
(C). कथौडी जनजाति का
(D). गरासियां जनजाति का
Right Answer: D
38. भील जनजाति में लड़की का विवाह से पूर्व गर्भवती हो जाना माना जाता है-
(A). अमान्य घटना
(B). मान्यता प्राप्त
(C). वर्णित दोनों कथन
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B
39. मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?
(A). राव माल देव ने
(B). राव चन्द्रसेन ने
(C). राव जोधा ने
(D). राव सीहा ने
Right Answer: C
40. ‘बादला’ नामक पानी का बर्तन कहां का प्रसिद्ध है?
(A). जोधपुर
(B). जैसलमेर
(C). सिरोही
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A
41. राज्य में महाभारत काल से प्रसिद्ध बैराठ कस्बे में कौनसा मेला लगता है?
(A). बैराठ पशु मेला
(B). बाणगंगा मेला
(C). देवी पर्व मेला
(D). पाण्डव पर्व मेला
Right Answer: B
42. ‘रखन’ किसका आभूषण है?
(A). गले का
(B). पैर का
(C). दाँत का
(D). बाजू व हाथ का
Right Answer: C
43. किस देवी को कभी मांस का भोग नहीं लगाया गया?
(A). शिला देवी
(B). कैला देवी
(C). वर्णित दोनों कथन
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B
44. आठवीं से दसवीं शताब्दी तक राजस्थान में किस राजपूत वंश का वर्चस्व रहा?
(A). चावड़ वंश का
(B). प्रतिहार वंश का
(C). भाटी वंश का
(D). परमार वंश का
Right Answer: B
45. बूंदी राज्य की स्थापना की गई-
(A). राव भोज द्वारा
(B). शत्रुसाल द्वारा
(C). राव रतन द्वारा
(D). देवसिंह द्वारा
Right Answer: D
46. चित्रकला के विकास हेतु कार्यरत ‘आयाम तथा कलाव ̀त संस्थान’ किस जिले में स्थित है ?
(A). जोधपुर
(B). अजमेर
(C). जयपुर
(D). उदयपुर
Right Answer: C
47. नागौर में किस सूफी संत की मजार है ?
(A). निजामुद्दीन औलिया
(B). शेख हमीदुद्दीन
(C). पीर मुहम्मद अली
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B
48. पाबूजी तथा डूंगरजी के भोंपे किस वाद्ययंत्र का प्रयोग करते हैं ?
(A). रावणहत्था
(B). इकतारा
(C). मांदल
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A
49. व्यर्थ भूमि का सबसे ज्यादा क्षेत्रफल किस जिले में स्थित है ?
(A). बाड़मेर
(B). जैसलमेर
(C). जोधपुर
(D). सिरोही
Right Answer: B
50. पुरातात्विक स्थल ‘रंग महल’ कहाँ स्थित है ?
(A). बीकानेर
(B). झालावाड़
(C). हनुमानगढ़
(D). उदयपुर
Right Answer: C
51. उच्चारण के कालमान को क्या कहा जाता है?
(A). संधि
(B). समास
(C). व्यंजन
(D). मात्रा
Right Answer: D
52. जिस स्वर के उच्चारण में दो मात्राएँ लगती है, उसे कहते है-
(A). मूल स्वर
(B). संयुक्त स्वर
(C). गुरू स्वर
(D). लघु स्वर
Right Answer: C
53. बाह्य प्रयत्न के आधार पर व्यंजन के कितने भेद है?
(A). दो- अल्पप्राण-महाप्राण
(B). दो- लघु-दीर्घ
(C). दो- घोष-अघोष
(D). दो- विवृत-स्पृष्ट
Right Answer: A
54. किस क्रम में उष्म व्यंजन नहीं है?
(A). श
(B). स
(C). य
(D). ष
Right Answer: C
55. ‘घंटी बजी है, कोई आया’ पंक्ति में कौनसा सर्वमान है?
(A). निजवाचक
(B). अनिश्चयवाचक
(C). पुरूषवाचक
(D). निश्चयवाचक
Right Answer: B
56. किस क्रम में प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है ?
(A). कौन
(B). कैसे
(C). तुम
(D). क्या
Right Answer: C
57. पुरूष वाचक सर्वनाम में कौनसा कथन असत्य है ?
(A). संबंध पुरूष वाचक
(B). उत्तम पुरूष वाचक
(C). मध्यम पुरूष वाचक
(D). अन्य पुरूष वाचक
Right Answer: A
58. निम्नांकित में से अपादान कारक का विभक्ति चिह्न है-
(A). को
(B). से (पृथकता के लिए)
(C). में
(D). के द्वारा
Right Answer: B
59. ‘अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी’ में कौनसा कारक है?
(A). कर्त्ता कारक
(B). अपादान कारक
(C). सम्प्रदान कारक
(D). संबंध कारक
Right Answer: C
60. किस क्रम में अधिकरण कारक का उदाहरण नहीं है?
(A). छत पर खेलो।
(B). पिताजी कार्यालय में है।
(C). आलमारी में कपड़े रखे हैं।
(D). यह सुधीर का पेन है।
Right Answer: D
61. ‘चिड़ीमार’ में कौनसा समास है?
(A). कर्म तत्पुरूष
(B). अपादान तत्पुरूष
(C). करण तत्पुरूष
(D). संबंध तत्पुरूष
Right Answer: A
62. किस क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है?
(A). संसार-सागर
(B). देहलता
(C). जगबीती
(D). भला मानस
Right Answer: C
63. किस क्रम में सार्वनामिक विशेषण नही हैं?
(A). ऐसा आदमी तो देखा नहीं।
(B). मेरा घर इसी शहर में हैं।
(C). आपका पत्र मिला।
(D). सभागार में बहुत आदमी थे।
Right Answer: D
64. ‘राम बाजार से चार किलो आटा लाया’ में कौनसा विशेषण है?
(A). निश्चित परिमाण वाचक विशेषण
(B). अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण
(C). सार्वनामिक विशेषण
(D). गुणवाचक विशेषण
Right Answer: A
65. किस क्रम में सकर्मक क्रिया नहीं है?
(A). सोहन ने रोटी खाई।
(B). महेन्द्र ने पाठ पढ़ा।
(C). रणधीर बहुत देर से टहल रहा है।
(D). उसने कृष्ण को बुलाया।
Right Answer: C
66. किस क्रम में संरचना की द ̀ष्टि से क्रिया का भेद नहीं है?
(A). नामधातु क्रिया
(B). प्रेरणार्थक क्रिया
(C). सकर्मक क्रिया
(D). संयुक्त क्रिया
Right Answer: C
67. ‘गोविन्द ने राम को जगाया’ में कौनसी क्रिया है ?
(A). प्रेरणार्थक क्रिया
(B). रूढ क्रिया
(C). अनेकार्थक क्रिया
(D). सहायक क्रिया
Right Answer: A
68. किस क्रम में ‘नि’ उपसर्ग नहीं है ?
(A). निबंध
(B). नियम
(C). निर्बल
(D). निवास
Right Answer: C
69. किस क्रम में एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग किया गया है ?
(A). पर्यावरण
(B). अलंकार
(C). तिरोभाव
(D). आविर्भाव
Right Answer: A
70. कौनसा क्रम ठीक नहीं है ?
(A). विनाश, विदेश, विपक्ष, विज्ञान
(B). अवनति, अवतरण, अवगुण, अवज्ञा
(C). पराधीन, पराजय, पराभव, पराक्रम
(D). निर्जन, नियम, निर्दोष, निश्चल
Right Answer: D
71. किस क्रमांक में कृत् प्रत्यय का भेद नहीं है ?
(A). भाव वाचक कृत प्रत्यय
(B). संबंध वाचक कृत प्रत्यय
(C). क्रिया वाचक कृत प्रत्यय
(D). कर्म वाचक कृत प्रत्यय
Right Answer: B
72. किस क्रमांक में ‘एरा’ प्रत्यय नहीं है ?
(A). चटेरा
(B). ममेरा
(C). फुफेरा
(D). मौसेरा
Right Answer: A
73. किस क्रमांक में गुणवाचक तद्धित प्रत्यय नहीं है?
(A). सात्विक
(B). भाषिक
(C). दयालु
(D). लालित्य
Right Answer: D
74. किस क्रमांक में सही संधि विच्छेद नहीं हुआ है?
(A). किम् + वा = किंवा
(B). अभि़+ सेक = अभिषेक
(C). राम़ + आयण = रामायण
(D). सम् + तोष = संतोष
Right Answer: C
75. ‘त्’ या ‘द्’ के आगे ‘च’ या ‘छ’ हो तो ‘त्’ या ‘द्’ के बदले क्या हो जाता है ?
(A). च
(B). छ
(C). च्छ
(D). कोई परिवर्तन नहीं होता
Right Answer: &
76. किस क्रम में यण् संधि नहीं है?
(A). स्वागत
(B). मात्रानंद
(C). यद्यपि
(D). महर्षि
Right Answer: D
77. किस क्रमांक में ‘मधु़ + आचार्य’ की संधि है?
(A). मध्वाचार्य
(B). मधुचार्य
(C). माधवाचार्य
(D). माधोचार्य
Right Answer: A
78. किस क्रम में सही संधि विच्छेद हुआ है?
(A). अनु़ + वति
(B). पवि़ + इत्र
(C). प्रति़ + ऊह
(D). अनु़ + दित
Right Answer: C
79. अयाधि संधि में ‘ऐ’ के बदले क्या हो जाता है?
(A). अय्
(B). आय्
(C). अव्
(D). आव्
Right Answer: B
80. किस क्रम में घोष वर्ण नहीं है ?
(A). द्
(B). ग्
(C). ट्
(D). ब्
Right Answer: C
81. किस क्रम में ‘जीती मक्खी निगलना’ का सही अर्थ है-
(A). अन्याय करना।
(B). बीमारी को बढ़ावा देना।
(C). जान-बूझकर अन्याय।
(D). गंदगी को आमंत्रण देना।
Right Answer: C
82. किस क्रम में लोकोक्ति है?
(A). टस-से-मस न होना।
(B). झण्डे तले आना।
(C). जी का जंजाल।
(D). आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास।
Right Answer: D
83. ‘इक नागिन अरू पंख लगायी’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(A). नागिन के पंख लग जाना।
(B). एक दोष के साथ दूसरे का जुड़ जाना।
(C). अत्यधिक जहर चढ़ना।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: B
84. ‘हथेली का आँवला’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A). प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या आवश्यकता।
(B). जादू का खेल।
(C). निःसन्देह बात।
(D). यथार्थ बात।
Right Answer: C
85. ‘छछूंदर के सर में चमेली का तेल’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(A). अयोग्य व्यक्ति द्वारा स्तरीय वस्तु का उपयोग।
(B). सौन्दर्य प्रसाधन को बढ़ावा देना।
(C). किसी चीज का गलत इस्तेमाल करना।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: A
86. किस क्रमांक में वर्तनी संबंधी अशुद्धि है?
(A). कैकेयी
(B). कवींद्र
(C). श्रृंगार
(D). कार्पण्यता
Right Answer: &
87. किस क्रम में सभी शुद्ध है?
(A). अरण्य, आल्हाद, आकंट
(B). उज्जयिनी, उच्छिष्ट, ऊहापोह
(C). ईजहार, इप्सित, एतिहासिक
(D). अहोरात्रि, अक्षोहिणी, अन्वीष्ट
Right Answer: B
88. ‘इतर के भीतर सुगंध है’ में किस तरह की अशुद्धि है?
(A). अधिकरण कारक संबंधी अशुद्धि
(B). वचन संबंधी अशुद्धि
(C). लिंग संबंधी अशुद्धि
(D). सम्प्रदान कारक संबंधी अशुद्धि
Right Answer: A
89. (‘‘ ’’) कोष्ठक में निर्धारित चिह्न किसकों इंगित करता है?
(A). योजक चिह्न
(B). उद्धरण चिह्न
(C). निर्देशक चिह्न
(D). लाघव चिह्न
Right Answer: B
90. किस क्रमांक में खिड़की का पर्यायवाची नहीं है ?
(A). वातायन
(B). गवाक्ष
(C). झरोखा
(D). द्वार
Right Answer: D
91. किस क्रमांक में सभी पर्यायवाची सही है ?
(A). धेनु, घर, महिषी
(B). मंदिर, बारी, घर
(C). रूधिर, रक्त, लहू
(D). हानि, घाटा, लाभ
Right Answer: C
92. किस क्रम में पाश्चात्य का विलोम है?
(A). पौर्वात्य
(B). पूर्ववर्ती
(C). परवर्ती
(D). प्राच्य
Right Answer: A
93. ’UNANIMITY’ का हिन्दी समकक्ष शब्द है-
(A). एकता
(B). अनेकता
(C). मतैक्य
(D). साम्यता
Right Answer: C
94. ‘संचालन/लेन-देन’ के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है?
(A). TRANSACTION
(B). TOLL-TAX
(C). REGULATIONS
(D). RESUME
Right Answer: A
95. ‘SUBORDINATE’ का हिन्दी समानार्थ है-
(A). सहायक
(B). उत्तराधिकारी
(C). अधीनस्थ
(D). पालनकर्ता
Right Answer: C
96. ‘एक बडा प्रयत्न अनेक छोटे-छोटे प्रयत्नों के बराबर होता है’, अर्थ को स्पष्ट करने वाली लोकोक्ति का क्रमांक है
(A). हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा।
(B). नौ की लकड़ी नब्बे का खर्च।
(C). हाथी के पाँव में सबका पाँव।
(D). ऊँट के मुँह में जीरा।
Right Answer: C
97. ‘सम्मान नष्ट करना’ अर्थ में कौन सा मुहावरा उचित है ?
(A). नाक नीची करना
(B). नाक ऊँची करना
(C). नाक टेढ़ी करना
(D). नाक में नकेल डालना
Right Answer: A
98. ‘अधजल गगरी छलकत जाय’ लोकोक्ति का सही अर्थ है -
(A). दूसरों के सामने ज्यादा बोलने वाला।
(B). अल्पज्ञ व्यक्त्ति ज्ञान की डींग ज्यादा हॉंकता है।
(C). अत्यघिक ज्ञानी होना।
(D). घड़े से जल को गिराना।
Right Answer: B
99. शुद्ध वाक्य का क्रमांक बताइए-
(A). भुला देनी चाहिए बीता बातें।
(B). बीती बातें भुला देनी चाहिए।
(C). बीती बातें भुला देना चाहिए।
(D). बीती बातें भुला देने चाहिए।
Right Answer: B
100. किस क्रमांक में अशुद्ध वाक्य है ?
(A). आपका भवदीय।
(B). राष्ट्र पंडित नेहरू का आभारी है।
(C). आप आइए न।
(D). आप बहुत सुंदर हैं।
Right Answer: A
101. एक कंपनी ने वर्ष के पहले 3 माह में 4000 वस्तुएं प्रतिमाह बनाई तथा पूरे वर्ष में 4375 वस्तुएं प्रति माह बनाई। अगले 9 माह में किस औसत से वस्तुएं प्रति माह बनाई गई?
(A). 4500
(B). 4600
(C). 4680
(D). 4710
Right Answer: A
102. 512 पृष्ठों वाली एक पुस्तक में छपाई की त्रुटियों की औसत संख्या 4 प्रति पृष्ठ है यदि प्रथम 302 पृष्ठों में इन त्रुटियों की संख्या 998 हो तो शेष पृष्ठों में त्रुटियों की औसत संख्या प्रति पृष्ठ कितनी है?
(A). 4
(B). 5
(C). 5.5
(D). 6.5
Right Answer: B
103. 25 लड़कों की औसत ऊँचाई 1.4 मीटर है इस ग्रुप में से 5 लड़कों के कैम्प छोड़ जाने के बाद शेष लड़कों की औसत ऊँचाई में 0.15 मीटर की वृद्धि हो जाती है जाने वाले 5 लड़कों की औसत ऊँचाई कितनी है?
(A). 0.8 मी.
(B). 0.9 मी.
(C). 0.95 मी.
(D). 1.05 मी.
Right Answer: A
104. एक कार की 7 माह की पैट्रोल की औसत मासिक खपत 110 लीटर है यदि अगले पाँच माह की औसत मासिक खपत 86 लीटर हो तो इस कार की पूरे वर्ष की औसत मासिक खपत कितनी है?
(A). 98 लीटर
(B). 100 लीटर
(C). 96 लीटर
(D). 102 लीटर
Right Answer: B
105. यदि m संख्याओं का औसत n
2 हो तथा n संख्याओं का औसत m
2 हो तो (m+n) संख्याओं का औसत क्या होगा?
(A). m + n
(B). m - n
(C). mn
(D).
Right Answer: C
106. किसी संख्या में 37.5% वृद्धि करने पर 33 प्राप्त होता है वह संख्या क्या है?
(A). 27
(B). 25
(C). 24
(D). 22
Right Answer: C
107. यदि C की आय B की आय से 20% अधिक है तथा B की आय A की आय से 25% अधिक हो तो C की आय, A की आय से कितने प्रतिशत अधिक है?
(A). 20%
(B). 25%
(C). 40%
(D). 50%
Right Answer: D
108. एक मकान के मूल्य में 10% वार्षिक दर से वृद्धि होती है यदि अभी इसका मूल्य 19,96,500 रू. हो तो, 3 वर्ष पूर्व इसका मूल्य कितना था?
(A). 14,56,000 रू.
(B). 15,00,000 रू.
(C). 16,76,000 रू.
(D). 17,00,000 रू.
Right Answer: B
109. एक मेज तथा एक कुर्सी का कुल मूल्य 430 रु. है यदि मेज का मूल्य कुर्सी के मूल्य से 15% अधिक हो तो मेज का मूल्य कितना है?
(A). 240 रु.
(B). 230 रु.
(C). 260 रु.
(D). 290 रु.
Right Answer: B
110. एक आयत की लम्बाई में 60% वृद्धि कर दी गई इसकी चैड़ाई में कितनी प्रतिशत कमी कर दी जावे कि आयत का क्षेत्रफल पूर्ववत रहे?
(A). 37.5%
(B). 60%
(C). 40%
(D). 75%
Right Answer: A
111. किसी वस्तु को 50 रु. में बेचने पर उतने ही प्रतिशत की हानि होती है जितना कि इस वस्तु को 70 रु. में बेचने पर लाभ प्रतिशत। लाभ अथवा हानि की यह प्रतिशतता कितनी है?
(A). 10%
(B). 16
%
(C). 20%
(D). 22
%
Right Answer: B
112. यदि किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उस वस्तु के क्रय मूल्य का 3 4 गुना हो तो लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(A). 20
%
(B). 20
%
(C). 25
%
(D). 33
%
Right Answer: D
113. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% छूट देने से इसका विक्रय मूल्य 24 रु. हो जाता हैं। अंकित मूल्य पर 30 प्रतिशत छूट दिये जाने पर इसका विक्रय मूल्य कितना होगा?
(A). 27 रु.
(B). 21 रु.
(C). 21.60 रु.
(D). 20 रु.
Right Answer: B
114. एक व्यापारी पंखे पर वास्तविक मूल्य से 40% अधिक मूल्य अंकित करता है तथा उस पर 15% बट्टा देता है वह कितने प्रतिशत लाभ कमाता है?
(A). 25%
(B). 27.5%
(C). 13%
(D). 19%
Right Answer: D
115. एक व्यक्ति अपने दो मकान प्रत्येक को 2,50,000 रू. में बेचता है यदि एक मकान पर उसे 6% लाभ तथा दूसरे पर 6% हानि हो तो पूरे लेन-देन में उसे क्या मिलता है?
(A). न लाभ न हानि
(B). 1% लाभ
(C). 0.36% हानि
(D). 1% हानि
Right Answer: C
116. यदि A =
तथा B = हो तो A : B : C का मान होगा-
(A). 1: 3: 6
(B). 6: 3: 1
(C). 2: 3: 6
(D). 3: 1: 2
Right Answer: A
117. 7: 13 के प्रत्येक पद में क्या जोड़ा जाए कि नई संख्याए 2: 3 के अनुपात में हो?
(A). 1
(B). 2
(C). 3
(D). 5
Right Answer: D
118. 1 रु. 50 पैसे तथा 25 पै. के 378 सिक्कों के मूल्यों का अनुपात 13: 11: 7 है। 50 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी है?
(A). 128
(B). 132
(C). 135
(D). 136
Right Answer: B
119. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा अनुपात कौन सा है?
(A). 7: 15
(B). 15: 23
(C). 17: 25
(D). 21: 29
Right Answer: D
120. 14, 17, 34, 42 प्रत्येक में से छोटी से छोटी कौन सी संख्या घटाई जाए कि इस प्रकार प्राप्त संख्याएं समानुपाती हो?
(A). 2
(B). 3
(C). 4
(D). 5
Right Answer: A
121. A,B,C मिलकर एक व्यापार करते हैं आरम्भ में इनकी पूंजीयों का अनुपात : : है चार माह
बाद B अपनी आधी पूंजी निकाल लेता है वर्ष के अन्त में 4150 रु. के कुल लाभ में से B का भाग कितना होगा?
(A). 800 रु.
(B). 900 रु.
(C). 1000 रु.
(D). 1100 रु.
Right Answer: C
122. A तथा B ने क्रमशः 50,000 रु. तथा 60,000 रु. लगाकर व्यापार आरम्भ किया। A को सक्रिय साझेदारी के 12 % कुल लाभ में से दिए जाते हैं। 8800 रू. के कुल लाभ में से A का कुल भाग कितना होगा?
(A). 4200 रु.
(B). 4300 रु.
(C). 4500 रु.
(D). 4600 रु.
Right Answer: D
123. A तथा B मिलकर 6: 5 के अनुपात में पूंजी लगाकर व्यापार शुरू करते हैं। 7 माह बाद A अपनी सारी पूंजी निकाल लेता है जबकि B अपनी आधी पूंजी निकाल लेता है। यदि अन्त में मिले लाभ के भागों का अनुपात 4: 5 हो तो B का धन कितने समय तक व्यापार में लगा रहा ?
(A). 12 माह
(B). 9 माह
(C). 14 माह
(D). 10 माह
Right Answer: C
124. किसी धन का 7 वर्ष का साधारण ब्याज 1750 रू. है। यदि ब्याज दर 2% वार्षिक अधिक होती तो कितना ब्याज अधिक मिलता?
(A). 350 रु.
(B). 240 रु.
(C). 265 रु.
(D). ज्ञात नहीं किया जा सकता।
Right Answer: D
125. 9 अगस्त 2006 से 21 अक्टूबर 2006 तक का 1820 रु. पर 7 % वार्षिक दर से साधारण ब्याज कितना होगा?
(A). 22.50 रु.
(B). 27.30 रु.
(C). 28.80 रु.
(D). 29 रु.
Right Answer: B
126. साधारण ब्याज की वार्षिक दर 11.5% से 10% हो जाने के कारण मोहन को 1 वर्ष में 55.50 रु. की हानि होती है मूलधन कितना है?
(A). 3700 रु.
(B). 3600 रु.
(C). 3500 रु.
(D). 3400 रु.
Right Answer: A
127. किसी धन पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 2100 रु. है वह धन ज्ञात कीजिए। (ब्याज वार्षिक देय है)
(A). 8000 रु.
(B). 9000 रु.
(C). 10,000 रु.
(D). 11,000 रु.
Right Answer: C
128. किसी धन का 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 420 रु. है। इस धन का इसी दर पर इतने ही समय का साधारण ब्याज क्या होगा?
(A). 250 रु.
(B). 300 रु.
(C). 350 रु.
(D). 400 रु.
Right Answer: D
129. किसी आयत की लम्बाई उसकी चैड़ाई से 1 सेमी. अधिक है तथा इसका परिमाप 14 सेमी. है। आयत का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A). 12 वर्ग सेमी.
(B). 20 वर्ग सेमी.
(C). 30 वर्ग सेमी.
(D). 42 वर्ग सेमी.
Right Answer: A
130. एक आयत तथा वर्ग में से प्रत्येक की परिमिति 160 मीटर है। आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से 100 वर्ग मीटर कम है। आयत की लम्बाई क्या होगी?
(A). 30 मी.
(B). 40 मी.
(C). 50 मी.
(D). 60 मी.
Right Answer: C
131. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या में 50% वृद्धि कर दी जाए तो क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि हो जाएगी?
(A). 125%
(B). 100%
(C). 75%
(D). 50%
Right Answer: A
132. यदि दो वर्गों के क्षेत्रफलों में 1: 2 का अनुपात हो तो उनके परिमापों में क्या अनुपात होगा?
(A). 1 : 2
(B). 1 : 4
(C). 2 : 1
(D). 1 :
Right Answer: D
133. एक समबाहू त्रिभुज की प्रत्येक भुजा 8 सेमी. है इसका क्षेत्रफल होगा-
(A). वर्ग सेमी.
(B). वर्ग सेमी.
(C). 32 वर्ग सेमी.
(D). 64 वर्ग सेमी.
Right Answer: B
134. एक समान्तर चतुर्भुज की संगत भुजाएं क्रमशः 30 मी. तथा 14 मी. लम्बी है तथा इन भुजाओं के शीर्षों को मिलाने वाले विकर्ण की लम्बाई 40 मी. है। समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल कितना है?
(A). 168 वर्ग मी.
(B). 336 वर्ग मी.
(C). 372 वर्ग मी.
(D). 396 वर्ग मी.
Right Answer: B
135. यदि cosec A = हो तो sec A. cos A का मान कितना होगा?
(A).
(B). 2
(C). 1
(D). 0
Right Answer: C
136. यदि cos = हो तो tan का मान होगा ?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: A
137. का मान सरलतम रूप होगा-
(A). sin
(B). sec
(C). cos
(D). tan
Right Answer: B
138. (sin + cos ) 2 + (sin – cos ) 2 का मान होगा-
(A). 0
(B). 1
(C). 2
(D). 3
Right Answer: C
139. cosec260 – 3cot260 का मान कितना होगा ?
(A).
(B).
(C).
(D). 1
Right Answer: B
140. sin600 cos300 – cos600 sin 300 का मान कितना होगा?
(A). 1
(B). 0
(C). 2
(D).
Right Answer: D
141. 2(1 – sin2 ) + 2(1 – cos2 )का मान क्या होगा?
(A). 3
(B). 1
(C). 2
(D). 0
Right Answer: C
142. sin cos ( 90 – ) + cos sin(90 - ) + 1 का मान बताइए-
(A). 2
(B). 1
(C). 0
(D). 3
Right Answer: A
143. का मान कितना होगा?
(A). 3
(B). 4
(C). 5
(D). 6
Right Answer: C
144. एक वृक्ष पृथ्वी से 4 मीटर की ऊँचाई से टूटकर इस प्रकार गिरता है कि इसका उपरी सिरा पृथ्वी से 300 का कोण बनाता है। वृक्ष की कुल ऊँचाई ज्ञात करो?
(A). 11 मी.
(B). 12 मी.
(C). 13 मी.
(D). 14 मी.
Right Answer: B
145. 100 मीटर ऊँचे एक प्रकाश स्तम्भ के शिखर से किसी नाव का अवनमन कोण 450 है। नाव की प्रकाश स्तम्भ से दूरी ज्ञात कीजिए?
(A). 100 मीटर
(B). 100 मी.
(C). 100 मी.
(D). 150 मी.
Right Answer: A
146. 11 संख्याओं का औसत 10.9 है यदि प्रथम 6 संख्याओं का औसत 10.5 हो तथा अन्तिम 6 संख्याओं का औसत 11.4 हो मध्य संख्या क्या होगी ?
(A). 11
(B). 11.3
(C). 11.4
(D). 11.5
Right Answer: D
147. यदि किसी पुस्तक के अंकित मूल्य पर 10% कमीशन दिया जाए तो एक पुस्तक विक्रेता को 20% लाभ होता है यदि कमीशन बढ़ाकर 15% कर दिया जावे तो लाभ प्रतिशत होगा-
(A). 12 %
(B). 13 %
(C). 14%
(D). 10%
Right Answer: B
148. यदि x = y तथा y = z हो तो x : y : z का मान कितना होगा ?
(A). 1: 2: 6
(B). 1: 3: 6
(C). 1: 2: 3
(D). 3: 2: 1
Right Answer: B
149. एक व्यक्ति ने 8,500 रु., 9% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर उधार लिए, 2 वर्ष के अन्त में उसे कितना धन देना होगा ?
(A). 10412.50 रु.
(B). 12412.50 रु.
(C). 13412.50 रु.
(D). 11412.50 रु.
Right Answer: A
150. दो त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 4: 3 तथा इनकी ऊँचाईयों का अनुपात 3: 4 है इनके आधार की लम्बाईयों का अनुपात क्या होगा ?
(A). 16: 9
(B). 9: 16
(C). 4: 3
(D). 3: 4