Logo
 

Patwari Solved Question Paper haminpur.com


1. संसदीय शासन प्रणाली में मन्त्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है?
(A). लोकसभा के प्रति
(B). राज्यसभा के प्रति
(C). राज्यसभा एवं लोकसभा दोनों के प्रति
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

2. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है-
(A). प्रधामंत्री द्वारा
(B). लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
(C). राष्ट्रपति द्वारा
(D). मंत्रिमण्डल द्वारा
Right Answer: C

3. लोकपाल विधेयक पर केन्द्र सरकार एवं श्री अन्ना हजारे के निम्न में से किस बिन्दु पर मतभेद है?
(A). सरकारी कर्मचारियों को उसके दायरे में लाने पर।
(B). विधायकों को उसके दायरे में लाने पर।
(C). प्रधानमंत्री एवं सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को उसके दायरे में लाने पर।
(D). इनमें से किसी पर भी नहीं।
Right Answer: C

4. कौनसी परियोजना राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है?
(A). नर्मदा नहर परियोजना
(B). सरदार सरोवर परियोजना
(C). इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
(D). माही परियोजना
Right Answer: A

5. राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव की सेवानिवृत्ति आयु कितनी होती है?
(A). 58 वर्ष
(B). 65 वर्ष
(C). 62 वर्ष
(D). 60 वर्ष
Right Answer: D

6. सचिवालय पुनर्गठन समिति 1959-60 के अध्यक्ष थे-
(A). मोहन मुखर्जी
(B). जी.के. भनोत
(C). एस.डी. उज्जवल
(D). बी. मेहता
Right Answer: &

7. 1999 में गठित प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष थे-
(A). श्री हीरालाल शास्त्री
(B). श्री शिवचरण माथुर
(C). श्री नवल किशोर
(D). श्रीमती वसुन्धरा राजे
Right Answer: B

8. वर्तमान में राजस्थान में कुल कितने संभाग है?
(A). 10
(B). 07
(C). 06
(D). 08
Right Answer: B

9. हनुमानगढ़ को पृथक जिला कब बनाया गया?
(A). अगस्त 1994 में
(B). अप्रैल 1991 में
(C). अप्रैल 1982 में
(D). जुलाई 1994 में
Right Answer: D

10. सदर कानूनगो का कार्य है-
(A). कानूनगो पर देखरेख एवं नियंत्रण।
(B). लैण्ड रिकार्ड फार्मो का वितरण करना।
(C). पटवार स्कूलों की देखरेख करना।
(D). समस्त वर्णित कथन।
Right Answer: D

11. राजस्थान में सर्वप्रथम नगरपालिका की स्थापना कहाँ और कब हुई?
(A). माउण्ट आबू, 1864 में
(B). ब्यावर, 1867 में
(C). जयपुर, 1869 में
(D). अजमेर, 1866 में
Right Answer: A

12. राजस्थान में सर्वप्रथम नियुक्त राज्यपाल का नाम था?
(A). सरदार हुकमसिंह
(B). डॉ. सम्पूर्णानंद
(C). सरदार जोगेन्द्र सिंह
(D). श्री गुरुमुख निहाल सिंह
Right Answer: D

13. राजस्थान की प्रथम लोकप्रिय सरकार का गठन किसके नेतृत्व में किया गया?
(A). श्री जयनारायण व्यास
(B). श्री हीरालाल शास्त्री
(C). श्री भोलानाथ झा
(D). श्री सी.एस. वैंकटाचारी
Right Answer: B

14. राजस्थान सरकार में सर्वोच्च प्रशासकीय पद है-
(A). अध्यक्ष, राजस्व मण्डल
(B). अध्यक्ष, राजस्थान लोक सेवा आयोग
(C). मुख्य सचिव
(D). गृह सचिव
Right Answer: C

15. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की तरह राज्य में कौनसा संगठन है?
(A). राज्य खुफिया विभाग
(B). एफ.बी.आई.
(C). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
(D). एस.बी.आई.
Right Answer: A

16. राजस्थान के राजस्व न्यायालय का मुख्यालय है-
(A). अजमेर
(B). अलवर
(C). जोधपुर
(D). जयपुर
Right Answer: A

17. निम्न में कौन-सा कथन असत्य है?
(A). राज्य मन्त्रिपरिषद का अध्यक्ष मुख्यमंत्री होता है।
(B). राज्य में राज्यपाल को औपचारिक प्रधान बनाया गया और मुख्यमंत्री को वास्तविक प्रधान।
(C). संवैधानिक दृष्टि से मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करता हैं।
(D). मन्त्रिपरिषद सामुहिक रूप से मुख्यमंत्री के प्रति उत्तरदायी होती है।
Right Answer: D

18. राजस्थान में पंचायती राज प्रशासन प्रारम्भ हुआ-
(A). 1960 में
(B). 1959 में
(C). 1955 में
(D). 1965 में
Right Answer: B

19. तहसील स्तर पर भू-राजस्व व्यवस्था हेतु नियुक्त सर्वोच्च अधिकारी है-
(A). उपखण्ड अधिकारी
(B). जिला कलेक्टर
(C). तहसीलदार
(D). पटवारी
Right Answer: C

20. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है?
(A). प्रथम
(B). चतुर्थ
(C). द्वितीय
(D). तृतीय
Right Answer: A

21. राजस्थान की पश्चिमी सीमा जो अन्तर्राष्ट्रीय है, की लम्बाई है-
(A). 1120 किमी.
(B). 1090 किमी.
(C). 1070 किमी.
(D). 970 किमी.
Right Answer: C

22. ‘स्मृति वन’ कहाँ विकसित किया गया है?
(A). कुलधरा (जैसलमेर)
(B). माउण्ट आबू (सिरोही)
(C). तबीजी (अजमेर)
(D). झालाना (जयपुर)
Right Answer: D

23. सेवण किस प्रकार की वनस्पति वर्ग में आता है?
(A). घास
(B). झाड़ियां
(C). पेड़-पौधे
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

24. राजस्थान में सर्वाधिक चावल का उत्पादन किस जिले में किया जाता है?
(A). धौलपुर
(B). भरतपुर
(C). हनुमानगढ़
(D). बीकानेर
Right Answer: C

25. राजस्थान की बारहमासी नदी है-
(A). लूणी
(B). जोजरी
(C). चम्बल
(D). बेड़च नदी
Right Answer: C

26. एक हेक्टेयर में कितने वर्गमीटर होते हैं?
(A). 1000 वर्गमीटर
(B). 10000 वर्गमीटर
(C). 11000 वर्गमीटर
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B

27. भू-सर्वेक्षण में प्रयुक्त चिह्न है-
(A). पंजा
(B). गोदा
(C). मरकज, कटान
(D). इनमें से सभी
Right Answer: D

28. गोगाजी के गुरु कौन थे?
(A). गुरु गोरखनाथ
(B). पाबू जी
(C). माव जी
(D). देव जी
Right Answer: A

29. सागड़ी प्रथा से तात्पर्य है-
(A). बंधुआ मजदूर।
(B). विवाह पश्चात वर-वधू एवं बारातियों को सीख देना।
(C). म̀त्यु के बारहवें दिन किया जाने वाला म̀त्युभोज।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: A

30. राजस्थान में हस्तशिल्प डिजाइन एवं विकास केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
(A). जोधपुर
(B). उदयपुर
(C). जयपुर
(D). मालपुरा
Right Answer: C

31. डूंगरशाही ओढ़णी किस कला से संबंधित है?
(A). एप्लीक
(B). बंधेज
(C). बाटिक
(D). ब्लू पॉटरी
Right Answer: C

32. ‘हवन करतां हाथ बलणा’ नामक कहावत से तात्पर्य है-
(A). भला करने पर भी बुराई मिलना।
(B). मुफ्त में काम होना।
(C). संगत से भला भी बुरा हो जाता है।
(D). अपना अनिष्ट स्वयं करना।
Right Answer: A

33. लाँगुरिया नृत्य किस मेले का प्रसिद्ध है?
(A). कोलायत मेला
(B). भृतृहरि मेला
(C). कैला देवी मेला
(D). पुष्कर मेला
Right Answer: C

34. राजस्थानी भाषा में ‘पातल और पीथल’ की रचना किसने की?
(A). कवि कल्लाल
(B). कन्हैयालाल सेठिया
(C). चन्दबरदायी
(D). सोमदेव
Right Answer: B

35. किस बोली को भीलों की बोली कहा जाता है?
(A). बागड़ी बोली
(B). मारवाड़ी बोली
(C). मेवाड़ी बोली
(D). ब्रज बोली
Right Answer: A

36. युद्ध में जाते समय योद्धाओं द्वारा किस रंग की विशेष पगड़ी पहनी जाती थी?
(A). लाल रंग की
(B). पीले रंग की
(C). मिश्रित रंगों की
(D). केसरिया रंग की
Right Answer: D

37. राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहले वैज्ञानिक विभाजन किसने किया?
(A). पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा
(B). आनन्द कुमार स्वामी
(C). सौभागमल गहलोत
(D). श्री रायकृष्णदास जी
Right Answer: B

38. एक खम्भा महल के नाम से प्रसिद्ध प्रहरी मीनार का निर्माण किसने करवाया?
(A). महाराज जसवन्त सिंह प्रथम ने
(B). राव मालदेव ने
(C). महाराज अजीत सिंह ने
(D). राव चन्द्रसेन ने
Right Answer: C

39. देवकुंड की छतरियां किनकी याद में निर्मित की गई?
(A). मेवाड़ के महाराणाओं की।
(B). बीकानेर के राजाओं की।
(C). जैसलमेर के राजाओं की।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: B

40. कौनसा महल मारवाड़ चित्रशैली एवं जनजीवन के चित्रों की अभिव्यक्ति के लिए प्रसिद्ध है?
(A). चोखा महल, जोधपुर
(B). लालगढ़ महल, बीकानेर
(C). विनय विलास महल, अलवर
(D). जगमंदिर महल, उदयपुर
Right Answer: A

41. बीजक डूंगरी पर सर्वप्रथम अशोक के शिलालेख की किसने और कब खोज की?
(A). रत्नचन्द्र अग्रवाल ने 1954 में
(B). अमलानंद घोष ने 1951 में
(C). बी.बी. लाल ने 1961 में
(D). कैप्टन बर्ट ने 1837 में
Right Answer: D

42. किस स्थान को ताम्रवती नगरी के रूप में जाना जाता है?
(A). गणेश्वर
(B). आहड़
(C). कालीबंगा
(D). बैराठ
Right Answer: B

43. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित है?
(A). जयपुर
(B). उदयपुर
(C). बीकानेर
(D). झालावाड़
Right Answer: C

44. खातौली का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ।
(A). अकबर एवं महाराणा प्रताप
(B). इब्राहिम लोदी एवं राणा संग्राम सिंह
(C). इब्राहिम लोदी एवं बाबर
(D). औरंगजेब एवं दाराशिकोह
Right Answer: B

45. मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है?
(A). राव मालदेव
(B). राव जोधा
(C). राव चन्द्रसेन
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: C

46. बीकानेर के महाराजा रामसिंह ने मुगल बादशाह अकबर के कहने पर किस मंदिर की स्थापना की थी?
(A). माँ भद्रकाली मंदिर
(B). कैलादेवी का मंदिर
(C). ऊषा मंदिर
(D). कुंभास्वामी का मंदिर
Right Answer: A

47. लवकुश की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध स्थल है-
(A). सीताबाड़ी
(B). सोरसेन
(C). भरतपुर
(D). पाली
Right Answer: A

48. राजस्थान की वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात है-
(A). पाली
(B). भीलवाड़ा
(C). बाड़मेर
(D). जैसलमेर
Right Answer: B

49. राजस्थान के किस जिले का आकार कुछ-कुछ अर्द्धचंद्र अथवा प्याले जैसा है?
(A). चित्तौड़गढ़
(B). जैसलमेर
(C). टोंक
(D). सीकर
Right Answer: D

50. आदिवासियों में वर पक्ष द्वारा वधू के पिता को वधू मूल्य के रूप में धन देने की प्रथा कहलाती है-
(A). नाता प्रथा
(B). दापा
(C). मराड़ी
(D). फड़का
Right Answer: B

51. किस क्रमांक में अंतस्थ वर्ण नहीं है?
(A). य
(B). व
(C). प
(D). र
Right Answer: C

52. किस क्रमांक में मूल स्वर है?
(A). उ
(B). ई
(C). औ
(D). ऐ
Right Answer: A

53. किस क्रमांक में मूर्धन्य व्यंजन है?
(A). च
(B). ख
(C). प
(D). ठ
Right Answer: D

54. निम्नलिखित में से अनिश्चयवाचक सर्वनाम है?
(A). मैं
(B). वह
(C). कोई
(D). कौन
Right Answer: C

55. किस क्रमांक में संबंधवाचक सर्वनाम है?
(A). जो सोयेगा वह खोयेगा।
(B). यह अच्छा है, वह नहीं है।
(C). आप क्या कर रहे है?
(D). मैं स्वयं आ जाऊंगा।
Right Answer: A

56. किस क्रमांक में अपादान कारक है?
(A). राम को घर से निकाला।
(B). वह कलम से पत्र लिखता है।
(C). रमेश कार से विद्यालय गया।
(D). यह साड़ी रेशम से बनी है।
Right Answer: A

57. किस क्रमांक में कर्त्ताकारक नहीं है?
(A). मनोहर हँसता है।
(B). जयशंकर प्रसाद ने ‘कामायनी’ लिखी।
(C). कमला खा रही है।
(D). अध्यापक ने छात्रों को पढ़ाया।
Right Answer: D

58. किस क्रमांक में तत्पुरुष समास है?
(A). यथाशक्ति
(B). शिवार्पण
(C). खगेश
(D). पंचपाल
Right Answer: B

59. किस क्रमांक में समास का सही विग्रह है?
(A). पीताम्बर = पीले अम्बर वाला
(B). त्रिफला = तीन फल वाला
(C). नराधम = अधम है नर जो
(D). जलज = जल में उत्पन्न होने वाला
Right Answer: C

60. किस क्रमांक में संकेत वाचक विशेषण नहीं है?
(A). उस गाय को चारा डालो।
(B). यह लड़का सुन्दर है।
(C). थोड़ा भोजन करो।
(D). वह घर अब यहां नहीं है।
Right Answer: C

61. किस क्रमांक में प्रेरणार्थक क्रिया है?
(A). अध्यापक ने छात्रों से पुस्तक पढ़वायी।
(B). उसने पढ़कर भोजन किया।
(C). रमेश सो चुका है।
(D). सीता नृत्य करती है।
Right Answer: A

62. किस क्रमांक में बद उपसर्ग नहीं है?
(A). बदक़िस्मत
(B). बदनाम
(C). बदह.जमी
(D). बदस्तूर
Right Answer: D

63. किस शब्द में ‘सु उपसर्ग नहीं है?
(A). स्वस्ति
(B). स्वल्प
(C). स्वगत
(D). स्वागत
Right Answer: C

64. किस क्रमांक में विशेषण युक्त कृत् प्रत्यय नहीं है?
(A). पठनीय
(B). चिंतित
(C). विशेषज्ञ
(D). समझौता
Right Answer: D

65. किस क्रमांक में भाववाचक तद्धित प्रत्यय है?
(A). भुलावा
(B). ममेरा
(C). गुणवान
(D). लखेरा
Right Answer: A

66. किस क्रमांक में ‘अधिष्ठाता’ का सही संधि-विच्छेद है?
(A). अधि + ठाता
(B). अधि + स्ठाता
(C). अधि + स्थाता
(D). अधि + थाता
Right Answer: C

67. व्यायाम में कौनसी संधि है?
(A). यण् संधि
(B). गुण संधि
(C). वृद्धि संधि
(D). अयादि संधि
Right Answer: A

68. निम्नलिखित में से अयादि संधि का उदाहरण है-
(A). अन्वेषक
(B). गायन
(C). विश्वामित्र
(D). यद्यपि
Right Answer: B

69. किस क्रमांक में ‘वाक़् + ईश’ की संधि है?
(A). वाकीश
(B). वाकईश
(C). वाग्शीश
(D). वागीश
Right Answer: D

70. किस क्रमांक में विसर्ग संधि नहीं है?
(A). मनोयोग
(B). रजोगुण
(C). नीरव
(D). बहिरंग
Right Answer: C

71. यदि विसर्ग के आगे च या छ हो तो विसर्ग का क्या हो जाता है?
(A). ष्
(B). श्
(C). स्
(D). विसर्ग में कोई विकार नहीं होता
Right Answer: B

72. किस क्रमांक में ‘आव’ प्रत्यय नहीं है?
(A). बचाव
(B). तनाव
(C). लिखाव
(D). रखाव
Right Answer: C

73. ‘इमली के पात पर दंड पेलना’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(A). बड़ा कार्य करना।
(B). सीमित साधनों से बड़ा कार्य करने का प्रयास करना।
(C). कठिन परिश्रम करना।
(D). उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Right Answer: B

74. किस क्रमांक में लोकोक्ति नहीं है?
(A). खग जाने खग की ही भाषा।
(B). का वर्षा जब कृषि सुखाने।
(C). चुपड़ी और दो-दो।
(D). आकाश के तारे तोड़ना।
Right Answer: D

75. किस क्रमांक में मुहावरा नहीं है?
(A). आँखे खुलना।
(B). कौआ चले हंस की चाल।
(C). कान का कच्चा।
(D). अंगारे उगलना।
Right Answer: B

76. किस क्रमांक में ‘झूठे आश्वासन देना’ का सही अर्थ है?
(A). सिक्का जमाना।
(B). सिर उठाना।
(C). सब्ज बाग दिखाना।
(D). सिर खपाना।
Right Answer: C

77. ‘काजी जी दुबले क्यों, शहर का अंदेशा है’ लोकोक्ति का सटीक अर्थ है-
(A). दूसरों के कष्ट से चिंतित रहना।
(B). दूसरों की प्रगति से ईष्र्या करना।
(C). दूसरों की भलाई चाहना।
(D). दूसरों से शत्रुता करना।
Right Answer: A

78. किस क्रमांक में सही अर्थ नहीं है?
(A). हाथ कंगन को आरसी क्या = प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या।
(B). साँप छछूंदर की गति होना = डर जाना।
(C). सावन हरे ना भादो सूखा = हमेशा एक जैसा रहना।
(D). लिखे ईसा पढ़े मूसा = न पढ़ने योग्य लिखावट।
Right Answer: B

79. किस क्रमांक में ‘पेट में दाढ़ी होना’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A). बाल्यावस्था में ही समझदार होना
(B). झगड़ालू होना
(C). कुरूप होना
(D). निरर्थक व्यक्ति
Right Answer: A

80. किस क्रमांक में अशुद्ध शब्द है?
(A). यथेष्ट
(B). भुजंगिनी
(C). प्रदर्शिनी
(D). लघूत्तर
Right Answer: C

81. किस क्रमांक में शुद्ध शब्द है?
(A). परिशिष्ठ
(B). पौरुष
(C). लावण्यता
(D). व्यवहारिक
Right Answer: B

82. किस क्रमांक में सभी शब्द शुद्ध है?
(A). अग्नि, अभिसाप, अवन्नति, अनिष्ट
(B). अभीष्ट, औत्सुक्य, अन्तर्हित, इंसाफ
(C). ओषध, ऐलान, अय्याश, आर्शीवाद
(D). अंधेरा, उन्हीं, ऊँघना, अहिल्या
Right Answer: B

83. किस क्रमांक में अशुद्ध वाक्य है?
(A). उसे वहाँ नौकरी पा गयी।
(B). उसकी आँखों से आँसू बहते है।
(C). वह दस वर्ष तक पढ़ता रहा।
(D). तुम्हारे माँ-बाप क्या करते हैं?
Right Answer: A

84. किस क्रमांक में शुद्ध वाक्य है?
(A). यह घी की शुद्ध दुकान है।
(B). ऐक्यता से उन्नति होती है।
(C). यह आँखों से देखी घटना है।
(D). आज मैं प्रातःकाल वहाँ गया।
Right Answer: D

85. ‘चार अतिथि आ गये हैं, उसको जलपान कराना है’ में किस तरह की अशुद्धि है?
(A). लिंग संबंधी अशुद्धि
(B). वचन संबंधी अशुद्धि
(C). क्रिया संबंधी अशुद्धि
(D). कारक संबंधी अशुद्धि
Right Answer: B

86. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?
(A). किसी पद का अर्थ प्रकट करने के लिए योजक चिह्न लगाया जाता है।
(B). दूसरे की उक्ति को वैसा का वैसा उद्धत करने के लिए उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
(C). जहाँ वाक्य पूरा होता है, वहाँ पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है।
(D). विस्मय, हर्ष, शोक, घ̀णा आदि भावों को प्रकट करने के लिए विस्मयादिबोधक चिह्न लगाया जाता है।
Right Answer: A

87. (o) कोष्ठक में दिया गया चिह्न किसको इंगित करता है?
(A). विवरण चिह्न
(B). लाघव चिह्न
(C). योजक चिह्न
(D). लोप निर्देशक चिह्न
Right Answer: B

88. किस क्रम में ‘आकाश’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A). व्योम
(B). शून्य
(C). दिव
(D). विभु
Right Answer: D

89. ‘पारिजात’ किसका पर्यायवाची है?
(A). कमल
(B). गुलाब
(C). कल्पवृक्ष
(D). केवड़ा
Right Answer: C

90. श्यामा, कलापी, पाली, बसंतदूत आदि किसके लिए प्रयुक्त हुए है?
(A). कोयल
(B). काग
(C). मयूर
(D). शुक
Right Answer: A

91. ‘Probation’ शब्द का हिन्दी समकक्ष शब्द है-
(A). परीक्षा
(B). प्रक्रिया
(C). परिवीक्षा
(D). कार्यवाही
Right Answer: C

92. किस क्रमांक में सही मेल नहीं है?
(A). PENDING=लंबित
(B). PERSONNEL= कार्मिक
(C). RATION=रसद
(D). HONORARY= मानदेय


Right Answer: D

93. ‘Initials’ शब्द का हिन्दी समकक्ष शब्द है-
(A). लघु हस्ताक्षर
(B). हस्ताक्षर
(C). किश्त
(D). हैसियत
Right Answer: A

94. किस क्रम में ‘आमिष’ का विलोम है?
(A). सामिष
(B). निरामिष
(C). अनामिष
(D). परामिष
Right Answer: B

95. किस क्रम में सही विलोम नहीं है?
(A). उद्घाटन-समापन
(B). उत्तम-अधम
(C). इष्ट-अनिष्ट
(D). अनुराग-दुराग
Right Answer: D

96. उ+ऊ स्वरों का मेल किन शब्दों में हुआ है?
(A). गंगोर्मि
(B). लघूर्मि
(C). भानुदय
(D). गुरुपदेश
Right Answer: B

97. ‘गाँव-गाँव’ का समास क्रमांक है-
(A). अव्ययीभाव
(B). तत्पुरुष
(C). द्वन्द्व
(D). बहुब्रीहि
Right Answer: A

98. किस क्रमांक में समास का सही विग्रह नहीं है?
(A). प्रेमातुर= प्रेम में आतुर
(B). स्व रचित = स्व द्वारा रचित
(C). भुखमरा = भूख से मरा
(D). जलप्रवाह = जल का प्रवाह
Right Answer: A

99. ‘हवन सामग्री’ सही विग्रह व समास के नाम के लिए क्रमांक है-
(A). हवन और सामग्री, द्वन्द्व समास
(B). हवन की सामग्री, सम्बन्ध तत्पुरुष
(C). हवन के लिए सामग्री, सम्प्रदान तत्पुरुष
(D). हवन में सामग्री, अधिकरण तत्पुरुष
Right Answer: C

100. ‘ठंडा पड़ना’ मुहावरे के अर्थ के लिए सही क्रमांक है-
(A). बेकार हो जाना।
(B). ठण्डा हो जाना।
(C). ढीला पड़ना।
(D). ठण्डा रह जाना।
Right Answer: C

101. प्रथम 80 प्राकृत संख्याओं का औसत होगा-
(A). 40
(B). 40.5
(C). 41
(D). 39.5
Right Answer: B

102. 20 परिणामों का औसत 30 है तथा अन्य 30 परिणामों का औसत 20 है। सभी परिणामों को मिलाने पर औसत क्या होगा?
(A). 24
(B). 50
(C). 25
(D). 12
Right Answer: A

103. सप्ताह के पहले 4 दिनों का औसत तापमान 38.60C तथा बाद के 4 दिनों का औसत तापमान 40.30C है यदि सप्ताह का औसत तापमान 39.10C हो तो, चौथे दिन का तापमान होगा-
(A). 36.70C
(B). 36.90C
(C). 41.90C
(D). 38.40C
Right Answer: C

104. A, B, C, D चार लड़कों का औसत भार 46 किग्रा.है तथा B, C, D और E लड़कों का औसत भार 52 किग्रा.है यदि A का भार 38 किग्रा.हो तो E लड़के का भार कितना होगा?
(A). 58 किग्रा.
(B). 59 किग्रा.
(C). 61 किग्रा.
(D). 62 किग्रा.
Right Answer: D

105. क्रमागत 5 विषम संख्याओं का औसत 19 है इनमें से अंतिम संख्या कौनसी है?
(A). 23
(B). 21
(C). 19
(D). 17
Right Answer: A

106. संख्या 60, संख्या 80 से कितने प्रतिशत कम है?
(A). 20%
(B). 25%
(C).
(D). 30%
Right Answer: B

107. चीनी के मूल्य में 25% वृद्धि होने पर गृहिणी चीनी का प्रयोग कितना प्रतिशत कम कर दे कि उसका मासिक व्यय न बढ़े?
(A). 15%
(B). 20%
(C). 25%
(D).
Right Answer: B

108. एक गाँव की जनसंख्या में 15% वार्षिक दर से वृद्धि होती है यदि वर्तमान में जनसंख्या 4000 हो तो 2 वर्ष के बाद गाँव की जनसंख्या कितनी हो जायेगी।
(A). 5000
(B). 5200
(C). 5290
(D). 5340
Right Answer: C

109. एक परीक्षा में विद्यार्थी ने 23% अंक प्राप्त किये तथा 36 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा। दूसरे विद्यार्थी ने 35% अंक प्राप्त किये तथा न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों से 48 अंक अधिक प्राप्त किये। परीक्षा का पूर्णांक कितना है?
(A). 600
(B). 700
(C). 800
(D). 900
Right Answer: B

110. किसी चुनाव में एक उम्मीद्वार डाले गये कुल मतों का 35% मत प्राप्त करके दूसरे उम्मीद्वार से 15000 मतों से हार गया। जीतने वाले उम्मीद्वार को कुल कितने मत मिले?
(A). 32500
(B). 31500
(C). 30500
(D). 29500
Right Answer: A

111. 21 पेनों का क्रय मूल्य 15 पेनों के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(A). 25%
(B). 30%
(C). 35%
(D). 40%
Right Answer: D

112. मोहन 10 रु.की 12 की दर से पेंसिले खरीदता है तथा उन्हें 12 रु.की 10 की दर से बेच देता है उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(A). 35%
(B). 38%
(C). 44%
(D). 48%
Right Answer: C

113. किसी वस्तु को 96 रु.में बेचने पर प्रतिशत लाभ का संख्यात्मक मान क्रय मूल्य के बराबर है तो उस वस्तु का क्रय मूल्य क्या है?
(A). 60 रु.
(B). 72 रु.
(C). 65 रु.
(D). 68 रु.
Right Answer: A

114. दो वस्तुओं का विक्रय मूल्य समान है यदि एक वस्तु को बेचने पर 20% लाभ तथा दूसरी को बेचने पर 20% हानि हो तो सम्पूर्ण व्यापार में लाभ या हानि का प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
(A). 4% लाभ
(B). 4% हानि
(C). न लाभ न हानि
(D). 20% हानि
Right Answer: B

115. रामलाल अपने सामान पर क्रय मूल्य से 30% अधिक अंकित करता है तथा अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है तो उसका लाभ/हानि प्रतिशत ज्ञात करो।
(A). 8% हानि
(B). 8% लाभ
(C). 17% लाभ
(D). 17% हानि
Right Answer: C

116. यदि A: B=4:5तथा B: C=6:7हो तो A: C मान होगा-
(A). 4: 7
(B). 7: 4
(C). 24: 35
(D). 35: 24
Right Answer: C

117. सुनील और राजीव के भागों में 3: 2 का अनुपात है यदि सुनील का भाग राजीव के भाग से 500 रु.अधिक हो तो राजीव का भाग कितना होगा?
(A). 1000 रु.
(B). 1200 रु.
(C). 1500 रु.
(D). 1800 रु.
Right Answer: A

118. 400 रु.को A तथा B के बीच 3: 5 के अनुपात में बांटा जाना है, A के भाग व B के भाग में कितना अन्तर है?
(A). 80 रु.
(B). 100 रु.
(C). 120 रु.
(D). 140 रु.
Right Answer: B

119. एक थैले में 20 रु., 10 रु.तथा 5 रु. के नोट 3: 4: 5 के अनुपात में है यदि थैले में कुल धन 1000 रु.है तो 5 रु.के नोटों की संख्या कितनी होगी?
(A). 20
(B). 25
(C). 30
(D). 40
Right Answer: D

120. हो तो x का मान क्या होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D

121. A तथा B ने मिलकर व्यापार आरम्भ किया वर्ष के अन्त में लाभ को उन्होंने 2: 3 के अनुपात में बांटा यदि A ने 40000 रु.लगाये तो B ने कितना धन लगाया?
(A). 40000 रु.
(B). 48000 रु.
(C). 60000 रु.
(D). 62000 रु.
Right Answer: C

122. A, B तथा C ने मिलकर व्यापार आरम्भ किया कुल पूंजी का भाग A ने लगाया तथा B ने उतनी पूंजी लगाई जितनी कि A और C ने मिलकर लगाई। वर्ष के अंत में लाभ 18000 रु.हुआ तो लाभ में से C का भाग कितना होगा?
(A). 3000 रु.
(B). 6000 रु.
(C). 4000 रु.
(D). 9000 रु.
Right Answer: A

123. हरि और सलीम ने क्रमशः 15000 रु.और 12000 रु.लगाकर व्यापार शुरू किया। हरि सक्रिय साझेदार होने के कारण लाभ का पाता है वर्ष के अन्त में कुल लाभ 2160 रु.हो तो हरि का कुल लाभ कितना होगा?
(A). 1180 रु.
(B). 1320 रु.
(C). 1400 रु.
(D). 1260 रु.
Right Answer: B

124. कितने समय में 5000 रु.का 10% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से ब्याज 1000 रु.हो जायेगा?
(A). 1 वर्ष
(B). वर्ष
(C). 2 वर्ष
(D). वर्ष
Right Answer: C

125. रामलाल ने 3200 रु. वार्षिक साधारण ब्याज की दर से उधार दिया। 5 वर्ष पश्चात रामलाल को ब्याज सहित कितने रुपये प्राप्त होंगे?
(A). 3680 रु.
(B). 3750 रु.
(C). 3880 रु.
(D). 4240 रु.
Right Answer: D

126. कोई धन साधारण ब्याज पर 10% वार्षिक दर से कितने समय में अपने से दुगुना हो जाएगा?
(A). 8 वर्ष
(B). 10 वर्ष
(C). 12 वर्ष
(D). 5 वर्ष
Right Answer: B

127. कितने प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कोई धन 2 वर्ष में अपने का गुना हो जाएगा?
(A). 20%
(B).
(C). 25%
(D). 15%
Right Answer: A

128. कितना धन 2 वर्षों में 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 1352 रु.हो जायेगा? (ब्याज वार्षिक देय हो)
(A). 1300 रु.
(B). 1200 रु.
(C). 1250 रु.
(D). 1350 रु.
Right Answer: C

129. कोई धन राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 4 वर्ष में 16 गुनी हो जाती है ब्याज दर क्या है?
(A). 100%
(B). 80%
(C). 60%
(D). 75%
Right Answer: A

130. एक त्रिभुज की भुजाएं क्रमशः 13 मी., 14 मी.तथा 15 मी. है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करो।
(A). 72 मी.2
(B). 76 मी.2
(C). 80 मी.2
(D). 84 मी.2
Right Answer: D

131. एक चतुर्भुज जिसके एक विकर्ण की लम्बाई 20 सेमी.तथा विकर्ण पर डाले गये लम्ब क्रमशः 8 सेमी.तथा 6 सेमी.है चतुर्भुज का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A). 140 वर्ग सेमी.
(B). 125 वर्ग सेमी.
(C). 132 वर्ग सेमी.
(D). 148 वर्ग सेमी.
Right Answer: A

132. एक वर्गाकार मैदान का क्षेत्रफल 33800 वर्ग मीटर है इस वर्ग का विकर्ण क्या होगा?
(A). 230 मी.
(B). 260 मी.
(C). 300 मी.
(D). 338 मी.
Right Answer: B

133. उस अर्धवृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा जिसका व्यास 14 सेमी. है?
(A). 76 वर्ग सेमी.
(B). 77 वर्ग सेमी.
(C). 78 वर्ग सेमी.
(D). 96 वर्ग सेमी.
Right Answer: B

134. एक पहिया 88 किमी.दूरी तय करने में 1000 चक्कर लगाता है पहिये की त्रिज्या कितनी होगी?
(A). 7 मी.
(B). 10.5 मी.
(C). 14 मी.
(D). 21 मी.
Right Answer: C

135. यदि tan = हो तो sec का मान ज्ञात कीजिए।
(A). 1
(B). 0
(C).
(D). 2
Right Answer: D

136. यदि cosB= हो तो cotB का मान कितनाहोगा?
(A). 4
(B).
(C).
(D).
Right Answer: B

137. का सरलतम मान होगा-
(A). sin
(B). tan
(C). cos
(D). cosec
Right Answer: D

138. (sin +cos )2 + (sin – cos )2 का मान होगा-
(A). 0
(B). 1
(C). 2
(D). 3
Right Answer: C

139. 2 cos450 sin450 का मान कितना होगा?
(A). 0
(B). 1
(C). 2
(D). 3
Right Answer: B

140. का मान होगा-
(A). 0
(B). 1
(C).
(D).
Right Answer: A

141. cos बराबर होता है-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C

142. (1+cot2 ) (1 - cos ) (1 + cos ) का मान होगा-
(A). 3
(B). 1
(C). 2
(D). 0
Right Answer: B

143. यदि हो तो θ का मान होगा-
(A). 300
(B). 450
(C). 900
(D). 600
Right Answer: D

144. 50 मीटर ऊँचे एक वृक्ष की छाया मीटर लम्बी है तो सूर्य का उन्नतांश कोण कितना होगा?
(A). 150
(B). 300
(C). 450
(D). 600
Right Answer: B

145. एक वायुयान की हवाई अड्डे से सीधी दूरी 1170 मी. है यदि हो तो वायुयान की हवाई अड्डे से क्षैतिज दूरी बताइये-
(A). 450 मी.
(B). 550 मी.
(C). 650 मी.
(D). 750 मी.
Right Answer: A

146. एक गाड़ी के पहिये की त्रिज्या 0.25 मीटर है। 11 किमी.दूरी तय करने में यह पहिया कितने चक्कर लगायेगा?
(A). 7000
(B). 4000
(C). 5500
(D). 2800
Right Answer: A

147. एक आयताकार खेत के विकर्ण की लम्बाई 17 मी.तथा परिमाप 46 मी.है इस खेत का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A). 112 वर्ग मी.
(B). 120 वर्ग मी.
(C). 132 वर्ग मी.
(D). 280 वर्ग मी.
Right Answer: B

148. यदि साधारण ब्याज की एक विशेष दर पर कोई धन 6 वर्षों में दुगुना हो जाए तो कितने वर्षों में चार गुणा हो जायेगा?
(A). 12 वर्ष
(B). 14 वर्ष
(C). 16 वर्ष
(D). 18 वर्ष
Right Answer: D

149. 0.36 तथा 0.48 का तृतीयानुपाती कितना होगा?
(A). 0.64
(B). 0.28
(C). 0.42
(D). 0.36
Right Answer: A

150. अण्डों के भाव 20% गिर जाने पर एक व्यक्ति 90 रु. में अब 15 अण्डे अधिक खरीद सकता है। घटी हुई दर प्रति अण्डा ज्ञात करो।
(A). 1.50 रु.
(B). 1.20 रु.
(C). 1.30 रु.
(D). 1.25 रु.
Right Answer: B



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.