1. जब किसी संदेश को मौखिक रूप से भेजना संभव न हो तो, उसे कागज पर लिख कर भेजाजाता है। यह प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A). संदेश
(B). परिपत्र
(C). पत्र
(D). कोई नहीं
Right Answer:
2. व्यक्तिगत पत्रों में समान आयु वाले लोगों के लिए प्रयुक्त अभिवादन का नाम लिखो।
(A). जयहिन्द
(B). चिरजीव रहो
(C). सादर प्रणाम
(D). उपरोक्त सभी
Right Answer:
3. व्यक्तिगत पत्रों में ‘चिरंजीव’ शब्द किनके लिए प्रयोग होता है?
(A). अपने से छोटों के लिए
(B). अपने से बड़ों के लिए
(C). समान आयु वाले के लिए
(D). उपरोक्त सभी के लिए
Right Answer:
4. अपने से बड़े व्यक्तियों के लिए ‘स्वनिर्देश’ किस प्रकार लिखोगे?
(A). तुम्हारा हितैषी
(B). कृपाकांक्षी
(C). शुभचिंतन
(D). शुभेच्छु
Right Answer:
5. किसी भी राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति, पदोन्नति आदि की राज्य सरकार द्वारा घोषणाकहलाती है?
(A). टिप्पणी
(B). विज्ञप्ति
(C). अधिूसचक
(D). परिपत्र
Right Answer:
6. अधिसूचना की भाषा शैली क्या होगी?
(A). प्रथम पुरूष
(B). अन्य पुरूष
(C). मध्यम पुरूष
(D). कोई नहीं
Right Answer:
7. ऐसा कौन-सा पत्र होता है जिसमें एक ही संदेश, आदेश या निर्देश कई लोगों को भेजना हो।
(A). परिपत्र
(B). अधिसूचना
(C). अनुस्मारक
(D). विज्ञप्ति
Right Answer:
8. ज्ञापन में किस प्रकार का अभिवादन होता है?
(A). सादर प्रणाम
(B). जय हिन्द
(C). नमस्कार
(D). कोई नहीं
Right Answer:
9. जब कोई सरकारी या गैर सरकारी संस्थान अपने निर्णयों, घोषणाओं, निर्देशों तथा योजनाओंको आम लोगों तक पहुचाना चाहता है तो वह कहलाता है।
(A). परिपत्र
(B). अधिसूचना
(C). अनुस्मारक
(D). विज्ञप्ति
Right Answer:
10. पूर्व में लिखे एक पत्र की जब अनुपालना न हो, और प्रेषक की ओर से उसे दोबारा पत्रलिखकर स्मरण करवाया जाता है तो वह पत्र कहलाता है।
(A). परिपत्र
(B). अधिसूचना
(C). अनुस्मारक
(D). विज्ञप्ति
Right Answer: