Logo
 

HTET Solved Question Paper haminpur.com


1. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(A). मूर्खता प्रदर्शित करना
(B). बुद्धि भ्रष्ट होना
(C). आत्म निर्भर होना
(D). कठिन प्रत्यन करना
Right Answer:

2. ‘आंखों से गिरना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(A). बड़ी कठिनाई में पड़ना
(B). धोखा देना
(C). आदर कम होना
(D). भाग्य खुलना
Right Answer:

3. ‘आस्तीन का सांप होना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(A). कपटी मित्र
(B). युद्ध में मारा जाना
(C). हानि उठाकर बेचना
(D). सही रास्ते पर न चलना
Right Answer:

4. ‘आठ-आठ आंसू गिराना’ मुहावरे का अर्थ बताओ?
(A). भीतर ही भीतर दुखी होना
(B). समाप्त होना
(C). बहुत ऊँचा होना
(D). पश्चाताप करना
Right Answer:

5. ‘आंखे ततेरना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(A). सान्तवना देना
(B). क्रोेध से देखना
(C). निन्दा करना
(D). प्रचलन के विपरीत काम करना
Right Answer:

6. ‘एक और एक ग्यारह होना’ मुहावरे का क्या अर्थ होगा?
(A). अपना स्वार्थ देखना
(B). मामूली फर्क होना
(C). सबसे एक जैसा व्यवहार करना
(D). एकता में शक्ति होना
Right Answer:

7. ‘और का और होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A). जिम्मेदारी लेना
(B). प्रिय बनना
(C). एकदम बदल जाना
(D). चारों ओर खूब धन मिलना
Right Answer:

8. ‘किंकर्तव्य विमूढ़ होना मुहावरें का क्या अर्थ है?
(A). मार देना
(B). जल्दी बहकावे में आना
(C). कोई निर्णय न कर पाना
(D). बहुत सस्ता होना
Right Answer:

9. ‘कूप मण्डूकहोना’ मुहावरें का अर्थ बताओ।
(A). कुंए का खाना-पीना
(B). अल्पज्ञ होना
(C). व्याकुल होना
(D). परीक्षण करना
Right Answer:

10. ‘खेत रहना’ मुहावरे का अर्थ बताओ।
(A). युद्ध में मारे जाना
(B). बर्बाद होना
(C). भयभीत होना
(D). बहुत मेहनत करना
Right Answer:

11. निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ ‘क्षण भंगुर’ होता है?
(A). कागजी घोड़े दौड़ाना
(B). कागज की नाव होना
(C). कलेजे का टुकड़ा होना
(D). गुदड़ी का लाल होना
Right Answer:

12. ‘शैतान के कान कतरना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A). तुच्छ वस्तु को महत्व देना
(B). अक्कल मारी जाना
(C). बहुत चतुर होना
(D). बिरादरी से बाहर निकालना
Right Answer:

13. ‘पानीदार होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A). अत्यधिक खुश होना
(B). इज्जतदार होना
(C). बेईज्जत होना
(D). अक्कल मारी जाना
Right Answer:

14. ‘भाड़ झौकना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A). तुच्छ कार्य करना
(B). जान-बूझकर बेईमानी करना
(C). छिपकर षड़यन्त्र रचना
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer:

15. ‘बछिया का ताऊ होना’ मुहावरे का सही अर्थ निम्न में से क्या होगा?
(A). बहुत परिश्रमी होना
(B). सब कुछ नष्ट करना
(C). बुद्धिमान होना
(D). महामूर्ख
Right Answer:

16. निम्न मुहावरों में से ‘ढ़ोंगी या धोखे बाज’ के लिए मुहावरा है?
(A). नाम कमाना
(B). धूल फांकना
(C). रंगा सियार होना
(D). नुक्ताचीन करना
Right Answer:

17. ‘धूप में बाल सफेद न करना’ में सही अर्थ को पहचाने।
(A). अनुभवी न होना
(B). अनुभवी होना
(C). परिश्रम से अनुभव न करना
(D). कोई नहीं
Right Answer:

18. ‘पेट में दाढ़ी होना’ का निम्न में से सही अर्थ पहचानों?
(A). लड़कपन में चतुर होना
(B). बहुत स्वादिष्ट होना
(C). अन्तहीन होना
(D). बहुत कम बोलना
Right Answer:

19. निम्न में से किस मुहावरें का अर्थ त्याग देना है?
(A). जूता चाटना
(B). तीन तेरह करना
(C). तिलांजलि देना
(D). तोते उड़ जाना
Right Answer:

20. ‘ठाकुर सुहाती बातें करना’ मुहावरें का सही अर्थ है?
(A). चापलूसी करना
(B). मुसीबत में थोड़ी सहायता भी लाभप्रद
(C). अच्छा समय आना
(D). खुब परिश्रम करना
Right Answer:



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.