Logo
 

General Science Solved Question Paper haminpur.com


कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है ?
पारा

कमरे में रखे हुए. रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिये जाए तो ?
कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा

सामान्य मनुष्य का रक्तदाब होता है
120/80

हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है
थायरॉक्सिन एवं एड्रीनेलिन

वृक्क की कार्यात्मक ईकाई है
नेफ्रॉन

रक्त को छानकर शुद्ध बनाना एवं मूत्र बनाना कार्य है
किडनी का

कान में हड्डियों की संख्या होती है
6

कपाल में हड्डियों की संख्या होती है
8

मास्टर ग्रंथि’ कहा जाता है
पीयूष ग्रंथि को

मनुष्य में बौनापन होता है
STH हार्मोन की कमी से

थाइरॉक्सिन हार्मोन निकलता है
अवटु ग्रंथि से

शरीर में आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है
पेंघा रोग

बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध होता है
थायरॉक्सिन हार्मोन की कमी से

शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन होता है-
हीमोग्लोबिन द्वारा

रक्त का रंग लाल होता है
हीमोग्लोबिन के कारण

‘हाइड्रोफोबिया’ रोग होता है
कुत्ता के काटने से

काला हीरा तथा काला शीशा कहते हैं
कार्बोनेड़ो और ग्रेफाइट को

मानव शरीर की सबसे छोटी अस्थि है
स्टेप्स (कान में)

जीवन रक्षक हार्मोन किसे कहते हैं
एड्रीनेलिन हॉर्मोन को

‘आत्म हत्या की थैली’ कहलाता है
लाइसोसोम

द्रवित पेट्रोलियम गैस होता है
ब्यूटेन तथा प्रोपेन गैसों का मिश्रण

‘प्रोटीन की फैक्ट्री’ किसे कहा जाता है
राइबोसोम को

मनुष्य में लिंग निर्धारण होता है
पुरुष के क्रोमोसोम पर

शरीर में मोसपेशियों की संख्या होती है
लगभग 639

शरीर का सबसे कठोर तत्व है
एनामिल

संसार का सबसे बड़ा पक्षी है
शुतुरमुर्ग

मानव खोपड़ी में कुल अस्थियाँ होती है
8

जीन के संश्लेषण से संबंधित व्यक्ति है
हरगोविन्द खुराना

संसार का सबसे छोटा पुष्प है
बुल्फीया

पुरुष जीन संघटन होता है
XY

प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन मिलता है
जल से

प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक गैस है
C02

पौधे का मुख्य प्रकाश संश्लेषी अंग होता है
पत्ती

बॉन्क्राईटिस एक रोग है
ब्रोन्काई का

एक लड़का अपने पिता से क्रोमोजोम’ पाता है
22 +Y

यूरिया अधिकतम मात्रा में पायी जाती है
मूत्र में

दूध में नहीं पाया जाता है
विटामिन C

टॉक्सिन क्या है
एक जहरीला पदार्थ

एन्जाईम की रचना किससे होती है
अमीनो अम्ल से

फलों और सब्जियों में कौन-सा विटामिन नहीं पाया जाता है
विटामिन-D

मलेरिया का परजीवी है
मादा ऐनोफेलीज मच्छर

मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है
विटामिन-C

दूध में उपस्थित प्रोटीन होता है
कैसीन

मेढक के हृदय में कितने भाग होते हैं
तीन भाग

मानव शरीर का महत्वपूर्ण ग्रंथि कौन-सी है
पिट्युटरी

मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है
कैल्सियम

कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ है
DNA

आनुवंशिका के नियम का जन्मदाता कौन है
ग्रेगरी मेंडल

किसान का परम मित्र हैं
केंचुआ

कोशिका शब्द का निर्माण किसने किया था
राबंटब्राउन ने

सबसे बड़ा फल तथा पुष्प है
आर्किड्स तथा रेफ्लोशिया

स्तंभकन्द, धनकन्द, शल्ककन्द तथा प्रकन्द का उदाहरण है
आलू, (बन्डा, केसर) प्याज तथा ( अदरक, हल्दी)

अमरूद, अंगूर, शरीफा तथा टमाटर के खाने योग्य भाग है
फलभिति

आम, पपीता तथा बेर के खाने योग्य भाग है
मध्यफल भिति

अदरक तथा आलू के खाने योग्य भाग है
तना

मानव शरीर में जल की मात्रा शरीर के भार का कितने प्रतिशत होती है
80 %

मानव के मस्तिष्क का वजन होता है
1350 ग्राम

ऊँट की गर्भावधि काल होता है
320-350 दिन

गाय तथा भैंस का गर्भावधि काल होता है
280 दिन 300 दिन

पैतृकत्ता सिद्ध करने में आवश्यक है
DNA फिंगर प्रिंटिंग

दूध में पायी जानेवाली शर्करा है
लैक्टोज

मूत्र का निर्माण होता है
वृक्क में

सबसे लम्बा कृमि (वर्म) है
टेप वर्म

कपड़ा सुखाने तथा दूध से मक्खन निकालने वाली मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करता है
अपकेन्द्रीय बल

पदार्थ का लघुत्तम अंश क्या है
क्वार्क

इन्द्रधनुष के बीच का रंग होता है
हरा

रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है
वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा

विद्युत फ्यूज मिश्रण होता है
ताँबा, दिन तथा सीसा कर

समुद्र का जल नीला क्यों दिखाई देता है
प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

वायु का बुल-बुला जल में व्यवहार करता है
अवतल लेंस की भांति

तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है
प्रकाश का अपवर्तन

भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है
36000 किमी

रेडियोसक्रियता का मात्रक है
क्यूरी

रॉकेट की गति किस सिद्धांत पर आधारित है
संवेग संरक्षण के

सेक्सटैंट यंत्र का प्रयोग किया जाता है
ऊचाई मापने के लिए

निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है
अवतल लेंस का प्रयोग कर

दीर्घ दृष्टि दोष दूर किया जाता है
उत्तल लेंस का प्रयोग कर

परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है
नाभिकीय विखंडन पर

ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है
ठोस में

ध्वनि की गति धीमी होती है
हवा में

ऊर्जा का SI मात्रक है
जूल

हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है
नाभिकीय संलयन के

जल का सर्वाधिक शुद्ध रूप होता है
वर्षा का जल

‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ गैस है
कार्बन डाईऑक्साइड

दाढ़ी बनाने तथा आँख, नाक, कान की जाँच में प्रयोग होता है
अवतल दर्पण

नाभिकीय विखण्डन में प्रयुक्त होता है
यूरेनियम

चन्द्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण का मान पृथ्वी के मान का होता है
1/6 भाग

द्रव अवस्था में पाया जाने वाला धातु है
पारा

सुराही का पानी ठंडा होता है, क्यों
वाष्पीकरण के कारण

जब कोई वस्तु चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थानान्तरित की जाती है, तो
पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है

भुकम्प तरंगें रिकार्ड की जाती है
सीस्मोग्राफ पर

प्रदूषित जल पीने के पश्चात् आप भली-भाँति किन लक्षणों का विकास करेंगे
टायफॉइड

एक पीढ़ी से दूसरी पीढी में आनुवंशिक सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है
DNA द्वारा

भू-कपन किस उपकरण से नापते हैं
सीस्मोग्राफ

विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है
अक्रिय गैस

सबसे कठोर धातु है
प्लेटिनम

विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त की जाने वाली गैस है ?
नाइट्रोजन

नाइट्रोजन के खोजकर्ता हैं ?
रदरफोर्ड

क्रायोजेनिक द्रव है ?
द्रव नाइट्रोजन

बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है ?
नाइट्रोजन

सबसे सख्त कौन है ?
हीरा

हीरे के सम्बन्ध में कैरेट क्या होता है ?
भार



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.