Logo
 

General Science Solved Question Paper haminpur.com


वसा में घुलनशील विटामिन हैं ?
विटामिन A, D, E एवं K

जल में घुलनशील विटामिन हैं ?
विटामिन B और C

हीमोग्लोबिन यौगिक है ?
प्रोटीन का

तारपीन का तेल मिलता है ?
चीड़ के वृक्षों से

डबल रोटी बनाने में प्रयोग किया जाता है ?
यीस्ट का

प्रथम परखनली शिशु लुइस’ का जन्म 25 जुलाई, 1978 को हुआ था ?
इंग्लैंड में

तंत्रिका तंत्र की इकाई को कहते हैं ?
न्यूरॉन

मानव शरीर में अमीनो अम्ल पाया जाता है ?
22 प्रकार का

आनुवांशिक गुणों को माता-पिता से संतानों में पहुँचाता है ?
DNA

शरीर में प्रोटीन संश्लेषण मुख्य कार्य है ?
RNA

प्रोटीन का संश्लेषण होता है ?
राइबोसोम में

मनुष्य के रक्त में हीमोग्लोबिन होता है जिसमें पाया जाता है ?
लोहा

चिकित्सा शास्त्र का जनक कहा जाता है ?
हिप्पोक्रेट्स को

मनुष्य में लिंग निर्धारण निर्भर करता है ?
पुरुष के क्रोमोसोम पर

मनुष्य के शरीर में जल होता है ?
लगभग 65%

मनुष्य के शरीर में कुल हड्डियाँ होती है ?
206

कार्बोहाइड्रेट और वसा शरीर को देता है ?
ऊर्जा

सामान्य मनुष्य में रक्त की मात्रा होती है ?
5 - 6 लीटर

मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी होती है ?
स्टेपिस (कान की)

मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी होती है ?
फीमर (जाँघ की)

शरीर की वृद्धि में सहायता करता है ?
प्रोटीन

शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है ?
यकृत (Liver)

हृदय एक मिनट में धड़कता है ?
72 बार

आँख के भीतर प्रकाश के प्रति संवेदनशील अंग है ?
रेटिना

नेत्रदान में प्रदाता की आँख से निकाला जाता है ?
कॉर्निया

शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण में समय लगता है ?
लगभग 23 सेकण्ड

शरीर के सबसे कठोर तत्व दाँत के ऊपर होता है ?
एनामिल

मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) बनती हैं ?
अस्थिमज्जा में

बाहरी कीटाणुओं से शरीर की रक्षा करती है ?
श्वेत रक्त कणिकाएँ (WBC)

शरीर में ताप का नियमन मस्तिष्क के जिस अंग से होता है, वह है ?
हाइपोथैलमस

विश्व का सबसे बड़ा समुद्री स्तनी है ?
Blue whale

विश्व के सबसे बड़ा स्थलीय स्तनधारी है ?
अफ्रीकन हाथी

सबसे बड़ी कोशिका होती है ?
शुतुरमुर्ग के अंडे की

सामान्यतः कोशिका भित्ति बनी होती है ?
सैल्यूलोज की

मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है ?
तंत्रिका तंत्र की कोशिका

संसार का सबसे तेज दौड़ने वाला प्राणी है ?
चीता

एकमात्र विषैली छिपकली है ?
हैलोडर्मा

सबसे अधिक विषैली मीन है ?
स्टोनमीन

पौधों में जैव पदार्थों का वहन होता है ?
फ्लोएम द्वारा

शरीर में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है ?
कार्बन

सबसे छोटी जीवित कोशिका है ?
माइकोप्लाज्मा

‘कीमोथेरेपी’ संबंधित है ?
कैंसर इलाज से

‘एथलीट फुट’ रोग होता है ?
फंगस से

तत्काल ऊर्जा प्राप्ति के लिए खिलाड़ी लेते हैं ?
कार्बोहाइड्रेट

खाद्य पदार्थ को खराब होने से बचाने के लिए प्रयुक्त होता है ?
एसीटिक अम्ल

‘कोशिका’ शब्द के प्रतिपादक थे ?
राबर्ट हुक

दूध में युक्त प्रोटीन होता है ?
कैसीन

‘मधुमेह रोग होता है ?
इन्सुलिन की कमी से

मूत्र में गंध होता है ?
अमोनिया के कारण

लार में उपस्थित एन्जाइम है ?
टायलिन

आयरन सर्वाधिक पाया जाता है ?
पालक पत्ता में

मीनामाता रोग होता है ?
जल में

‘ऑपरेशन फ्लड’ संबंधित है ?
दुग्ध विकास से

भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता हैं ?
एम. एस. स्वामीनाथन

सेल्यूलोज बना होता है ?
ग्लूकोज का

ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करती है ?
कार्बन डाईऑक्साइड गैस

मसूड़ों से खून आता है ?
विटामिन-C की कमी के कारण

पेनिसिलिन एक उत्तम प्रतिजैविक है, जो प्राप्त होता है ?
कवक से

‘एन्जाइम’ एक विशेष प्रकार का होता है ?
प्रोटीन

पौधों के लिए प्राणदायिनी गैस है ?
C02

कोशिका-भित्ति होती है ?
निर्जीव

‘क्लोरोप्लास्ट’ पाया जाता है ?
सिर्फ पादप कोशिका में

अर्ध-सूत्री विभाजन होता है?
केवल जनन कोशिका में

लाल व भूरे शैवाल पाए जाते हैं
समुद्र में

पनीर बनाने में काम आता है
एस्पर्जिल्स (कवक)

मनुष्य में ‘दाद रोग’ होता है
कवक द्वारा

एक ग्राम वसा से ऊर्जा प्राप्त होती है
9 कैलोरी

एण्टीबॉडीज के निर्माण में सहायक होता है
प्रोटीन

नाड़ियों को स्वस्थ रखता है तथा हृदय की धड़कन को सुसंचालित करता है
कैल्शियम

पित्तरस निकलता है
यकृत (Liver) से

रक्त को हृदय से विभिन्न अंगों तक ले जाने वाली रक्त नलिकाओं को कहते हैं
धमनी (Artery)

रक्त को शरीर के विभिन्न अंगों से वापस हृदय की ओर लाने वाली रक्त नलिकाओं को कहते हैं
शिरा (Vein)

कोशिका भित्ति अनुपस्थित होता है
जन्तु कोशिका में

फेफड़ा से शुद्ध रक्त हृदय के बाएँ अलिंद में आता है
– फुप्फुसीय शिराओं द्वारा

धमनियों तथा शिराओं में पाया जाता है
क्रमशः ‘शुद्ध रक्त’ तथा ‘अशुद्ध रक्त’

पौधों में जड़, फल व बीज का निर्माण होता है
ऑक्सीन पादप हार्मोन द्वारा

बीजरहित फल का निर्माण तथा तने एवं पत्तियों में वृद्धि मुख्य कार्य है
जिबरेलिन का

पौधों में प्रोटीन संश्लेषण तथा कोशिका वृद्धि प्रमुख कार्य है
साइटोकाइनिन हार्मोन का

लौंग के तेल का प्रमुख घटक जो दाँत का दर्द दूर करने में सहायक होता है
यूरेनाल

यूग्लीना एक ‘प्रोटोजोआ’ है इसमें पाया जाता है
क्लोरोफिल

वर्गीकरण का द्विनाम पद्धति प्रस्तुत किया
लिनियस ने

जीवाश्मों की आयु का पता लगाया जाता है
कार्बन पद्धति से

मानव प्रजाति को चार समूह (आस्ट्रेलॉयड्स, नीग्रायड्स, काकेसायड्स एवं मंगोलॉयड्स) में बाँटा है
रोमन ने

वंशानुगति संबंधी नियम प्रतिपादित किये
मेन्डेल ने

रूधिर को चार वर्गों (A, B, AB और O) में बाँटा था
लैण्डस्टीनर ने

सर्वदाता रूधिर वर्ग कहा जाता है
‘O’को

सर्वग्राही रूधिर वर्ग कहा जाता है
AB’ को

भैंस के दूध में वसा होती है
2%

मानव अपने रक्त का दान कर सकता है
– 10% रक्त

दूध का रंग पीला होता है
कैरोटिन के कारण

एड्स बीमारी की जाँच करने के लिए किया जानेवाला परीक्षण है
एलिसा टेस्ट

‘आत्महत्या की थैली’ कहा जाता है
लाइसोसोम को

‘कोशिका का शक्तिगृह’ कहा जाता है
माइटोकॉण्ड्यिा

आनुवांशिकी संबंधी प्रयोग के लिए मेंडेल ने चुनाव किया
मटर का पौधा

मनुष्य में गुणसूत्रों की कुल संख्या होती है
– 46

पत्तियों द्वारा बनाये भोजन को पौधे के अन्य भाग में पहुँचाता है
फ्लोएम

ग्लूकोज का सूत्र है
C6H12O6

पत्तियों का हरा रंग होने का कारण है
क्लोरोफिल

मानव शरीर में रक्त की मात्रा होती है
7% लगभग

R.B. C. का कब्र कहा जाता है
यकृत (Liver) को



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.