Logo
 

Patwari Solved Question Paper haminpur.com


1. किस अधिनियम के द्वारा बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल की स्थापना की गई?


(A). चार्टर एक्ट 1833
(B). पिट्स इण्डिया एक्ट, 1784
(C). रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
(D). भारत सरकार अधिनियम, 1858
Right Answer: B

2. मन्ति्रपरिषद् के सामूहिक उत्तरदायित्व से आशय है-
(A). एक मंत्री के इस्तीफा देने पर सभी को इस्तीफा देना पड़ता है।
(B). एक मंत्री को पद से हटाने पर सभी अपने पद से मुक्त हो जाते है।
(C). एक मंत्री के विरूद्ध लोकसभा में अविश्वास मत पारित हो जाने पर सम्पूण्र मंत्रिपरिषद् को इस्तीफा देना पड़ता है।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: C

3. राज्य की किस खिलाड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता है?
(A). कृष्णा पूनिया ने
(B). सृष्टि टंडन ने
(C). रेखा आचार्य ने
(D). के.शामिनी ने
Right Answer: A

4. सितम्बर 2010 में राजस्थान के किस सरकारी अस्पताल में पहली बार टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ?
(A). जे.एल.एन.अस्पताल, अजमेर
(B). एस.एस.एस.अस्पताल, जयपुर
(C). महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर
(D). महाराणा भोपालसिंह अस्पताल, उदयपुर
Right Answer: B

5. संकटग्रस्त जीव-जन्तुओं को निम्न में से कौनसी सूची में रखा जाता है?
(A). काली सूची
(B). नीली सूची
(C). भूरी सूची
(D). लाल सूची
Right Answer: D

6. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा कहाँ पर स्थित है?
(A). दिल्ली
(B). पूणे
(C). हैदराबाद
(D). नागपुर
Right Answer: A

7. विशिष्ट पहचान पत्र यूआईडी में अंकों की संख्या कितनी होगी?
(A). 10
(B). 12
(C). 15
(D). 16
Right Answer: B

8. स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना का क्रियान्वयन किसके द्वारा किया किया गया है?
(A). जिला परिषद् के ग्रामीण विकास प्रकोष्2 द्वारा किसके द्वारा किया गया है?
(B). केन्द्र सरकार द्वारा
(C). जिलाधीश द्वारा
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

9. वृद्धावस्था पेंशन योजना में वृद्ध दम्पत्ति की संयुक्त पेंशन कितनी है?
(A). 300 रूपये
(B). 500 रूपये
(C). 600 रूपये
(D). 400 रूपये
Right Answer: B

10. समन्वित नारू रोग उन्मूलन परियोजना राज्य के किन जिलों में लागू की गई?
(A). बांसवाडा, झालावाड़ तथा बारां
(B). कोटा, बूंदी तथा करौली
(C). धोलपुर, दौसा तथा भरतपुर
(D). डूंगरपुर, बांसवाड़ा तथा उदयपुर
Right Answer: D

11. राजस्थान में पहली आयुर्वेदिक औषध प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की गई है?
(A). जोधपुर में
(B). अजमेर में
(C). जालौर में
(D). सिरोही में
Right Answer: B

12. स्वयं सिद्धा योजना कब लागू की गई?
(A). 1995 ई. में
(B). 1999 ई. में
(C). 2001 ई. में
(D). 2005 ई. में
Right Answer: C

13. दान देने में निम्न में से कौन सबसे आगे है?
(A). लैरी एलिसन
(B). बिल गेट्स
(C). रतन टाटा
(D). ओग्राह विन्फ्रे
Right Answer: B

14. निम्न में से कौनसा टेक्स केवल राज्य सरकारी लगाती है?
(A). मनोरंजन कर
(B). निगम कर
(C). वैल्थ कर
(D). आयकर
Right Answer: A

15. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A). राज्य की कार्यपालिका में राज्यपाल और एक मन्ति्रपरिषद् होती है।
(B). राज्यपाल राज्य की कार्यपालिका का वैधानिक प्रमुख होता है।
(C). मन्ति्रपरिषद् राज्य की कार्यपालिका की वास्तविक प्रधान होती है।
(D). राज्यपाल की नियुक्ति केंद्रीय मन्ति्रमण्डल करता है।
Right Answer: D

16. जिले की पुलिस व्यवस्था का प्रमुख होता है?
(A). पुलिस अधीक्षक
(B). डी.आई.जी.
(C). आई.जी.
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

17. भरतपुर संभाग में कुल कितने जिले है?
(A). 5 जिले
(B). 4 जिले
(C). 6 जिले
(D). 7 जिले
Right Answer: B

18. सरकार की आंख, कान तथा बाँहों की भाँति जिले में कौन कार्य करता है?
(A). जिलाधीश
(B). संभागीय आयुक्त
(C). जिला पुलिस अधीक्षक
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

19. राज्य में वर्तमान में कितनी ग्राम पंचायतें है?
(A). 10,000
(B). 9900
(C). 9177
(D). 8,000
Right Answer: C

20. निम्न में कौन सा कथन असत्य है?
(A). पंचायती राज्य में कार्य का स्पष्ट विभाजित नहीं है।
(B). वित्तीय संसाधनों की कमी
(C). अशिक्षा
(D). ग्राम पंचायतों की बै2को की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करता है।
Right Answer: D

21. अरावली पर्वत श्रंखला के प्रमुख दर्रे है-
(A). रोहतांग दर्रा
(B). जेलप ला और नापू ला दर्रे
(C). दूसूरी व हापी दर्रे
(D). शिपकी ला दर्रा
Right Answer: C

22. तालछापर और परिहारा रन क्षेत्र है-
(A). घग्घर क्षेत्र में
(B). शेखावटी क्षेत्र में
(C). गोंडवार बेसिन में
(D). नागौर क्षेत्र में
Right Answer: B

23. बांसवाड़ा जिले में खाटू के निकट कौनसी नदी प्रवेश करती है?
(A). माही
(B). साबरमती
(C). सोम
(D). चम्बल
Right Answer: A

24. राजस्थान में मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन होता है-
(A). जोधपुर
(B). बीकानेर
(C). जयपुर
(D). सिरोही
Right Answer: C

25. राजस्थान में भैंस अंनुसंधान एवं प्रजनन केन्द्र कहां स्थापित किया गया है?
(A). वल्लभनगर (उदयपुर में)
(B). फलौदी (जोधपुर में)
(C). लूणकरणसर (बीकानेर) में
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

26. मरूस्थल का जहाज कहलाता है-
(A). भेड़
(B). बैल
(C). ऊँट
(D). घोडा
Right Answer: C

27. राजस्थान में घास के मैदान या चारागाहों को कहा जाता है-
(A). बीड़
(B). पेडोक्स
(C). A व B दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

28. नगर सर्वेक्षण है -
(A). भू-मापन हेतु किया गया सर्वेक्षण
(B). शहर की गलियों, सड़कें तथा सीवर के निर्माण के लिए किया गया सर्वेक्षण।
(C). समस्त वर्णित कथन।
(D). सम्पत्ति रेखा के निर्धारण तथा जमीन का क्षेत्रफल निकालने आदि से है।
Right Answer: C

29. गुलाबी मिट्टी के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
(A). पहला
(B). दूसरा
(C). तीसरा
(D). चौथा
Right Answer: B

30. वर्ष 2010 में किस राजस्थानी साहित्यकार की 194वीं जयंती है?\
(A). सूर्यकरण
(B). बांकीदास
(C). दयालदास
(D). सूर्यमल्ल मिश्रण
Right Answer: D

31. ’मरुवाणी’क्या है?
(A). राजस्थानी भाषा की मासिक पत्रिका।
(B). जयपुर रेडियो स्टेशन से प्रसारितकार्यक्रम।
(C). राजस्थानी भाषा का शब्दकोष।
(D). प्रमुख राजस्थानी गीतों का संग्रह।
Right Answer: A

32. राजस्थानी परिधान के प्रतीक है -
(A). पगडि़यां
(B). पायजामें
(C). परके और पायजामें
(D). समस्त वर्णित विकल्प
Right Answer: D

33. वयोवृद्धों के देहावसान पर श्मशान ले जाते समय रास्ते में अर्थी पर पैसे फैंके जाते है, उसे कहते है-
(A). न्योछावर
(B). बिखेर
(C). सामेला
(D). उछाल
Right Answer: B

34. ‘मौसर’ क्या है?
(A). राजस्थान की एक झील का नाम।
(B). सती प्रथा से संबंधित।
(C). राजस्थान में मृत्युभोज की प्रथा।
(D). अरावली पर्वत की एक जनजाति।
Right Answer: C

35. किस लोकदेवता की ख्याति ‘चार हाथों वाले देवता’ के रूप में हुई?
(A). तल्लीनाथ जी
(B). वीरकल्ला जी
(C). भूरिया बाबा
(D). मल्लीनाथ जी
Right Answer: B

36. ‘मतीरां रौ भारौ बांधणौ’ से आशय है -
(A). मूर्ख समूह को संगठिन करने का असफल प्रयास।
(B). फसादी आदमी को छोड़ना।
(C). किसी बात को व्यर्थ में पकड़े रहना।
(D). बदनामी किसी को स्वीकार्य नहीं होती।
Right Answer: A

37. गरासियों द्वारा किए जाने वाले किस नृत्य में वाद्ययंत्रों का प्रयोग नहीं होता है?
(A). वालर
(B). शंकरिया
(C). वागडि़या
(D). घुड़ला
Right Answer: A

38. बीकानेर के ‘लहरिये व मोण्डे’ प्रसिद्ध है तो सांगानेर के -
(A). अजरक प्रिंट
(B). सांगानेरी प्रिंट
(C). जाजम
(D). कशीदाकारी
Right Answer: B

39. मुसलमानों के किस त्यौहार के दिन ताजिए निकाले जाते है?
(A). इदुलजुहा
(B). बारावफात
(C). शब-ए-बरात
(D). मोहर्रम
Right Answer: D

40. सामाजिक क्षेत्र में कौन-कौन से सुधार किए गए?
(A). स्त्री शिक्षा
(B). विधवा विवाह
(C). बाल विवाह
(D). समस्त वर्णित विकल्प
Right Answer: D

41. ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा एक ही स्थान पर सभी प्रकार के ऋणों को उपलब्ध करवाने वाली योजना है -
(A). एकलव्य योजना
(B). कैफी कार्ड योजना
(C). मांडा योजना
(D). भीनमाल योजना
Right Answer: B

42. राजस्थान में मुस्लिम सत्ता के प्रसार का सर्वाधिक श्रेय दिया जाता है -
(A). इल्तुतमिश को
(B). जलालुद्दीन खिलजी को
(C). रजिया को
(D). अलाउद्दीन खिलजी को
Right Answer: D

43. अकबर का नवरत्न जिसने बंगाल, उड़ीसा एवं बिहार में अफगानों का विद्रोह दबाने में अहम भूमिका निभाई-
(A). राजा जयसिंह
(B). राजा मानसिंह
(C). राजा रामसिंह
(D). राजा माधोसिंह
Right Answer: B

44. आहड़ सभ्यता के लोग किस खाद्य पदार्थ से अच्छी प्रकार परिचित थे?
(A). गेहूँ
(B). चावल
(C). मक्का
(D). बाजरा
Right Answer: B

45. गणेश्वर सभ्यता का सम्बन्ध किस नदी से है?
(A). सरस्वती
(B). आहड़
(C). सिन्धु
(D). कांतली
Right Answer: D

46. निम्न में से कौनसा स्थान किसान आंदोलन से जुड़ा नहीं है?
(A). रूपवास
(B). बेगू
(C). बाणसुर
(D). बिजौलिया
Right Answer: A

47. किस स्वतंत्रता सेनानी को जेल में ही जिन्दा जला दिया गया?
(A). सागरमल गोपा
(B). प्रतापसिंह बारहठ
(C). मानाभाई
(D). गोपालसिंह
Right Answer: A

48. देलवाड़ा स्थित ‘आदिनाथ मंदिर’ का निर्माण किसने करवाया?
(A). बघेलाराजा कर्ण
(B). विमलशाह
(C). चन्द्रगुप्त मौर्य
(D). संप्रति
Right Answer: B

49. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में देशी रियासतें थी -
(A). 25
(B). 19
(C). 21
(D). 29
Right Answer: B

50. बिजौलिया आंदोलन का दूसरी बार प्रारंभ होने का कारण था -
(A). भूमिकर में वृद्धि
(B). चंवरी कर
(C). चरागाह कर में वृद्धि
(D). गृहकर का प्रारंभ
Right Answer: B

51. ‘राजभाषा अधिनियम’ कब पारित हुआ?
(A). 10 जुलाई, 1955
(B). 10 मई, 1963
(C). 10 जनवरी, 1956
(D). 14 सितम्बर, 1949
Right Answer: B

52. राजभाषा नियम 1976 में ‘ग’ क्षेत्र में कौनसा राज्य सम्मिलित है?
(A). बिहार
(B). मध्यप्रदेश
(C). असम
(D). पंजाब
Right Answer: C

53. (.......) कोष्ठक में दिए गए चिह्न का कब उपयोग किया जाता है -
(A). वाक्य में छोड़े गए स्थान पर ।
(B). दूसरे की उक्ति को उद्धृत करने के लिए ।
(C). जहां वाक्य पूरा होता हो ।
(D). पढ़ते समय थोड़ी देर रूकने के लिए ।
Right Answer: A

54. किस क्रम में विराम चिह्न का ठीक प्रयोग नहीं हुआ है?
(A). जी हाँ, मैं भी आपके साथ चलूँगा ।
(B). कम्प्यूटर: आज के युग की अनिवार्यता ।
(C). सैनिक (प्रणाम करते हुए)-महाराज की जय हो ।
(D). वाह आपने तो कमाल कर दिया?
Right Answer: D

55. ‘ज्ञ’ व्यंजन किन ध्वनियों के मेल से बनता है?
(A). ग्+अ
(B). ज्+ञ
(C). ज्+ज
(D). ज्+अ
Right Answer: B

56. किस क्रम में सघोष महाप्राण काकल्य व्यंजन है?
(A). फ
(B). छ
(C). ह
(D). ल
Right Answer: C

57. किस क्रम में ̂ ड़, ढ़’ व्यंजन के लिए सटीक बात कहीं गई है?
(A). उत्क्षिप्त मूर्धन्य व्यंजन
(B). स्पर्शी व्यंजन
(C). पाश्र्विक व्यंजन
(D). स्पर्श - संघर्षी व्यंजन
Right Answer: A

58. किस क्रम में विवृत स्वर है?
(A). ई
(B). ए
(C). उ
(D). आ
Right Answer: D

59. ‘उसे क्या पता, जिसे कभी कोई कष्ट न हुआ हो।’ में कौनसा सर्वनाम है?
(A). सम्बन्धवाचक
(B). निजवाचक
(C). प्रश्नवाचक
(D). अनिश्चयवाचक
Right Answer: C

60. किस क्रम में निश्चयवाचक सर्वनाम का सही उदाहरण है?
(A). अरे नालायक! तूं इधर क्या कर रहा है ।
(B). इस पुस्तक को देखो, यह कितनी उपयोगी है।
(C). कोई कुछ भी कहे, हमें क्या।
(D). आपका शुभ नाम क्या है?
Right Answer: A

61. रेखांकित का कारक बताइए:- ‘मेंढ़क को पत्थर से मत मारो’।
(A). अधिकरण कारक
(B). संबंध कारक
(C). करण कारक
(D). कर्म कारक
Right Answer: D

62. किस क्रम में सम्प्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ है?
(A). बच्चों के लिए मिठाई लाओ।
(B). हाथ से घड़ी गिर गई।
(C). हिमालय से नदी निकलती है।
(D). आसमान का रंग नीला है।
Right Answer: B

63. ‘क्रिया का प्रभाव या फल जिस संज्ञाध्सर्वनाम पर पड़ता है,’ उसे कौन सा कारक कहते है?
(A). कर्ता कारक
(B). अपादान कारक
(C). सम्प्रदान कारक
(D). कर्म कारक
Right Answer: D

64. ‘यावज्जीवन’ में कौनसा समास है?
(A). तत्पुरूष समास
(B). अव्ययी भाव समास
(C). बहुब्रीहि समास
(D). द्वन्द्व समास
Right Answer: B

65. किस क्रम में बहुब्रीहि समास का उदाहरण नहीं है?
(A). सिंहवाहिनी
(B). हिरण्यगर्भ
(C). वसुंधरा
(D). देशवासी
Right Answer: A

66. कौनसा क्रम सही नहीं है -
(A). कर्म निष्ठ = अधिकरण तत्पुरूष समास
(B). पुरूषोत्तम = बहुब्रीहि समास
(C). आपादमस्तक = अव्ययीभाव समास
(D). मंद बुद्धि = कर्मधारय तत्पुरूष समास
Right Answer: C

67. किस क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण है?
(A). शुभागमन
(B). मालगाड़ी
(C). अनभिज्ञ
(D). मुनिश्रेष्ठ
Right Answer: B

68. ‘परिश्रमी छात्र कभी असफल नहीं होते’ में किस शब्द में विशेषण है ?
(A). छात्र
(B). असफल
(C). परिश्रमी
(D). कभी
Right Answer: A

69. ‘चालीस छात्रों ने ठीक उत्तर दिया’ में कौनसा विशेषण है?
(A). अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
(B). निश्चित संख्यावाचक विशेषण
(C). परिमाणवाचक विशेषण
(D). गुणवाचक विशेषण
Right Answer: B

70. किस क्रम में गुणवाचक विशेषण का उदाहरण है?
(A). बच्चों की त्वचा मुलायम होती है।
(B). उसने पाँच मीटर कपड़ा खरीदा।
(C). उसके पास चार पुस्तकें हैं।
(D). उस वृक्ष को मत काटो।
Right Answer: C

71. ‘संजय बहुत देर से टहल रहा है’ में कौनसी क्रिया है?
(A). सकर्मक क्रिया
(B). अकर्मक क्रिया
(C). प्रेरणार्थक क्रिया
(D). संयुक्त क्रिया
Right Answer: A

72. कौनसा क्रम सहीं नहीं है?
(A). मुकेश खाना पकवाता है - प्रेरणार्थक क्रिया
(B). घोड़ा सड़क पर खड़ा है - अकर्मक क्रिया
(C). पुलिस ने चोर को पकड़वाया - अकर्मक क्रिया
(D). माधुरी पुस्तक पढ़ती है - सकर्मक क्रिया
Right Answer: C

73. ‘निर्निमेष’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?
(A). निर्
(B). नि
(C). नि:
(D). निस्
Right Answer: B

74. किस क्रम में उपसर्ग का सही प्रयोग नहीं हुआ?
(A). निलंबन - नि
(B). निराकरण - निर्
(C). दुर्योधन - दु
(D). अपहरण - अप
Right Answer: D

75. ‘अभि’ उपसर्ग किस अर्थ में प्रयुक्त होता है?
(A). अपवाद, विपरीत
(B). सामने, पास, विशेष
(C). नीचा, बुरा, हीन
(D). पीछे, समान
Right Answer: A

76. किस क्रम में कर्मवाचक कृत् प्रत्यय नहीं है?
(A). खिलौना
(B). ओढ़ना
(C). चलनी
(D). खुरचन
Right Answer: C

77. किस क्रम में भाववाचक कृत् प्रत्यय है?
(A). लिखाई
(B). पियक्कड़
(C). लुटेरा
(D). चालाक
Right Answer: B

78. ‘साध्वाचरण’ का संधि-विच्छेद किस क्रम में है?
(A). साध+चरण
(B). साधव +चरण
(C). साधु़+आचरण
(D). साध+आचरण
Right Answer: A

79. किस क्रम में वृद्धि संधि नहीं है?
(A). स्व+ऐच्छिक = स्वैच्छिक
(B). महा+ऊर्जा त्= महोर्जा
(C). जल+ओक = जलौक
(D). वसुधा+एव = वसुधैव
Right Answer: C

80. किस क्रम में अयादि संधि नहीं है?
(A). नि +अस्त = न्यस्त
(B). श्रौ+अक = श्रावक
(C). गो+इन्द्र = गवेन्द्र
(D). गै+अन = गायन
Right Answer: D

81. किस क्रमांक में ‘वाग्वैभव’ का संधि-विच्छेद सटीक है?
(A). वाग+वैभव
(B). वाक+वैभव
(C). वाक् + वैभव
(D). वाग्+वैभव
Right Answer: B

82. किस क्रम में सही संधि नहीं हुई है?
(A). पट्+मुख=षण्मुख
(B). जगग्+माता=जगन्माता
(C). तीर्थन्+कर=तीर्थकर
(D). भवत्+निष्ठ=भवनिष्ठ
Right Answer: A

83. ‘छाती पर पत्थर रखना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A). कठोर हृदय।
(B). विपत्ति में भी विचलित न होना।
(C). विवश होना।
(D). तनिक भी न पसीजना।
Right Answer: C

84. किस क्रम में मुहावरा है?
(A). दाहिना हाथ।
(B). समय चूकि पुनि का पछिताने।
(C). सबधान बाईस पंसेरी।
(D). नेकी कर दरिया में डाल।
Right Answer: B

85. ‘गंगा गए गंगा दास, जमुना गए जमनादास’ का सटीक अर्थ है -
(A). अच्छा तीर्थयात्री
(B). यशस्वी व्यक्ति
(C). अवसरवादी व्यक्ति
(D). यह सभी
Right Answer: D

86. ‘सबसे अलग स्थिति’ किस लोकोक्ति का अर्थ है?
(A). ढ़ाक के तीन पात
(B). तीन लोक से मथुरा न्यारी
(C). तू डाल-डाल, मैं पात-पात
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: C

87. किस क्रम में शुद्ध शब्द है?
(A). जोत्सना
(B). तदोपरांत
(C). झांसी
(D). तनख़्वाह
Right Answer: A

88. किस क्रम में शुद्ध वर्तनी नहीं है?
(A). गरिष्ठ
(B). तश्तरी
(C). चारूताई
(D). नीरव
Right Answer: C

89. किस क्रम में अशुद्ध वाक्य है?
(A). कंस की हत्या कृष्ण ने की थी।
(B). उन्नति के मार्ग में बाधाएं भी आती है।
(C). मैंने इस काम में बड़ी भूल की।
(D). प्रेम करना तलवार की धार पर चलना है।
Right Answer: B

90. किस क्रम में ‘आयुष्मान’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A). चिरंजीव
(B). दीर्घजीवी
(C). पुत्र
(D). शतायु
Right Answer: B

91. किस क्रम में सही पर्यायवाची नहीं है?
(A). अलंकार त्र आभूषण, भूषण, गहना
(B). आंसू त्र नयन, तारिका, नीर
(C). इष्ट त्र वांछनीय, अभिप्रेत, अभिष्ट
(D). आडम्बर त्र ढोंग, ठकोसला, पाखंड
Right Answer: A

92. कौनसा क्रम सटीक नहीं है? (विलोम के अर्थ में)
(A). कठोर-कोमल
(B). पंडित-विद्वान
(C). धनात्मक-ऋणात्मक
(D). दाखिल-खारिज
Right Answer: C

93. ‘पुरोगामी’ का विलोम है-
(A). पश्चगामी
(B). उर्ध्वगामी
(C). पतनगामी
(D). अपूर्ण
Right Answer: D

94. ‘DEFACTO का हिन्दी समानार्थी है -
(A). कमी
(B). तथ्यात्मक
(C). वास्तविक
(D). कमजोर
Right Answer: A

95. ‘BROCHURE’ का हिन्दी समकक्ष शब्द है-
(A). आय-व्यय
(B). बजट
(C). सूची
(D). विवरणिका
Right Answer: C

96. ‘विस्थापित’ का अंग्रेजी समकक्ष शब्द है-
(A). DISPLACED
(B). DISPOSAL
(C). DISCLAIM
(D). DISBAND
Right Answer: B

97. कौनसा क्रमांक उचित नहीं है?
(A). बलि - बलिदान, बली - शक्तिशाली
(B). सुर - देवता, शूर - वीर
(C). वसन - बर्तन, व्यसन - मद्यपान
(D). शोक - दुख, शौक - चाव
Right Answer: D

98. किस क्रम में देशज शब्द है?
(A). तमन्ना
(B). भोंदू
(C). अग्नि
(D). अक्षि
Right Answer: B

99. किस क्रम में तत्सम शब्द नहीं है?
(A). घोटक
(B). उष्ट्र
(C). मक्षिका
(D). छतरी
Right Answer: D

100. किस क्रम में तद्भव शब्द है
(A). औष्ठ
(B). उल्लू
(C). वानर
(D). मृत्तिका
Right Answer: D

101. प्रथम पचास प्राकृत संख्याओं का औसत कितना है?
(A). 12.25
(B). 21.25
(C). 25
(D). 25.5
Right Answer: B

102. 20 लड़को के एक समूह के औसत भार की गणना 89.4 किग्रा.की गई बाद मे ज्ञात हुआ कि एक लड़के के 87 किग्रा.भार के स्थान पर 78 किग्रा.पढ़ा गया सहीं औसत भार कितना है?
(A). 88.95 किग्रा.
(B). 89.25 किग्रा.
(C). 89.55 किग्रा.
(D). 89.85 किग्रा.
Right Answer: D

103. एक वर्कशाप में कार्यरत सभी कर्मचारियों का औसत वेतन 8000 रु.है इनमें से 7 अभियंताओं का औसत वेतन ।2000 रु.है तथा शेष कर्मचारियों का औसत वेतन 6000 रु.है। वर्कशाप में कार्यरत सभी कर्मचारियेां की संख्या कितनी है?
(A). 20
(B). 21
(C). 22
(D). 23
Right Answer: B

104. एक सप्ताह के प्रथम चार दिनों का औसत तापमान था अंतिम चार दिनों का औसत तापमान था पूरे सप्ताह का औसत तापमान हो तो चैथे दिन का तापमान कितना है।
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C

105. 3 वर्ष पूर्व एक व्यक्ति, उसकी पत्नी तथा उसके पुत्र की औसत आयु 27 वर्ष थी जबकि 5 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी तथा उसके पुत्र की औसत आयु 20 वर्ष थी उस व्यक्ति की वर्तमान आयु कितनी है ?
(A). 52 वर्ष
(B). 40 वर्ष
(C). 50 वर्ष
(D). 52 वर्ष
Right Answer: C

106. 130 का X% = 11.7 है तो X का मान होगा?
(A). 0.09
(B). 0.9
(C). 9
(D). 90
Right Answer: D

107. 50% अल्कोहल की मात्रा वाले 9 ग्राम शेविंग लोशन में कितने ग्राम पानी मिलाया जाये कि लोशन में एल्कोहल की मात्रा 30% हो जाए?
(A). 4 ग्राम
(B). 5 ग्राम
(C). 6 ग्राम
(D). 7 ग्राम
Right Answer: A

108. किसी वस्तु के मूल्य में 20% कटौती कर दी गई उसेपूर्व मूल्य पर लाने हेतु इस नये मूल्य में कितने प्रतिशत वृद्धि करनी होगी?
(A). 20%
(B).
(C). 24%
(D). 25%
Right Answer: B

109. एक टोकरी में रखे आमों में से 20% खराब है इस टोकरी में खराब आमों की संख्या 35 हो तो कुल आम कितने है?
(A). 175
(B). 160
(C). 180
(D). 170
Right Answer: D

110. एक परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए 40% अंक लाने थे उसने 178 अंक प्राप्त किए तथा 22 अंकों से अनुतीर्ण घोषित किया गया कुल पूर्णांक कितने थे?
(A). 200
(B). 500
(C). 800
(D). 1000
Right Answer: A

111. 1 रु.के 20 की दर से बटन बेचने पर एक दुकानदार को 4% हानि होती है। 20% लाभ कमाने हेतु 1 रु.के कितने की दर से उन्हें बेचा जाना चाहिए?
(A). 25
(B). 24
(C). 20
(D). 16
Right Answer: B

112. एक फल विक्रेता को 36 संतरे बेचने पर 4 संतरों के विक्रय मूल्य के बराबर हानि होती है उसका हानि प्रतिशत कितना है?
(A). 10%
(B).
(C).
(D). 12%
Right Answer: D

113. एक घड़ी 144 रु.में बेची गई यदि लाभ की प्रतिशतता संख्यात्मक रूप से उसके क्रय मूल्य के बराबर हो तो घड़ी का क्रय मूल्य कितना होगा?
(A). 72 रु.
(B). 80 रु.
(C). 90 रु.
(D). 100 रु.
Right Answer: C

114. एक व्यक्ति अपने टाईपराईटर को 5% की हानि पर बेचता है यदि वह इसे 80 रु.अधिक में बेचता तो उसे 5% लाभ होता। टाईपराईटर का क्रय मूल्य कितना है?
(A). 1600 रु.
(B). 1200 रु.
(C). 1000 रु.
(D). 800 रु.
Right Answer: A

115. एक बेईमान दुकानदार अपने सामान को क्रय मूल्य पर ही बेचता है परन्तु वह त्रुटिपूर्ण बाट का प्रयोग करके लाभ कमाता है। दुकानदार 1 किग्रा.के स्थान पर कितना सामान तौलता है?
(A). 960 ग्राम
(B). 940 ग्राम
(C). 900 ग्राम
(D). 870 ग्राम
Right Answer: C

116. सोना पानी से 19 गुना भारी है तथा चांदी पानी से 9 गुना भारी है दोनो धातुओं को किस #2309;नुपात में मिलाया जाए कि नया मिश्रण पानी से 15 गुना भारी हो?
(A). 2: 3
(B). 3: 2
(C). 3: 4
(D). 4: 3
Right Answer: B

117. 5 केले तथा 4 सेबों का मूल्य 3 केले तथा 7 सेबों के मूल्य के बराबर है। एक केले तथा एक सेब के मूल्यों का अनुपात क्या होगा?
(A). 3: 2
(B). 4: 3
(C). 3: 4
(D). 1: 3
Right Answer: A

118. किसी कॉलेज में लड़के तथा लड़कियों का अनुपात 8: 5 है यदि लड़कियों की संख्या 460 होतो कॉलेज में कुल कितने विद्यार्थी है ?
(A). 1316
(B). 1236
(C). 1196
(D). 1072
Right Answer: D

119. कोई धन A, B, C में क्रमशः 2: 5: 9 के अनुपात में बांटा गया यदि A का भाग 2500 रु.हो तो B और C के भागों का अन्तर कितना होगा?
(A). 4000 रु.
(B). 4200 रु.
(C). 4600 रु.
(D). 5000 रु.
Right Answer: C

120. हरि के पास कुछ गायें तथा कुछ मुर्गे है यदि कुल सिरो की संख्या 48 तथा पैरों की संख्या 140 हो तो उसके पास कितने मुर्गे है?
(A). 22
(B). 23
(C). 24
(D). 26
Right Answer: B

121. A तथा B ने 14: 15 के अनुपात में पूँजी लगाकर व्यापार शुरू किया यदि उनके लाभ का अनुपात 7: 6 हो तथा A ने अपना धन ।0 माह के लिए निवेशित किया हो तो B ने अपना धन कितने महीने के लिए निवेश किया?
(A). 6 माह
(B). 7 माह
(C). 8 माह
(D). 9 माह
Right Answer: A

122. तीन चरवाहे A, B, C मिलकर एक चारागाह 2660 रु.में किराये पर लेते है यदि A अपनी 18 गाये 4 महीने, B अपनी 16 गाये 6 महीने तथा C अपनी 14 गाये 7 महीने चराता है तो C को कितना किराया देना होगा?
(A). 980 रु.
(B). 960 रु.
(C). 940 रु.
(D). 920 रु.
Right Answer: C

123. चांदनी ने 45,000 रु.लगाकर एक व्यापार शुरू किया, 6 माह बाद शलज 80,000 रु.लगाकर साझीदार बनी तथा 1 वर्ष बाद प्रकाश 1, 20, 000 रु.लगाकर साझीदार बन गया दो वर्ष के अंत में कुल लाभ का वितरण किस अनुपात में होगा?
(A). 3: 3: 8
(B). 3: 4: 8
(C). 3: 4: 4
(D). 9: 16: 24
Right Answer: D

124. एक साहूकार को ज्ञात हुआ कि ब्याज की दर 8% से होने पर उसकी वार्षिक आय में 61.50 रु.की कमी आ गई यह मूलधन कितना है?
(A). 22,400 रु.
(B). 24,600 रु.
(C). 23,800 रु.
(D). 26,000 रु.
Right Answer: C

125. यदि साधारण ब्याज की एक विशेष दर से कोई धन 6 वर्षो में दुगुना हो जाए तो यह धन कितने वर्षों में तिगुना हो जाएगा?
(A). 12 वर्ष
(B). 15 वर्ष
(C). 18 वर्ष
(D). 14 वर्ष
Right Answer: A

126. A ने 5000 रु.B को 2 वर्ष के लिए तथा 3000 रु.C को 4 वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर उधार दिए से कुल 2200 रु. ब्याज मिला तो ब्याज की वार्षिक दर क्या है ?
(A). 5%
(B). 7%
(C). 8%
(D). 10%
Right Answer: B

127. वह धन कितना है जिसका दूसरे वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 10% वार्षिक दर से 132 रु.हो?
(A). 1000 रु.
(B). 1100 रु.
(C). 1200 रु.
(D). 1300 रु.
Right Answer: A

128. 20,480 रु.का वार्षिक दर से 2 वर्ष 73 दिन का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(A). 3, 636 रु.
(B). 2, 929 रु.
(C). 3, 131 रु.
(D). 2, 828 रु.
Right Answer: D

129. एक त्रिभुजाकार खेत की परिमाप 450 मीटर है तथा उसकी भुजाओ का अनुपात 5: 12: 13 है इस खेत का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A). 6750 वर्ग मी.
(B). 6250 वर्ग मी.
(C). 6350 वर्ग मी.
(D). 6450 वर्ग मी.
Right Answer: C

130. 80 मीटर लम्बे तथा 60 मीटर चैड़े एक आयताकार मैदान के बीचो बीच परस्पर काटती हुई समान चैड़ाई की दो सड़के है यदि सड़कों का क्षेत्रफल 675 वर्ग मी.हो तो प्रत्येक सड़क की चैड़ाई कितनी है?
(A). 4 मी.
(B). 3 मी.
(C). 5 मी.
(D). 2 मी.
Right Answer: B

131. किसी आयताकार खेत की केवल लम्बाई में 50% वृद्धि करने पर इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A). 25%
(B). 37.5%
(C). 40%
(D). 50%
Right Answer: A

132. एक 8 मीटर लम्बे तथा 6 मीटर चैड़े कमरे में 1.6 मी.चौड़ा कालीन बिछाया गया है कालीन की लम्बाई कितनी होगी?
(A). 24 मी.
(B). 36 मी.
(C). 30 मी.
(D). 76.8 मी.
Right Answer: D

133. 70 मी.व्यास के गोलाकार बाग के दो चक्करलगाने में कितना समय लगेगा जबकि यह दूरी 9 किमी/ घ. गति से तय की गई हो?
(A). 2 मि. 56सै.
(B). 2 मि. 18सै.
(C). 2 मि.28 सै.
(D). 2 मिनट
Right Answer: D

134. दो वृत्तों के व्यासों का योग 35 मीटर है तथा इनकी परिधियों का अन्तर 22 मीटर है छोटे वृत्त की त्रिज्या क्या होगी?
(A). 3.5 मी.
(B). 7 मी.
(C). 10.5 मी.
(D). 14 मी.
Right Answer: C

135. sin2A = 2sinA है तो A किसके बराबर होगा ?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C

136. यदि Tan A = cot Bहो तो A+B का मान कितना होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: A

137. sin A निम्न में से किसके बराबर होगा ?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C

138. का मान कितना होगा?
(A). 0
(B). 1
(C). 2
(D). 3
Right Answer: B

139. का मान होगा-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: A

140. यदि cos हो तो θ का मान होगा-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D

141. का मान कितना होगा?
(A). 0
(B). 1
(C). 2
(D). 3
Right Answer: C

142. का मान क्या होगा?
(A). 0
(B). 1
(C). 4
(D). 3
Right Answer: D

143. किसी मीनार की छाया उसकी ऊँचाई के बराबर है तो सूर्य का उन्नयन कोण कितना है?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C

144. सूर्य का उन्नयन कोण हो, तो 12 मीटर ऊँचे वृक्ष की छाया की लम्बाई कितनी होगी?
(A). मी.
(B). मी.
(C). 12 मी.
(D). मी.
Right Answer: A

145. 15 मीटर ऊँचे नदी के पुल से एक नाव का अवनमन कोण है यदि नाव 6 किमी./घंटा की चाल से आ रही है तो वह पुल के नीचे कितने समय में पहुंचेगी?
(A). सैकण्ड
(B). सैकण्ड
(C). सैकण्ड
(D). 9 सैकण्ड
Right Answer: C

146. एक प्रकाश स्तम्भ की चोटी का उन्नयन कोण उसके आधार से 20 मी.की दूरी पर स्थित एक बिन्दू से है प्रकाश स्तम्भ की ऊँचाई क्या होगी?
(A). 10 मी.
(B). 20 मी.
(C). मी.
(D). 40 मी.
Right Answer: D

147.

  का मान बराबर है-


(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D

148. किसी मूलधन पर 9% वार्षिक दर से 2 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज 1128.60 रु. है वह मूलधन क्या है ? (ब्याज वार्षिक देय है)
(A). 3500 रु.
(B). 4500 रु.
(C). 5000 रु.
(D). 6000 रु.
Right Answer: C

149. 15: 19 के अनुपात के दोनो पदो में से कौनसी संख्या घटानी चाहिए जिससे अनुपात 3: 4 हो जाए?
(A). 21
(B). 2
(C). 3
(D). 4
Right Answer: A

150. सेब का भाव 25 रु.प्रति किलो से बढ़कर 30 रु.प्रति किलो हो गया। एक व्यक्ति खपत में कितनी प्रतिशत कमी करे जिससे उसका खर्चा स्थिर रहे?
(A).
(B).
(C).
(D).

Right Answer: D



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.