Logo
 

Patwari Solved Question Paper haminpur.com


1. भारतीय संविधान के विकास की प्रक्रिया का प्रारम्भिक चरण है -


(A). रेग्यूलेटिंग ऐक्ट 1773
(B). चार्टर ऐक्ट 1813
(C). मॉर्लेमिण्टो सुधार अधिनियम 1909
(D). भारत सरकार अधिनियम 1858
Right Answer: A

2. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव की पद्धति कहलाती है -
(A). एकत्रित मत पद्धति
(B). एकल संक्रमणीय मत पद्धति
(C). सीमित मत पद्धति
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: B

3. सर्वशिक्षा अभियान में राज्य सरकार कुल व्यय का कितना प्रतिशत वहन करती है?
(A). 10 प्रतिशत
(B). 30 प्रतिशत
(C). 25 प्रतिशत
(D). 15 प्रतिशत
Right Answer: C

4. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं-
(A). श्री अशोक गहलोत
(B). श्री अरूण चतुर्वेदी
(C). शिवराज पाटिल
(D). श्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत
Right Answer: D

5. राजस्थान सरकार ने ‘स्वास्थ्य बीमा’योजना कब लागू की?
(A). दिसम्बर 6, 2005 से
(B). जनवरी 1, 2005 से
(C). अगस्त 15, 2006 से
(D). अप्रैल 19, 2007 से
Right Answer: &

6. केन्द्रीय बजट 2011-2012 के अनुसार व्यक्तिगत आयकर की छूट सीमा कितनी है?
(A). 1, 60,000 रूपये
(B). 1, 80,000 रूपये
(C). 2, 00,000 रूपये
(D). 1, 7 0,000 रूपये
Right Answer: B

7. राष्ट्रीय पंचायत दिवस किस दिन मनाया गया है?
(A). 5 मई, 2010
(B). 24 अप्रैल, 2010
(C). 1 अप्रैल, 2010
(D). 1 मई, 2010
Right Answer: &

8. देश का पहला ‘वेस्ट गैस’ पर आधारित पावर प्लांट कहां लगाया जा रहा है?
(A). जोधपुर में
(B). ब्यावर में
(C). उदयपुर में
(D). सूरतगढ़ में
Right Answer: &

9. अक्षत कौशल योजना क्या है?
(A). बेरोजगार युवकों को भत्ता प्रदान करने की।
(B). बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की।
(C). बेरोजगार युवकों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने की।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: C

10. अन्त्योदय योजना कब और किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?
(A). 6 मार्च 2001 को केन्द्र सरकार द्वारा।
(B). 1 नवम्बर 2002 को राज्य सरकार द्वारा।
(C). 6 दिसम्बर 2003 को केन्द्र सरकार द्वारा।
(D). 19 अप्रैल 2002 को राज्य सरकार द्वारा।
Right Answer: A

11. 1899-1900 का अकाल था-
(A). अन्नकाल
(B). त्रिकाल
(C). जलकाल
(D). तिन्काल
Right Answer: B

12. पालनहार योजना सम्बन्धित है -
(A). अनुसूचित जनजाति के बच्चों से।
(B). अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों से।
(C). अनुसूचित जाति के बच्चों से।
(D). अल्प संख्यक वर्ग के बच्चों से।
Right Answer: C

13. समग्र आवास योजना के तहत राज्य के किस स्थान का चयन किया गया है?
(A). दूदू (जयपुर)
(B). फलौदी (जोधपुर)
(C). आसपुर (डूंगरपुर)
(D). पोकरन (जैसलमेर)
Right Answer: A

14. राज्य सरकार के किसी विभाग का राजनैतिक प्रमुख कौन होता है?
(A). राज्यपाल
(B). मुख्यमंत्री
(C). मंत्री
(D). मुख्य सचिव
Right Answer: C

15. राज्य सरकार के मुख्य सचिव की नियुक्ति कौन करता है?
(A). राज्यपाल
(B). मुख्यमंत्री
(C). विधानसभा अध्यक्ष
(D). राष्ट्रपति
Right Answer: B

16. राज्य सरकार के सचिव किस सेवा से सम्बन्धित होते है?
(A). भारतीय प्रशासनिक सेवा से।
(B). राजस्थान प्रशासनिक सेवा से।
(C). सचिवालय सेवा से।
(D). भारतीय पुलिस सेवा से।
Right Answer: A

17. जनपद प्रशासन का प्रधान होता है -
(A). मुख्य सचिव
(B). जिलाधीश
(C). जिला प्रमुख
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B

18. प्रशासनिक दृष्टि से जिले को विभाजित किया जाता है -
(A). उपखण्डों में
(B). तहसीलों में
(C). संभागों में
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

19. उपखण्ड अधिकारी का निम्न में से कौन सा दायित्व नहीं है?
(A). उपखण्ड के क ̀षि उत्पादन का आकलन करना।
(B). सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकना।
(C). भू-राजस्व वसूली के संबंध में निर्देश प्रदान करना।
(D). जिला प्रशासन को दिशा निर्देश देना।
Right Answer: D

20. सरपंच के चुनाव में भाग लेते हैं -
(A). ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित पंच।
(B). पंचायत क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता।
(C). गाँव के सभी प्रबुद्ध नागरिक।
(D). इनमें से कोई नहीं।
Right Answer: B

21. स्थानीय स्वशासन संविधान की किस सूची का विषय है?
(A). राज्य सूची
(B). केन्द्रीय सूची
(C). समवर्ती सूची
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

22. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है -
(A). जोधपुर
(B). जैसलमेर
(C). बीकानेर
(D). जयपुर
Right Answer: B

23. राजस्थान में भूमि की उर्वरकता बढ़ाने के लिए कौनसी फसल उगाई जाती है?
(A). मूंग
(B). अफीम
(C). बाजरा
(D). उड़द
Right Answer: A

24. माही कंचन किस फसल की किस्म है?
(A). मक्का
(B). बाजरा
(C). मोठ
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

25. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A). अलवर
(B). जोधपुर
(C). झालावाड़
(D). बीकानेर
Right Answer: C

26. राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है -
(A). जयसमंद (उदयपुर)
(B). राजसमंद झील
(C). पिछौला झील (उदयपुर)
(D). आनासागर झील (अजमेर)
Right Answer: A

27. राजस्थान की प्राचीन प्राकृतिक झील है -
(A). फतहसागर झील
(B). पुष्कर झील
(C). कायलाना झील
(D). पिछौला झील
Right Answer: B

28. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र सेवर (भरतपुर) की स्थापना हुई -
(A). जुलाई, 5, 1993 को
(B). अगस्त, 15, 1994 को
(C). अक्टूबर, 20, 1993 को
(D). फरवरी, 10, 2002 को
Right Answer: C

29. राजस्थान का लगभग कितना प्रतिशत भू-भाग मरूस्थलीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(A). 72.05 प्रतिशत भू-भाग
(B). 61.11 प्रतिशत भू-भाग
(C). 73.02 प्रतिशत भू-भाग
(D). 58.03 प्रतिशत भू-भाग
Right Answer: B

30. सर्वप्रथम भू-मापन में जरीब का उपयोग कब हुआ?
(A). सम्राट अकबर के समय
(B). ईस्ट इंडिया कंपनी के समय
(C). सम्राट जहांगीर के समय
(D). सम्राट औरंगजेब के समय
Right Answer: A

31. रेवेन्यू चेन अथवा जरीब की लम्बाई कितनी होती है?
(A). 30 फीट
(B). 33 फीट
(C). 33.5 फीट
(D). 32.08 फीट
Right Answer: B

32. एक बीघा में कितने वर्गगज होते है?
(A). 1936 वर्गगज
(B). 1934 वर्गगज
(C). 1935 वर्गगज
(D). 1932 वर्गगज
Right Answer: A

33. राजस्थानी बोलियों का सर्वप्रथम विवरणात्मक वर्णन किसने किया?
(A). कर्नल VWkड
(B). मुहणोत नैणसी
(C). सरजार्ज अब्राहम गियर्सन
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: C

34. अकबर के नवरत्नों में से राजस्थान के कौन से कवि थे?
(A). कवि कल्लोल
(B). अबुल फजल
(C). बदायूँनी
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B

35. राजस्थान का प्रमुख लोकनृत्य है-
(A). घूमर
(B). तेरहताली
(C). कालबेलिया
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

36. राजस्थान की सबसे प्राचीन ख्यात है -
(A). मुहणोत नैणसी री ख्यात
(B). बांकीदास री ख्यात
(C). दयालदास री ख्यात
(D). मारवाड़ परगना री विगत
Right Answer: A

37. धु्रपद गायकी का आरंभ किसके शासनकाल में हुआ?
(A). राजा मानसिंह तोमर
(B). राजा मिर्जा जयसिंह
(C). राजा भगवन्त दास
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

38. राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विधा कौनसी है?
(A). ख्याल
(B). नौटंकी
(C). रामलीला
(D). रम्मत
Right Answer: A

39. ढोलामारू लोकगीत है-
(A). सिरोही का
(B). जोधपुर का
(C). बीकानेर का
(D). उदयपुर का
Right Answer: A

40. किस सन्त के चमत्कारों से प्रभावित होकर सुल्तान सिकन्दर लोदी ने उन्हें जागीर प्रदान की?
(A). लाल दास जी
(B). जसनाथ जी
(C). जाम्भो जी
(D). दादूदयाल जी
Right Answer: B

41. बाणगंगा मेला कहाँ भरता है?
(A). चित्तौड़गढ़
(B). भीलवाड़ा
(C). उदयपुर
(D). जयपुर
Right Answer: D

42. बणी-ठणी चित्रित ग्रन्थ किसकी रचना है?
(A). निहालचंद
(B). अमरचंद
(C). हीरानंद
(D). डालू
Right Answer: A

43. मेवाड़ की राजकुमारी कृष्णाकुमारी, जिसके विवाह के कारण जयपुर एवं जोधपुर के मध्य संघर्ष हुआ, किसकी पुत्री थी?
(A). महाराणा भीमसिंह
(B). महाराणा जगतसिंह द्वितीय
(C). महाराणा उदयसिंह
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

44. टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था -
(A). अमीर खां पिंडारी
(B). नवाब मोहम्मद शाह
(C). गुलाब खां कायमखानी
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

45. पद्मिनी किसकी पुत्री थी?
(A). मेवाड़ नरेश राजसिंह की
(B). जोधपुर नरेश राव जोधा
(C). सिंहल द्वीप नरेश गंधर्वसेन की
(D). आमेर नरेश भारमल की
Right Answer: C

46. निम्न में से किस शासक का संघर्ष मुगलों से नहीं हुआ?
(A). महाराणा सांगा
(B). महाराणा प्रताप
(C). महाराणा कुंभा
(D). महाराणा अमरसिंह
Right Answer: C

47. सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में कहा जाता है -
(A). उपारलागाद
(B). भाकर
(C). डूंगर
(D). सांगलिया
Right Answer: B

48. शेखावाटी क्षेत्र किस प्रकार के चित्रों के लिए प्रसिद्ध
है?
(A). मांडणा
(B). बणी ठणी के चित्र के लिए
(C). भित्ति चित्रों के लिए
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: C

49. जाटों का प्लेटो (अफलातून) किसे कहा जाता है?
(A). सूरजमल को
(B). बदनसिंह को
(C). महाराजा जवाहर सिंह को
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

50. आमेर का कच्छवाहा वंश अपने आपको किसका
वंशज मानता है?
(A). लक्ष्मण का
(B). लव का
(C). कुश का
(D). वासुदेव का
Right Answer: C

51. किस क्रमांक में अघोष व्यंजन है?
(A). य, र
(B). व, ह
(C). ड, ण
(D). श, स
Right Answer: D

52. किस व्यंजन के उच्चारण में जिहृा तालु से नहीं टकराती है?
(A). च
(B). य
(C). घ
(D). श
Right Answer: C

53. ‘सामने जो बड़ा महल दिखाई दे रहा है, वह मेरा है।’इसमें कौन-सा सर्वनाम है?
(A). पुरूष वाचक
(B). निश्चय वाचक
(C). अनिश्चय वाचक
(D). निज वाचक
Right Answer: B

54. ‘उसने चाकू से फल काटे’ में कौन-सा कारक है?
(A). सम्प्रदान कारक
(B). संबंध कारक
(C). अपादान कारक
(D). करण कारक
Right Answer: D

55. किस शब्द में अव्ययीभाव समास है?
(A). यावज्जीवन
(B). ईश्वरदत्त
(C). मुहँमाँगा
(D). हथकड़ी
Right Answer: A

56. ‘नीलकंठ’ में कौन-सा समास है?
(A). बहुब्रीहि
(B). द्विगु
(C). अव्ययीभाव
(D). द्वन्द्व
Right Answer: A

57. समास के कितने भेद होते है?
(A). पाँच
(B). तीन
(C). सात
(D). छः
Right Answer: D

58. ‘वनमानुस’ में कौन-सा समास है?
(A). द्वन्द्व
(B). तत्पुरूष
(C). बहुव्रीहि
(D). द्विगु
Right Answer: B

59. किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है?
(A). रैली में लाखों लोग पहुँचे।
(B). थोड़ा दूध लाया हूँ।
(C). किताब के थोड़े पन्ने बाकी हैं।
(D). वह खम्भा गिर जाएगा।
Right Answer: D

60. किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नहीं है?
(A). बच्चे फिल्म देख रहे हैं।
(B). रजत दूध पी रहा है।
(C). मनीषा ने कार खरीदी।
(D). मोर नाचता है।
Right Answer: D

61. किस शब्द में ‘अति’ उपसर्ग लगा है?
(A). अत्युत्तम
(B). अन्तर्यामी
(C). अध्यापक
(D). अभ्युदय
Right Answer: A

62. किस शब्द में ‘अधि’ उपसर्ग नहीं लगा है?
(A). अध्यादेश
(B). अधिपति
(C). अधिग्रहण
(D). अधोमुख
Right Answer: D

63. किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग नहीं लगा है?
(A). अन्विति
(B). अन्वेषण
(C). अनन्त
(D). अनुज्ञा
Right Answer: C

64. किस शब्द में ‘सम्’ उपसर्ग नहीं लगा है?
(A). समर्थ
(B). संतोष
(C). संस्कृत
(D). सज्जन
Right Answer: D

65. ‘आई’ प्रत्यय से कौन-सा शब्द नहीं बना है?
(A). लिखाई
(B). लड़ाई
(C). चलनी
(D). चढ़ाई
Right Answer: C

66. ‘आहट’ प्रत्यय से कौन-सा शब्द नहीं बना है?
(A). रूकावट
(B). कड़वाहट
(C). चिल्लाहट
(D). घबराहट
Right Answer: A

67. ‘पावक’ में कौन-सी संधि है?
(A). यण संधि
(B). अयादि संधि
(C). विसर्ग संधि
(D). व्यंजन संधि
Right Answer: B

68. ‘विपज्जाल’ में कौन-सी संधि है?
(A). व्यंजन संधि
(B). वृद्धि संधि
(C). दीर्घ संधि
(D). गुण संधि
Right Answer: A

69. ‘प्रत्युपकार में कौन-सी संधि है?
(A). व्यंजन संधि
(B). विसर्ग संधि
(C). गुण संधि
(D). यण संधि
Right Answer: D

70. ‘नयन में कौन-सी संधि है?
(A). अयादि
(B). गुण
(C). वृद्धि
(D). यण
Right Answer: A

71. ‘अपनी पगड़ी अपने हाथ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(A). अपना सम्मान बचाना अपने हाथ में होता है।
(B). अपनी पगड़ी स्वयं संभालना।
(C). अपनी पगड़ी स्वयं पहनना।
(D). पगड़ी को हाथ में सुरक्षित रखना।
Right Answer: A

72. ‘आ बैल मुझे मार लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(A). बैल को जानबूझकर मारना।
(B). बैल को मारने के लिए आमंत्रित करना।
(C). जानबूझकर आफत मोल लेना।
(D). बैल से लड़ाई करना।
Right Answer: C

73. ‘पहाड़ टूट पड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A). व्यक्ति का बड़ी विपत्ति में पड़ जाना।
(B). पहाड़ के नीचे दब जाना।
(C). अपने को असमर्थ मानना।
(D). पर्वत से पत्थर का गिरना।
Right Answer: A

74. ‘जहर का घूँट पीना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A). गलत कार्य करना।
(B). भूल से विष पी लेना।
(C). असह्य स्थिति को भी सह लेना।
(D). कठिन काम करना।
Right Answer: C

75. किस क्रमांक में सभी शुद्ध है?
(A). ऐतिहासिक, अलौकिक
(B). कँगन, कँगाल
(C). कँचन, देहिक
(D). इतिहासिक, अलोकिक
Right Answer: A

76. किस क्रमांक में सभी शुद्ध है?
(A). संतुष्ट, अनिष्ठ
(B). क्रितज्ञ, विशिष्ठ
(C). प्रशाद, विष
(D). विशिष्ट, श्लिष्ट
Right Answer: D

77. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है?
(A). अभिषेक
(B). अभिसेक
(C). अभिशेक
(D). अभीषेक
Right Answer: A

78. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है?
(A). भोगोलिक
(B). भोगोलीक
(C). भौगोलिक
(D). भूगोलिक
Right Answer: C

79. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है?
(A). आशीर्वाद
(B). आर्शीवाद
(C). आशिर्वाद
(D). आर्शिवाद
Right Answer: A

80. किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(A). मैंने अनेकों एकांकियाँ पढ़ी हैं।
(B). कृष्ण के अनेक नाम हैं।
(C). उसके पास केवल पाँच रूपये मात्र हैं।
(D). पिताजी वापस लौट आए हैं।
Right Answer: B

81. किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(A). न्यायाधीश ने हत्यारे को मृत्युदण्ड दिया।
(B). गत सोमवार वह लंदन जाएगा।
(C). पराधीनता की बेड़ियाँ गले में पड़ी है।
(D). रेडियों की उत्पत्ति किसने की?
Right Answer: A

82. किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(A). जीव कालचक्र के पहिए के नीचे पिस रहा है।
(B). निराशा की किरणें छायी हुई हैं।
(C). मनीषा विदुषी स्त्री है।
(D). खरगोश को काटकर गाजर खिलाओ।
Right Answer: C

83. किस क्रमांक का वाक्य शुद्ध है?
(A). वे जरूर आयेंगे।
(B). रावण की औरत मंदोदरी थी।
(C). कल रात से पक्षी पेड़ में हैं।
(D). घर में केवल एकमात्र टी.वी. है।
Right Answer: A

84. किस क्रमांक का शब्द ̂ स्वर्ग’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A). द्युलोक
(B). नाक
(C). विभावरी
(D). सुरलोक
Right Answer: C

85. किस क्रमांक का शब्द ‘सर्प’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A). कुरंग
(B). व्याल
(C). पन्नग
(D). अहि
Right Answer: A

86. ‘उपेक्षा’ का सही विलोम है-
(A). सम्मान
(B). अपेक्षा
(C). अपमान
(D). तिरस्कार
Right Answer: B

87. ‘संकीर्ण’ का सही विलोम है-
(A). संकुचित
(B). गहरा
(C). संकुचन
(D). विस्तीर्ण
Right Answer: D

88. ‘Ability के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(A). उत्तम
(B). सर्वोत्तम
(C). योग्यता
(D). अच्छा
Right Answer: C

89. ‘Academic’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(A). शिक्षास्थल
(B). शैक्षणिक
(C). संस्था
(D). परिषद्
Right Answer: B

90. Accountability के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(A). जवाबदेही
(B). उत्तरदायी
(C). जवाब
(D). प्रश्नकर्ता
Right Answer: A

91. Honorry के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(A). वैतनिक
(B). अवैतनिक
(C). वेतनयुक्त
(D). वेतनसहित
Right Answer: B

92. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी है?
(A). 344
(B). 342
(C). 347
(D). 343
Right Answer: D

93. किस क्रमांक में ‘अंब-अंबु’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). माता-जल
(B). पृथ्वी-आकाश
(C). जल-माता
(D). माता-पृथ्वी
Right Answer: A

94. किस क्रमांक में ‘प्रसाद-प्रासाद’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). फल-कृपा
(B). कृपा-पूजा की सामग्री
(C). कृपा-महल
(D). महल-महानता
Right Answer: C

95. किस क्रमांक में ‘जलज-जलद’ शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है?
(A). सागर-मछली
(B). बादल-मछली
(C). मछली-कमल
(D). कमल-बादल
Right Answer: D

96. किस क्रमांक में मुहावरे का सही अर्थ नहीं है?
(A). गीत गाना - प्रशंसा करना।
(B). चींटी की चाल - बहुत धीमी गति।
(C). छक्कें छुड़ाना - हालत खराब होना।
(D). घर में गंगा बहाना - सुविधा करना ।
Right Answer: C

97. शुद्ध वाक्य का क्रम बताइए -
(A). रवीन्द्रनाथ भारत के एक प्रसिद्ध कवि थे।
(B). रवीन्द्रनाथ एक भारत के प्रसिद्ध कवि थे।
(C). रवीन्द्रनाथ भारत के प्रसिद्ध एक कवि थे।
(D). रवीन्द्रनाथ भारत के एक कवि प्रसिद्ध थे।
Right Answer: C

98. किस क्रमांक में अशुद्ध वाक्य है?
(A). मुंशी प्रेमचंद ने ‘गोदान’ उपन्यास लिखा।
(B). हमें जाना नहीं हैं।
(C). पानी से भरा लोटा लाओ।
(D). यहां ताजा गन्ने का रस मिलता है।
Right Answer: D

99. किस क्रमांक में वाक्यगत सही विराम चिह्न नहीं है?
(A). चलो, चलो भागें यहां से।
(B). अनुशासन हीनता राष्ट्र के लिए घातक है।
(C). काश वह जिन्दा होता।
(D). क्या तुम दिल्ली जा रहे हो?
Right Answer: C

100. किस शब्द-युग्म में सही अर्थ भेद नहीं है?
(A). गोत्र - गोत्रा - वंश और पृथ्वी
(B). जरा - ज़रा - थोड़ा और बुढ़ापा
(C). तप - ताप - तपस्या और गर्मी
(D). द्रव - द्रव्य - तरल पदार्थ और धन
Right Answer: B

101. नौ छात्रों के समूह की औसत आयु 16 वर्ष है, 36 वर्ष की आयु के अध्यापक को समूह में शामिल किए जाने पर उनकी औसत आयु में कितनी वृद्धि हो जाएगी?
(A). 4 वर्ष
(B). वर्ष
(C). 1 वर्ष
(D). 2 वर्ष
Right Answer: D

102. 20 लड़कों के एक समूह की औसत भार गणना 89.4 किग्रा. की गई बाद में ज्ञात हुआ कि एक लड़कें के 87 किग्रा. भार के स्थान पर 78 किग्रा. पढ़ा गया सही औसत भार कितना है?
(A). 88.95 किग्रा.
(B). 89.25 किग्रा.
(C). 89.55 किग्रा.
(D). 89.85 किग्रा.
Right Answer: D

103. तीन लड़कों की औसत आयु 16 वर्ष है यदि उनकी आयु का अनुपात 4: 5: 7 हो तो सबसे छोटे लड़के की आयु कितनी है?
(A). 8 वर्ष
(B). 9 वर्ष
(C). 12 वर्ष
(D). 16 वर्ष
Right Answer: C

104. 19वीं पारी में 98 रन बनाकर एक क्रिकेट खिलाड़ी की औसत रन संख्या में 4 रनों की वृद्धि हो गई। 19 पारियों के बाद उसकी औसत रन संख्या क्या होगी?
(A). 26
(B). 25
(C). 24
(D). 23
Right Answer: A

105. यदि हो तो a तथा b का औसत क्या होगा?
(A). 6
(B). 7
(C). 14
(D). 36
Right Answer: B

106. एक आयत की लम्बाई में 20% वृद्धि करने तथा चैड़ाई में 20% कमी कर देने पर इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत कमी आएगी?
(A). 0.8%
(B). 1.2%
(C). 4%
(D). 8%
Right Answer: C

107. एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे एक उम्मीदवार 30 प्रतिशत मत लेकर 16,000 मतों से हार गया कुल कितने मत पड़े?
(A). 24,000
(B). 28,000
(C). 30,000
(D). 40,000
Right Answer: D

108. एक मकान का मूल्य 5, 00,000 रूपये है तथा इसके मूल्य में 10% प्रतिवर्ष कमी आती है कितने वर्ष में इसका मूल्य 3, 64,500 रूपये हो जाएगा?
(A). 3 वर्ष
(B). 4 वर्ष
(C). 5 वर्ष
(D). 6 वर्ष
Right Answer: A

109. का मान दशमलव भिन्न में क्या होगा?
(A). 0.0005
(B). 0.005
(C). 0.05
(D). 0.5
Right Answer: B

110. यदि A की आय B की आय से 30% अधिक है तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(A). 30%
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C

111. चेतन ने एक घोड़ा 8580 रू. में बेचकर 4% लाभ कमाया घोड़े का क्रय मूल्य कितना है?
(A). 8250 रू.
(B). 8260 रू.
(C). 8270 रू.
(D). 8280 रू.
Right Answer: A

112. एक दुकानदार अपने सामान को क्रय मूल्य पर ही बेचता है परन्तु वह 1 किग्रा के स्थान पर 900 ग्राम तोलता है उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए-
(A).
(B). B
(C).
(D).
Right Answer: B

113. एक दुकानदार अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है उसे 8% लाभ कमाने हेतु अंकित मूल्य को क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक रखना होगा?
(A). 10%
(B). 12%
(C). 15%
(D). 20%
Right Answer: D

114. एक सब्जी विक्रेता 1 रू. में 2 की दर से नींबू खरीदकर 3 रू. में 5 की दर से बेचता है उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(A). 10%
(B). 15%
(C). 20%
(D). 25%
Right Answer: C

115. सलीम 90 पैसे प्रति अण्डे की दर से 144 अण्डे खरीदता है इनमें से 20 अण्डे टूट जाते है शेष अण्डो को वह 1.20 रू. प्रति अण्डे की दर से बेच देता है। इससे उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि हुई?
(A). 14.8% लाभ
(B). 12.6% लाभ
(C). 8.5% हानि
(D). 4.8% हानि
Right Answer: A

116. दूध और पानी के 42 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 5:2 है। यदि इस मिश्रण में 3 लीटर पानी और डाल दिया जाए तो नए मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्या होगा?
(A). 1:2
(B). 2:1
(C). 2:3
(D). 3:2
Right Answer: B

117. यदि 2A = 3B तथा 4B = 5C हो तो A: C का मान होगा?
(A). 4:3
(B). 8:15
(C). 3:4
(D). 1:8
Right Answer: D

118. यदि हो तो का मान होगा?
(A). 7
(B). 2
(C).
(D).
Right Answer: B

119. एक थैली में 25 पैसे, 10 पैसे तथा 5 पैसे के सिक्के 1: 2: 3 के अनुपात में हैं यदि थैली में कुल 30 रू. है तो उसमें 5 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है?
(A). 50
(B). 100
(C). 150
(D). 200
Right Answer: C

120. 15: 19 के प्रत्येक पद में से क्या घटाया जाए कि नई संख्याएं 3: 4 के अनुपात में हो जाए?
(A). 3
(B). 5
(C). 6
(D). 9
Right Answer: A

121. A, B, C` ने मिलकर साझे में व्यापार किया तथा क्रमशः 3, 60,000 रू., 3, 78,000 रू. तथा 4,14,000 रू. लगाए वर्ष के अंत में कुल लाभ 3,84,000 रू. में से ब् का भाग कितना होगा?
(A). 1, 38,000 रू.
(B). 1, 25,000 रू.
(C). 1, 32,000 रू.
(D). 1, 84,000 रू.
Right Answer: A

122. एक व्यापार में मोहन ने 5000 रू.4 माह के लिए, सोहन ने 4000 रू.8 माह के लिए तथा राम ने 6000 रू.6 माह के लिए लगाए इन तीनों के लाभ का अनुपात क्या होगा?
(A). 2: 3: 4
(B). 3: 5: 6
(C). 5: 6: 7
(D). 5: 8: 9
Right Answer: D

123. यदि की पूंजी) तब, 4650 रू.के कुल लाभ में से C का भाग कितना है?
(A). 470 रू.
(B). 900 रू.
(C). 1500 रू.
(D). 1750 रू.
Right Answer: B

124. एक राशि साधारण ब्याज पर 10 वर्ष में दुगुनी हो जाती है कितने वर्षों में यह समान ब्याज दर पर तिगुनी हो जाएगी?
(A). 25 वर्ष
(B). 22 वर्ष
(C). 20 वर्ष
(D). 15 वर्ष
Right Answer: C

125. कोई धन साधारण ब्याज की एक विशेष दर पर 3 माह में अपने का हो जाता है ब्याज की वार्षिक दर क्या होगी?
(A). 1%
(B). 2.5%
(C). 5%
(D). 10%
Right Answer: D

126. कितने वर्षों में 18.75% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से कोई धन दुगुना हो जाएगा?
(A). 4 वर्ष 5 माह
(B). 5 वर्ष 4 माह
(C). 6 वर्ष 2 माह
(D). 6 वर्ष 5 माह
Right Answer: B

127. 16000 रू. का 5% वार्षिक दर से 1 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए जबकि ब्याज प्रति छमाही देय हो-
(A). 810 रू.
(B). 820 रू.
(C). 780 रू.
(D). 750 रू.
Right Answer: A

128. किसी धनराशि पर 5% वार्षिक दर से 3 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर 15.25 रू. है वह धनराशि कितनी है?
(A). 2000 रू.
(B). 1000 रू.
(C). 1500 रू.
(D). 2500 रू
Right Answer: A

129. किसी धन पर 5% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 328 रू. है इस धन पर इसी दर से इतने ही समय का साधारण ब्याज क्या होगा?
(A). 550 रू.
(B). 320 रू.
(C). 326 रू.
(D). 522 रू.
Right Answer: B

130. एक पहिये का अर्द्धव्यास 14 सेमी. है 44 किमी. दूरी तय करने में यह कितने चक्कर लगाएगा?
(A). 20,000
(B). 35,000
(C). 50,000
(D). 70,000
Right Answer: C

131. किसी वृत्त की त्रिज्या में 30% कमी करने पर इसके क्षेत्रफल में कितनी कमी आएगी?
(A). 30%
(B). 60%
(C). 45%
(D). 51%
Right Answer: D

132. एक वर्ग की प्रत्येक भुजा में 5 सेमी. की वृद्धि करने पर इसके क्षेत्रफल में 165 वर्ग सेमी की वृद्धि हो जाती है वर्ग की प्रत्येक भुजा कितनी है?
(A). 12 सेमी.
(B). 14 सेमी.
(C). 16 सेमी.
(D). 18 सेमी.
Right Answer: B

133. एक आयत की लम्बाई में 10% वृद्धि तथा चौड़ाई में 10% कमी करने पर नए आयत के क्षेत्रफल में क्या होगा?
(A). न कमी और न ही वृद्धि
(B). 1% की वृद्धि
(C). 1% की कमी
(D). 10% की कमी
Right Answer: A

134. एक समबाहू त्रिभुज का क्षेत्रफल वर्ग सेमी. है इसकी प्रत्येक भुजा की लम्बाई कितनी होगी?
(A). 3 सेमी.
(B). 4 सेमी.
(C). सेमी.
(D). सेमी.
Right Answer: B

135. यदि का मान ज्ञात करो-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: A

136. यदि का मान कितना होगा?
(A). 4
(B).
(C).
(D). 10
Right Answer: B

137. का मान होगा-
(A). 0
(B). 2
(C). 3
(D). 1
Right Answer: D

138. का मान होता है-
(A).
(B).
(C). 1
(D).
Right Answer: C

139. यदि हो तो कोण θ का मान होगा-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D

140. का मान होगा-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: B

141. का मान होगा-
(A). 6
(B). 1
(C). 4
(D). 2
Right Answer: D

142. का सरलतम मान होगा-
(A). 1
(B). 2
(C).
(D).
Right Answer: A

143. का मान होगा-
(A). 5
(B). 2
(C). 1
(D). 6
Right Answer: C

144. मीटर उँची मीनार से मैदान में खड़ी एक साईकिल का अवनमन कोण है साईकिल की मीनार के पाद से दूरी कितनी होगी?
(A). मी.
(B). 150 मी.
(C). 100 मी.
(D). मी.
Right Answer: B

145. सूर्य का उन्नयन कोण ज्ञात करो जबकि एक व्यक्ति की परछाई व्यक्ति की उँचाई से गुणा हो-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: A

146. एक पहाड़ी का ढ़लान क्षैतिज से कोण बनाता है यदि शिखर तक पहुंचने में 500 मीटर चलना पड़ता है तो पहाड़ी की ऊँचाई होगी -
(A). मी.
(B). मी.
(C). मी.
(D). मी.
Right Answer: C

147. का मान होगा -
(A). 0
(B). 1
(C). 2
(D). 3
Right Answer: A

148. का मान ज्ञात कीजिए -
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D

149. का मान कितना होगा?
(A). 0
(B).
(C). 1
(D).
Right Answer: C

150. का मान किसके बराबर होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: B



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.