Logo
 

Patwari Solved Question Paper haminpur.com


1. संविधान का निर्माण कार्य कब सम्पन्न हुआ?
(A). 26 जनवरी, 1950
(B). 11 नवम्बर, 1949
(C). 15 अगस्त, 1947
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: D

2. संविधान में कुल कितने अनुच्छेद मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित है?
(A). 20
(B). 15
(C). 23
(D). 25
Right Answer: C

3. राजस्थान में किन दो शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई है?
(A). उदयपुर एवं अजमेर
(B). अजमेर एवं बीकानेर
(C). भरतपुर एव अजमेर
(D). जयपुर एवं जोधपुर
Right Answer: D

4. 56वें फिल्म फेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड किसे प्रदान किया गया?
(A). करण जौहर
(B). गोविन्द निहलानी
(C). यश चैपड़ा
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

5. इंडीपेक्स, 2011 क्या है?
(A). 12-18 फरवरी 2011 को आयोजित छठी विश्व डाक टिकट प्रदर्शनी
(B). एअर इंडिया शो, 2011
(C). वर्णित दोनों कथन
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

6. मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी योजना कब से लागू हुई है?
(A). 25 नवम्बर, 2010
(B). 20 जनवरी, 2011
(C). 20 जनवरी, 2010
(D). 1 जनवरी, 2011
Right Answer: B

7. राष्ट्रीय दशहरा मेले का आयोजन किस जिले में किया जाता है?
(A). बीकानेर
(B). कोटा
(C). अजमेर
(D). भरतपुर
Right Answer: B

8. ‘पन्नाधाय जीवन अमृत योजना’ कब और किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?
(A). 14 अगस्त, 2006 से भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा।
(B). 15 अगस्त, 2010 से राजस्थान सरकार द्वारा।
(C). 26 जनवरी, 2010 से केंद्र सरकार द्वारा।
(D). इनमें से कोई नहींे।
Right Answer: A

9. निम्न में से किस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति के निर्धनतम तथा मुक्त कराए गए बन्धुआ मजूदरों के लिए निःशुल्क मकान उपलब्ध कराना है?
(A). इन्दिरा आवास योजना
(B). गंगा कल्याण योजना
(C). अन्त्योदय योजना
(D). राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना
Right Answer: A

10. विश्व बैंक ने राज्य की किस परियोजना के लिए 2254 करोड़ रूपए का निर्णय लिया है?
(A). राजस्थान आजीविका परिेयोजना
(B). जलक्षेत्र पुनरूद्धार परियोजना
(C). ग्रामीण सड़क परिेयोजना
(D). वर्णित समस्त योजनाएं
Right Answer: D

11. प्रवासी भारतीय सम्मेलन कब होगा?
(A). 7-9 जनवरी, 2012
(B). 10-15 फरवरी, 2012
(C). 25-26 जनवरी, 2012
(D). 5-6 जनवरी, 2012
Right Answer: A

12. राजस्थान की कौन-सी महिला दुनिया की दस
खूबसूरत महिलाओं में शुमार थी?
(A). राजमाता कृष्णा कुमारी
(B). राजमाता गायत्री देवी
(C). हेमलता राजे
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B

13. राज्य प्रशासन का राजनीतिक प्रमुख होता है-
(A). राज्यपाल
(B). विधानसभा अध्यक्ष
(C). मुख्यमंत्री
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: C

14. आयोजना प्रशासन का प्रमुख दायित्व है -
(A). राज्य की पंचवर्षीय योजनाओं के निरूपण व निष्पादन पर निगरानी एवं मूल्यांकन।
(B). वित्तीय प्रशासन पर नियंत्रण।
(C). अधिकारियों व कर्मचारियेां के पदस्थापन व पदोन्नति आदि से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण।
(D). न्याय प्रदान करना।
Right Answer: A

15. राज्य का 32वाँ जिला कौन-सा बनाया गया था?
(A). हनुमानगढ़
(B). करौली
(C). प्रतापगढ़
(D). धौलपुर
Right Answer: B

16. तहसील मुख्यालय पर
‘ द्वितीय श्रेणी के कार्यपालक दण्डनायक’ के रूप में काम करता है-
(A). तहसीलदार
(B). नायब तहसीलदार
(C). उपखण्ड अधिकारी
(D). सदर कानूनगो
Right Answer: A

17. वर्तमान में राजस्थान में कुल कितनी तहसीले है?
(A). 255
(B). 235
(C). 244
(D). 265
Right Answer: C

18. प्रजातांत्रिक विकेन्द्रीयकरण हेतु सलाह देने के लिए किस समिति का गठन किया गया था?
(A). श्री बलवंत राय मेहता समिति
(B). माथुर आयोग
(C). संयुक्त प्रवर समिति
(D). एम.एल. सिंघवी समिति
Right Answer: A

19. पंचायती राज संस्था का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु है -
(A). 25 वर्ष
(B). 21 वर्ष
(C). 35 वर्ष
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: B

20. राज्य में वर्तमान में कितनी पंचायत समितियां हैं?
(A). 250
(B). 249
(C). 246
(D). 251
Right Answer: B

21. राज्य में तश्तरीनुमा बेसिन में बसा हुआ नगर है -
(A). उदयपुर
(B). भीलवाड़ा
(C). चित्तौड़गढ़
(D). जयपुर
Right Answer: A

22. अरावली पर्वत माला की सर्वाधिक ऊँचाई एवं चैड़ाई किस क्षेत्र में विद्यमान है?
(A). उत्तरी क्षेत्र में
(B). मध्य क्षेत्र में
(C). दक्षिण क्षेत्र में
(D). दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में
Right Answer: D

23. जल में किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती है?
(A). सोडियम क्लोराइड
(B). गन्धक अम्ल
(C). कैल्शियम क्लोराइड
(D). मैग्नीशियम क्लोराइड
Right Answer: A

24. राज्य में सबसे अधिक आरक्षित वन क्षेत्र वाले जिले कौन से हैं?
(A). उदयपुर, सिरोही
(B). उदयपुर, चित्तौड़गढ़
(C). चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर
(D). अलवर, सवाईमाधोपुर
Right Answer: B

25. भरतपुर नहर का निर्माण किस वर्ष में सम्पन्न हुआ?
(A). 1902
(B). 1906
(C). 1908
(D). 1911
Right Answer: &

26. राज्य में कपास उत्पादन के महत्वपूर्ण जिले है-
(A). गंगानगर तथा हनुमानगढ़
(B). बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर
(C). कोटा और बूंदी
(D). अजमेर तथा भीलवाड़ा
Right Answer: A

27. निम्नलिखित में जरीब द्वारा भू-मापन कौन सी वैयक्तिक भूल नहीं है?
(A). सुओं का विस्थापन
(B). जरीब की गलत गिनती करना
(C). दर्ज कराने में गलती करना
(D). फीते की अशुद्ध लम्बाई
Right Answer: B

28. चेन सर्वे अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A). ट्रांईगुलेशन सर्वे
(B). फीता सर्वेक्षण
(C). तिरछा अन्तर्लम्ब
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

29. किसने राजरुपक की भूमिका में डिंगल को राजस्थानी भाषा कहा है?
(A). डॉ. सुमित कुमार चटर्जी ने
(B). उदयराज उज्जवल ने
(C). पं. रामकरण आसोपा ने
(D). नरोत्तम स्वामी ने
Right Answer: C

30. महाराणा कुंभा द्वारा रचित चार नाटकों में कीर्ति स्तम्भ लेख के अनुसार किस भाषा का प्रयोग किया गया था?
(A). मेवाड़ी
(B). नागर
(C). मारवाड़ी
(D). मेवाती
Right Answer: A

31. सोंडवाड़ी, पाटवी, रतलामी, उमठवादी आदि मुख्य उपबोलियां है -
(A). ढूंढ़ाड़ी की
(B). मालवी की
(C). हाड़ौती की
(D). बागड़ी की
Right Answer: B

32. वह लोकदेवता जिसे गोगाजी की भाँति ‘ नागों का देवता ’ के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त है-
(A). तेजाजी
(B). हड़बू जी
(C). भूटिया बाबा
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

33. राजपूत राजाओं के समय कौन सा धर्म अधिक लोकप्रिय हुआ?
(A). हिन्दू
(B). जैन
(C). सिक्ख
(D). इस्लाम
Right Answer: A

34. वीर रस में डिंगल काव्य की रचना का श्रेय किस जाति को है?
(A). गाड़ोलिया
(B). धाकड़
(C). ब्राह्मण
(D). चारण तथा भाटों को
Right Answer: D

35. ‘रूपायन ’ नामक संस्था के संचालक कौन है?
(A). सीताराम लालस
(B). अगर चंद नाहटा
(C). बसीर अहमद मयूख
(D). कोमल कोठारी
Right Answer: &

36. ‘सुगाली माता ’ किसकी कुलदेवी है?
(A). आऊवा के ठाकुर परिवार की
(B). मेवाड़ के महाराजाओं की
(C). आमेर के कच्छवाहों की
(D). जालौर के चैहानों की
Right Answer: A

37. बिना ईसर की गवर कहाँ पूजी जाती है?
(A). जोधपुर
(B). चूरू
(C). उदयपुर
(D). जैसलमेर
Right Answer: D

38. धींगा गवर बेंतमार मेला कब और कहाँ लगता है?
(A). वैशाख शुक्ल चतुर्थी, सियावा में
(B). वैशाख कृष्णा तृतीया, जोधपुर में
(C). वैशाख पूर्णिमा, झालरापाटन में
(D). वैशाख पूर्णिमा, गौमतेश्वर में
Right Answer: B

39. हवामहल का निर्माण करवाया था -
(A). राजा मानसिंह
(B). मिर्जा राजा जयसिंह
(C). सवाई जयसिंह
(D). सवाई प्रतापसिंह
Right Answer: D

40. किस दुर्ग को राजस्थान का ‘ वेल्लोर ’ कहा जाता है?
(A). चोमूहागढ़
(B). भैंसरोडगढ़
(C). सोनारगढ़
(D). धाराधारंगढ़
Right Answer: B

41. राजस्थान में किस घराने ने मीनाकारी को प्रोत्साहित किया?
(A). जयपुर
(B). अलवर
(C). उदयपुर
(D). बीकानेर
Right Answer: A

42. स्त्री पुरूषों को दासों के रूप में रखने की परम्परा को क्या कहते हैं?
(A). जडूला
(B). महर
(C). नाता प्रथा
(D). गोला
Right Answer: D

43. महाराणा अमरसिंह और खुर्रम के मध्य संधि कब हुई?
(A). 5-2-1680
(B). 19-1-1567
(C). 5-2-1615
(D). 5-2-1667
Right Answer: C

44. ‘हरमाड़ा ’ का युद्ध हुआ-
(A). शेरशाह एवं हुमायूं के मध्य।
(B). शेरशाह एवं उदयसिंह के मध्य।
(C). शेरशाह के सेनानायक हाजी खां और उदयसिंह के मध्य।
(D). मालदेव एवं मिर्जा हैदर के मध्य।
Right Answer: C

45. मौर्यकाल में राजस्थान किस जनपद में आता था?
(A). उत्तरी जनपद
(B). पूर्वी जनपद
(C). मध्य जनपद
(D). अपर जनपद
Right Answer: D

46. राजस्थान में ‘ दरियापंथ ‘ का धार्मिक स्थल कहाँ है?
(A). पाली
(B). रैढ़ (टोंक)
(C). सिरोही
(D). कामां
Right Answer: &

47. ‘गढ़बीठली ’ किस किले का लोकप्रिय नाम है?
(A). चित्तौड़गढ़ किला
(B). कुम्भलगढ़ किला
(C). तारागढ़
(D). अचलगढ़
Right Answer: C

48. राजस्थान में ब्लैक बोर्ड कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ?
(A). 1987-88
(B). 1989-90
(C). 1991-92
(D). 1994-95
Right Answer: A

49. प्रसिद्ध बारडोली किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A). डॉ. अम्बेडकर
(B). लाला लाजपत राय
(C). सरदार पटेल
(D). गांधी जी
Right Answer: C

50. क्रान्तिकारी रचना ‘ चेतावनी की चूंगट्या ’ के रचियता थे-
(A). केशरी सिंह बारहठ
(B). श्याम जी कृष्ण वर्मा
(C). दामोदर दास राठी
(D). रावगोपाल सिंह
Right Answer: A

51. किस क्रमांक में मूर्धन्य व्यंजन है?
(A). क, ख, ग, घ, ङ
(B). त, थ, द, ध, न
(C). ट, ठ, ड, ढ, ण
(D). य, र, ल, व
Right Answer: C

52. किस क्रम में वृत्तमुखी स्वर नहीं है?
(A). आ
(B). ऊ
(C). ओ
(D). औ
Right Answer: A

53. किस क्रम में पश्च स्वर है?
(A). ई
(B). उ
(C). ए
(D). ऐ
Right Answer: B

54. ‘क्ष, त्र, ज्ञ ’ है?
(A). मूल स्वर
(B). अनुस्वार
(C). संयुक्त स्वर
(D). संयुक्त व्यंजन
Right Answer: D

55. किस क्रमांक में उत्तम पुरूष का उदाहरण नहीं है?
(A). मैं
(B). उन्हें
(C). हमको
(D). मुझे
Right Answer: B

56. ‘मैं अपना काम स्वयं करता हूँ ’ में रेखांकित में कौनसा सर्वनाम है?
(A). सम्बन्धवाचक
(B). पुरूषवाचक
(C). निजवाचक
(D). निश्चयवाचक
Right Answer: C

57. किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु, घटना या कर्म के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम क्या कहलाते है?
(A). अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(B). निश्चयवाचक सर्वनाम
(C). पुरुषवाचक सर्वनाम
(D). निजवाचक सर्वनाम
Right Answer: B

58. ‘माँ बच्चे को दूध पिला रही है ’ में कौनसा कारक है?
(A). करण कारक
(B). सम्प्रदान कारक
(C). अपादान कारक
(D). कर्म कारक
Right Answer: D

59. किस क्रम में सम्प्रदान कारक है?
(A). हमने चिड़ियाघर में पक्षी देखे।
(B). गरीब के निमित्त वस्त्र दान करो।
(C). साँप को लाठी से मारो।
(D). कलम मेज पर हैं।
Right Answer: B

60. किस क्रम में कर्ता कारक नहीं है?
(A). सचिन क्रिकेट खेल रहा है।
(B). बिजली चमक रही है।
(C). सुरेश ने सूरज को बुलाया।
(D). संजय व्यायाम करता है।
Right Answer: C

61. किस क्रम में करण तत्पुरूष समास नहीं है?
(A). ईश्वरप्रदत्त
(B). गृहागत
(C). हस्तलिखित
(D). भुखमरा
Right Answer: B

62. ‘चक्रपाणि ’ शब्द में कौनसा समास है?
(A). बहुब्रीहि समास
(B). द्वन्द्व समास
(C). कर्मधारय समास
(D). तत्पुरूष समास
Right Answer: A

63. किस क्रम में समास का सही विग्रह नहीं हुआ है?
(A). मुरलीधर - मुरलीधारण करने वाला (कृष्ण)
(B). दोपहर - दो पहरों का समाहार
(C). पतिव्रता - पति का व्रत लेने वाली स्त्री
(D). कनकलता - कनक के समान लता
Right Answer: C

64. किस क्रमांक में विशेषण का भेद नहीं है?
(A). गुणवाचक विशेषण
(B). परिमाणवाचक विशेषण
(C). संख्यावाचक विशेषण
(D). क्रियावाचक विशेषण
Right Answer: D

65. ‘यह लड़का बहुत होशियार है ’ में कौनसा विशेषण है?
(A). सार्वनामिक विशेषण
(B). गुणवाचक विशेषण
(C). परिमाणवाचक विशेषण
(D). संख्यावाचक विशेषण
Right Answer: A

66. किस क्रम में अनिश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण नहीं है?
(A). मुझे कोई पुस्तक दे दीजिए।
(B). किसी ने उसे धमकाया।
(C). वह बहुत समझदार है।
(D). दाल में कुछ काला है।
Right Answer: C

67. किस क्रम में अकर्मक क्रिया नहीं है?
(A). मैं आपका नाम जानता हूँ।
(B). हरभजन फुटबाल खेलता है।
(C). घोड़ा दौड़ रहा है।
(D). बादल घिर रहे हैं।
Right Answer: B

68. ‘लोग रामायण पढ़ते हैं ’ में कौनसी क्रिया है?
(A). सकर्मक क्रिया
(B). अकर्मक क्रिया
(C). प्रेरणार्थक क्रिया
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

69. किस क्रम में सही उपसर्ग नहीं है?
(A). अभीष्ट
(B). उच्छवास
(C). अरोहण
(D). परीक्षा
Right Answer: C

70. किस क्रम में
̂ला ’ उपसर्ग का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(A). लावारिस
(B). लावजह
(C). लाइलाज
(D). लापरवाह
Right Answer: B

71. ‘अन्वेषण ’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?
(A). अनु
(B). अन
(C). अनव्
(D). इनमें से कोई नहीं
Right Answer: A

72. ‘यादृच्छिक ’ शब्द में कौनसा प्रत्यय है?
(A). ईक
(B). इक
(C). छिक
(D). क
Right Answer: B

73. किस क्रम में प्रत्यय का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(A). प्रभविष्णु
(B). पथरैला
(C). तपस्वी
(D). शीघ्रतम
Right Answer: B

74. किस क्रम में गुणवाचक तद्धित प्रत्यय है?
(A). ईष्र्यालु
(B). बबुआ
(C). वैराग्य
(D). घृणास्पद
Right Answer: A

75. ‘बहिरंग ’ शब्द मे कौनसी संधि है?
(A). व्यंजन संधि
(B). दीर्घ संधि
(C). विसर्ग संधि
(D). गुण संधि
Right Answer: C

76. ‘अनुष्ठान ’ का संधि-विच्छेद होगा-
(A). अनु़+ठान
(B). अनु़+स्थान
(C). अनु़+थान
(D). अनुः+ठान
Right Answer: B

77. किस क्रम में उचित संधि-विच्छेद नहीं है?
(A). सम्+ विधान
(B). धनम्+ जय
(C). सम्+ निधि
(D). दिक्+ नाथ
Right Answer: C

78. कौनसा क्रम उचित प्रतीत होता है?
(A). परम्+ तु=परन्तु
(B). वाड़्+मय=वाड्.मय
(C). षट् +मुख=षटमुख
(D). सद्+वेग=सदवेग
Right Answer: A

79. किस क्रम मे गुण संधि नहीं है?
(A). हितेच्छा
(B). प्रेषिति
(C). मानवेतर
(D). भूध्र्व
Right Answer: D

80. ‘जिसका काम उसी को साजै ’ लोकोक्ति का सही अर्थ किस क्रम में है?
(A). जिसका जो काम है, वही उसे अच्छी तरह से कर सकता है।
(B). काम करने वाला ही सुशोभित होता है।
(C). जिसको जो कार्य दिया जाये वही करे।
(D). अच्छा काम सजता है।
Right Answer: A

81. किस क्रम में लोकोक्ति नहीं है?
(A). ढ़ाक के तीन पात।
(B). तबेले की बला बंदर के सिर।
(C). चींटी के पर निकलना।
(D). तू डाल-डाल, मैं पात-पात।
Right Answer: C

82. ‘खुशियाँ मनाना ’ किस मुहावरे का अर्थ है?
(A). घूरे के दिन फिरना।
(B). घी के दीपक जलाना।
(C). घर में गंगा बहना।
(D). उपर्युक्त सभी।
Right Answer: B

83. कौनसा क्रम सही नहीं है?
(A). गाँठ बाँधना = मुहावरा
(B). चुल्लू भर पानी में डूबना = मुहावरा
(C). उल्टे बाँस बरेली को = मुहावरा
(D). ऊँट किस करवट बैठता है = लोकोक्ति
Right Answer: C

84. किस क्रम में अशुद्ध वर्तनी है?
(A). इन्द्रा
(B). उद्योग
(C). अधीन
(D). क्षिति
Right Answer: A

85. किस क्रम में शुद्ध वर्तनी है?
(A). यह सभी
(B). कुर्म
(C). कुमुदिनी
(D). कोमलांगिनी
Right Answer: C

86. किस क्रम में वाक्य शुद्ध है?
(A). मुझे भारी दुःख हुआ।
(B). व्याकरण के बहुत मुद्दे चिंतनीय हैं।
(C). आकाश में दीर्घकाय बादल छा रहे हैं।
(D). कोयल का बोलना मन को अच्छा लगता है।
Right Answer: B

87. ‘पुस्तकों में यह बहुत श्रेष्ठ है ’ वाक्य में किस तरह की अशुद्धि है?
(A). विशेषण सम्बन्धी अशुद्धि
(B). क्रियापद सम्बन्धी अशुद्धि
(C). कारक सम्बन्धी अशुद्धि
(D). लिंग सम्बन्धी अशुद्धि
Right Answer: A

88. किस क्रम में विराम चिह्न का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(A). जब मेरा मित्र आया, मैं सो रहा था।
(B). अध्यक्ष महोदय, हमारी बात सुनिए?
(C). क्या कोई तारे गिन सकता है?
(D). मद्यपान शरीर और आत्मा का नाश करता है।
Right Answer: B

89. (Λ) कोष्ठक में दिया गया चिह्न किसका है?
(A). योजक चिह्न
(B). लाघव चिह्न
(C). निर्देशक चिह्न
(D). हंसपद या त्रुटिपूरक चिह्न
Right Answer: D

90. ‘नैसर्गिक ’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है?
(A). स्वाभाविक
(B). प्राकृतिक
(C). बनावटी
(D). कुदरती
Right Answer: C

91. किस क्रम में सही पर्याय नहीं है?
(A). दिन-वासर, दिवस, दिवा
(B). दूध-नीर, जल, पावस
(C). तरू-वृक्ष, विटप, पादप
(D). मयूर-मोर, शिखी, केकी
Right Answer: B

92. किस क्रम में विलोम उचित नहीं है?
(A). निंद्य-स्तुत्य
(B). पतिव्रता-कुलटा
(C). परितोष-संतोष
(D). नत-उन्नत
Right Answer: C

93. किस क्रम में ‘ यथार्थ ’ का विलोम नहीं है?
(A). आदर्श
(B). मिथ्या
(C). कल्पित
(D). सत्य
Right Answer: D

94. समश्रुत शब्द ‘ पृथा-प्रथा ’ का किस क्रम में सटीक अर्थ है?
(A). कुंती-रीति
(B). अलग-रिवाज
(C). नाम-ढाल
(D). अलग-विलग
Right Answer: A

95. ‘PROSECUTE’ शब्द का हिन्दी समानार्थी किस क्रम में है?
(A). उपबंध
(B). व्यवस्था करना
(C). अभियोग चलाना
(D). अनुसरण
Right Answer: C

96. वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धि से युक्त कौन सा शब्द है?
(A). अनुकूल
(B). वापिस
(C). मण्डल
(D). क्षुद्र
Right Answer: B

97. किस शब्द युग्म में सही अर्थ भेद नहीं है?
(A). अवलंब - अविलंब - सहारा और बिना रुके
(B). आसन्न - आसन - निकट और बैठने का स्थल
(C). अलि - अली - सखी और भँवरा
(D). अतल - अतुल - गहरा और बड़ा, काफी ।
Right Answer: C

98. किस क्रमांक में सभी अशुद्ध शब्द है?
(A). फरियाद, क्रेज़ी, ज़हर, ज़र्रा।
(B). कॉमन, डॉलर, कॉटन, फॉर्म।
(C). एक्य, अतिथि, चिन्ह, प्रशाद।
(D). तदुपरान्त, परमात्मा, जगन्नाथ, प्रौढ़।
Right Answer: &

99. कौन सा शब्द तद्भव नहीं है?
(A). सूरज
(B). पंछी
(C). दूध
(D). पुत्र
Right Answer: D

100. किस क्रमांक में सभी शब्द तत्सम नहीं है -
(A). अमूल्य, देत, दधि, स्वर्ण।
(B). आम्र, स्वर्ण, कुपुत्र, कर्ण।
(C). ओष्ठ, जिह्वा, हस्त, प्रस्तर।
(D). अक्षि, मुँह, क्षेत्र, पूत।
Right Answer: D

101. एक क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों की आयु क्रमशः 18 वर्ष तथा 20 वर्ष है, उनके स्थान पर दो नये खिलाड़ी ने से क्रिकेट टीम की औसत आयु में 2 माह की वृद्धि हो जाती है, दो नये खिलाड़ियों की औसत आयु कितनी है?
(A). 19 वर्ष 1 माह
(B). 19 वर्ष 9 माह
(C). 19 वर्ष 11 माह
(D). 19 वर्ष 5 माह
Right Answer: C

102. किसी परीक्षा में छात्र तथा छात्राओं का औसत प्राप्तांक क्रमशः 71 तथा 73 है। समस्त विद्यार्थियों के औसत प्राप्तांक 71.8 है। छात्रों तथा छात्राओं का अनुपात क्या है?
(A). 3: 2
(B). 5: 2
(C). 4: 5
(D). 3: 5
Right Answer: A

103. आठ लड़कों के समूह में से एक लड़का चला गया तथा 56 किग्रा. भार वाला नया लड़का समूह में सम्मिलित हो गया इससे समूह के औसत भर में 2.5 किग्रा. की वृद्धि हो गई। समूह से जाने वाले लड़के का भार कितना था?
(A). 38.5 किग्रा.
(B). 38 किग्रा.
(C). 36.5 किग्रा.
(D). 36 किग्रा.
Right Answer: D

104. 24 छात्रों तथा 1 अध्यापक की औसत आयु 16 वर्ष है यदि अध्यापक की आयु छोड़ दें तो औसत आयु 1 वर्ष घट जाती है। अध्यापक की आयु कितनी है?
(A). 39 वर्ष
(B). 40 वर्ष
(C). 41 वर्ष
(D). 42 वर्ष
Right Answer: B

105. 50 तक की सभी सम प्राकृत संख्याओं का औसत कितना है?
(A). 24
(B). 25
(C). 26
(D). 27
Right Answer: C

106. हो तो ग का मान ज्ञात करो-
(A). 46
(B). 98
(C). 24
(D). 48
Right Answer: D

107. किसी भिन्न के अंश में 350% वृद्धि करने तथा इस भिन्न के हर में 300% वृद्धि करने पर नई भिन्न हो तो मूल भिन्न क्या होगी?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D

108. 75 मिली लीटर, 1.75 लीटर का कितने प्रतिशत है?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: B

109. एक कर्मचारी के वेतन में 40% की कमी कर दी गई कुछ माह बाद उसके वेतन में 50% वृद्धि कर दी गई इससे उसे कितने प्रतिशत हानि हुई?
(A). 10 %
(B). 12 %
(C). 15 %
(D). 21 %
Right Answer: A

110. किसी शहर की जनसंख्या में 4% वार्षिक दर से वृद्धि होती है शहर की वर्तमान जनसंख्या 15000 हो तो 2 वर्ष बाद जनसंख्या कितनी हो जाएगी?
(A). 17280
(B). 16224
(C). 15040
(D). 16200
Right Answer: B

111. एक वस्तु को 450 रु. में बेचने पर 25 % की हानि होती है वह इसे किस मूल्य पर बेचे कि उसे 25 % लाभ हो?
(A). 700 रु.
(B). 750 रु.
(C). 800 रु.
(D). 900 रु.
Right Answer: B

112. संतरे 10 रु. के 5 की दर से खरीदकर 15 रू. में 6 की दर से बेचे जाते हैं तो लाभ प्रतिशतता कितनी है?
(A). 50 %
(B). 40 %
(C). 30 %
(D). 25 %
Right Answer: D

113. किसी घड़ी के अंकित मूल्य पर 10% की छूट देने के बाद घड़ी का मूल्य 1080 रु. है यदि छूट नहीं दी जाती तो 20 % का लाभ होता। घड़ी का क्रय मूल्य ज्ञात करो?
(A). 1000 रु
(B). 1100 रु.
(C). 1200 रु.
(D). 1296 रु.
Right Answer: A

114. 12 % की छूट देने के बाद एक विक्रेता को 10 % लाभ होता है बिना छूट के उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा?
(A). 22 %
(B). 24 %
(C). 25 %
(D). 30 %
Right Answer: C

115. एक मेज को 1200 रु. की अपेक्षा 1125 रु. में बेचने पर 5% अधिक हानि होती है मेज का क्रय मूल्य कितना है?
(A). 1400 रु.
(B). 3000 रु.
(C). 3250 रु.
(D). 1500 रु.
Right Answer: D

116. एक थैली में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के 5: 9: 25 के अनुपात में है यदि थैली में कुल धन 1008 रु. हो तो 1 रु. के सिक्कों की संख्या कितनी है?
(A). 320
(B). 300
(C). 340
(D). 360
Right Answer: A

117. यदि का मान ज्ञात करो-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D

118. एक 20 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3: 1 है इस मिश्रण में कितना दूध और मिलाया जाये कि नये मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 4: 1 हो?
(A). 5 लीटर
(B). 4 लीटर
(C). 6 लीटर
(D). 7 लीटर
Right Answer: A

119. एक संख्या का 40% दूसरी संख्या के के बराबर है पहली संख्या का दूसरी संख्या से अनुपात क्या है?
(A). 2: 3
(B). 3: 2
(C). 4: 3
(D). 3: 4
Right Answer: B

120. एक व्यक्ति के खर्च और बचत का अनुपात 26: 3 है यदि उसकी मासिक आय 7250 रु. हो तो उसकी मासिक बचत कितनी है?
(A). 290 रु.
(B). 350 रु.
(C). 750 रु.
(D). 780 रु.
Right Answer: C

121. A, B, C मिलकर एक व्यापार करते हैं A पूरे वर्ष के लिए 20,000 रु.लगाता है, B पहले 30,000 रु.लगाता है परन्तु 4 माह के बाद 10,000 रु.और लगाता है। CCCcC पहले 40,000 रु.लगाता है परन्तु 9 माह बाद 10,000 रु.निकाल लेता है। वर्ष के अन्त में 84750 रु.में से B का भाग कितना होगा?
(A). 31,000 रु.
(B). 32,000 रु.
(C). 33,000 रु.
(D). 34,000 रु.
Right Answer: C

122. A,B, C ने मिलकर व्यापार आरम्भ किया। कुल पूंजी का भाग A ने लगाया तथा B ने उतनी ही पूंजी

लगाई जितनी A तथा C ने मिलकर लगाई। वर्ष के अन्त में उनके लाभ का अनुपात क्या होगा?
(A). 1: 2: 3
(B). 3: 2: 1
(C). 2: 1: 3
(D). 2: 3: 1
Right Answer: D

123. साझे के एक व्यापार में A कुल पूंजी का भाग, समय के लिए, B कुल पूंजी का भाग, समय के लिए तथा C पूंजी का शेष भाग पूरे समय के लिए निवेशित करता है। 4600 रु. के कुल लाभ में से B का भाग कितना होगा?
(A). 800 रु.
(B). 850 रु.
(C). 900 रु.
(D). 950 रु.
Right Answer: A

124. कोई धन साधारण ब्याज की एक विशेष दर पर 2 वर्ष के लिए उधार दिया गया यदि ब्याज की दर 1% अधिक होती तो 240 रु. की आय अधिक होती। यह धन कितना है?
(A). 10,000 रु.
(B). 12,000 रु.
(C). 14,000 रु.
(D). 16,000 रु.
Right Answer: B

125. किसी धन का साधारण ब्याज की वार्षिक दर से 3 वर्ष का मिश्रधन 6650 रु. है वह धन ज्ञात

कीजिए।
(A). 5400 रु.
(B). 5600 रु.
(C). 5800 रु.
(D). 6000 रु.
Right Answer: B

126. किसी धन पर एक निश्चित दर से एक निश्चित समय के लिए साधारण ब्याज मूलधन का है यदि दर

प्रतिशत वार्षिक तथा वर्षों के संख्यात्मक मान बराबर हो, तो दर ज्ञात कीजिए?
(A). 8 %
(B). 7 %
(C). 6%
(D). 5%
Right Answer: A

127. ब्याज की एक ही दर पर 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 72 रु. है ब्याज की वार्षिक दर कितनी होगी?
(A). 8%
(B). 10%
(C). 11%
(D). 12%
Right Answer: &

128. गोविन्द ने 7500 रु.6 माह के लिए 8% वार्षिक दर से जमा कराये जबकि ब्याज तिमाही देय है। छः माह के बाद उसे कितना धन मिलेगा?
(A). 7605 रु.
(B). 7710 रु.
(C). 7803 रु.
(D). 7892 रु.
Right Answer: C

129. कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष में 6690 रु. तथा 6 वर्ष में 10035 रु.हो जाता है। धन ज्ञात कीजिए (ब्याज वार्षिक देय है)।
(A). 4460 रु.
(B). 4580 रु.
(C). 4620 रु.
(D). 4710 रु.
Right Answer: A

130. एक 40 मीटर लम्बे तथा 15 मीटर चैड़े बरामदे को आयताकार पत्थरों से पक्का करना है। यदि प्रत्येक पत्थर का आकार 40 सेमी. x 15 सेमी. हो तो पत्थरों की संख्या कितनी होगी?
(A). 8,000
(B). 9,000
(C). 10,000
(D). 11,000
Right Answer: C

131. एक कमरे की चार दीवारों का क्षेत्रफल 220 वर्गमीटर है। इसकी चैड़ाई तथा ऊँचाई क्रमशः 8 मी. तथा 5 मी. है। कमरे की लम्बाई क्या होगी?
(A). 5.5 मी.
(B). 11 मी.
(C). 22 मी.
(D). 14 मी.
Right Answer: D

132. एक वृत्त के क्षेत्रफल का मान इसकी परिधि के संख्यात्मक मान का 7 गुना है। वृत्त की परिधि कितनी होगी?
(A). 88 इकाई
(B). 132 इकाई
(C). 616 इकाई
(D). 154 इकाई
Right Answer: A

133. एक समकोण त्रिभुज का क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर है। यदि त्रिभुज का आधार 5 मीटर हो तो त्रिभुज की ऊँचाई क्या होगी?
(A). 10 मी.
(B). 8 मी.
(C). 11 मी.
(D). 12 मी.
Right Answer: D

134. किसी वृत्त की त्रिज्या में 1 सेमी. की वृद्धि करने पर इसके क्षेत्रफल में 22 वर्ग सेमी. की वृद्धि हो जाती है। वृत्त की प्रारम्भिक त्रिज्या कितनी है?
(A). 6 सेमी.
(B). 7 सेमी.
(C). 3 सेमी.
(D). 4 सेमी.
Right Answer: C

135. का मान होगा-
(A). 0
(B). 1
(C).
(D).
Right Answer: B

136. सेमी. और BC=7 सेमी. है तो का मान कितना होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).



Right Answer: A

137. का मान होगा-
(A).
(B).
(C).
(D).



Right Answer: C

138. का मान होगा-
(A). 2
(B). 3
(C). 4
(D). 5



Right Answer: A

139. का मान होगा-
(A).
(B). 1
(C).
(D). 0



Right Answer: D

140. यदि जहाँ 4A एक न्यून कोण है तो A का मान ज्ञात कीजिए-
(A).
(B).
(C).
(D).



Right Answer: B

141. का मान कितना होगा?
(A). 1
(B). 0
(C). 2
(D). 10



Right Answer: A

142. का मान होगा-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C

143. बराबर होगा-
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D

144. भूमि के एक बिन्दु से जो मीनार के पाद से 30 मी. की दूरी पर है। मीनार के शिखर का उन्नयन कोण है। मीनार की उँचाई ज्ञात कीजिए।
(A).
(B).
(C).
(D). 30 मी.
Right Answer: C

145. एक चिमनी के आधार से 200 मीटर दूरी से उसके शिखर का उन्नयन कोण है। चिमनी की उँचाई कितनी होगी?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: C

146. एक त्रिभुजाकार खेत की भुजाएं क्रमशः 20 मी., 21 मी. तथा 29 मी. लम्बी है इस खेत का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A). 190 वर्ग मी.
(B). 210 वर्ग मी.
(C). 220 वर्ग मी.
(D). 230 वर्ग मी.
Right Answer: B

147. दो वृत्तों के व्यासों का योग 35 मीटर है तथा इनकी परिधियों का अन्तर 22 मीटर है छोटे वृत्त की त्रिज्या

क्या होगी?
(A). 7 मी.
(B). 10.5 मी.
(C). 14 मी.
(D). 3.5 मी.
Right Answer: A

148. किसी धन पर एक निश्चित दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज 120 रु. तथा चक्रवृद्धि ब्याज 129 रु. है ब्याज

की वार्षिक दर क्या होगी?
(A). 10%
(B). 12%
(C). 15%
(D). 16%
Right Answer: C

149. का मान कितना होगा?
(A).
(B).
(C).
(D).
Right Answer: D

150. यदि है तो X का मान होगा?
(A). 0.64
(B). 0.48
(C). 0.36
(D). 0.42
Right Answer: A



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.