Logo
 

General Science Solved Question Paper haminpur.com


Q.1 पानी से भरी टंकी ऊपर से देखने पर कम गहराई दिखाई देने का कारण क्या हैं?
Ans. अपवर्तन

Q.2 एक द्रव बूंद की प्रवृति गोल आकार लेने की होती हैं जिसका क्या कारण हैं?
Ans. पृष्ठ तनाव

Q.3 एक पहिया जमीं पर एक सामान स्थानान्तारिय चाल से रोल करता हैं, जिसका कारण हैं?
Ans. पहिये पर अधिकतम पहिये का शीर्षतम बिंदु रैखिक वेग वाला बिंदु हैं

Q.4 जल प्रपात के अधस्तल पर जल का तापमान ऊपर की अपेक्षा अधिक होने का कारण हैं?
Ans. गिर रहे जल की गतिज ऊर्जा उष्मा में बदल जाती हैं

Q.5 लेजर बीम सदा होती हैं?
Ans. समान्तर बीम

Q.6 एक मकान की छत से भूमि की और एक पत्थर गिराया जाता हैं तो उस पत्थर की गतिज ऊर्जा अधिकतम कब होगी?
Ans. भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले

Q.7 द्रव चालित मशीने किस सिद्धांत पर काम करती हैं?
Ans. पास्कल सिद्धांत पर

Q.8 प्रकाश की किरण को पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए किससे गुजरना होता हैं?
Ans. कांच से जल

Q.9 ब्लेक बौडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती हैं?
Ans. सभी तरंग दैधर्य

Q.10 रोकेट की कार्यप्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती हैं?
Ans. संवेग संरक्षण

Q.11 क्रीम सेपरेटर में दूध में से वसा को किस कारण से अलग किया जा सकता हैं?
Ans. अपकेंद्री बल

Q.12 फ्यूज तार किससे बनती हैं?
Ans. टिन और तांबे की की मिश्र धातु से

Q.13 जो ऊर्जा पृथ्वी सतह के नीचे संचित ऊर्जा को काम में ला सकती हैं उसे क्या कहते हैं?
Ans. भूतापीय ऊर्जा

Q.14 वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता हैं?
Ans. बॉयलर के अन्दर उच्च दाब होता हैं

Q.15 सोदालाइम की एक बोतल को गर्दन से पकड़ा गया हैं और उधर्वाकार वृत्त में तेजी से घुमाया गया हैं तो बोतल के किस भाग के निकट बुलबुले एकत्र होंगे?
Ans. गर्दन के निकटतम

Q.16 आवर्धक लेंस वास्तव में क्या होता हैं?
Ans. उत्तल लेंस

Q.17 जल वाष्पीकृत नहीं होता हैं यदि?
Ans. आद्रर्ता 100% हो

Q.18 प्रकाश के परिक्षेपण का अध्ययन करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता हैं?
Ans. स्पेक्ट्रोमीटर

Q.19 फाउन्टेन-पेन किस सिद्धांत पर काम करता हैं?
Ans. केशिका क्रिया

Q.20 फाइबर ऑप्टिकल किस सिद्धांत पर काम करते हैं?
Ans. पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Q.21 ‘डेसिबल’ क्या हैं?
Ans. ध्वनि स्तर की एक माप

Q.22 बहुल्मापी का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता हैं?
Ans. धारा, वोल्टता और प्रतिरोध

Q.23 टेलीविजन का अविष्कार किया-
Ans. जे. एल. बेयर्ड

Q.24 रडार का अविष्कार किया-
Ans. टेलर एवं यंग

Q.25 गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-
Ans. न्युटन ने

Q.26 सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-
Ans. एसिटिक अम्ल

Q.27 निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-
Ans. साइट्रिक अम्ल

Q.28 दूध खट्टा होता है-
Ans. उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण

Q.29 मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-
Ans. सिल्वर नाइट्रेट

Q.30 पृथ्वी अपने अछ पर घूमती है-
Ans. पश्चिम से पूर्व की ओर

Q.31 प्याज व लहसुन में गंध होता है-
Ans. उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण

Q.32 x-किरणों की खोज की-
Ans. रोन्ट्जन ने

Q.33 स्कूटर के अविष्कारक-
Ans. ब्राड शा

Q.34 रिवाल्वर के अविष्कारक-
Ans. कोल्ट

Q.35 समुद्र की गहराई नापते हैं-
Ans. अल्टी मीटर द्वारा

Q.36 डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-
Ans. वाटशन व क्रिक ने

Q.37 प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-
Ans. यूरिया

Q.38 टेलिफोन के अविष्कारक-
Ans. ग्राहम बेल

Q.39 भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-
Ans. आर्य भट्ट

Q.40 पेन्सिलीन की खोज की-
Ans. एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने

Q.41 चेचक के टीके की खोज की-
Ans. जेनर ने

Q.42 जीव विज्ञान के जन्मदाता-
Ans. अरस्तु

Q.43 डाइनामाइट के अविष्कारक-
Ans. अल्फ्रेड नोबल

Q.44 चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-
Ans. नील आर्म स्ट्रांग

Q.45 अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी-
Ans. यूरी गगारिन

Q.46 सबसे बडी हड्डी-
Ans. फीमर जांघ की

Q.47 सबसे छोटी-स्टेपिज कान की
Ans. संसार का सबसे बडा पुष्प-रेफ्लेसीया

Q.48 किस विटामिन में कोबाल्ट होता है-
Ans. B12

Q.49 एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है-
Ans. B12

Q.50 रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है-
Ans. विटामिन A

Q.51 विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-
Ans. बेरी बेरी

Q.52 टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-
Ans. आंत

Q.53 रेबिज के टीके की खोज किसने की-
Ans. लुई पाश्चर ने

Q.54 हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-
Ans. राबर्ट कोच (1982)

Q.55 रक्त में पाया जाता है –
Ans. लौह तत्व

Q.56 एक्स किरणे हैं-
Ans. विधुत चुम्बकीय किरणें

Q.57 पानी में हवा का बुलबला होता है-
Ans. अवतल लेंस

Q.58 विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-
Ans. न्यूनतम

Q.59 सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण-
Ans. प्रकाश का अपवर्तन

Q.60 इन्द्रधनुष बनने का कारण-
Ans. अपवर्तन



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.