Logo
 

General Science Solved Question Paper haminpur.com


1. 1 अश्व शक्ति बराबर होता है ?
746 वाट के

2. जल का घनत्व अधिकत्तम तथा आयतन न्यूनतम होता है ?
4°C पर

3. पदार्थ का लघुत्तम अंश क्या है ?
क्वार्क

4. लेंस की क्षमता का मात्रक है ?
डाईऑप्टर

5. इन्द्रधनुष के बीच का रंग होता है ?
हरा

6. रंग का प्रकीर्णन निर्भर करता है ?
तरंगदैर्ध्य पर

7. रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है ?
वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा

8. इन्द्रधनुष बनता है ?
सूर्य के ठीक विपरीत

9. विद्युत फ्यूज मिश्रण होता है ?
ताँबा, टिन तथा सीसा का

10. सूर्य प्रकीर्णन के कारण अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है ?
काला

11. समुद्र का जल नीला दिखाई देता है ?
प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

12. वायु का बुल-बुला जल में व्यवहार करता है ?
अवत्तल लेंस की भांति

13. तारों के टिमटिमाने का कारण है ?
प्रकाश का अपवर्तन

14. हीरा का चमकना तथा मृग मारीचिका बनने का कारण है ?
पूर्ण आंतरिक परावर्तन

15. केन्डिला मात्रक है ?
ज्योति तीव्रता का

16. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है ?
36000 किमी

17. बल्व का फिलामेंट बना होता है ?
टंगस्टन (W) का

18. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है ?
नाभिकीय संलयन

19. रेडियोसक्रियता का मात्रक है ?
क्यूरी

20. रॉकेट की गति आधारित है ?
संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर

21. मूल रंग कहलाते है ?
नीला, लाल और हरा

22. सेक्सटैंट का प्रयोग किया जाता है ?
ऊँचाई मापने के लिए

23. निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है ?
अवत्तल लेंस का प्रयोग कर

24. दीर्घ दृष्टि दोष दूर किया जाता है ?
उत्तल लेंस का प्रयोग कर

25. परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है ?
नाभिकीय विखंडन पर

26. बिजली के बल्ब में प्रयोग होता है ?
अक्रिय गैस

27. ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है ?
ठोस में

28. ध्वनि की गति धीमी होती है ?
हवा में

29. ऊर्जा का SI मात्रक है ?
जूल

30. हाइड्रोजन बम आधारित है ?
नाभिकीय संलयन के सिद्धांत पर

31. जल का सर्वाधिक शुद्ध रूप है ?
वर्षा का जल

32. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ गैस है ?
कार्बन डाईऑक्साइड

33. दाढ़ी बनाने तथा आँख, नाक, कान की जाँच में प्रयोग होता है ?
अवतल दर्पण

34. नाभिकीय विखण्डन में प्रयुक्त होता है ?
यूरेनियम

35. चन्द्रमा पर गुरूत्वीय त्वरण का मान पृथ्वी के मान का ?
⅟6 भाग होता है

36. द्रव अवस्था में पाया जाने वाला धातु है ?
पारा

37. सुराही का पानी ठंडा होता है ?
वाष्पीकरण के कारण

38. विद्युत धारा मापा जाता है ?
आमीटर से

39. अदिश राशियाँ है ?
कार्य, ऊर्जा, ताप, समय, चाल

40. सदिश राशियाँ है ?
त्वरण, बल, विस्थापन, संवेग

41. सबसे अधिक तथा सबसे कम तरंगदैर्ध्य होता है ?
क्रमशः लाल तथा बैगनी रंग का

42. सर्वाधिक प्रत्यास्थ पदार्थ है ?
स्टील

43. सबसे कठोर धातु है ?
प्लेटिनम

44. शुष्क बर्फ कहलाता है ?
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

45. परमाणु के नाभिक में रहते है ?
प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन

46. बर्तनों में कलई के लिए उपयोग होता है ?
अमोनियम क्लोराइड

47. पटाखों में हरा रंग होता है ?
बेरियम के कारण

48. नन-स्टीक बर्तनों के परत बने होते है ?
टेफ्लॉन के

49. वायुमंडल में नहीं पाया जाने वाला अक्रिय गैस है ?
रेडॉन

50. गुब्बारों में उपयोग होता है ?
हीलियम गैस का



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.