Logo
 

General Science Solved Question Paper haminpur.com


1. धोने वाले सोडे का रा‍सायनिक नाम हैं
सोडियम कार्बोनेट

2. पौधो की आयु का मापन किया जा सकता हैं
उसकी तना के वलयों के अनुप्रस्‍‍थ काट की गिनती कर

3. जीवाश्‍म की आयु की निर्धारित करने के लिए कौन-सी पद्धति का प्रयोग किया जाता हैं
C-14 पद्धति

4. वह कौन-सा रासा‍यनिक तत्‍व है जो प्रोटीन को चिह्रित करता हैं
सल्‍फर

5. वातावरण में कार्बन डाईऑक्‍साइड की बढ़ोतरी का कारण हैं
पृथ्‍वी के तापमान में वृद्धि

6. थर्मोमीटर में भरने के लिए पारा क्‍यों उपयुक्‍त हैं
यह कांच की दीवारों से नहीं चिपकता, यह दिखने में चमकीला है व आसनी से पढ़ा जा सकता है, यह ताप का सुचालक हैं

7. किसी वस्‍तु को चन्‍द्रमा पर ले जाने पर
उसका भार घटेगा

8. किस प्रकाश में लघुतम तरंगदैर्ध्‍य होती हैं
बैंगनी

9. बर्फ के घनत्‍व के तुलना में पानी का घनत्‍व होता हैं
उच्‍च

10. ताप मापने की SI इकाई हैं
केल्विन

11. चन्‍द्रमा से यदि किसी पिण्‍ड को पृथ्‍वी पर लाया जाए तो उसका
द्रव्‍यमान, अपरिवर्तित रहेगा।

12. शब्‍द ‘रेडियोऐक्टिविटी’ में होता हैं
एक बड़ा केंद्रक विस्‍फोट के साथ टूटता है तथा इससे छोटी-छोटी न्‍यूट्रॉन की तरह कणिकायें निकलती हैं

13. ध्‍वनि की तीक्ष्‍णता निर्भर करती हैं
उसकी आवृति पर

14. कौन-से एकमात्र भारतीय वैज्ञानिक ने भौतिकी में नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त किया हैं
डॉ.सी.वी. रमण

15. शरीर की गति द्वारा विदुत उत्‍पन्‍न करने की भौतिक क्रिया को प्रदर्शित करने वाले वैज्ञानिक थे
लेंज

16. अंतरिक्षयात्री अंतरिक्षयान में से सूर्य से दूर आकाश को …. रंग के रूप में देखता हैं
काला

17. नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए कौन-सी फसल सहायक हैं
बीन्‍स

18. मायोपिया से क्‍या तात्‍पर्य हैं
निकट दृष्टि दोष

19. भारत के लिए अत्‍यंत उपयुक्‍त अपारंपरिक ऊर्जा स्‍त्रोत हैं
सौर ऊर्जा

20. हीरे रात में क्‍यों चमकते हैं
हीरे चमकते हैं क्‍योंकि उसमें चतुष्‍फलकीय आण्विक संरचना हैं

21. तालाबों और कृत्रिम जलाशयों में मत्‍स्‍य प्रजनन प्रक्रिया …… कहलाती हैं
पीसीकल्‍चर

22. भारत के लिए अत्‍यंत उपयुक्‍त अपांरपरिक ऊर्जा स्‍त्रोत हैं
सौर ऊर्जा

23. प्रकाश-संश्‍लेषण में पर्णरहित की भूमिका हैं
प्रकाश का अवशोषण

24. कांच पर लिखने के लिए किस अम्‍ल का प्रयोग किया जाता हैं
कॉनटैजियस

25. कायिक स्‍पर्श से फैलनेवाला रोग हैं
हाइड्रोफ्लोरिक अम्‍ल

26. नेत्र रोग का चिकित्‍सक हैं
ऑप्‍थालमोलॉजिस्‍ट

27. इलेक्‍ट्रोस्‍कोप ऐसी युक्ति है जो
आवेश के परिमाण को निश्चित करने के लिए प्रयुक्‍त होती हैं

28. साइकिल चलानेवाला मोड़ लेते समय क्‍यों झुकता हैं
वह झुकता है ताकि गुरूत्‍व केंद्र आधार के अन्‍दर बना रहे। यह उसे गिरने से बचाएगा।

29. वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन-सी हैं
नाइट्रोजन (78)

30. पृथ्‍वी की भू-पर्पटी पर सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्‍व पाया जाता हैं
ऑक्‍सीजन

31. नेत्र-गोलक किस सैट द्वारा चालित होता हैं
6-मांसपेशियों के द्वारा

32. पीतल एक …… हैं
मिश्रण

33. न्‍यूट्रॉन वे कण हैं जिनमें होता हैं
कोई आवेश नहीं

34. अब तक कितने तत्‍व ज्ञात किये गये हैं
119

35. ऑक्‍सीजन को किस रूप में परिभाषित किया गया हैं
इलेक्‍ट्रॉनों का लाभ

36. सभी अम्‍लों में सबसे अधिक समान तत्‍व हैं
हाइड्रोजन

37. अम्‍ल का स्‍वाद होता हैं
खट्टा

38. प्रकाश वर्ष इकाई है
दूरी का

39. संघनन क्‍या है
वाष्‍प का द्रव में परिवर्तन

40. मुक्‍तावस्‍था में गिरते हुए एक पिण्‍ड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती हैं
पिण्‍ड की मात्रा के

41. कार के स्‍टी‍यरिंग में शामिल हैं
एकल बल

42. किसी वस्‍तु का वजन सबसे कम होगा
पृथ्‍वी के केन्‍द्र में रखने पर

43. ध्‍वनि किस रूप में यात्रा करती हैं
अनुदैर्ध्‍य तरंगों के रूप में

44. स्‍वर की गुणात्‍मकता
विद्यमान अधिसवर पर निर्भर करती हैं

45. प्रतिध्‍वनि क्‍यों सुनाई पड़ती हैं
ध्‍वनि तरंगों के परावर्तन के कारण

46. ध्‍वनि हवा में तेजी से गति करेगी जब
आर्द्रता उच्‍च हो

47. ऊष्‍मा प्रवाह निम्‍नलिखित में से किसके अंतर का परिणाम हैं
तापमान

48. हिमनदी से बर्फ पिघलना प्रांरभ होता हैं
निचले सतह से

49. कैलोरीमीटर सामान्‍यता बनता हैं
तांबा से

50. पहाड़ी पर चढ़ने वाला व्‍यक्ति आगे की ओर क्‍यों झुकता हैं
स्थिरता बढ़ाने के लिए



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.