Logo
 

General Science Solved Question Paper haminpur.com


1. पानी से ऊपर तक भरे एक बर्तन में पानी के सतह पर बर्फ का टुकड़ा तैर रहा हैं। जब बर्फ का टुकड़ा पिघलेगा तो
पानी का स्‍तर अपरिवर्तित रहेगा

2. ‘डाइन’ इकाई हैं
बल की

3. AIDS फैलता हैं
गलत यौन संबंध से

4. सोलर सेल, बदलता हैं
सौर ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में

5. आर.डी.एक्‍स. हैं
एक विस्‍फोटक

6. समुद्री जल में साधारण नमक की प्रतिशत क्‍या हैं
10

7. किसी ऊँचाई से पृथ्‍वी की ओर स्‍वंतत्रापूर्वक गिर रही वस्‍तु एक सामान ….. से गिरती हैं
त्‍वरण

8. ‘लीफ ब्‍लाईट’ रोग अधिकार पाया जाता हैं
उच्‍च उत्‍पादकता वाले धान में

9. ‘राइजोबियम लेग्‍यूमिनेसोरम’ नामक जीवाणु, जो बीन, मुंगफली, मटर एवं चने में पाया जाता हैं, स्थित होता
जड़ में

10. शुद्ध जल का क्‍वथनांक फारेनहाइट स्‍केल पर क्‍या होगा
212°

11. S. प्रणाली में त्‍वरण का मात्रक क्‍या हैं
m/s²

12. ‘माइका’ क्‍या है
विदुत का कुचालक

13. सोना का संकेत क्‍या हैं
Au

14. प्रेशर कुकर में खाना जल्‍दी पकता हैं, क्‍योंकि
प्रेशर कुकर के अन्‍दर दाब अधिक होने से क्‍वथनांक बढ़ जाता हैं

15. कौन-सी ध्‍विन हम नहीं सुन सकते हैं
20,000Hz से अधिक

16. ‘ब्रौन्‍काइटिस’ रोग संबंधित हैं
फेफड़ों से

17. शरीर में रक्‍त का औसत आयतन होता हैं
5-6 लीटर

18. सूर्य में ऊर्जा का स्‍त्रोत हैं
हाइड्रोजन का संलयन

19. पीयूष ग्रन्थि अवस्थित है
मस्तिष्‍क में

20. डिफ्थेरिया बीमारी प्रभावित करती हैं
गला को

21. टेलीविजन के आविष्‍कारक हैं
जे.एल.वेयर्ड

22. गतिज ऊर्जा का व्‍यंक हैं
1/2mv

23. प्रतिध्‍वनि किस कारण सुनी जाती हैं
ध्‍वनि तरंगों के परावर्तन

24. पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा हैं, पूरी बर्फ को पिघलने पर बर्तन का जलस्‍तर होगा
अपरिवर्तित रहेगा

25. दो समांतर दर्पण के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता हैं इससे बने प्रतिबिबों की संख्‍या कितनी होगी
असंख्‍य

26. सरल यांत्रिकी लाभ वाले लीवर में होता हैं
प्रयास व फलक्रम के बीच भार

27. एक पिन समतल दर्पण में प्रतिबिम्‍ब बनाती हैं। यदि वह दर्पण पिन की तरफ 10सेमी. खिसक जाए, तो तो उसका प्रतिबिंब कितनी दूर खिसकेगा
10सेमी.

28. जब लीफ्ट ऊपर की ओर जाती है, तो आदमी का भार वास्‍तविक भार से कम होता हैं क्‍योंकि
उसकी चाल ऊपर की ओर समरूप होती हैं

29. कौन-से रंग का तरंगदैर्ध्‍य सबसे अधिक होता हैं
लाल

30. वायुमंडलीय परत, जो बेतार संचार हेतु है
आयनोस्‍फेयर

31. ठोस की शुद्धता निर्धारित की जाती हैं
उसके ग्‍लनांक बिंदु द्वारा (अशुद्धि रहने पर गलनांक कम हो जाता हैं)

32. कीड़ों के बारे में अध्‍ययन को कहते हैं
एण्‍टोमोलॉजी

33. खून को बहने से रोकने में कौन-सा विटामिन भाग लेता हैं
K

34. ध्‍वनि की तीव्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्‍त होता हैं
ओडियोमीटर

35. ‘कैलोरी’ यूनिट हैं
ऊष्‍मा की

36. नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती हैं
रासायनिक ऊर्जा

37. खानों में अधिकतर धमाके किसके परस्‍पर मिलने के कारण होते हैं
हवा के साथ मिथेन

38. केल्विन स्‍केल में मानव शरीर का सामान्‍य तापमान कितना होता हैं
310

39. सूर्य ग्रहण होता है, जब
चन्‍द्रमा, सूर्य व पृथ्‍वी के बीच आता हैं

40. शुष्‍क सेल हैं
प्राथमिक सेल

41. यूरिया को प्राय: खाद की तरह प्रयोग किया जाता है, क्‍योंकि वह स्‍त्रोत हैं
नाइट्रोजन का

42. एक बैरल में कितने लीटर होते हैं
159

43. समुद्र पृथ्‍वी की सतह का लगभग …… घेरे हुए हैं
71

44. किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या हैं
इसके परमाणु में प्रोट्रॉनों की संख्‍या

45. प्रकाश का रंग मूल रूप से निर्भर करता हैं
प्रकाश के तरंगदैर्ध्‍य पर

46. शरीर से पसीना सबसे अधिक कब निकलता हैं
जब तापक्रम अधिक और हवा आर्द्र हो

47. सूर्य में ऊर्जा का स्‍त्रोत हैं
हाइड्रोजन का संलयन

48. कौन रासायनिक प्रतिक्रियाओं में भाग लेते हैं
बाहरी सेल के इलेक्‍ट्रॉन्‍स की संख्‍या

49. एक तत्‍व को दूसरे तत्‍व में बदलने के लिए आवश्‍यक है
रासायनिक प्रतिक्रिया

50. नाभिकीय संयंत्र में ‘मॉडरेटर’ का क्‍या कार्य हैं
न्‍यूट्रॉनों को धीमा करना



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.