Logo
 

General Science Solved Question Paper haminpur.com


1. सेकेण्डी लोलक का आवर्तकाल होता है ?
2 सेकेंड

2. लोलक का आवर्तकाल निर्भर नहीं करता है ?
द्रव्यमान पर

3. वायुमण्डलीय दाब का मापक यंत्र तथा मात्रक है ?
क्रमशः बैरोमीटर तथा बार

4. मानव नेत्र की स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है ?
25 सेमी.

5. कैपसूल का आवरण बना होता है ?
स्टार्च का

6. अंडे का आवरण बना होता है ?
कैल्शियम कार्बोनेट का

7. मानव मस्तिष्क तथा सिर का अध्ययन से संबंधित शाखा है ?
फ्रेनोलॉजी

8. डीहाइड्रेशन से प्रायः कमी होती है ?
सोडियम क्लोराईड पदार्थ का

9. किसी वस्तु का भार अधिकतम होता है ?
निर्वात में

10. कृत्रिम सिल्क कहलाता है ?
रेयॉन

11. पौधों में जैव पदार्थो का वहन होता है ?
फलोयम से

12. अश्रु गैस है ?
क्लोरो–एसीटो–फिनोन

13. अतिचालक की प्रतिरोधकता होती है ?
शून्य

14. DNA की खोज किया था ?
वाटसन एवं क्रिक ने

15. आम का वैज्ञानिक नाम है ?
मैंजीफेरा इंडिका

16. तम्बाकू में विषैला पदार्थ होता है ?
निकोटिन

17. रेफ्रिजरेटर में जल को ठंढा करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
अमोनिया गैस का

18. वायुमंडलीय दाब बराबर होता है ?
105 N/m2

19. दो समानान्तर दर्पण के बीच रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है ?
अनन्त

20. पेप्सीन प्रोटीन को बदल देता है ?
पॉलीपेप्टाइड में

21. क्वाशिओरकर तथा मराशमस की बिमारी होती है ?
प्रोटीन की कमी से

22. DNA की इकाईयाँ कहलाता है ?
न्यूक्लिओटाईड्स

23. किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट का पाठ्यांक समान होता है ?
(-40°)

24. ट्यूब लाईट में कौन-सी गैस भरी जाती है ?
मरक्यूरीक आक्साइड व आर्गन

25. सबसे हल्की धातु कौन है ?
लीथियम

26. चावल को पॉलिस करने से कौन विटामिन नष्ट हो जाता है ?
थाइमिन (बी)

27. प्याज तथा लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होता है ?
पोटाशियम

28. किस पदार्थ को लगाने से रक्त का बहना रूक जाता है ?
फेरिक क्लोराइड

29. सबसे भारी धातु कौन है ?
ओसमियम

30. D2O का सामान्य नाम क्या है ?
भारी जल (अणुभार–20)

31. पृथ्वी की भू-पर्पटी पर सर्वाधिक कौन तत्व मिलता है ?
ऑक्सीजन

32. प्राकृतिक वरण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया है ?
डार्विन ने

33. फोटोक्रोमिक काँच में क्या व्यवहृत होता है ?
सिल्वर आयोडाइड

34. नींबू में कौन अम्ल पाया जाता है ?
साइट्रिक अम्ल

35. कौन विटामिन गर्म करने पर नष्ट हो जाता है ?
विटामिन ‘सी‘

36. स्याही के धब्बे को मिटाने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
ऑक्जेलिक अम्ल

37. फ्यूज तार किस पदार्थ के बने होते है ?
सीसा और टिन की मिश्रधातु

38. खाना को ज्यादा पकाने पर कौन अम्ल नष्ट हो जाता है ?
फॉलिक अम्ल

39. दूध में कौन अम्ल पाया जाता है ?
लैक्टिक अम्ल

40. गोवाइटर (Goiter) रोग का क्या कारण है ?
शरीर में आयोडिन की कमी

41. एपीकल्चर का संबंध किस क्षेत्र से है ?
मधुमक्खी पालन

42. सेरीकल्चर का संबंध किस क्षेत्र से है ?
रेशम उत्पादन

43. प्रोटीन का पाचन किस अंग में होता है ?
छोटी आंत (अमाशय)

44. हीमोफिलिया किस प्रकार का रोग है ?
आनुवंशिक

45. दूध का फटना, दूध से दही बनना यह किस क्रिया से होता है ?
किण्वन

46. इन्सुलिन की खोज किसने की ?
बैटिंग एवं बेस्ट

47. पारसेक किस भौतिक राशि का मात्रक है ?
खगोलीय दूरी का

48. गाय के दूध का पीला रंग किसके कारण होता है ?
कैरोटीन

49. मलेरिया का परजीवी क्या होता है ?
प्लाज्मोडियम

50. विकास के उत्परिवर्तन के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?
ह्यूगो–डी–बीज



www.haminpur.com

Disclaimer : We try to provide free and accurate information.
However, we are not liable to any type of mistake that may arise due to the results provided by this portal.

Privacy : We do not share any submitted information to other purposes.