कौन-सा कार्बन का एक रूप नहीं है ? 
 हेमाटाइट
 कौन ऊष्या और विद्युत् का सुचालक है ? 
 ग्रेफाइट
 किसको पेंसिलों में प्रयुक्त किया जाता है ? 
 ग्रेफाइट
 शुष्क सेल (Dry cell) की धनात्मक छड़ होती है ? 
 ग्रेफाइट की
 निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा स्नेहक है ? 
 ग्रेफाइट चूर्ण
 न्यूक्लियर रिएक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है ? 
 ग्रेफाइट
 रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ? 
 जीवाश्मों की आयु का
 कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है ? 
 एनीमल चारकोल
 रक्त तप्त कार्बन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है ?
 जल गैस
 हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है ? 
 अपवर्तनांक
 कार्बोरेन्डम निमनलिखित में से किसका दूसरा नाम है ? 
 सिलिकॉन कार्बाइड
 कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है ? 
 एन्थ्रासाइट
 किसको भूरा कोयला कहा जाता है ? 
 लिग्नाइट
 मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है ? 
 बिटुमिनस
 जलती हुई सीक को नाइट्रोजन से भरे जार में ले जाने पर यह ? 
 बुझ जाती है
 कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैलों के वीर्य को रखा जाता है ? 
 द्रव नाइट्रोजन में
 वायु का मुख्य संघटक है ? 
 नाइट्रोजन
 फ्लैश बल्बों में किसके वायुमण्डल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है ? 
 नाइट्रोजन
 शरीर में रक्त का औसत आयतन होता है ? 
 5-6 लीटर
 DNA है ? 
 न्यूक्लीक अम्ल का एक वर्ग
 मानव शरीर में पीयूष ग्रन्थि अवस्थित है ? 
 मस्तिष्क में
 डिफ्थेरिया बीमारी प्रभावित करती है ? 
 गला को
 टेलीविजन के आविष्कारक कौन है ? 
 जे. एल. वेयर्ड
 गतिज ऊर्जा का व्यंजक है ? 
 1/2mv2
 प्रतिध्वनि किस कारण सुनी जाती है ? 
 ध्वनि तरंगों के परावर्तन
 पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, पूरी बर्फ के पिघलने पर बर्तन का जलस्तर होगा ? 
 अपरिवर्तित रहेगा
 दो समांतर दर्पणों के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता है । इससे बने प्रतिबिंबों की संख्या कितनी होगी ? 
 असंख्य 
 एक पिन समतल दर्पण में प्रतिबिम्ब बनाती है। यदि वह दर्पण पिन की तरफ 10 सेमी. खिसक जाए, तो उसका प्रतिबिंब कितनी दूर खिसकेगा ? 
 10 cm
 जब लीफ्ट ऊपर की ओर जाती है, तो आदमी का भार वास्तविक भार. से कम होता है क्योंकि ? 
 उसकी चाल ऊपर की ओर समरूप होती है
 कौन-से रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है ? 
 लाल
 वायुमंडलीय परत, जो बेतार संचार हेतु है ? 
 आयनोस्फेयर
 कीड़ों के अध्ययन क्या कहलाता है ? 
 एण्टोमोलॉजी
 खून को बहने से रोकने में कौन-सा विटामिन भाग लेता है ? 
 K
 ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त होता है ? 
 ओडियोमीटर
 ‘कैलोरी’ इकाई है ? 
 ऊष्मा की
 कौन-सा पदार्थ बहुत कठोर व बहुत तन्य है ? 
 टंगस्टन
 खानों में अधिकतर धमाके किसके परस्पर मिलने के कारण होते हैं ? 
 हवा के साथ मिथेन
 हाल में वैज्ञानिकों ने पदार्थ के कौन से सबसे छोटा भाग का आविष्कार किया था ? 
 क्यूरक
 शुष्क सेल है ? 
 प्राथमिक सेल
 यूरिया को प्रायः खाद की तरह प्रयोग किया जाता है, क्योंकि वह स्रोत हैं ? 
 नाइट्रोजन का
 एक बैरल में कितने लीटर होते हैं ? 
 159
 समुद्र पृथ्वी की सतह पर लगभग कितने प्रतिशत घेरे हुए है ? 
 71%
 प्रकाश का रंग मूल रूप से निर्भर करता है ? 
 प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
 सूर्य में ऊर्जा का स्रोत है ? 
 हाइड्रोजन का संलयन
 कौन रासायनिक प्रतिक्रियाओं में भाग लेते हैं ? 
 बाहरी सेल के इलेक्ट्रॉन्स की संख्या
 एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने के लिए आवश्यक है ? 
 रासायनिक प्रतिक्रिया
 नाभिकीय संयंत्र में ‘मॉडरेटर’ का क्या कार्य है ? 
 न्यूट्रॉनों को धीमा करना
 पृथ्वी के वातावरण में ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन का प्रतिशत मिलकर बनता है ? 
 99%
 ‘अल्ट्रावॉयलेट’ किरणों के हानिकारक प्रभाव से हमलोगों को कौन-सी परत रक्षा करता है ? 
 ओजोन
 कौन-सा गैस चुने के पानी को दूधिया में बदलता है ? 
 कार्बन डाइऑक्साइड
 ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है ? 
 कार्बन डाइऑक्साइड
 ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र है ? 
 C6H12O6
 साधारणतः जब धातु तनु अम्ल से प्रतिक्रिया करता है, तो ? 
 हाइड्रोजन विस्थापित होता है
 वह पौधा कौन-सा है जो ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में श्वसन कर सकता है ? 
 क्लोरेला
 प्लेग की बीमारी किस जीवाणु द्वारा फैलती है ? 
 पाश्चुरेला पेस्टिस
 कोशिका के किस भाग को ‘साइट ऑफ कंट्रोल’ कहा जाता है ? 
 केन्द्रक को
 कौन-सा प्रोटीन रक्त को थक्का बनाने में मदद करता है ? 
 फाइब्रिनोजेन नामक प्रोटीन
 शरीर के ताप को स्थायी रखती है ?
 हाइपोथैलमस ग्रंथि
 सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ?
 वृहस्पति
 वाटर गैस मिश्रण है ?
 कार्बन मोनोऑक्साइड व हाइड्रोजन गैसों का
 इस्पात में कार्बन की मात्रा होती है ?
 0.5 से 1.5%
 हाइड्रोजन के समस्थानिक होते हैं ?
 तीन
 यीस्ट का प्रयोग किया जाता है ?
 डबल रोटी बनाने में
 चिकित्सा शास्त्र का जनक कहा जाता है ?
 हिप्पोक्रेट्स को
 अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला थी ?
 वेलेन्टीना तेरेस्कोवा
 काँच बालू (Glass Sand) में मुख्यतः उपस्थित रहता है ?
 सिलिका
 कैंसर का अध्ययन कहलाता है ?
 ऑन्कोलॉजी
 प्रॉथॉम्बिन कहाँ बनता है ?
 यकृत में
 स्पंजों का अध्ययन है ?
 पैरालॉजी
 नाइट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है ?
 फिटकरी व शोरा
 समुद्री जल का pH मान होता है ?
 8.4
 डच धातु मिश्रण है ?
 ताँबा एवं जस्ता का
 पृथ्वी की औसत घनत्व होता है ?
 5.5 gm/cc
 मशरूम एवं सोयाबीन में बहुतायत में मिलता है ?
 प्रोटीन
 प्लास्टर ऑफ पेरिस के जमने में होता है ?
 निर्जलीकरण
 प्रोटॉन के निर्माण में आधारभूत इकाई है ?
 अमीनो अम्ल
 क्वान्टम सिद्धांत के प्रतिपादक थे ?
 प्लांक
 मिल्क ऑफ मैग्नेशिया का सूत्र है ?
 MgOH
 शैवालों का अध्ययन कहलाता है ?
 फाइकोलॉजी
 बुध ग्रह सूर्य की एक बार परिक्रमा करने में पृथ्वी के कितने दिनों के बराबर समय लगता है ?
 88 दिनों
 कोहरा बनने की संभावना कब प्रबल होती है ?
 ठण्डी धारा पर गर्म नमी युक्त हवा बहती है
 मानव गुर्दे में बनने वाली ‘पथरी’ में अधिकतम पाया जाने वाला पदार्थ ?
 कैल्सियम ऑक्जलेट
 नर लैंगिक हार्मोन है ?
 टेस्टोस्टीरोन
 क्लोरोफिल में कौन-सा धातु आयन पाया जाता है ?
मैग्नीशियम
 टिबिया नाम हड्डी पायी जाती है ?
 पैर के निचले भाग में
 प्रतिदीप्ति बल्ब में कौन-सी गैस भरी जाती है ?
 मरक्यूरिक ऑक्साइड एवं निऑन
 डायनेमो का आर्मेचर बना होता है ?
 लौह चुम्बकीय पदार्थ से
 डॉप्लर प्रभाव संबंधित है ?
 ध्वनि से
 प्रकाश का जल में वेग होता है ?
 2.25 x 108 मी./से.
 सबसे कम चालक धातु है ?
 सीसा
 टिन का लैटिक नाम है ?
 स्टेनम
 सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस है ?
 जीनॉन
 सबसे बड़ा जीवाणु होता है ?
 साइकस में
 विस्फोटी आर. डी. एक्स. किस नाम से जाना जाता है ?
 टी–4
 हाइड्रोफोबिया रोग उत्पन्न होता है ?
 विषाणु से
 प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है ?
 मिथेन