1.	एक प्रकाश वर्ष हैं 
 प्रकाश किरण द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी
 2.	पृथ्वी के वातावरण में ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन का प्रतिशत मिलकर बनता हैं 
 99
 3.	‘अल्ट्रावायॅलेट’ किरणों के हानिकारक प्रभाव से हमलोगों को कौन-सी परत रक्षा करता हैं 
 ओजोन
 4.	कौन-सा गैस चुने के पानी को दूधिया में बदलता हैं 
 कार्बन डाइऑक्साइड
 5.	ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उतरदायी गैस हैं 
 कार्बन डाइऑक्साइड
 6.	ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र हैं 
 H₁₂O₆
 7.	साधारणत: जब धातु तनु अम्ल से प्रतिक्रिया करता है, तो 
 हाइड्रोजन विस्थापित होता हैं
 8.	पृथ्वी की पर्पटी पर कौन-सी धातु बहुतायत मात्रा में मिलती हैं 
 ऐलुमिनियम
 9.	एस्बेस्टॉस का मनुष्य-शरीर के किस भाग पर हानिकारक प्रभाव पड़ता हैं 
 फेफड़ा
 10.	कार्बन मोनोक्साइड मनुष्य के स्वास्थ्य को किसके द्वारा प्रभावित करती हैं 
 रूधिर की ऑक्सीजन वाहिका सामर्थ्य का उसके साथ अभिक्रिया कर, कम करके
 11.	‘कार्य’ करने में मानव-शरीर द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा होती हैं 
 स्थितिज ऊर्जा
 12.	एक सरल लोलक धीमा होता है और अंत में रूक जाता है। इसकी ऊर्जा कहां चली जाती हैं 
 स्थितिज ऊर्जा में बदल जाती हैं।
 13.	सबसे बड़ी हड्डी कौन हैं 
 फीमर
 14.	हाइड्रोजन में भरा गुब्बारा उपर जाकर फट जाता हैं क्योंकि 
 वायुदाब ऊपर घट जाता हैं
 15.	पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र कहलाता हैं 
 हाइड्रोफोन
 16.	नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या हैं 
 न्यूट्रॉन
 17.	कौन-सा जी मिट्टी की उर्वरकता को बनाये रखता हैं 
 केंचुआ
 18.	कैंसर अस्थिमज्जा के कौन-से भाग को प्रभावित करता हैं 
 ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर)
 19.	विषाणु के द्वारा होनेवाली बीमारी हैं 
 पोलियो
 20.	किस अम्ल की उपस्थिति हमारे पेअ में होती हैं 
 हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
 21.	परिशोधक का प्रयोग ….. परिवर्तन के लिए किया जाता हैं 
 ऊष्मा-ऊर्जा को विदुतऊर्जा में
 22.	ट्रान्जिस्टर मुख्यतया …… हैं 
 बिजली से चलनेवाला साधन
 23.	मानव-शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुन: संग्रह होता हैं 
 ग्लाइकोजेन में
 24.	निरपेक्ष शून्य ताप पर 
 आण्विक गति रूक जाती हैं
 25.	एक फोटो विदुत सेल ….. परिवर्तित करता हैं 
 प्रकश-ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
 26.	रेडियोधर्मी तत्व कितने प्रकार की किरणें छोड़ते हैं 
 तीन
 27.	साबुन का डिटर्जेन्ट का घोल होता हैं 
 अम्लीय
 28.	किस यंत्र के द्वारा रिकार्ड किये हुए श्रुतलेखन को पुन: प्रस्तुत किया जाता हैं 
 डिक्टाफोन
 29.	पेनिसिलीन की खोज किसके द्वारा किया गया 
 एलेक्जेंडर फ्लेंमिग
 30.	अबिन्दुकता (एस्टीगमेटीज्म) मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करती हैं 
 आंख और दृटि
 31.	विश्व का सबसे बड़ा जहरीला सांप कौन-सा हैं 
 रसल्स वाइपर
 32.	HIV संबंधित है 
 एड्स से
 33.	शुष्क सेल में कार्बन की छड़ कार्य करती हैं 
 एनोड की
 34.	आधुनिक आवर्त सारणी आधारित हैं 
 परमाणु संख्या पर
 35.	हाइपरमेट्रोपिया का अर्थ हैं 
 दूर-दृष्टि दोष
 36.	NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता हैं 
 22.4 लीटर
 37.	एल्केन्स का सूत्र होता हैं 
 CnH₂n
 38.	प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया में कौन-सी गैस बाहर निकलती हैं 
 ऑक्सीजन
 39.	कौन शीतरक्त जानवर हैं 
 छिपकली
 40.	वायुमंडल की निम्नतम परत कहलाती हैं 
 क्षोभमंडल
 41.	सोडियम को जल में डालने पर कौन-सी गैस निकलती हैं 
 हाइड्रोजन
 42.	परमाणु बम की खोज किसने की थी 
 1941ई. में ऑटोहान ने
 43.	स्वयं कणों के वास्तविक संचलन के बिना पदार्थ द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण कहलाता हैं 
 चालन
 44.	जूल किसकी इकाई हैं 
 ऊर्जा
 45.	टीबिया नामक अस्थि पायी जाती हैं 
 टांग में
 46.	साधारण कार्बन स्टील में मुख्यत: होते हैं 
 लोहा तथा क्रोमियम
 47.	किसी हवाई जहाज या किसी निश्चित ऊँचाई पर स्थित एक पिंड की ऊँचाई मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण हैं 
 अल्टीमीटर
 48.	भू-पर्पटी पर सर्वाधिक मात्रा में पाये जानेवाली तत्वों के क्रम हैं 
 ऑक्सीजन, सिलिकॉन तथा अल्युमीनियम
 49.	यदि लाल फूल को हरा शीशा में से देखें, तो यह दिखता हैं 
 काला
 50.	आइसक्रीम …… का एक उदाहरण हैं 
 निलंबन (सस्पेंशन)